रविवार, 13 जनवरी 2013
‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा महोत्सव’ माने जाने वाला महाकुंभ मेला इलाहाबाद में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा महोत्सव’ माने जाने वाला महाकुंभ मेला इलाहाबाद में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
इस धार्मिक समारोह में देश के साथ विदेश से भी लाखों लोगों के आने की संभावना है.
हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस मेले की अगले दो महीने धूम रहेगी और इसका समापन 10 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा.
1.1 करोड़ लोगों के आने की संभावना
मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को करीब 1.1 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है और प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि, भगदड़ या अव्यवस्था को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं.
प्रशासन को उम्मीद है कि 2001 में पिछले महाकुंभ की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में दस प्रतिशत की बढोत्तरी होगी.
मौनी अमावस्या (10 फरवरी, तीन करोड़) और बसंत पंचमी (15 फरवरी, 1. 9 करोड़) के मौकों पर विशेष रूप से जनसैलाब उमड़ने की संभावना है.
कुंभ में कई हस्तियां
दलाई लामा, श्रीश्री रविशंकर, बाबा रामदेव और आसाराम जैसे लोगों के भी कुंभ में शामिल होने की योजना है.
जनसैलाब, कई हस्तियों के दौरे और नागा साधुओं की उपस्थिति ने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है.
आतंकी हमले की आशंका
आतंकवादी हमले की आशंका ने भी चुनौतियों को काफी बढ़ा दिया है.
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये आईजीपी (इलाहाबाद) आलोक शर्मा ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के सात हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें