म्यूनिख. जर्मनी के एक पुलिस स्टेशन में जब एक हताश और बेहद डरा-सहमा सा इंसान पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसवालों ने कोई खास ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जब इस इंसान ने अपनी आपबीती सुनाई तो हर पुलिस वाला हैरान रह गया।
यह हताश और परेशान व्यक्ति अपनी बीवी से ही बचाने की मांग करने के लिए पुलिस के पास आया था। इससे भी ज्यादा हैरानी करने वाली बात यह थी कि उसने अपनी बीवी के लगातार सेक्स की मांग से खुद को बचाने की बात पुलिस से कही।बीते मंगलवार की शाम साउथवेस्टर्न जर्मनी के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में पहुंचे इस व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले चार सालों से सोफे पर ही सो रहा है।ऐसा वह अपनी सेक्स के लिए पागल बीवी के चंगुल में आने से बचने के लिए करता है।स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसने अब अपनी बीवी को तलाक देकर अलग रहने का फैसला कर लिया है, ताकि वह कुछ आराम कर सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस व्यक्ति की बात पर कारवाई करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि उसका कहना है कि उसकी बीवी लिविंग रूम में उससे अपने वैवाहिक जीवन के कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहती है और वह रात में अच्छी नींद के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें