सोमवार, 14 जनवरी 2013

जैसलमेर. बैठक में आलाजी जयंती पर की चर्चा।


बैठक में जयंती की तैयारियों को लेकर की चर्चा 




जैसलमेरक्षत्रिय युवक संघ के कार्यालय तनाश्रम में रविवार को वीर शिरोमणि छत्रपति आलाजी की जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम को संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर संबोधित करेंगे। समारोह के प्रचार प्रसार के लिए प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी गई। रामगढ़-राघवा का प्रभार चुतरसिंह जाम, रायमला-तेजपाला का प्रभार गोरधनसिंह, सांखला-खींया नेहडाई का प्रभार तनसिंह, पूनमनगर, कुछडी, सियाम्बर खुईयाला बांधा का प्रभार केशरसिंह हाबूर, सोनू, मोकला, पारेवर का प्रभार पूनमसिंह सोनू, दामोदरा, कनोई डेढ़ा का प्रभार देरावरसिंह, बींदा लूणा का प्रभार जुगतसिंह, सिपला, खुहडी का प्रभार प्रेमसिंह सिपला, खींवसर काठोडी का प्रभार ओंकारराम बेलदार, सुल्ताना काठोडी का प्रभार ओंकारराम, सुल्ताना का प्रभार नारायणसिंह, काणोद हमीरा का प्रभार करुणा कवंर, देवा बोहा का प्रभारी टीकमसिंह, रूपसी लौद्रवा छत्रैल का प्रभार विशनसिंह, म्याजलार पोछिना सतो का प्रभार सवाईसिंह म्याजलार, जैसलमेर शहर का प्रभार कंवराजसिंह चौहान कोटडी नरसिंह की ढाणी का प्रभार मिश्रीसिंह सोड़ा, कीता सीतोडाई का प्रभार गुमानसिंह को सौंपा गया है। बैठक में ओकारराम, छगनलाल कनोई, शिवनाथराम, तनसिंह, बाबूसिंह, गिरवरसिंह, केशरसिंह, देरावरसिंह, सवाईसिंह, केशरसिंह, शैतानसिंह, मेहताबसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, हरीसिंह, हरीसिंह लौद्रवा, हिम्मतसिंह, गिरधरसिंह, भगवानसिंह, तारेन्द्रसिंह, उदयसिंह व बाबूसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें