मंगलवार, 15 जनवरी 2013

दुनिया भर में अनूठे हैं गजेटेड़ हनुमानजी....जैसलमेर जिले में


दुनिया भर में अनूठे हैं गजेटेड़ हनुमानजी....जैसलमेर जिले में


अब तक आपने सरकारी तंत्र में अफसरों की गजेटेड़ या नॉन गजेटेड़ (राजपत्रित अथवा अराजपत्रित) किस्मों के बारे में सुना होगा। मगर अब ऐसे हनुमानजी महाराज का पता चला है जो 'गजेटेड़' हैं। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित मन्दिर में विराजित बजरंग बली 'गजेटेड़ हनुमान' के नाम से जाने और पूजे जाते हैं। जन-जन में इनके प्रति अगाध आस्था और श्रृद्धा भाव हिलोरें लेता है। पूरी दुनिया में यह अपनी तरह के अन्यतम हनुमान हैं।

राजस्थान के ठेठ पश्चिम में मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में गजेटेट हनुमान जी का मन्दिर भक्तों की आस्था का बड़ा भारी केन्द्र है। यह मंदिर जैसलमेर शहर में मुख्य डाकघर के सामने पुराने बिजली घर स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय परिसर में है जहाँ हनुमान भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
सदियों पुरानी है हनुमान प्रतिमा
निज मन्दिर में गजेटेड़ हनुमानजी की पाँच फीट की भव्य मूर्ति सदियों पुरानी बतायी जाती है। जिस स्थान पर मन्दिर बना है वहाँ पहले घना जंगल था जहाँ इस प्राचीन मूर्ति की तपस्वियों और सिद्ध संतों द्वारा एकान्त सेवन के साथ ही पूजा-अर्चना की जाती रही।
शहर का विस्तार होने से हनुमान भक्तों का ध्यान इस ओर गया। बाद में मन्दिर बनाया गया जो अब लगातार विस्तार पाता जा रहा है। मन्दिर के गर्भगृह में भगवान श्री हनुमानजी के सम्मुख पिछले ढाई दशक से अखण्ड दीपक जल रहा है। निज मन्दिर के द्वार के समीप गोवद्र्धन(शिलालेख स्तंभ) है जिससे इस क्षेत्र की प्राचीनता का बोध होता है।

हिन्दुस्तान का यह पहला हनुमान मंदिर है जिसमें बिराजित हनुमान जी महाराज गजेटेड़ यानि राजपत्रित हैं। हनुमान भक्तों की गजेटेड़ हनुमान पर अटूट आस्था है। भक्तों का मानना है कि हनुमानजी हर किसी की मुराद जरूर पूरी करते हैं। चूंकि बिजली विभाग के परिसर में हैं अत: इन हनुमानजी को भक्तगण 'करंट बालाजी' के नाम से भी पुकारते हैं। इन भक्तों की पक्की मान्यता है कि जो भी भक्त हनुमान दादा के दरबार में आ जाता है, हनुमानजी उनकी सारी मनोकामनाएं करंट की मानिंद पूर्ण करते हैं।
सरकारी नुमाइन्दों ने बनाया गजेटेड़

हनुमानजी को गजेटेड़ क्यों कहा जाता है और वे गजेटेड़ कब बने, इसका कोई धार्मिक या शास्त्रीय प्रमाण तो नहीं मिलता लेकिन माना जाता है कि ज्यादातर सरकारी लोगों की आवाजाही तथा चमत्कारिक प्रतिमा की वजह से उन्हें यह नाम मिला। गजेटेड़ होने की वजह से ख़ासकर राज-काज से जुड़े कामों में हनुमान जी विशेष मदद करते हैं। यही कारण है कि यहाँ आने वाले हनुमान भक्तों में सरकारी सेवाओं में जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या भी खूब रहती है।

हनुमान मन्दिर में पिछले 25 बरस से पूजा करते आ रहे मुख्य पुजारी किशनलाल के अनुसार वर्षों पूर्व हनुमान भक्त शिक्षक एवं ज्योतिषाचार्य हेमराज व्यास ने यहाँ बड़े-बड़े अफसरों की श्रद्धा को देख इसे गजेटेड हनुमान नाम दे दिया, तभी से यह नाम चल निकला है।

बरसों पहले तक जैसलमेर मूल शहर से बाहर होने की वजह से शहरी लोगों का आवागमन यहाँ कम था। जबकि कलक्ट्री-कचहरी और दूसरे सरकारी दफ्तरों के यह खूब करीब है और इस वजह से हनुमान उपासक कई गजेटेट ऑफिसर यहाँ नियमित रूप से दर्शन करने के लिए आते रहते।
एकांत में होने की वजह से दशकों पूर्व छोटे से स्थल में बिराजमान हनुमान जी के दर्शन व पूजन के लिए पास के दफ्तरों में काम करने वाले सरकारी लोगों का आना-जाना बढऩे लगा। इन लोगों के लिए यही पड़ोसी भगवान हुआ करते थे जहां फुर्सत पाकर शोर-शराबे से दूर तल्लीनता से उपासना हो सकती थी। इनमें कई भक्तगण यहीं बैठकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकाण्ड आदि करते।
ट्रांसफर-प्रमोशन और नौकरी का सुकून मिलता है यहाँ

इनमें कई सारे ऐसे होते जो अपने ट्राँसफर, प्रमोशन के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करते। कई सरकारी अधिकारी ऐसे भी होते, जिन्हें सजा के तौर पर दूरस्थ जैसलमेर दिखा दिया जाता है, इनके लिए यही हनुमानजी आशा की किरण साबित हुए थे। इस वजह से ये सरकारी नुमाइन्दे यहीं आकर मिन्नतें करते व हनुमान जी की साधना करते। इनकी मनोकामनाएँ पूरी होती रही। इसकी चर्चा एक से लेकर दूसरे अफसरों तक होने लगी। इससे सरकारी क्षेत्र के लोगों का विश्वास गजेटेड़ हनुमानजी पर जमता गया। इस वजह से हनुमानजी गजेटेड हनुमान के रूप से प्रसिद्ध हो गये।
कृपा बरसाते हैं राम-लक्ष्मण-जानकी

गजेटेड़ हनुमान मन्दिर परिसर में ही राम मन्दिर बना हुआ है जिसमें भगवान श्रीराम, भगवती सीता तथा लक्ष्मण की श्वेत पाषाण से बनी मनोहारी मूर्तियाँ हैं जिनके सम्मुख विनय मुद्रा में बैठे हुए हनुमानजी की आकर्षक मूर्ति है। कई भक्त ऐसे हैं जो अपने कर्मयोग की शुरूआत गजेटेड़ हनुमान मन्दिर से करते हैं। यहां हनुमानजी, भैरव तथा राम दरबार के दर्शन के बाद ही वे अपने काम-धंधों की ओर रुख करते हैं।
नींव से निकली भैरव प्रतिमा
मन्दिर प्रवेश करते ही वाम पाश्र्व में पौन फीट की भैरवमूर्ति है जिसके पास अखण्ड दीपक है। भैरव की यह प्राचीन मूर्ति शहर में किसी सेठ के घर नींव खोदते वक्त निकली थी जिसे यहाँ लाकर प्रतिष्ठित किया गया। यहीं एक्वेरियम में श्रीराम सेतु की पानी में तैर रही वाली एक शिला आकर्षण जगाती है।
हर कोना दर्शाता है हनुमानजी की लीलाओं को
पूरा मन्दिर परिसर हनुमानजी की लीलाओं भरे चित्रों और रामायण की चौपाइयों से अटा पड़ा है। मन्दिर के बाहर पवित्र शमी का प्राचीन वृक्ष होने के साथ ही अब पीपल, तुलसी आदि भी पल्लवित हो रहे हैं।
दूर-दूर तक मशहूर हैं गजेटेड़ हनुमान

जैसलमेर शहर के निरंन्तर विस्तार से अब यह मंदिर शहर के बीच प्रतीत होता है। भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी और कालान्तर में विकास व विस्तार के चलते अब गजेटेड़ हनुमान मंदिर दर्शनीय श्रृद्धास्थल के रूप में बदल गया हैं।
मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों का जमघट लगा रहता है। इन दोनों ही दिनों में हनुमानजी का विशेष श्रृंगार होता है। मंगल-शनि को वाद्यों की संगत पर सुन्दरकाण्ड व हनुमानचालीसा के सामूहिक पारायण के साथ ही वर्ष में अनेक अवसरों पर अखण्ड रामायण पारायण और अन्य वृहत हनुमान उपासनापरक अनुष्ठानों का आयोजन होता है जिनमें बड़ी संख्या में हनुमान भक्त हिस्सा लेते हैं।
देशी-विदेशी सैलानी भी पहुँचते हैं शरण में

हर वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय विशाल समारोह होता है जिनमें रामचरित मानस का अखण्ड पारायण, हनुमान पंचामृत स्नान, कलश-शोभायात्रा, हनुमान यज्ञ तथा विशेष श्रृंगार, श्रीराम भण्डारा आदि का आयोजन जैसलमेर की धार्मिक परम्परा में शामिल है। जैसलमेर शहर भर से भक्त यहाँ उमड़ते हैं।
भक्तों की अगाध श्रद्धा और आस्था के कारण गजेटेड़ हनुमान अब जैसलमेर के हनुमान तीर्थ के रूप में दूर-दूर तक मशहूर हो चुका है। भक्तों ने हनुमान धाम के रूप में इसके विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक भी अब गजेटेड़ हनुमानजी आकर अपने आपको धन्य मानते हैं।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!

खाऊ वाई. अधिकतर लोग अपने पति-पत्नियों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलना-जुलना बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन वियतनाम के इस लव मार्केट में ऐसा ही होता है।
PHOTOS: दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!PHOTOS: दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!PHOTOS: दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!

वियतनाम की राजधानी हनोई से 500 किलोमीटर दूर खाऊ वाई गांव में एक ऐसा लव मार्केट लगता है, जिसमें शादीशुदा लोग खुलेआम अपने पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलते हैं।ल्यूनार कैलेंडर के तीसरे महीने की 26 और 27 तारीख को लगने वाले इस बाजार में लोग अपने प्रियजन से मिलने आते हैं।यह उत्सव उन लोगों के लिए है, जो प्यार करने के बावजूद किसी कारण से अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं से शादी नहीं कर पाए।सदियों से चली आ रही परंपरा दरअसल एक प्रेमी जोड़े ने शुरू की थी।लोकोक्तियों के मुताबिक कई सदी पहले एक लड़की किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार कर बैठी और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन लड़की इतनी खूबसूरत थी कि स्वजातीय लोगों ने उसे दूसरी जाति के लड़के से शादी की इजाजत नहीं दी। इसके चलते दोनों समुदायों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई, लेकिन शांति बनाए रखने के लिए प्रेमी जोड़े ने शादी नहीं करने का फैसला कर लिया।यह महिला एक बच्चे की मां बन चुकी है, लेकिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए इस मेले में पहुंच ही गई।अधिकतर लोग अपने पति-पत्नियों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलना-जुलना बर्दाश्त नहीं कर पाते, लेकिन वियतनाम में हर साल लगने वाले इस सालाना मार्केट में इस ओर किसी का ध्यान नहीं रहता और पति-पत्नी दोनों ही अपने एक्स से गलबहियां करते दिख जाते हैं।

सेक्स के लिए पागल बीवी, जान बचाने पति पहुंचा पुलिस स्टेशन!

म्यूनिख. जर्मनी के एक पुलिस स्टेशन में जब एक हताश और बेहद डरा-सहमा सा इंसान पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसवालों ने कोई खास ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जब इस इंसान ने अपनी आपबीती सुनाई तो हर पुलिस वाला हैरान रह गया।
सेक्स के लिए पागल बीवी, जान बचाने पति पहुंचा पुलिस स्टेशन!

यह हताश और परेशान व्यक्ति अपनी बीवी से ही बचाने की मांग करने के लिए पुलिस के पास आया था। इससे भी ज्यादा हैरानी करने वाली बात यह थी कि उसने अपनी बीवी के लगातार सेक्स की मांग से खुद को बचाने की बात पुलिस से कही।बीते मंगलवार की शाम साउथवेस्टर्न जर्मनी के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में पहुंचे इस व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले चार सालों से सोफे पर ही सो रहा है।ऐसा वह अपनी सेक्स के लिए पागल बीवी के चंगुल में आने से बचने के लिए करता है।स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसने अब अपनी बीवी को तलाक देकर अलग रहने का फैसला कर लिया है, ताकि वह कुछ आराम कर सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस व्यक्ति की बात पर कारवाई करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि उसका कहना है कि उसकी बीवी लिविंग रूम में उससे अपने वैवाहिक जीवन के कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहती है और वह रात में अच्छी नींद के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा है।

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार


बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम बन्नाराम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

गए थे हनीमून को,बना अश्लील वीडियो

गए थे हनीमून को,बना अश्लील वीडियो

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में साइबर क्राइम सेल ने होटल में हनीमून मनाने वाले जोड़ों की अश्लील वीडियो फिल्म बनाकर वेबसाइट पर जारी करके करोड़ों रूपए कमाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नोएडा के रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने राजस्थान गया था वहां पर किसी व्यक्ति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसे वेबसाइट पर डाल दिया। उसको इस बात की सूचना उसके दोस्तों से मिली।

युवक की शिकायत पर नोएडा के साइबर क्राइम सेल प्रभारी त्रिवेणीसिंह को इस मामले की जांच में लगाया था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में पंजाब के जालंधर में छापा मारकर हरविंदर और अंकुर बेदी को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।

इन लोगों ने स्वीकार किया हैं कि इनके तार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब तथा विदेश में फ्रांस, ब्राजील और अमरीका से भी जुडे हुए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे विभिन्न राज्यों के होटलों के मालिक और मैनेजरों की सांठ-गांठ से हनीमून मनाने वाले जोडों की अश्लील वीडियों बनाते हैं तथा उसे अपनी वेबसाइट बनाकर अपलोड कर देते हैं।

इन लोगों ने इस तरह की 36 अश्लील वेबसाइट बना रखी है। जिन्हें एक साल में आठ लाख से ज्यादा लोगों ने सर्च किया है। ये लोग तीन साल से इस धंधे में संलिप्त थे। पकडे गए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, फ्रांस, ब्राजील और अमेरिका के होटलों से अश्लील फिल्म बनाकर उसे वेबसाइट पर लोड करना स्वीकार किया है।

प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013 जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिए निर्देश शिविर में हो प्रत्येक जन्म-मृत्यु का पंजीयन



प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिए निर्देश
शिविर में हो प्रत्येक जन्म-मृत्यु का पंजीयन
   
जैसलमेर, 14 जनवरी/ अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान में लगने वाले शिविरों में अधिक से अधिक जन्म मृत्यु घटना का पंजीयन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जन्म एवं मृत्यु की घटना चाहे कितनी भी पुरानी हो उससे निर्धारित विलम्ब स्वरूप एक रूपया लेकर जन्म-मृत्यु की घटना का पंजीकरण कर शिविर में ही जन्म एवं मृत्यु का प्रमाण-पत्र जारी करें।
   जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऎसे मामलों में जिनमें जन्म रजिस्ट्रीकरण के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी जन्म रजिस्ट्रीकरण रिकॉर्ड में बच्चे का नाम प्रविष्ट नहीं किया गया है तो 31 दिसम्बर 2014 तक की अवधि मेें बच्चे का नाम प्रविष्ट कर नाम अंकित किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की विशेष सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की इस सुविधा का आम जनता में व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस अभियान के पश्चात् यह विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
   उन्होंने तीनों विकास अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शिविर में इस कार्य की समीक्षा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि किसी भी ग्राम पंचायत में जन्म एवं मृत्यु की कोई भी घटना पंजीकरण से वंचित नहीं रहे।
   उन्होंने यह निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर की जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रगति की सूचना मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान जयपुर को प्रतिदिन उनके फैक्स नम्बर 0141-2229756 पर आवश्यक रूप से भिजवाएं एवं एक प्रति जिला कलक्टर कार्यालय को भी प्रेषित करें।
---000---
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर शहर में
जय भवानी ई-मित्र सेवा केन्द्र का किया शुभारंभ
   जैसलमेर, 14 जनवरी/ जैसलमेर शहर में आम जनता की सेवा के लिए लम्बे समय के बाद नयी सेवा ऎजेन्सी वक्रांगी सॉफ्टवेयर लिमिटेड के अन्तर्गत जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सोमवार को शहर में गुलासता रोड स्थित़ जय भवानी कम्प्यूटर मित्र सेवा केन्द्र का फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया।
    जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने उद्घाटन के अवसर पर पहली सेवा के रूप में इस ई-मित्र सेवा केन्द्र से  ऑनलाईन जमाबन्दी की प्रति  स्थानीय अभिभाषक राणीदान  सेवक को प्रदान की।
   वक्रांगी के जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने बताया कि जैसलमेर में दो और पोकरण में एक ई मित्र केन्द्र का चयन किया जा चुका है जिनका भी शुभारंभ आगामी दिनों में हो जायेगा।  इन केन्द्राें में बिना अतिरिक्त शुल्क के बिजलीपानीटेलिफेान के बिल तथा मूल-निवासजाति प्रमाण पत्रएवं अन्य प्रकार के समस्त प्रमाण पत्रऑन लाईन परीक्षा के टोकन  इत्यादि दिये जायेंगे। इस केन्द्र के प्रारम्भ होने से नागरिकाें को पहले की अपेक्षा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।   इस केन्द्र का समय प्रातः10 बजे से सायं 5बजे तक रहेगाजिससे नागरिको  को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। 
   इस कार्यक्रम में आसूचना एवं विज्ञान अधिकारी नवीन माथुरसहायक आसूचना अधिकारी चंद्रेश कुमार के साथ ही  जगदीश शान्ती चूराएल.एन. मेहतापरमानंद  कपटा,नखतमल सेवकमुकेश हर्ष एवं जिला ई- मित्र सोसायटी के मोहम्मद रमजानविनोदप्रमोदमुरलीप्रवीणपबारामएवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे 

गणतन्त्र दिवस केतैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
बाडमेर, 14 जनवरी। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों की संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा पचात कहा कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने कहा कि प्रांसा पत्र के संबंध में निर्धारित दिनांक तक प्रस्ताव भेजे जाए। उन्होने जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्दो दिए।

बैठक में नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी जितेन्द्रसिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदशर्नी का आयोजन आज से 

बाडमेर, 14 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में तीन दिवसीय चित्र प्रदार्नी का आयोजन मंगलवार 15 जनवरी से किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) भानु प्रका एटूरू द्वारा मंगलवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी 15 से 17 जनवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है।

बैठक स्थगित 

बाडमेर, 14 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की 17 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक आगामी तिथि तक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल द्वारा दी गई।

प्रशासन गांवों के संग अभियान

विधायक जैन ने किया शिविरों का निरीक्षण


बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में सोमवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति के बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर का बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में िविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने का आहवान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को बिला तथा बिला आगोर में आयोजित िविर निरीक्षण किया तथा विभागवार अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होने िविर में एक जनवरी, 2013 को 18 वशर पूर्ण कर चुके मतदाताओं के निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने तथा आधार कार्ड की उपयोगिता पर प्रका डाला।

िविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर के दौरान 70 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 2 बंटवाडा, 15 म्युटोन, 150 रेकर्ड में नाम दुरस्ति, 40 किसान के्रडिट कार्ड, 38 राजस्व प्रतिलिपिया, 500 मूल निवास/जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, 5 राजकीय विद्यालयों को भूमि आवंटन तथा 1 आबादी विस्तार के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, सरपंच बलवंतसिंह, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

आज के िविर

जिले में मंगलवार 15 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सूरा व नांद, बायतु पंचायत समिति में भीमडा व बाटाडू, सिणधरी पंचायत समिति में एड सिणधरी व छोटू, चौहटन पंचायत समिति में बिजराड व बूठ राठौडान, िव पंचायत समिति में कानासर, सिवाना पंचायत समिति में इन्द्राणा, बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा व कीटनोद एवं धोरीमना पंचायत समिति में मीठडा खुर्द व बामरला में िविरों का आयोजन किया जाएगा।

0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान

वक्फ राज्यमंत्री खान आज बिजराड एवं बूठ राठौडान जाएगें


बाडमेर, 14 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री आज बीजराड एवं बूठ राठौडपन जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान 15 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बीजराड एवं दोपहर 2.00 बजे बूठ राठौडान जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगें तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 16 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे देदूसर एवं दोपहर 2.00 बजे झणकली तथा 3.30 बजे मुंगेरिया पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे। इसके पचात वे मुंगेरिया से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महज 20 मिनट ही चली फ्लैग मीटिंग, क्या सुधरेगा पाक?


नई दिल्ली। एलओसी पर चकां दा बाग में भारत-पाक के बीच ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान से भारतीय सैनिक के सिर काटने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक का सिर साथ ले जाने की बात को खारिज कर दिया।

मीटिंग में दोनों देशों के ब्रिगेडियर के बीच बातचीत में एक-दूसरे की तरफ से फिलहाल तक हुई कार्रवाईयों का जिक्र किया गया। भारत की तरफ से ब्रिगेडियर संधू ने बातचीत की अगुआई की।


भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू हुई थी। इसमें भारत और पाक के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर चर्चा की गई। मीटिंग में इसे खत्म करने के उपायों पर भी बात हुई। वहीं फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए भारतीय सैनिक का सिर ले जाने की बात से इंकार कर दिया।सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना ने आठ जनवरी को पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का पुरजोर ढंग से विरोध दर्ज कराया। सेना ने शहीद हेमराज के सिर की मांग की। सूत्रों के मुताबिक पहले ही दिन से इस करतूत को अंजाम देने से इनकार करने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर ना में सिर हिलाया। उसने इनकार कर दिया कि उसके सैनिकों ने हेमराज का सिर काटा।

भारतीय सेना ने इस बैठक में अपनी तरफ से कई मसने उठाने की कोशिश की। सूत्रों की माने तो इस बैठक में भारत ने पाकिस्तानी सेना के सामने जेनेवा कन्वेशन के नियमों का हवाला दिया। जिसमें कहा गया है कि जवानों के शवों के साथ क्रूरता नहीं बरती जा सकती। इसके अलावा उसने पाकिस्तानी की तरफ से बार बार सीजफायर के उल्लंघन की कार्रवाई को उकसाने वाला करार दिया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सामने लगातार बढ़ती घुसपैठ की कोशिशों की पर चिंता जाहिर की। लेकिन सूत्रों की मानें तो हमेशा की तरह पाकिस्तान ने हर बात से इनकार कर दिया। बल्कि उसने अपने जवानों की मौत का मुद्दा भी उठाया। एक बार फिर बैठक बिना किसी खास नतीजे के खत्म हो गई। लेकिन सवाल ये है कि आखिर शहीद हेमराज के शव का सिर भारत कैसे वापस हासिल कर पाएगा। क्या ये फ्लैग मिटिंग घुसपैठ और सीज फायर का उल्लंघन रोकने में कामयाब हो पाएगी।

इस फ्लैग मीटिंग से पहले रात भर मेंढर में पाकिस्तान फायरिंग करता रहा। ये दिखाता रहा कि वो नहीं मानेगा। क्या ये फ्लैग मिटिंग उसके इस रुख पर रोक लगा पाएगी। पाकिस्तान का रवैया बेहद नकारात्मक है। उसके पास इनकार में सिर हिलाने के सिवा कुछ नहीं है। ऐसा लगता नहीं है कि महज 20 मिनट तक चली इस बैठक से सीमा पर स्थिति में सुधार हो पाएगा और पाकिस्तान सुधरने की कोशिश करेगा।

महिलाओं को मोबाइल रखने पर खाप की रोक गलत: SC



नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक और उनके खास तरह की पोशाक पहनने को लेकर खाप पंचायतों के दिशानिर्देशों की आलोचना करते हुए कहा कि खाप पंचायतें ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकतीं।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने सम्मान की खातिर होने वाली हत्याओं ‘ऑनर किलिंग’ के मामले में गैर-सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि खाप पंचायतों द्वारा महिलाओं के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगाना और अपनी मर्जी की पोशाक पहनने पर बंदिश लगाना कानून का सरासर उल्लंघन है।






न्यायालय ने हालांकि ऑनर किलिंग पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने से पहले खाप पंचायतों को 25 फरवरी तक अपने लिखित सुझाव देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई के लिए पांच मार्च की तारीख मुकर्रर की जाती है।



इससे पहले हरियाणा के जींद और रोहतक जिलों एवं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दलील दी कि वे सगोत्रीय विवाह का विरोध तो करती हैं लेकिन ऐसे मामलों में प्रेमी युगल की हत्या के आदेश कतई नहीं देतीं। इन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भी खाप पंचायतों की इन दलीलों का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें यह साबित हो सके कि खाप पंचायतों ने किसी प्रेमी युगल की हत्या के आदेश दिए हों।



उल्लेखनीय है कि खंडपीठ ने पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई के दौरान तीनों जिलों की महत्वपूर्ण खाप पंचायतों एवं पुलिस महानिरीक्षकों को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। न्यायालय ने कहा था कि वह खाप पंचायतों का पक्ष जाने बगैर इस मामले में कोई अंतिम आदेश नहीं सुनाना चाहता। खाप पंचायतें सगोत्रीय विवाह के खिलाफ हैं और वे संबंधित कानून में संशोधन की मांग करती रही हैं।

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी घोषित

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी घोषित




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयांड ने सोमवार को संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार घोषित की .ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयांड ने बताया की उम्मेद्गिरी देवका ,भाखर सिंह चौहान को उपाध्यक्ष खेत सिंह राजगुरु को महा सचिव ,नारायण सिंह भीयांड को सचिव बख्तावर सिंह कोटडा को संघठन सचिव ,दिलीप कुमार माली को कोषाध्यक्ष ,जगदीश जांगिड को प्रवक्ता ,गोरखाराम गर्ग को सह प्रवक्ता ,पृथ्वी सिंह को प्रचार मंत्री ,मनोनित किया गया वहीं रेखाराम रातडी ,स्वरूपाराम ,मनोहर लाल सेन ,थाकराम धारावी ,देवी सिंह रानी गाँव ,मूलचंद जांगिड ,-- प्रेम चंद ,चोखाराम ,और भूरा राम गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हें ,उन्होंने बताया की शिव कार्यकारिणी का शीघ्र विस्तार किया जाएगा ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा हें ,राजस्थानी भाषा के अभियान को गाँव गाँव तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए शिव में जल्द राजस्थानी भाषा रो हैल्लो जन जागरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा .

बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हुकमाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चाड़ी में मुलजिम तिलाराम पुत्र हुकमाराम भील नि. चाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब व मुलजिम रूघाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. चाड़ी के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम लुणसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. भदरू के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार

बाड़मेर सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद डोल में मुलजिम दिनेश उर्फ दिनिया पुत्र घेवरराम विश्नोई नि. डोलीकला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स का घारदार चाकू बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर में फिर नाबालिग के साथ गेंग रेप एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर में फिर नाबालिग के साथ  गेंग रेप एक आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है। दुसरे मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु विशोष पुलिस टीम बनाई जाकर गिफ्तारी के प्रयास जारी है।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

गन पॉइंट पर 4 बच्चों के बाप ने किया नाबालिग से रेप

बुलंदशहर
एक नाबालिग लड़की ने 4 बच्चों के पिता पर गन पॉइंट पर अपहरण कर दो दिनों तक रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी अब तक 4 शादी कर चुका है।

आरोप है कि एफआईआर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार रात जब आरोपी ने दोबारा लड़की को उसके घर से उठाने की कोशिश की, तो सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के डर से आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के घर पर पहरा दिया।

लड़की की मां ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम आरोपी फैजल घर आया और गन पॉइंट पर उसकी 13 वर्षीय लड़की को उठाकर ले गया। आरोप है कि उसके साथ कार में एक महिला भी मौजूद थी। उसने लड़की को अपने कब्जे में रखा। लड़की के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि उसने लड़की को दो दिन अपने साथ रखा और कई बार रेप किया। 22 दिसंबर की शाम को वह पीड़िता को घर छोड़ने आया। उधर, लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी मां ने लड़की के वापस आने की खबर भी पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस को दो दिनों तक रेप करने की बताई। फिर भी कुछ नहीं किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला दर्ज है। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी नहीं भेजा गया है।

महिलाओं की सहायता करेंगे किन्नर

महिलाओं की सहायता करेंगे किन्नर
अहमदाबाद। घर में बच्चे का जन्म हुआ हो या शादी का अवसर हो, पता लगते ही बिना बुलाए अपना नेग लेने को पहुंचने वाले किन्नर अब मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद करते नजर आएंगे। दिल्ली में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व दी गई प्रताड़ने के बाद उसकी मौत से लोगों में ही नहीं किन्नरों में भी उबाल है।


यही वजह है कि अब वो खुद महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगे आ रहे हैं। शहर के घाटलोडिया इलाके में रहने वाली और जिले के विरमगाम इलाके में नेग वसूली करने वाले किन्नर लैला मांसी व उनके दस साथी किन्नरों ने मुसीबत में फंसी महिलाओं की दिन हो या रात कभी भी किसी भी समय मदद करने का ऎलान किया है।
इतना ही नहीं लैला व उनके साथी किन्नर लोकरक्षक सेवा समिति की ओर से महिलाओं की सुरक्षा हेतु जल्द शुरू होने जा रही महिला सुरक्षा समिति (वुमन डिफेंस कमेटी) से जुड़ भी गए हैं।

इस बारे में किन्नर लैला का कहना है कि वो और उनके साथी भी चाहते हैं कि वो कुछ ऎसा करें जो दूसरों के लिए मददगार और कल्याणकारी हो, जिस पर वो गर्व कर सकें। यही वजह है कि वो और उनके साथी किन्नरों ने मुसीबत में फंसी महिलाओं की सुरक्षा करने का निर्णय किया है।


लोकरक्षक सेवा समिति के अधीनस्थ जल्द शुरू होने जा रही महिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पृथ्वी भट्ट का कहना है कि लैला की तरह ही करीब 30 किन्नर महिलाओं की सुरक्षा के लिएआगे आए हैं और उनकी महिला सुरक्षा सेवा समिति से जुड़े हैं। वे बताते हैं कि किन्नरों के अलावा शहर के डेढ़ सौ के करीब युवा और 60 के करीब युवतियां भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वयं मदद को आगे आए हैं। कई युवतियां भी आगे आई हैं। ऎसी ही एक युवती तन्वी सीरसागर का कहना है कि वो राह चलते, कॉलेज, बाजार आते जाते छेड़छाड़ का सामना करने वाली महिलाओं की मदद करना चाहती है। इसलिए वो इस समिति से जुड़ी है। वो और उनके साथी ऎसी महिलाओं के लिए ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं जो पुलिस की मदद नहीं लेना चाहते लेकिन समस्या से भी निजात पाना चाहते हैं।

हेल्पलाइन नंबर के जरिए होंगे हेल्पफुल

भट्ट बताते हैं कि वे जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर लेंगे जिसके जरिए वो किन्नरों, युवक और युवती स्वयंसेवियों के जरिए मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए हेल्पफुल हो सकेंगे। अब तक करीब ढाई सौ स्वयंसेवी उनसे जुड़े हैं इन सभी के मोबाइल नंबरों को हेल्पलाइन नंबर से जोड़ा जाएगा। इस पर महिला की ओर से मदद के लिए फोन आने पर इससे जुड़ा मैसेज सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, ताकि जो सदस्य पीडिता के पास वाले स्थल पर हो वो जल्द वहां पहुंच सके। शुरूआत में ये समिति अहमदाबाद शहर में कार्य करेगी और सफलता मिलने पर जिला और फिर आगे चलकर राज्यभर में भी इसे शुरू किया जा सकता है।
सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर
भट्ट बताते हैं कि वे प्रताड़ना का सामना करने के लिए उनकी समिति महिलाओं, युवतियों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाएगी। इसके लिए उन्हें अल्पकालिक ताईक्वांडो, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाने की योजना है। ये प्रशिक्षण इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की मानद सेवाएं लेकर दिलाने की योजना है।

रेप के बाद हत्या,लाश को पेड़ से लटकाया

रेप के बाद हत्या,लाश को पेड़ से लटकाया

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में गैंगरेप की घटना सामने आई है। रेप के बाद महिला की न सिर्फ हत्या की गई बल्कि उसकी लाश को एक आम के पेड़ से लटका दिया गया।

घटना शनिवार रात की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला की लाश न्यूड स्थिति में आम के बाग में एक पेड़ से लटका मिली। बलात्कारियों ने पीडिता की साड़ी से ही गले में फंदा लगाकर उसे आम के पेड़ से लटका दिया था।

पीडिता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह दिल्ली जाने के लिए ब्र±मपुत्र मेल ट्रेन से यात्रा कर रही थी। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर वह विक्रमशिला और महलगांव स्टेशन के बीच या तो खुद ट्रेन से उतर गई थी या फिर उसे जबरन उतार लिया गया।

इसके बाद आम के बाग में ले जाकर उसके साथ पहले गैंगरेप किया गया और फिर हत्या। महिला के पर्स से पुलिस को रेल टिकट और कागज का एक टुकड़ा मिला है जिस पर उसके गांव के प्रधान का मोबाइल नंबर लिखा है।

महाकुंभ: 8 बजे तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

कुंभ कैंपस. हर हर गंगे, हर हर महादेव के घोष के साथ प्रयाग (इलाहबाद) में महाकुंभ का पहला स्नान शुरू हो गया है। रात 4.30 बजे से अखाड़ों के साधु पूरे लाव-लश्कर के साथ शिविरों से संगम घाट के लिए निकले। ढोल-धमाकों के साथ सारे साधु कतारों से संगम के घाट पर डुबकियां लगाईं। साधु-संतों के साथ आम श्रद्धालुओं ने भी संगम सहित अलग-अलग घाटों पर स्नान किया। सुबह आठ बजे तक करीब 22 लाख लोगों ने डुबकी लगाई।
महाकुंभ LIVE PHOTOS: 8 बजे तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकीमहाकुंभ LIVE PHOTOS: 8 बजे तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकीपहले स्नान की रात पूरे कुंभ कैंपस में उत्सव जैसा माहौल था। 13 जनवरी से अचानक मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। शाम तक लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंच चुके थे। मेला प्रशासन का अनुमान है कि सोमवार को 80 लाख श्रद्धालु दिन भर में गंगा-यमुना संगम और अन्य घाटों पर स्नान किया। रात में संगम घाट को साधु संतों के लिए आरक्षित रखा गया था।
पहले आए महानिर्वाणी और अटल अखाड़े

महाकुंभ 2013 के पहले शाही स्नान में सबसे पहले डुबकियां श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े और श्री पंचायती अटल अखाड़े के साधुओं ने लगाईं। साधुओं ने रात में अपने-अपने अखाड़ों में पूजन किया, श्रंगार किया और फिर अखाड़ों से निकलकर संगम घाट पर आए। कुछ साधु नाचते गाते चल रहे थे। कुछ हथियारों का प्रदर्शन करते हुए तो बाकी कतार में संगम घाट पर आए। श्रद्धालुओं ने साधुओं के दर्शन किए।

नाबालिग से ज्यादती का तीसरा आरोपी गिरफ्तार


नाबालिग से ज्यादती का तीसरा आरोपी गिरफ्तार 




सांचौर. पुलिस गिरफ्त मेें सामूहिक ज्यादती का आरोपी।


 सांचौर सांचौर पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व सामूहिक ज्यादती के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सीआई अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम ने सरनाऊ निवासी एक नाबालिग का अपहरण व सामूहिक ज्यादती के आरोप में फरार चल रहे आरोपी भंवरलाल पुत्र जामताराम विश्नोई निवासी सरनाऊ के बावरला गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रात के समय शनिवार को बावरला में दबिश दी, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर डावल में होने व इसके बाद डेडवा, जाखल, कारोल में होने की सूचना पर पीछा कर उसे गिरफ्तार किया। 

यह है मामला

सरनाऊ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण व उसके साथ ज्यादती करने का मामला तीन जनों के विरुद्ध 23 जनवरी 2010 को सांचौर पुलिस थाने में दर्ज करवाया था, जिसके तहत पुलिस ने अनुसंधान कर पूर्व में वचनाराम पुत्र कृष्ण भील निवासी सरनाऊ व प्रभुराम गवारिया पुत्र चौथाराम निवासी सरनाऊ को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जबकि तीसरा अभियुक्त भंवरलाल फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

ससुर पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

ससुर पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज 



चितलवाना  थाना क्षेत्र के विरावा गांव की एक महिला ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी बाघसिंह चौहान के अनुसार विरावा हाल धोरीमन्ना निवासी एक महिला ने रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व विरावा में रामाराम के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं। प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसका ससुर ठाकराराम लोहार ने उसके साथ पांच वर्ष पूर्व दुष्कर्म किया था, जिसके बाद से वह पांच साल से पीहर में रह रही है। उसने रविवार को चितलवाना पुलिस थाने पहुंच कर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर न्याय की मांग की है।

Laad ladaavo lala ne - Shrinathji ni jhankhi

जैसलमेर. बैठक में आलाजी जयंती पर की चर्चा।


बैठक में जयंती की तैयारियों को लेकर की चर्चा 




जैसलमेरक्षत्रिय युवक संघ के कार्यालय तनाश्रम में रविवार को वीर शिरोमणि छत्रपति आलाजी की जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम को संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर संबोधित करेंगे। समारोह के प्रचार प्रसार के लिए प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी गई। रामगढ़-राघवा का प्रभार चुतरसिंह जाम, रायमला-तेजपाला का प्रभार गोरधनसिंह, सांखला-खींया नेहडाई का प्रभार तनसिंह, पूनमनगर, कुछडी, सियाम्बर खुईयाला बांधा का प्रभार केशरसिंह हाबूर, सोनू, मोकला, पारेवर का प्रभार पूनमसिंह सोनू, दामोदरा, कनोई डेढ़ा का प्रभार देरावरसिंह, बींदा लूणा का प्रभार जुगतसिंह, सिपला, खुहडी का प्रभार प्रेमसिंह सिपला, खींवसर काठोडी का प्रभार ओंकारराम बेलदार, सुल्ताना काठोडी का प्रभार ओंकारराम, सुल्ताना का प्रभार नारायणसिंह, काणोद हमीरा का प्रभार करुणा कवंर, देवा बोहा का प्रभारी टीकमसिंह, रूपसी लौद्रवा छत्रैल का प्रभार विशनसिंह, म्याजलार पोछिना सतो का प्रभार सवाईसिंह म्याजलार, जैसलमेर शहर का प्रभार कंवराजसिंह चौहान कोटडी नरसिंह की ढाणी का प्रभार मिश्रीसिंह सोड़ा, कीता सीतोडाई का प्रभार गुमानसिंह को सौंपा गया है। बैठक में ओकारराम, छगनलाल कनोई, शिवनाथराम, तनसिंह, बाबूसिंह, गिरवरसिंह, केशरसिंह, देरावरसिंह, सवाईसिंह, केशरसिंह, शैतानसिंह, मेहताबसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, हरीसिंह, हरीसिंह लौद्रवा, हिम्मतसिंह, गिरधरसिंह, भगवानसिंह, तारेन्द्रसिंह, उदयसिंह व बाबूसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री हेमाराम बने बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष


राजस्व मंत्री हेमाराम बने बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष 

बाड़मेर  बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव रविवार को एक निजी होटल में चुनाव अधिकारी नवल किशोर चौधरी एवं पर्यवेक्षक व जिला क्रीड़ा परिषद खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी, पर्यवेक्षक रजिस्ट्रार सोसायटी बाड़मेर ईशराराम चौधरी व पर्यवेक्षक राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर पृथ्वी राजसिंह जोधा की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया। जिला क्रिकेट संघ के वर्ष 2013-16 के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। संघ की बैठक पूर्व अध्यक्ष संजय दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें गत एडीएम के बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। वार्षिक रिपोर्ट व जिला क्रिकेट संघ के लेखों को साधारण सभा ने पारित किया। इसके बाद जिला कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सचिव देवाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय दीक्षित, संयुक्त सचिव आजादसिंह, नरेन्द्रपाल सिंह, मोहन भादू, उपाध्यक्ष चिमनाराम चौधरी, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, महेन्द्र सिंह चौधरी, ईशराराम चौधरी, पांचाराम चौधरी, राजीव भादू को निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य विजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, आशाराम, गजेंद्र कुमार, गिरधारीलाल, सुरेश कड़वासरा मनोनीत किए गए। अध्यक्ष हेमाराम चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संघ को मजबूत बनाने का विश्वास दिलाया।

दीक्षित ने रखा पद सृजित करने का प्रस्ताव: जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष संजय दीक्षित ने प्रस्ताव रखा कि राज्य क्रिकेट संघ में 21 पदों का प्रावधान है जबकि जिला संघ में 20 पद दिए हैं। जिले में सह कोषाध्यक्ष पद सृजित किया जाए। इस पद पर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी को मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

सचिव व उपाध्यक्ष ने आरसीए पर लगाए आरोप: जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद अध्यक्ष हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने कहा कि जिला संघ के लाखों रुपए आरसीए से बकाया है। उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि जिला संघ के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
कार्यकारिणी के 20 पद 21 सदस्य: जिला क्रिकेट संघ के कुल 20 पद सृजित हैं। जबकि सदस्य 21 ही हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 1, उपाध्यक्ष के छह, सचिव पद का एक, संयुक्त सचिव के तीन, कोषाध्यक्ष 1 तथा कार्यकारिणी सदस्य के 8 पदों के लिए 6 आवेदन आए। 

Nazar Na Lag Jaye ..oye hoye hoye...श्री कृष्ण शरणम ममः॥ जय श्री कृष्णा ॥

Utaro Aarti Shri Krishna Ghere Avya - Krishna Bhagwan Aarti

भगवान श्री कृष्ण परमब्रह्म पुरुषोत्तम हैं, उनकी अनन्यभाव से भक्ति करने वाले जीवों का सर्व विधि कल्याण है।



श्री कृष्ण शरणम ममः॥ जय श्री कृष्णा ॥ 

भगवान श्री कृष्ण परमब्रह्म पुरुषोत्तम हैं, उनकी अनन्यभाव से भक्ति करने वाले जीवों का सर्व विधि कल्याण है।

शुद्धाद्वैत सम्प्रदाय एवं पुष्टिमार्ग में शरण, समर्पण और सेवा का क्रम निश्चित किया गया है, जिनमें नवधा भक्ति का समावेश हो जाता है इसलिए हमारे आचार्य श्री के उपदेशानुसार प्रथम प्रभु की शरण में जाने का आदेश है। जीव प्रभु का अंश है, प्रभु से वियोग होने के कारण वह विविध दोष तथा दुःखों से युक्त हो रहा है। आचार्य श्री ने समस्त दोषों तथा दुःखों की निवृत्ति के लिये एवं निर्दोष बनने के लिये तथा आत्यन्तिक सुख प्राप्ति के लिये भगवान श्री कृष्ण की शरण में जाने की शिक्षा तथा दीक्षा दी है। इसी दीक्षा के अवसर पर आचार्य श्री ने शरण भावना प्रधान अष्टाक्षर महामन्त्र का उपदेश देकर सदैव शरण भावना रखने की शिक्षा दी है।

जीव के दोष मात्र का कारण उसका अहंकार तथा अभिमान है। इस अहंकार का उदय न हो तथा दीनताभाव सदैव सुदृढ रहे इसके लिये “श्री कृष्ण शरणम ममः” अर्थात मेरे लिये श्री कृष्ण ही शरण हैं, रक्षक हैं, आश्रय हैं – वही मेरे लिये सर्वस्व हैं। मैं दास हूं, प्रभु मेरे स्वामी हैं और मैं आपकी शरण में हूँ। इस भावना से दीनता बनी रहती है, तथा अहंकार का उदय नही होता ।

***********************************************************

धन अकिंचन का श्री कृष्ण शरणम ममः।
लक्ष्य जीवन का श्री कृष्ण शरणम ममः।

दीन दुःखियों का, निर्बल जनों का सदा, दृढ सहारा है श्री कृष्ण शरणम ममः।
वैष्णवों का हितैषी, सदन शांति का, प्राण प्यारा है श्री कृष्ण शरणम ममः।

काटने के लिये मोह जंजाल को, तेज तलवार श्री कृष्ण शरणम ममः।
नाम ही मंत्र है मंत्र ही नाम है, है महामंत्र श्री कृष्ण शरणम ममः।

छूट जाते है साधन सभी अंत में, साथ रहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
साथी दुनिया में कोई किसी का नही, सच्चा साथी है श्री कृष्ण शरणम ममः।

तरना चाहो जो संसार सागर से तो, पार कर देगा श्री कृष्ण शरणम ममः।
शत्रु हारेंगे होगी विजय आपकी , याद रखना है श्री कृष्ण शरणम ममः।

सुख मिलेगा सफलता स्वयं आयेगी, तुम जपो नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
पूरे होंगे मनोरथ सभी सर्वदा, जो न भूलोगे श्री कृष्ण शरणम ममः।

दीनबंधु कृपासिंधु गोविन्द के, प्रेम का सिंधु श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुःख दारिद्र दुर्भाग्य को मेट कर, देता सौभाग्य श्री कृष्ण शरणम ममः।

ब्रह्मा-विष्णु-महेश भी प्रेम से, नित्य जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
शेष सनकादि नारद विषारद सभी , रट लगाते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।

मंत्र जितने भी दुनिया में विख्यात हैं, मूल सबका है श्री कृष्ण शरणम ममः।
पानो चाहो जो सिद्धि अनायास है, वे जपें नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।

भक्त दुनिया में जितने हुए आजतक, सबका आधार श्री कृष्ण शरणम ममः।
लट्टुओं की तरह विश्व के जीव हैं, काम विद्युत का श्री कृष्ण शरणम ममः।

दुष्ट राक्षस डराने लगे जिस समय, बोले प्रहलाद श्री कृष्ण शरणम ममः।
राणा बोले कि रक्षक तेरा कौन है, मीरा बोली कि श्री कृष्ण शरणम ममः।

बोलो श्रद्धा से, विश्वास से, प्रेम से, कृष्ण श्री कृष्ण श्री कृष्ण शरणम ममः।
प्राणवल्लभ के वल्लभ हैं वल्लभ प्रभु, उनका वल्लभ है श्री कृष्ण शरणम ममः।

दुख मिटाता है देकर सहारा सदा, सुख बढाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
धाम आनंद का, नाम गोविन्द का, सिंधु रस का है श्री कृष्ण शरणम ममः।

जग में आनन्द अक्षय अचल संपदा, नित्य देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
पांडवों की विजय क्यों हुई युद्ध में, उसका कारण है श्री कृष्ण शरणम ममः।

द्रौपदी का सहारा यही एक था, नित्य जपती थी श्री कृष्ण शरणम ममः।
ब्रज के गोपों का गोपीजनों का सदा, एक आश्रय था श्री कृष्ण शरणम ममः।

वल्लभाचार्य का विट्ठलाधीश का, मूल साधन था श्री कृष्ण शरणम ममः।
पुष्टीमार्गीय वैष्णव जनों के लिये, प्राणजीवन है श्री कृष्ण शरणम ममः।

लाभ लौकिक-अलौकिक विविध भांति के, सबसे बढकर है श्री कृष्ण शरणम ममः।
क्षीण हो जाते हैं पुण्य सब भांति के, किंतु अक्षय है श्री कृष्ण शरणम ममः।

काम सुधरेंगे सब लोक परलोक के, तुम जपोगे जो श्री कृष्ण शरणम ममः।
बल है निर्बल का, निर्धन का धन है यही, गुन है निर्गुण का श्री कृष्ण शरणम ममः।

यह असम्भव को संभव बनाता सदा, शक्तिशाली है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कोई अन्तर नही नाम में रूप में, है स्वयं कृष्ण श्री कृष्ण शरणम ममः।

जिनको विश्वास नही वे भटकते रहें, हम तो जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
खिन्नता , हीनता और पराधीनता, सब मिटाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

भाग जाता है भय, होता निर्भय हृदय, याद आते ही श्री कृष्ण शरणम ममः।
दूर रखता है दुःसंग से सर्वदा, देता सत्संग श्री कृष्ण शरणम ममः।

रंग अद्भुत चढाता है सत्संग का, संग रहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कृष्ण का प्यार, पीयूष की धार है, शास्त्र का सार श्री कृष्ण शरणम ममः।

काम को, क्रोध को, मोह को, लोभ को , नष्ट करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मेट दुख-द्वन्द, भव-फन्द छल-छंद सब, देता आनन्द श्री कृष्ण शरणम ममः।

पाप का, ताप का, क्लेश का, द्वेष का, नाश करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
ज्ञान ध्यानादि से, योग यज्ञादि से , सबसे बढकर है श्री कृष्ण शरणम ममः।

है अहोभाग्य उसके जिसे अन्त में, याद आता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
धन्य है भक्त वह जिसके मन में सदा, वास करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

कृष्ण बसते हृदय में उसी भक्त के, जो भी जपता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
छूट जाते हैं धन-जन-भवन एक दिन, साथ जाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

बस जरूरत है श्रद्धा की, विश्वास की, कल्पतरु ही हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
चलते फिरते जपो या जपो बैठकर, है सफल मंत्र श्री कृष्ण शरणम ममः।

चाहे अन्दर जपो, चाहे बाहर जपो,अंतर्यामी है श्री कृष्ण शरणम ममः।
आज तक जो किये हैं सुकृत आपने, फल हे उनका श्री कृष्ण शरणम ममः।

थक गये हैं जो जग में भटक कर उन्हे, देता विश्राम श्री कृष्ण शरणम ममः।
जग में जितने भी साधन हैं छोटे बडे, सबका स्वामी है श्री कृष्ण शरणम ममः।

जाना चाहो जो लीला में श्री कृष्ण की, तो जपो नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
शुद्धि करनी हो जीवन की, मन की तुम्हे, तो जपो नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।

गेय श्रद्धेय है ये अनुपमेय है, है स्वयं श्रेय श्री कृष्ण शरणम ममः।
मन की ममता अहंता अभी मेट कर, समता देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

कृष्ण होते प्रकट अपने जन के निकट, नित्य रटते जो श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुनिया झुकती है चरणों में उनके सदा, नित्य जपते जो श्री कृष्ण शरणम ममः।

शुद्धि करता है अन्तःकरण की सदा, बुद्धि देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
भ्रांति हरता है सिद्धांत के ज्ञान से, क्रांतिकारी है श्री कृष्ण शरणम ममः।

भक्ति का ज्ञान का और वैराग्य का, भाव भरता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
बन्द आँखों को सत्संग के ज्ञान से, खोल देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

दो सो बावन ओ चौरासी वैष्णव सभी, नित्य जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
पुष्टिमार्गीय वैष्णव करोडों हैं जो, नित्य जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।

सेवा उत्तम है सब में सदा मानसी, श्रेष्ठ सुमिरन है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कोई झंझट नही कोई खटपट नही, सीधा सादा है श्री कृष्ण शरणम ममः।

चस्का लग जाये रस का तो कहना ही क्या, अपने बस का है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कृष्ण के प्रेम का, नेम का, क्षेम का, केन्द्र सबका है श्री कृष्ण शरणम ममः।

अपने गौरव तराजू में साधन सभी, तोल देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
ज्ञान का, ध्यान का, मान सम्मान का, दान देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

मानसी सिद्ध करता है सद्भाव की, वृष्टि करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
ब्रह्म साकार भी है निराकार भी, सिद्ध करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

मर्म समझाता है वेद के भेद का, खेद हरता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
सच्चे वैष्णव की ये मुख्य पहचान है, नित्य जपता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

वृद्धि करता है आयुष्य आरोग्य की, यह रसायन है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मेट देता है भ्रम और संशय सभी, सिद्ध सदगुरु है श्री कृष्ण शरणम ममः।

बीज दुनिया में होता है हर चीज जा, भक्ति का बीज श्री कृष्ण शरणम ममः।
चारों युग में और चौदह भुवन में सदा, सर्व व्यापक है श्री कृष्ण शरणम ममः।

मन को निर्मल बना भगवदीय को , देता रस दान श्री कृष्ण शरणम ममः।
सुहृदय के हिंडोले में श्री कृष्ण को, नित झुलाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

रास के जो रसिक हैं उन्हे पास में, नित बुलाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
आस विश्वास रखते हैं जो कृष्ण में , दास जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।

अन्याश्रय से डरते हैं वैष्णव सदा, उनका आश्रय है श्री कृष्ण शरणम ममः।
प्रेम बाजार में सदगुरु जो हरि, रत्न देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

तोला जाता नही मोल बिकता नही, रत्न अनमोल श्री कृष्ण शरणम ममः।
भाग्यशाली भगवदीय जन ही सदा, प्राप्त करते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।

जो कृपा पात्र हैं बस उन्ही के लिये, है ये वरदान श्री कृष्ण शरणम ममः।
है बडे भाग्य उनके जिसे मिल गया, देव दुर्लभ है श्री कृष्ण शरणम ममः।

मिल गया है जिन्हे वे सुने ध्यान से, वे धरोहर हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
है ये गोलोक का मार्गदर्शक सखा, नित्य रटना है श्री कृष्ण शरणम ममः।

जेबकतरों, अविश्वासियों से सदा, गुप्त रखना है श्री कृष्ण शरणम ममः।
छोड देते हैं अपने सभी लोग तब, साथ देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

टूट जते हैं ममता के धागे सभी, साथ देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
पर्दा हटाता है दिल में अज्ञान का, कृष्ण बनता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

देखता है न अपराध जन का कभी, है क्षमाशील श्री कृष्ण शरणम ममः।
रंग की , धोप के, धन की, परवाह नही, प्रेम चाहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

दूर हरि से न हरिजन रहे एक भी, चाहता है यह श्री कृष्ण शरणम ममः।
माता करती हिफाजत उसी तौर से , रक्षा करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

आप उनके बनें वे बने आपके, यही कहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
भक्त सोता है तब भी स्वयं जाग कर, पहरा देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।

चाहे मानो न मानो खुशी आपकी, सच्चा धन तो है, श्री कृष्ण शरणम ममः।
डर नही है किसी द्वेत का, प्रेत का , शुद्धद्वैत श्री कृष्ण शरणम ममः।

यह सीधी सडक चल पडो बेधडक, साथ रक्षक है श्री कृष्ण शरणम ममः।
हारते हे नही वे कहीं भी कभी, नित्य जपते जो श्री कृष्ण शरणम ममः।

श्याम सुंदर निकुंजों में मिल जायेगें, ढूंढ लायेगा श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुनिया सपना है अपना न कोई यहाँ , नित्य जपना है श्री कृष्ण शरणम ममः।

सत्य शिव और सुन्दर है सर्वस्व जो, वो है नवनीत श्री कृष्ण शरणम ममः।

धन अकिंचन का श्री कृष्ण शरणम ममः।
लक्ष्य जीवन का श्री कृष्ण शरणम ममः।

रविवार, 13 जनवरी 2013

शीला ने माना, गैगरेप मामले में पीएम से हुई देरी

नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने स्वीकार किया है कि गैंगरेप के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक हफ्ते बाद की बजाय थोड़ा पहले देश को संबोधित करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल उतना संवेदनशील या जिम्मेदार और उतना शिष्ट नहीं है, जितना उसे होना चाहिए।

शीला ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्यवस्था में बदलावकिया जाना चाहिए और इस पर विचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने इस बात को मानने से इनकार किया कि सरकार ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और स्थिति पर नियंत्रण के लिये तुरंत कार्रवाई नहीं की। शीला ने कहा कि सरकार ने फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने एवं न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति बनाने में काफी तेजी दिखाई।

मामले में पुलिस आयुक्त की भूमिका और उन्हें हटाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस आयुक्त को नियुक्त करना या उन्हें हटाना मेरा काम नहीं है। यह गृह मंत्रालय का काम है और मुझे भरोसा है कि वे कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन राजनेताओं, नौकरशाही, न्यायपालिका, पुलिस और सभी लोगों के लिए एक चुनौती है।

हजरत मोहम्मद साहब सबके लिए अभियान शुरू



जयपुर. जमाअते इस्लामी हिंद की ओर से रविवार को 'हजरत मुहम्मद साहब सबके लिए' राज्य स्तरीय अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत मोतीडूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में हुई।

अभियान का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर खुर्शीद ने किया। उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर चल कर ही देश का विकास संभव है।

मोहम्मद साहब की आर्थिक शिक्षाओं के बारे में जानकारी के साथ ही देश में जो विषमताएं उत्पन्न हो रही हैं, उन्हें किस प्रकार दूर कर सकते हैं? इस बारे में भी प्रकाश डाला।

इंजीनियर खुर्शीद ने कहा कि जन-जन में मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को फैलाया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष इशरत हयात ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के साथ ही आदर्श परिवार के बारे में समझाया।

गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन प्रदेशाध्यक्ष उबेदा इकबाल ने कहा कि मुस्लिम समाज के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करना होगा।

जिलाध्यक्ष वकार अहमद साहब ने मोहम्मद साहब के जीवन के अनुरूप प्रेम की शिक्षा लेने के बारे में कहा। स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन के सचिव मोहम्मद आजम ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के संदर्भ में आज के शैक्षिक स्वरूप पर प्रकाश डाला।

इसी शृंखला में 3 फरवरी को जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में सुबह 10 बजे एक कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता जमात के राष्ट्रीय सचिव मुहम्मद इकबाल मुल्ला करेंगे।

अमरीका में छात्रा संग कक्षा में गैंगरेप

अमरीका में छात्रा संग कक्षा में गैंगरेप
वाशिंगटन। अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक स्कूल में मानसिक रूप से कमजोर एक छात्रा के साथ कक्षा में ही दो छात्रों ने दुष्कर्म किया। रविवार को मीडिया में आई एक खबर में बताया गया है कि घटना के समय शिक्षक कुछ ही फीट की दूरी पर खड़ा था।

खबर के अनुसार एलमोंट स्थित एक स्कूल में विज्ञान विज्ञान विषय की पढ़ाई के दौरान कक्षा में दो छात्रों ने कथित रूप से छात्रा को 10 मिनट तक यौन प्रताड़ना दी। छात्रा ने जब भागने का प्रयास किया तो दूसरे छात्र ने उसके सिर पर चोट किया।

छात्रा की मां ने एक मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि एक छात्र डेस्क पर नाच रहा था और दूसरा छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था लेकिन उस दौरान शिक्षक मूक दर्शक बना रहा।

स्कूल के अधिकारियों ने जब पुलिस को सूचना नहीं दी तब अगले दिन छात्रा ने एक स्कूल सामाजिक कार्यकर्ता को आपबीती बताई। बताया गया है कि छात्रा उस कक्षा में 13 लड़कों के बीच अकेली लड़की थी।

खबर में कहा गया है कि छात्रा पर हमला करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हैं और बाल सुधार गृह से यहां पढ़ने के लिए आते थे।

छात्रा की मां ने कहा कि उसकी बेटी को कई महीनों से तंग किया जा रहा था। स्कूल के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि उन्हेंजैसे ही घटना का पता चला, उन्होंने आंतरिक जांच करवाई और शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया।

‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा महोत्सव’ माने जाने वाला महाकुंभ मेला इलाहाबाद में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.



‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा महोत्सव’ माने जाने वाला महाकुंभ मेला इलाहाबाद में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.

इस धार्मिक समारोह में देश के साथ विदेश से भी लाखों लोगों के आने की संभावना है.

हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस मेले की अगले दो महीने धूम रहेगी और इसका समापन 10 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा.


1.1 करोड़ लोगों के आने की संभावना


मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को करीब 1.1 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है और प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि, भगदड़ या अव्यवस्था को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं.

प्रशासन को उम्मीद है कि 2001 में पिछले महाकुंभ की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में दस प्रतिशत की बढोत्तरी होगी.

मौनी अमावस्या (10 फरवरी, तीन करोड़) और बसंत पंचमी (15 फरवरी, 1. 9 करोड़) के मौकों पर विशेष रूप से जनसैलाब उमड़ने की संभावना है.

कुंभ में कई हस्तियां

दलाई लामा, श्रीश्री रविशंकर, बाबा रामदेव और आसाराम जैसे लोगों के भी कुंभ में शामिल होने की योजना है.

जनसैलाब, कई हस्तियों के दौरे और नागा साधुओं की उपस्थिति ने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है.

आतंकी हमले की आशंका

आतंकवादी हमले की आशंका ने भी चुनौतियों को काफी बढ़ा दिया है.

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये आईजीपी (इलाहाबाद) आलोक शर्मा ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के सात हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.

जेल से रिहा अभियुक्त ने फिर किया बलात्कार एवं हत्या

बलात्कार

महाराष्ट्र के शिरडी में एक लड़की का बलात्कार एवं उसकी हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले बलात्कार एवं हत्या के अन्य मामलों में कैद की सजा पूरी करने के बाद अच्छे आचरण के आधार पर जेल से रिहा हुआ था.

सुनील सुरेश उर्फ पप्पू को नौ साल की एक लड़की का 28 दिसंबर को अहमदनगर जिले के शिरडी से अपहरण करने, उसका बलात्कार करने एवं उसकी हत्या कर देने के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया.

उसे कल नासिक जिले के मनमाड रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार किया गया. बाद में उसे रहटा की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 17 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इससे पहले साल्वे 2003 में नासिक जिले के सिन्नार इलाके में एक नाबालिग का बलात्कार एवं उसकी हत्या करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में नासिक सत्र अदालत ने उसे मृत्युदंड सुनाया था. साल्वे ने बंबई उच्च न्यायालय में अपील की और उसे बरी कर दिया गया.

लेकिन वह बलात्कार एवं हत्या के मामलों में दस साल एवं सात साल के सश्रम कारावास की सजा काट रहा था. उसके खिलाफ नासिक थानों में 2002 में ये मामले दर्ज किए थे.

साल्वे को उसके अच्छे आचरण के आधार पर 28 मई, 2012 को रिहा कर दिया गया था.

मोदी ने पाकिस्तानियों को गुजरात से भगाया

मोदी ने पाकिस्तानियों को गुजरात से भगाया

अहमदाबाद। गुजरात की सरकार ने वो कर दिखाया जिसे केन्द्र सरकार नहीं कर पाई। गुजरात सरकार ने 22 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमण्डल से बड़ी विनम्रता से वाइब्रेंट गुजरात समिट छोड़कर जाने को कहा है।

एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम ही पाकिस्तानी प्रतिनिधमण्डल गुजरात से लौट गया। हालांकि गुजरात सरकार ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सूत्रों के मुताबिक समिट में पाकिस्तानियों की मौजूदगी से भाजपा नेतृत्व के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती क्योंकि वह केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। कराची चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल को वाईब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन सत्र में शामिल होना था। गुजरात सरकार ने प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद की होटल के अंदर ही रहने को कहा।

सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमण्डल के कुछ सदस्य सूरत और भरूच का दौरा करना चाहते थे। उन्हें सूरत से ही जाने को कह दिया गया। जहां से वे मुंबई चले गए। पाक प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद में घूमने भी नहीं दिया गया। गौरतलब है कि सद्भावना उपवास के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2011 में यूपीए सरकार से कहा था कि पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा नियमों में ढील दी जाए। मोदी ने यह बात गांधीनगर में एक कार्यक्रम में कही थी।

सड़क हादसे में एक की मौत

सड़क हादसे में एक की मौत


बाड़मेर शंकरलाल पुत्र मूलाराम माली नि. बलदेव नगर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 1213 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पुत्र जुंजाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


मारपीट का मामला

बाड़मेर जबरसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि. मोडावास ने मुलजिम दानाराम पुत्र महिगाराम मेगवाल नि. मोडावास वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के चाचा के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सेवानिवृत बी डी ओ के खिलाफ मामला

दहेज़ की खातिर प्रताड़ित कर हत्या का मामला दर्ज ,

सेवानिवृत बी डी ओ के खिलाफ मामला


बाड़मेर गिरधारीराम पुत्र किसनाराम मेगवाल नि. जूना पतरासर ने मुलजिम अशोककुमार पुत्र केवलचंद मेगवाल नि. ाणी बाजार बाड़मेर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जलदाय कर्मचारियों की पिटाई मामला दर्ज

जलदाय कर्मचारियों की पिटाई मामला दर्ज


बाड़मेर सुरेशचंद्र हाल जेईएन पीएचईडी खण्ड बालोतरा ने मुलजिम मानवेन्द्रसिंह पुत्र हजारीमल माली नि. बालोतरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस व उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर चालीस किलो डोडा बरामद

चालीस किलो डोडा बरामद

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खारा महेचान में मुलजिम नारणा पुत्र भूराराम जाट निवासी खारा महेचान को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 40 किलो डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

लोक जीवन में आलोक भरता अनूठा सूर्य पर्व कई रूपों में मनती है मकर संक्रान्ति


प्रकाशनार्थ लेख(संदर्भ - मकर संक्रांति)
लोक जीवन में आलोक भरता अनूठा सूर्य पर्व
कई रूपों में मनती है मकर संक्रान्ति
अनिता महेचा
नया साल आ गया है। इस नये साल का सबसे पहला पर्व है मकर संक्रान्ति। हमारे ज्योतिष विज्ञान में 12 राशियां मानी गई हैं। उनमें से एक राशि है - मकर। पौष मास में 14जवनरी को सूर्य मकर राशि पर आ जाता है। इस दिन को संक्रान्ति कहते हैं। इस दिन से सूर्य उत्तर की ओर झुकता दिखाई देता है। दिन बड़े और रातें छोटी होनी प्रारंभ हो जाती हैं।
उजाला भरता है यह पर्व
अंधकार पर प्रकाश और जाड़े पर धूप की विजय पाने की यात्रा इसी दिन से शुरू हो जाती है। इसे सूर्य पर्व भी कहा जाता है। यह महोत्सव पारस्परिक स्नेह और मधुरता का प्रतीक है। इसीलिए इस दिन तिल और गुड़ बांटा जाता है। देश के विभिन्न प्रांताें में मकर संक्रान्ति का पर्व अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है।
कहीं पोंगल की धूम
तमिलनाडु में यह दिन पोंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन वहां गांवों के नज़ारे देखने लायक होते हैं। अत्यन्त उत्साह और उमंग के वातावरण में यह पर्व मनाया जाता है। पोंगल का अर्थ है सूर्य की किरण। अब इसका अर्थ पोंग यानि उफान से लिया जाता है। पाेंगल के दिन दूध में चावल-दाल डालकर पकाये जाते हैं। पकाते समय इस पर सूर्य की रोशनी पड़ती रहे इसलिए इसे घर के खुले आंगन में पकाया जाता है। उफान आने पर परिवार के सभी सदस्य -’’पौंगालो-पौंगालोपालू पेंगिंटूला’’ कहते हुए उबलते दूध का अभिनन्दन करते हैं। इस दिन यहां पशुओं की पूजा करने की भी परम्परा है। शाम को कहीं-कहीं बैलों की लड़ाई का लोग आनंद उठाते हैं।
आसमान की ऊँचाई दिखाते हैं पतंग
सूर्य का पर्यायवाची पतंग भी है। पतंग सूर्य के आकाश में ऊँचा उड़ाने  के उपलक्ष में कहीं-कहीं पतंग का उत्सव भी मनाया जाता है। मकर संक्रन्ति पर राजस्थानगुजरात और उत्तर भारत के कई इलाकों में पतंगें उड़ा कर भरपूर आनन्द लूटा जाता है। सुबह से शाम तक आकाश में रंग-बिरंगी पतंगों का मेला सा लग जाता है। इस दिन कई स्थानों पर पतंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। कन्याओं एवं अविवाहित बालिकाओं को माता-पिताभाई-भाभीचाचा-चाची,ताऊ-ताईदादा-दादी आदि द्वारा विशेष रूप से उपहार देकर स्नेह प्रदर्शित किया जाता है। मकर संक्रान्ति के दिन तिलआटे एवं मूंग की दाल के लड्डू तथा फल बड़े प्रेम भाव से पड़ोसियों एवं सम्बन्धियों में बांटे जाते हैं। बालिकाएं एवं महिलाएं मेहन्दी रचाकर संक्रान्ति पर्व का स्वागत करती है।
सामाजिक परम्पराओं का दिग्दर्शन
यह पर्व उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में ’’खिचड़ी’’ के नाम से प्रसिद्ध है। संक्रान्ति के दिन प्रातः यहां मूंग-चावल की खिचड़ी पकाई जाती है। वे लोग इस दिन स्नानपूजा करके खिचड़ी खाते हैं और खिचड़ी और तिल का दान करते हैं।
महाराष्ट्र में नवविवाहित स्ति्रयां अपनी पहली संक्रान्ति को तिल का तेलकपास और नमक का दान सौभाग्यवती स्ति्रयों का देती है। वे सौभाग्यवती स्ति्रयां भी अपनी सखियों को हल्दी-रोलीतिल-गुड़ प्रदान करती हैं।
पुण्य संचय के अवसर देता है मकर संक्रमण
इस पर्व में बंगाल में स्नान-पूजन करके तिल का दान किया जाता है। पंजाब से यह पर्व’’लोहड़ी’’ के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गंगासागर में एक भव्य मेला भी लगता है।
असम के अंचलों में खिल उठता है बिहू नृत्य। गुजरातमध्यप्रदेशहरियाणा और दूसरे क्षेत्रों में भी खिचड़ी दान करने के साथ चिड़ियाओं को तिलचावल और दाल खिलाने की परम्परा है। सभी जगह सूर्योदय से पूर्व स्नान किया जाता है। देश की सभी पवित्र नदियों में मुंह अंधेरे नहाते हैं।
सूर्य रश्मियां देती हैं जन-जन को सुकून
विभिन्न परम्पराओं के रूप में मनाये जाने वाली मकर संक्रान्ति का सबसे बड़ा आधार है सूर्य। इसे सूर्य पूजा का पर्व भी कहा जाता है। मकर संक्रान्ति भ्रातृत्व भावना व आपसी स्नेह का प्रतीक है। इस दिन पारस्परिक वैमनस्य भुलाकर लोग आपस में भाई-चारे से मिलते है और सूर्य की भांति देश की सौभाग्य वृद्धि की मंगल कामना करते हैं।
यों देखा जाए तो मकर संक्रांति है तो एक पर्व लेकिन सूर्य की सहस्र रश्मियों की तरह यह अनेक रूपों और परंपराओं के साथ इस प्रकार मनाया जाता है कि भारतीय संस्कृति में अनेकता में एकता और भास्कर के समान लोक जीवन में चमक-दमक लाने का यह पैगाम देता है।
---000---
अनिता महेचा )
कलाकार कॉलोनीजैसलमेर-345001
मो.- 9414391179