बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हुकमाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चाड़ी में मुलजिम तिलाराम पुत्र हुकमाराम भील नि. चाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब व मुलजिम रूघाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. चाड़ी के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम लुणसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. भदरू के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार
धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद डोल में मुलजिम दिनेश उर्फ दिनिया पुत्र घेवरराम विश्नोई नि. डोलीकला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स का घारदार चाकू बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें