बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे
गणतन्त्र दिवस केतैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
बाडमेर, 14 जनवरी। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों की संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा पचात कहा कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने कहा कि प्रांसा पत्र के संबंध में निर्धारित दिनांक तक प्रस्ताव भेजे जाए। उन्होने जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने के निर्दो दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्दो दिए।
बैठक में नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी जितेन्द्रसिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदशर्नी का आयोजन आज से
बाडमेर, 14 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में तीन दिवसीय चित्र प्रदार्नी का आयोजन मंगलवार 15 जनवरी से किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) भानु प्रका एटूरू द्वारा मंगलवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी 15 से 17 जनवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है।
बैठक स्थगित
बाडमेर, 14 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की 17 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक आगामी तिथि तक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल द्वारा दी गई।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
विधायक जैन ने किया शिविरों का निरीक्षण
बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में सोमवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति के बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर का बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में िविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने का आहवान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्दो दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को बिला तथा बिला आगोर में आयोजित िविर निरीक्षण किया तथा विभागवार अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होने िविर में एक जनवरी, 2013 को 18 वशर पूर्ण कर चुके मतदाताओं के निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने तथा आधार कार्ड की उपयोगिता पर प्रका डाला।
िविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर के दौरान 70 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 2 बंटवाडा, 15 म्युटोन, 150 रेकर्ड में नाम दुरस्ति, 40 किसान के्रडिट कार्ड, 38 राजस्व प्रतिलिपिया, 500 मूल निवास/जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, 5 राजकीय विद्यालयों को भूमि आवंटन तथा 1 आबादी विस्तार के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, सरपंच बलवंतसिंह, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आज के िविर
जिले में मंगलवार 15 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सूरा व नांद, बायतु पंचायत समिति में भीमडा व बाटाडू, सिणधरी पंचायत समिति में एड सिणधरी व छोटू, चौहटन पंचायत समिति में बिजराड व बूठ राठौडान, िव पंचायत समिति में कानासर, सिवाना पंचायत समिति में इन्द्राणा, बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा व कीटनोद एवं धोरीमना पंचायत समिति में मीठडा खुर्द व बामरला में िविरों का आयोजन किया जाएगा।
0-
प्रशासन गांवों के संग अभियान
वक्फ राज्यमंत्री खान आज बिजराड एवं बूठ राठौडान जाएगें
बाडमेर, 14 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री आज बीजराड एवं बूठ राठौडपन जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान 15 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बीजराड एवं दोपहर 2.00 बजे बूठ राठौडान जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगें तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 16 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे देदूसर एवं दोपहर 2.00 बजे झणकली तथा 3.30 बजे मुंगेरिया पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे। इसके पचात वे मुंगेरिया से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
गणतन्त्र दिवस केतैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
बाडमेर, 14 जनवरी। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों की संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा पचात कहा कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने कहा कि प्रांसा पत्र के संबंध में निर्धारित दिनांक तक प्रस्ताव भेजे जाए। उन्होने जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने के निर्दो दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्दो दिए।
बैठक में नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी जितेन्द्रसिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदशर्नी का आयोजन आज से
बाडमेर, 14 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में तीन दिवसीय चित्र प्रदार्नी का आयोजन मंगलवार 15 जनवरी से किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) भानु प्रका एटूरू द्वारा मंगलवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी 15 से 17 जनवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है।
बैठक स्थगित
बाडमेर, 14 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की 17 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक आगामी तिथि तक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल द्वारा दी गई।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
विधायक जैन ने किया शिविरों का निरीक्षण
बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में सोमवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति के बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर का बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में िविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने का आहवान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्दो दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को बिला तथा बिला आगोर में आयोजित िविर निरीक्षण किया तथा विभागवार अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होने िविर में एक जनवरी, 2013 को 18 वशर पूर्ण कर चुके मतदाताओं के निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने तथा आधार कार्ड की उपयोगिता पर प्रका डाला।
िविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर के दौरान 70 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 2 बंटवाडा, 15 म्युटोन, 150 रेकर्ड में नाम दुरस्ति, 40 किसान के्रडिट कार्ड, 38 राजस्व प्रतिलिपिया, 500 मूल निवास/जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, 5 राजकीय विद्यालयों को भूमि आवंटन तथा 1 आबादी विस्तार के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, सरपंच बलवंतसिंह, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आज के िविर
जिले में मंगलवार 15 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सूरा व नांद, बायतु पंचायत समिति में भीमडा व बाटाडू, सिणधरी पंचायत समिति में एड सिणधरी व छोटू, चौहटन पंचायत समिति में बिजराड व बूठ राठौडान, िव पंचायत समिति में कानासर, सिवाना पंचायत समिति में इन्द्राणा, बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा व कीटनोद एवं धोरीमना पंचायत समिति में मीठडा खुर्द व बामरला में िविरों का आयोजन किया जाएगा।
0-
प्रशासन गांवों के संग अभियान
वक्फ राज्यमंत्री खान आज बिजराड एवं बूठ राठौडान जाएगें
बाडमेर, 14 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री आज बीजराड एवं बूठ राठौडपन जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान 15 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बीजराड एवं दोपहर 2.00 बजे बूठ राठौडान जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगें तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 16 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे देदूसर एवं दोपहर 2.00 बजे झणकली तथा 3.30 बजे मुंगेरिया पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे। इसके पचात वे मुंगेरिया से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें