खाऊ वाई. अधिकतर लोग अपने पति-पत्नियों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलना-जुलना बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन वियतनाम के इस लव मार्केट में ऐसा ही होता है।
वियतनाम की राजधानी हनोई से 500 किलोमीटर दूर खाऊ वाई गांव में एक ऐसा लव मार्केट लगता है, जिसमें शादीशुदा लोग खुलेआम अपने पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलते हैं।ल्यूनार कैलेंडर के तीसरे महीने की 26 और 27 तारीख को लगने वाले इस बाजार में लोग अपने प्रियजन से मिलने आते हैं।यह उत्सव उन लोगों के लिए है, जो प्यार करने के बावजूद किसी कारण से अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं से शादी नहीं कर पाए।सदियों से चली आ रही परंपरा दरअसल एक प्रेमी जोड़े ने शुरू की थी।लोकोक्तियों के मुताबिक कई सदी पहले एक लड़की किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार कर बैठी और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन लड़की इतनी खूबसूरत थी कि स्वजातीय लोगों ने उसे दूसरी जाति के लड़के से शादी की इजाजत नहीं दी। इसके चलते दोनों समुदायों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई, लेकिन शांति बनाए रखने के लिए प्रेमी जोड़े ने शादी नहीं करने का फैसला कर लिया।यह महिला एक बच्चे की मां बन चुकी है, लेकिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए इस मेले में पहुंच ही गई।अधिकतर लोग अपने पति-पत्नियों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलना-जुलना बर्दाश्त नहीं कर पाते, लेकिन वियतनाम में हर साल लगने वाले इस सालाना मार्केट में इस ओर किसी का ध्यान नहीं रहता और पति-पत्नी दोनों ही अपने एक्स से गलबहियां करते दिख जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें