सोमवार, 14 जनवरी 2013

नाबालिग से ज्यादती का तीसरा आरोपी गिरफ्तार


नाबालिग से ज्यादती का तीसरा आरोपी गिरफ्तार 




सांचौर. पुलिस गिरफ्त मेें सामूहिक ज्यादती का आरोपी।


 सांचौर सांचौर पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व सामूहिक ज्यादती के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सीआई अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम ने सरनाऊ निवासी एक नाबालिग का अपहरण व सामूहिक ज्यादती के आरोप में फरार चल रहे आरोपी भंवरलाल पुत्र जामताराम विश्नोई निवासी सरनाऊ के बावरला गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रात के समय शनिवार को बावरला में दबिश दी, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर डावल में होने व इसके बाद डेडवा, जाखल, कारोल में होने की सूचना पर पीछा कर उसे गिरफ्तार किया। 

यह है मामला

सरनाऊ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण व उसके साथ ज्यादती करने का मामला तीन जनों के विरुद्ध 23 जनवरी 2010 को सांचौर पुलिस थाने में दर्ज करवाया था, जिसके तहत पुलिस ने अनुसंधान कर पूर्व में वचनाराम पुत्र कृष्ण भील निवासी सरनाऊ व प्रभुराम गवारिया पुत्र चौथाराम निवासी सरनाऊ को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जबकि तीसरा अभियुक्त भंवरलाल फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें