रविवार, 6 अप्रैल 2014

बाड़मेर सीट : मटके से चुनावी जागरूकता



लोकसभा सीट बाड़मेर क्षेत्र में गर्म चुनावी माहौल के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पानी को ठंडा रखने वाली मिट्टी की मटकियों का सहारा लिया जा रहा है.
बाड़मेर सीट : मटके से चुनावी जागरूकता
चुनाव अधिकारियों ने इसके लिए खासतौर पर कुम्हारों से विशेष मटके बनवाए हैं. थार रेगिस्तान से सटे इस क्षेत्र में मतदाताओं को उनकी ताकत के बारे में समझाने के लिए विशेष मटके तैयार कराए जा रहे हैं. उन पर हिन्दी में नारे लिखे जा रहे हैं ताकि मतदाता उन्हें देखकर आकषिर्त हो सकें.

बाड़मेर लोकसभा सीट से इस बार नाक की लड़ाई है. इस सीट से पार्टी से निकाले गए भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सोनाराम चौधरी से होना है. सीट से फिल्हाल कांग्रेस के हरीश चौधरी सांसद हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में मटकों का उपयोग क्षेत्र के लगभग हर घर में होता है. ऐसे में सुदूर इलाकों सहित हर क्षेत्र में लोगों तक आसानी से पहुंचने का सबसे आसान तरीका यह मटकियां ही हैं.

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (एसवीईईपी) कार्यक्र म के तहत अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने यहां कहा ‘मटकियां आसानी से उपलब्ध हैं और दुकानों, घरों या चुनावी रैलियों हर जगह इनका उपयोग होता है. इसलिए संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए मटकियों के उपयोग के विचार पर काम किया जा रहा है.’ इन मटकियों पर नारों के अलावा मतदान की तारीख भी लिखी हुई है.

विवाहिता की दहेज के लिए हत्या का आरोप


बाड़मेर. गुडामालानी थाना क्षेत्र के बूठ गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। रावता राम पुत्र हरजीराम जाति जाट निवासी मंगले की बेरी ने मामला दर्ज करवाया कि 10 माह पूर्व उसकी पुत्री पूरो देवी का विवाह बूठ निवासी रेखाराम पुत्र पदमाराम जाट से हुआ था। शादी के समय से दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडि़त कर रहे है। जिसके बाद दो दिन पूर्व विवाहिता की हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से ससुर पक्ष के लोग विवाहिता को परेशान कर रहे थे, जिससे बाद उसे मार दिया गया। शनिवार को विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने पूरे मामले की जांच करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

शनिवार, 5 अप्रैल 2014

जसवंत युवा आर्मी कि बैठक में प्रचार रणनीति तय

जसवंत युवा आर्मी कि बैठक में प्रचार रणनीति तय

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के प्रचार प्रसार को लेकर जिला कार्यालय में जसवंत युवा आर्मी कि अहम् बैठक जिला अध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर कि अध्यक्षता में आयोजित कि गयी। बैठक में बाड़मेर शहर में डोर तू डोर जनसम्पर्क को लेकर चर्चा कि गयी ,रविवार से आक्रामक प्रचार युवाओ द्वारा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अशरफ अली ,मगाराम माली ,भोम सिंह बलाई ,जगदीश राजपुरोहित ,विक्रम माली ,तरुण मुखी ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सतपाल चारण ,डूंगर सिंह ,सुरेश त्रिवेदी ,रामदान चारण ,जोगराज सिंह ,राजू वडेरा ,हंसराज भील ,राहुल बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चित्रा सिंह ने सिवाना के दर्जनो गाँवों में जसवंत सिंह के लिए सभाए कि

चित्रा सिंह ने सिवाना के दर्जनो गाँवों में जसवंत सिंह के लिए सभाए कि




बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने शनिवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कुंडल ,रमणिया ,पादरू ,सैला ,हेमे कि ढ़ाणी ,गोलिया ,मोकलसर ,काठाड़ी सहित दर्जनो गाँवों में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने सिवाना मुख्यालय पर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह को जिताने कि अपील कि। चित्रा सिंह के साथ वीर सिंह सैला ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया ,जेठू सिंह कुंडल ,भवानी सिंह ,टीकम सिंह राजपुरोहित ,भंवर लाल भील ,भागु खान ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह ,सहित कई लोग मौजूद थे। चित्र सिंह ने सिवाना में घर घर संपर्क कर वोट कि अपील कि

जसवंत सिंह रविवार को सिणली ,जागसा जसोल में आम सभा

जसवंत सिंह रविवार को सिणली ,जागसा जसोल में आम सभा 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह रविवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क और सभाए करेंगे 

प्रवक्ता बद्री शारदा  ने बताया कि जसवंत सिंह रविवार को ग्यारह बजे सिणली और बारह बजे बुड़ीवाड़ा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के जसोल में बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे  . 

जसवंत सिंह कि सभाओ में उमड़ा जन सैलाब



जसवंत सिंह कि सभाओ में उमड़ा जन सैलाब

छतीस कौम ने उत्साह के साथ समर्थन का दिया भरोसा

सच्चाई का साथ दे जनता। … जसवंत सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शनिवार को गुड़ा मालानी ,धोरीमना और सिणधरी ने विशाल जन सभाओ को सम्बोधित किया। जसवंत सिंह ने इस दौरान विभिन धार्मिक स्थलो पर जाकर धोक दे कर जीत कि कामना कि। जसवंत सिंह ने धोरीमना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके उत्साह ने मेरा आत्मविश्वास लौटा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चाहे मेरे साथ अच्छा नहीं किया मगर मालानी कि जनता ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया हें उससे मेरा हौंसला बढ़ा हें ,उन्होंने कहा कि यह जोश सत्तरह अप्रैल तक बरकरार रखे ,उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मूल सिद्धांतो से हट गयी हें ,आज भाजपा अतिक्रमण का शिकार हो गयी जिसके कारन मूल भाजपाई घुटन महसूस कर रहे हें ,उन्होंने कहा कि आप लोग विकास कि जो मांग करेंगे उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा ,काम और विकास में कोई कमी नहीं आएगी ,उन्होंने कहा कि नरमदा का पानी गांव गांव तक पहुंचे मेरी प्राथमिकता रहेगी।




जसवंत सिंह ने कहा कि आलमजी कि इस पावन धारा के विकास का वादा करता हूँ ,जसवंत सिंह ने सभा में उमड़े जन सैलाब के लिए जनता को साधुवाद दिया। इस अवसर परस्वरूप सिंह राठोड ने कहा कि भाजपा को अपने लोगो कि पहचान नहीं रही भाजपा ने कांग्रेसी घर कर रहे हें भाजपाईयो को बाहर किया जा रहा हें ,कार्यकर्ता इस तानाशाह रवैये से दुखी हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह जैसे राजनीतिज्ञ बाड़मेर से चुनाव लड़ रहे हें यह सौभाग्य कि बात हें। सभा को सम्बोधित करते हुए दिनेश विश्नोई ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह को छतीस कौम का समर्थन हें ,उन्हें भारी बहुमत से जीता कर उनके असम्मान का बदला लिया जायेगा। रतन सिंह बाखासर ने कहा कि आज बाड़मेर जैसलमेर में जसवंत लह्जार चल रही हें ,हर समाज वर्ग जाती धर्म के लीग जसवंत सिंह के साथ खड़े हें ,उन्होंने कहा कि भाजपा को शायद गलतफहमी हो गयी कि कार्यकर्ताओ कि अनदेखी कर वो थापे हुए उम्मीदवार को जीता देंगे। सत्तरह अप्रैल को भाजपा को जवाब मिल जाएगा। सभा में वीर सिंह भाटी ,बलराम प्रजापत ,केप्टेन हीर सिंह भाटी ,मौलाना ताज मोहम्मद ,बशीर खान धारेजा ,बहादुर सिंह बामडाला सहित कई जसवंत सिंह समर्थक मौजूद थे। जसवंत सिंह ने गुड़ा मालानी और सिणधरी में भी सभाओ को सम्बोधित कर समर्थन माँगा

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में सभाए और जनसमपर्क कर समर्थन जुटाएगी।


प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि चित्रा सिंह रविवार को लंगेरा ,आटी ,मारूड़ी ,दारूडा ,गड़ीसर ,मिठीसर ,रड़वा ,बालेरा ,जसाई,जूना ,उंडाखा में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाएगी

चित्रासिंह है जसवंत सिंह की स्टार प्रचारक

बाड़मेर। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंतसिंह की स्टार प्रचारक इस वक्त शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की पत्नी चित्रासिंह हैं।

मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के लिए मूंछ की लड़ाई बनी इस सीट के लिए खुद वसुंधरा दो बार दौरा कर चुकी है और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी भी 12 अप्रेल को आ रहे हैं।

स्टार प्रचारकों के बूते लहर लगाने की इस कोशिश में जसवंतसिंह के लिए उनकी बहू चित्रासिंह स्टार प्रचारक बनी हुई है। चित्रासिंह प्रतिदिन दर्जनों बैठकों में भाग लेकर बेबाकी से जसवंतसिंह और उनके परिवार के साथ धोखा होने की बात कह रही है। महिलाओं के साथ वे आम लोगों से भी मुलाकात मे जुटी है।

मानवेन्द्र से ज्यादा सक्रिय
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह अभी भी भाजपा के खुलकर विरोध में नहीं आए और न ही बयान जारी कर रहे हैं। ऎसे में चित्रासिंह पर यह दारोमदार ज्यादा हो गया है।

पहले भी कमान संभाली है
मानवेन्द्रसिंह ने तीन बार लोकसभा और एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है। चित्रासिंह ने पहले भी उनके प्रचार प्रसार में भाग लिया है लेकिन इस बार वे बड़ा रोल अदा कर रही है। पत्नी - जसवंत परिवार से उनकी पत्नी शीतलकंवर जैसलमेर में कमान संभाले हैं।

...इधर प्रचारकों की भरमार
भाजपा में राष्ट्रीय स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधराराजे और कई केन्द्रीय व राज्य स्तर के नेता बाड़मेर में प्रचार प्रसार में जुटे हैं। भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ उनका बेटा रमन कमान संभाले हैं, रमन भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं।

कांग्रेस में अभी स्थानीय नेता
कांग्रेस से अभी तक स्थानीय नेता ही प्रचार प्रसार में जुटे है। प्रत्याशी हरीश चौधरी के अलावा पूर्व मंत्री हेमाराम, अमीनखां के साथ कांग्रेस के अन्य नेता है।

भाई और बेटा भी
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी का चुनावी मैनेजमेंट उनके छोटे भाई मनीष चौधरी देख रहे हैं। मनीष कांग्रेस संगठन में किसी पद पर नहीं हंै। -


वसुंधरा ने कहा, चुनाव बाद देखते हैं किसके होते हैं टुकडे

करौली। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने करौली में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद देखते हैं कि किसके कितने टुकडे होते हैं। vasundhara raje gives controversial statement in karauli
वह सपा प्रत्याशी इमरान मसूद के उस बयान पर बोल रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मोदी को बोटी-बोटी कर देंगे। जिसके बाद मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाजपा की जनसभा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने माथुर स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर हाथ को शक्ति व तरक्की का नारा दिया, लेकिन साठ सालों में न किसी को शक्ति मिली और न ही तरक्की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आमजन को धमका रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है, लेकिन यह चुनावों के बाद सामने आ जाएगा कि टुकड़े किसके होंगे।

कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने वसुंधरा के इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। - 

उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है भाजपा: कांग्रेस

उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है भाजपा: कांग्रेस
Displaying YD.JPG

बाड़मेर। निर्दलीय जसवं‍तसिंह और भाजपा नेताओं की जबानी जंग के बीच शनिवार को कांग्रेस ने अपने पुराने कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम के सहारे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए नेता तक नहीं है। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने भाजपा पर अवसरवादी और जातिगत राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है।



जोशी ने भाजपा उम्‍मीदवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी ने इस बार बाड़मेर लोकसभा सीट पर अपनी ही विचारधारा से मेल खाते उम्‍मीदवार का चयन किया। उन्‍होनें कहा कि जिस तरह भाजपा अवसरवादी राजनीति कर रही है, उसी तरह जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे कर्नल सोनाराम चौधरी ने अवसरवादी राजनीति का परिचय देते हुए इस बार भाजपा का दामन थाम लिया।



लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए जोशी ने कहा‍ कि जसवंतसिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का सीधा नुकसान भाजपा को होगा। उन्‍होनें यह भी कहा कि अवसरवादी राजनीति करने वाली पार्टी पुरी तरह से अदंरूनी कलह के कारण बिखर चुकी है और ऐसी पार्टी का चाल-चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया। जोशी ने कहा कि जनता भाजपा की कुनीतियों से वाकिफ हो चुकी है और एक बार फिर से यूपीए-3 के रूप में देश का स्‍थायी कांग्रेसी सरकार मिलेगी।

राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में




राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में बाड़मेर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार हरीश चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेगें। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में स्‍थानीय आर्दशन स्‍टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें। जोशी ने बताया कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष के कार्यक्रम मिलने के बाद पार्टी की स्‍थानीय इकाई ने जोरो-शोरों से राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।उन्‍होनें बताया कि जिला संगठन, ब्‍लाक इकाइयां, अग्रिम संगठनों, के कार्यकर्ता शामिल होंगे 

भाजपा और कांग्रेस, दोनों भितरघात झेल रहे बाड़मेर में, कौन होगा विनर, सोनाराम या जसवंत



संसदीय चुनावों में बाड़मेर लोकसभा सीट पर यह संभवत: पहला मौका होगा जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला नहीं होगा. इस बार यहां भाजपा बनाम भाजपा और कांग्रेस बनाम कांग्रेस का सीन है. दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे को चुनौती देने के बजाय, अपने परंपरागत वोट बैंक को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. इसकी वजह हैं पाला बदल कर कांग्रेसी से भाजपाई बने कर्नल सोनाराम चौधरी और भाजपा से निष्कासित नेता जसवंत सिंह जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

बाड़मेर से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद हरीश चौधरी को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़कर कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुए सोनाराम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा उम्मीदवार चौधरी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चार बार लोकसभा चुनाव लड़कर तीन बार संसद में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दो बार विधानसभा चुनाव लड़कर एक बार राज्य विधानसभा में बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वसुंधरा लहर में विधानसभा चुनाव हारे सोनाराम
हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सोनाराम को करीब 15 हजार मतों से हराया था. शिकस्त के बाद सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस से लोकसभा का टिकट मांगा लेकिन पार्टी की ओर से हरीश चौधरी को मौका देने पर सोनाराम दलबदल कर कांग्रेसी से भाजपाई बन गए.

जसवंत का बेटा एक बार हारा सोनाराम से
बाड़मेर संसदीय सीट पर कुछ ऐसी ही स्थिति वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की भी है. भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण इसे स्वाभिमान की लड़ाई बताकर सिंह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं. बगावत के बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि, जसवंत सिंह इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उनके पुत्र और वर्तमान में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट के विधायक मानवेंद्र सिंह इस सीट से तीन बार 1998, 2004 और 2009 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 1998 में मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सोनाराम चौधरी से शिकस्त खाई और 2004 के चुनावों में सोनाराम चौधरी को करारी शिकस्त दी. मानवेन्द्र 2009 में कांग्रेस के हरीश चौधरी से चुनाव हार गए थे.

क्या हैं जाति समीकरण
बाड़मेर लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख मतदाताओं में से 3.5 लाख जाट, 2.5 लाख राजपूत, 4 लाख एससी-एसटी, 3 लाख अल्पसंख्यक और शेष अन्य जातियों के मतदाता हैं. विश्लेषकों का मानना है कि सोनाराम चौधरी के कारण कांग्रेसी वोट बैंक में बिखराव आ सकता है. चौधरी भी 50 फीसदी कांग्रेसी वोट मिलने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस की तरह की ही स्थिति भाजपा की है, जिसे पार्टी के परंपरागत वोट बैंक के जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद होने का डर सता रहा है. इसमें राजपूत और ओबीसी चारण, पुरोहित, प्रजापत जैसी जातियां शामिल हैं. सिर्फ यही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग भी जसवंत सिंह के पक्ष में खुलकर खड़ा है.


 

जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए जारी किया अपना मेनिफेस्‍टो



बीजेपी ने तो अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है, लेकिन भाजपा से निष्‍कासित जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए अपना मेनिफेस्‍टो जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट नहीं मिलने के बाद बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने अपना घोषणा पत्र जारी कर थार एक्सप्रेस रोजाना चलाने के प्रयास और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वादा किया है।
जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए जारी किया अपना मेनिफेस्‍टो
जसवंत सिंह ने बाड़मेर-जैसलमेर की जनता से विकास का वादा करते हुए अपने घोषणा पत्र में विकास की कई योजनाओं को जगह दी है। इसमें सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस रास्ते पर चलने वाली थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ इस साप्ताहिक रेलसेवा को प्रतिदिन कराने के प्रयास किए जाएंगे।

जसवंत सिंह के कार्यालय से जारी अधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया है कि बाड़मेर-जैसलमेर के विकास के लिए ही वह अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहते हैं। इलाके में आज भी विकास के कई काम बाकी हैं, जो पहले हो जाने चाहिए, लेकिन नहीं हो सके। घोषणा पत्र में सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने, आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

जसवंत सिंह ने कहा है कि बाड़मेर जिले में काफी खनिज सम्पदा है। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता मिलेगी। बाहरी लोगांे के बजाय स्थानीय लोगांे को इसका अधिक फायदा मिले, इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे।

भाजपा से दूसरी बार निष्कासित सिंह ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी समाप्त कराने का वादा किया है।

जसवंत ने कहा है कि बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ इलाके में सीमाशुल्क कार्यालय की सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के प्रयास भी किए जायेंगे। उन्होंने कहा है कि रेगिस्तानी इलाके में गौ संरक्षण के लिए चारागाह के निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालकों को इसका सीधा फायदा मिले।

बीकानेर की तर्ज पर बाड़मेर में अनुसन्धान केंद्र स्थापित कराने का वादा किया गया है। बाड़मेर से महानगरों के लिए व्यावसायिक विमान सेवा आरम्भ करने के प्रयास की भी बात कही गई है।

जसवंत सिंह ने पेयजल किल्लत की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा नहर और राजस्थान नहर योजना को प्राथमिकता से पूरा कराने का वादा किया। उन्होंने कहा है कि बाड़मेर, जैसलमेर जिला मुख्यालयों में अत्याधुनिक अस्पताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भी आधुनिक सुविधायु स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना का प्रयास करेंगे।

जसवंत सिंह ने बाड़मेर, जैसलमेर जिले में शिक्षा हब स्थापना के प्रयासों पर चर्चा करते हुए कहा है कि इन स्थानों पर तकनीकी शिक्षा केंद्र स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने शिव क्षेत्र में राष्ट्रीय मरू उद्यान योजना से प्रभावित गांवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया है।

 

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2014

बीजेपी उम्‍मीदवार ने वसुंधरा से कर डाली अफीम की मांग



जसवंत सिंह के बदले जिस उम्मीदवार के भरोसे बीजेपी बाड़मेर फतह की सोच रही है उसी कर्नल सोनाराम को चुनाव में जीत के लिए डोडा-पोस्त यानी अफीम पर श्रद्धा है. पार्टी की एक मीटिंग में चुनावी रणनीति बनाने जुटे कार्यकर्ताओं की सभा में सोनाराम ने वसुंधरा राजे से अफीम की मांग कर दी.
वसुंधरा राजे
पश्चिम राजस्थान में अफीम पिलाकर वोट मांगने का मामला आम है. शायद यही वजह थी कि सोनाराम की मांग पर वसुंधरा ने ना तो फटकार लगाई ना ही कोई चेतावनी दी. यानी अफीम की मांग का समर्थन किया वसुंधरा राजे ने भी. हालांकि 10 साल पहले वसुंधरा राजे के ही शासनकाल में जब जसवंत सिंह ने अपने घर पर रियाण यानी अफीम पंचायत बैठाई थी, तो सीएम साहिबा ने नार्कोटिक्स विभाग में मुकदमा दर्ज करा दिया था.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान में रियाण यानी अफीम पंचायतें तय करती हैं कि वोट किसको डलेगा. समाज के बड़े-बुजुर्ग जब वोट तय करने के लिए एक साथ बैठते हैं तो उस वक्त अफीम घोलकर पिलाया जाता है और जब एक बार किसी पार्टी की तरफ से अफीम पी ली गई, तो फिर वोट भी उसी को देना पड़ता है. रियाण में शामिल हर शख्स उस अफीम का घूंट पीता है. चनाव में गांव-गांव में रियाण चलता है. जिसे अफीम पंचायत भी कहते हैं. इसी रिवाज का हवाला देते हुए बीजेपी के बाड़मेर उम्मीदवार ने डोडा-पोस्त की मांग की, जिसपर जमकर तालियां भी बजी.



कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सोनाराम की इस करतूत की आड़ में कांग्रेस सोनाराम के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है. कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा का कहना है कि पार्टी इस बारे में शिकायत करेंगी. उन्होंने कहा, 'ये बेहद निंदनीय है कि वसुंधरा की मौजूदगी में उम्मीद्वार नशे की मांग कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं, ये बीजेपी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है'.


 

मंदिर मुद्दे पर मुरली मनोहर जोशी और मोदी में मतभेद ,घोषणा पत्र जारी नहीं

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले को लेकर किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन से भाजपा में "खलबली" मच गई है। bjp complains to ec to stop telecast of babri demolition sting
भाजपा ने चुनाव आयोग से इस स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।

कांग्रेस पर देश का माहौल खराब करने का आरोप
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने स्टिंग के समय पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह स्टिंग राजनीतिक उद्देश्य के तहत किया गया है। यह एक रणनीति के तहत चुनाव में मतों के धु्रवीकरण के लिए किया गया है।

उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव से पहले देश के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने आयोग से इसके स्टिंग के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की।

स्टिंग ऑपरेशन
गौरतलब है कि कोबरापोस्ट ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि आरएसएस के तहत आने वाले कई संगठनों ने बाबरी विध्वंस क ी साजिश रची थी, जिसे बाद में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अंजाम दिया था।

कोबरापोस्ट ने राम मंदिर आंदोलन में शामिल 23 प्रमुख लोगों से बात कर दावा किया है कि उन लोगोे के बयान के आधार पर ऎसा लगता है कि लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह और तात्कालीन पीएम नरसिंह राव को बाबरी विध्वंस साजिश की जानकारी थी।

भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि अगर यह स्टिंग ऑपरेशन टीवी पर प्रसारित होता है तो फिर मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। नरेंद्र मोदी भी इस बार के पार्टी के घोषणा पत्र में राम मंदिर मुद्दे को उठाने के पक्ष में नहीं हैं।

ऎसी खबरें हैं कि मंदिर मुद्दे पर मुरली मनोहर जोशी और मोदी में मतभेद होने पर ही भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। -  

"जसवंत के लिए पाक से जारी हो रहे फतवे"

बाड़मेर। पार्टी के बागी जसवंत सिंह पर भाजपा के हमले बहुत तीखे हो गए हैं। जसवंत सिंह के साथ बलूचिस्तान में हिंगलाज दर्शन यात्रा में साथी रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तान से जसवंत के समर्थन में पीर पगारो के फतवे जारी होने की सूचना आ रही है।onkar singh lakhawat target jaswant singh in barmer
यह भारत पाकिस्तान का चुनाव बनता जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिन्ना की पैरवी करने वाले जसवंत कब राममंदिर के पक्ष में होंगे?

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की यात्रा तैयारियों को लेकर बाड़मेर पहुंचे लखावत ने कहा कि ऎसे प्रमाण मिले हैं कि सीमावर्तीक्षेत्र में पाकिस्तान से फतवे जारी हो रहे हैं कि वोट किसके पक्ष में करना है? इसकी जांच करवा रहे हंै। लखावत ने मांग की कि चुनाव आयोग और गुप्तचर व सुरक्षा एजेंसियां इस पर ध्यान दें।

हिंगलाज दर्शन करने गए जब ओंकारसिंह से पूछा गया कि आप भी तो जसवंत सिंह के साथ पाकिस्तान गए थे, तब जसवंत सिंह भले कैसे थे। तब उन्होंने कहा कि मैं तो हिंगलाज माता के दर्शन करने गया था। पीर पगारो और जिन्ना की मजार पर नहीं गया।

जसवंत ने कब की पैरवी
लखावत ने कहा कि जसवंतसिंह ने कार्यकर्ता की कभी पैरवी नहीं की।केन्द्रीय मंत्री, राज्यसभा सदस्य,नेता प्रतिपक्ष और सांसद, विधायक के लिए जब भी कोईअवसर आया खुद के लिए या बेटे के लिए पद मांगा।इस बार नहीं दिया तो पार्टी के खिलाफ हो गए।

राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती

बाड़मेर. राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती है। मैं जाट हूं और जाट मेरे साथ है या जाट इतने लाख है। इस तरह की बातें कुछ लोग गुमराह करने के लिए बना रहे हैं। 


राजनीति में विश्वास व विकास का स्थान होना चाहिए, जाति का नहीं। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने गुरूवार को मेघवाल व भील समाज की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए जाति धर्म से ऊपर हर वर्ग के विकास की सोच के साथ कार्य करने का प्रयास किया है। जनता के भरपूर समर्थन का मुझे अहसास हो रहा है। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में पिछले पांच वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विकास का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है। जिला प्रवक्ता गोविंद थोरी ने कहा कि आज हम क जाजम पर बैठे है, ये समानता का अधिकार कांग्रेस की देन है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोरधन सिंह, भील समाज अध्यक्ष भूरा राम भील, जिला परिषद सदस्य बस्ता राम, युवा नेता सोना राम टाक, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम, फूसाराम, जैसा राम, केशाराम, खरथाराम समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
पूर्व मंत्री अमीन खां ने दौरा किया : पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने शिव विधानसभा क्षेत्र के पराडिया, चाडार, शेरे का तला, सलारिया, कलारिया, हिंडिया, माणके की ढाणी समेत कई गांवों का दौरा किया। इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां, शिव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू खां, सरपंच नगाराम ने शिव, नेगरड़ा, भीयाड़, कानासर, काश्मीर, मौखाब समेत कई गांवों का दौरा किया।
शिव प्रधान ने दौरा किया : प्रधान गंगासिंह राठौड़ ने गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सिंह क्षेत्र के धोलकिया, जुणेजो की बस्ती, आकली, सरगिला, तालो का गांव, जसे का गांव समेत कई गांवों में लोगों से मिले। उनके साथ देरावरसिंह, कमल सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गंगाराम प्रजापत मौजूद थे।

कसौटी पर खरे उतरेंगे हम: वसुंधरा

डीडवाना। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जनता ने पहले राजस्थान को बदला, अब यही जनता हिन्दुस्तान को भी बदलेगी। देश में परिवर्तन की लहर है। जनता नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर सौंपने को आतुर है। अब देश से भी कांग्रेस की विदाई लगभग तय है।vasundhara raje addresses public rally in didwana
मुख्यमंत्री गुरूवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सी. आर. चौधरी के समर्थन में डीडवाना के मिर्घा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश से तो कांग्रेस की विदाई कर दी है, अब यही जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश से भी कांग्रेस की सरकार को हटाएगी।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी में सशक्त और मजबूत नेतृत्व देखा है। उन्होंने जिस तरह से गुजरात का चहुंमुखी विकास किया, निश्चित ही वे प्रधानमंत्री बनकर नया हिंदुस्तान बनाएंगे। वसुंधरा ने कहा कि इस चुनाव पर देश के साथ ही दुनिया की भी नजर है। खाड़ी देश व चीन भी मोदी की ही जीत को पक्का मान रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने देश के विकास का पैमाना ही बदल दिया। देश में चारों और सड़कों का जाल बिछाया। उसी तर्ज पर राजस्थान में भी हम ईस्ट-कोस्ट कोरिडोर बनाएंगे। इस पर काम चालू है। गांवों में गौरवपथ बनाए जाएंगे। सिंचाई-पानी की किल्लत दूर करने के लिए नहरों-नदियों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।

रोजगार के लिए टेट की समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा अधिक रोजगारों का सृजन हो, इसके लिए नया बोर्ड बनाएंगे। डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के लिए योजना बनाई जा रही है। किसानों को 6.30 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा बिजली की शीट भरने के 9 हजार प्रकरणों में पैसे भी किसानों को पुन: लौटाएंगे।

वसुन्धरा ने कहा कि हमारी सरकार ने नागौर जिले को हिमालय का मीठा पानी पिलाने की जो योजना बनाई थी, उसका दूसरा चरण प्रारम्भ हो चुका है। इससे समूचे जिले के सभी कस्बों और गांवों को मीठा पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम दुराग्रह की भावना से काम नहीं करते।

पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की नए सिरे से समीक्षा कर उनकी खामियों को दूर किया जा रहा है, ताकि जनता को उनका लाभ मिलता रहे। भामाशाह योजना भी जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि सत्ता से बेदखल होते ही कांग्रेस कुप्रचार में जुट गई है। देश में भी कांग्रेस की गलत नीतियों से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, हिंसा सहित अनेक समस्याएं खड़ी हैं। -  

सीकर में उलझे "सियासत" के समीकरण

सीकर। सीकर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बागी के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जाट बहुल सीट होने के बावजूद समीकरण पूरी तरह उलझे हुए हैं। वहीं, माकपा के अमराराम मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने की कोशिश में हैं। "आम आदमी पार्टी" भी अपने उम्मीदवार मेजर सुरेंद्र के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब दिख रही है। sikar lok sabha seat become triangular
भाजपा ने सुमेधानंद को टिकट दिया है। लोग इन्हें बाबा पुकारते हैं। मूलत: हरियाणा का होने के कारण विपक्षी इन्हें बाहरी बताकर प्रचार कर रहे हैं। इनकी उम्मीदवारी का भाजपा के बड़े गुट ने विरोध किया था।

जिलाध्यक्ष हरिराम रणवां भी विरोध में थे। सुमेधानंद को टिकट के विरोध में यहां से पूर्व सांसद सुभाष महरिया तो बगावत कर खुद ही मैदान में कूद पड़े। महरिया को वसुंधरा राजे का नजदीकी माना जाता है। सुमेधानंद के नामांकन के समय हुई सभा में राजे ने एक बार भी महरिया का न तो नाम लिया और ना उनकी बगावत पर कोई बात की। इसे लेकर भी सीकर कई चर्चाएं हैं।

इस बार मोदी साब
क्षेत्र मं मतदाताओं की नब्ज टटोलने मंगलवार सुबह ही निकला। सामोद की पहाड़ी के नजदीक एक होटल पर चाय पी। दुकानदार मनोज से बात हुई, तो उसने सीधे शब्दों में कहा, इस बार मोदी साब। सबको परख लिया, अब बस मोदी साब से कुछ उम्मीद है। आगे अजीतगढ़ रोड पर बढ़ा। यहां राजेद्र नामक युवक ने कहा, भाजपा के बाबा को अपने दम पर नहीं, बल्कि मोदी के नाम पर वोट मिलेंगे।

अब मैं कल्याणपुरा पहुंच चुका था। यह इलाका श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां एक दुकान पर दो युवक बैठे थे। एक प्रदीप राजपूत और प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत जितेन्द्र। प्रदीप ने कहा, राहुल गांधी का सिक्का चलेगा, जितेन्द्र ने काटा और कहा, गांधी धरा रह जाएगा मोदी के आगे। देश को कांग्रेस ने महंगाई व भ्रष्टाचार के अलावा दिया क्या है।

अटल जी के समय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे क्या? अब हर महीने बढ़ रहे हैं। प्रदीप से रहा नहीं गया और कहा, कर्मचारियों की तनख्वाह भी तो बढ़ रही है। महंगाई कोई मुद्दा नहीं है। भ्रष्टाचार तो सभी कर रहे हैं। जाटों के वोट तीनों जाट उम्मीदवारों में बंट जाएंगे। फिर अल्पसंख्यक व दलितों के वोट के दम पर कांग्रेस जीतेगी।

अच्छे हाथों में हो नेतृत्व
इसके बाद कांवट होते हुए नीम का थाना पहुंचा। किराना की दुकान पर बैठे बुजुर्ग रतनलाल पंसारी ने कहा, कोई जीते-हारे हमें क्या? चुनावी मुद्दे की बात पर उनका दर्द उभर आया और बोले, महंगाई व भ्रष्टाचार। नेतृत्व अच्छे हाथों में हो तो ही देश का भला हो सकेगा। यहां तो वसुंधरा व नरेंद्र मोदी का ही असर है। हम यह नहीं कह रहे कि राहुल गांधी में नेतृत्व की कमी है, लेकिन उन्हें अगली बार परखेंगे।

नए को मौके की चाहत
अगला पड़ाव था खण्डेला। यह पूर्व मंत्री महादेव सिंह खण्डेला का गांव है। यहां मेरी मुलाकात अजीत कुमार शर्मा से हुई। दुकान पर उनका बेटा भी साथ था। अजीत बताते हैं कि रोज करीब 100 ग्राहक आते हैं। लोगों में महिलाओं की सुरक्षा नहीं होने को लेकर जबरदस्त आक्रोष है।

दिल्ली गैगरेप की घटन के बाद भी हालात वैसे ही हैं। लोगों का सरकारों पर से विश्वास उठ गया। अब नए नेता को परखना चाहते हैं। यहां से रींगस पलसाना होते हुए सीकर पहुंच गया। सीकर, धोंद, दातारामगढ़ में हर तबके के लोगों से बात हुई। सबने खुलकर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन वे चाहते थे कि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में हो। - 

गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा


जसवंत सिंह ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा

सरहदी इलाको में स्वागत से हुए अभिभूत

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में बड़ी सभाए कर आम जन से विकास का वादा किया। जसवंत सिंह सिंह का कई गाँवों में भव्य स्वागत किया गया जनता ने उन्हें विशवास दिलाया कि पार्टी ने अन्याय किया लेकिन जीत सच्चाई कि होगी ,जसवंत सिंह ने चौहटन के कई धार्मिक स्थलो पर पहुँच दर्शन किये। चौहटन बस स्टेंड पर आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संकट कि इस घड़ी में मेरे अपनों ने जो अपणायत दिखाई हें उससे में अभिभूत हूँ ,उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा अपमान किया मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई महज इसीलिए कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ना चाहता था ,उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओ कि इच्छाओ को भाजपा ने कुचल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता को भी अगर टिकट दे दिया होता तो मैं उसके साथ खड़ा रह कर जिताता मगर वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह ने मेरे साथ और पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ गद्दारी कर एक ऐसे कांग्रेस नेता को अचानक टिकट दिया जो भाजपा को बीस साल से गालिया दे रहे थे ,उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिद्धांतो से भटक गयी हें अब अटलजी ,आडवाणी वाली भाजपा नहीं रही उन्होंने कहा कि पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के कारन नहीं होती आज पार्टी में व्यक्तिवाद हावी हो गया हें। उन्होंने कहा कि भाजपा का कॉंग्रेस्सिकरण हो रहा हें जिससे भाजपा के मूल कार्यकर्ता दुखी हें ,उन्होंने कहा कि अब वक्त आज्ञा हें कि असली भाजपा और नकली भाजपा में जनता भेद करे। उन्होंने आह्वान किया कि सत्रह तारीख को टॉर्च बेटरी के निशान पर मशीन का बटन दबाकर सहयोग करे। जसवंत सिंह के साथ स्वरुप सिंह ,राठोड केपन हीर सिंह भाटी ,अशरफ अली ,रतन सिंह बाखासर ,पदम् सिंह बावड़ी ,साले मोहम्मद ,मौलाना ताज मोहम्मद सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के अपमान का बदला वोट कि चोट के साथ लेने का आह्वान किया।

चित्रा सिंह ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा ,जगह जगह चुनड़ी ओढ़ाकर किया स्वागत


चित्रा सिंह ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा ,जगह जगह चुनड़ी ओढ़ाकर किया स्वागत


बाड़मेर के समग्र विकास के लिए जसवंत सिंह को जिताए

बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने गुरूवार को चुली ,लुणु ,त्रिसिंगाड़ी ,धनोड़ा ,विशाला ,विशाल आगोर ,भादरेश ,सुरा ,कनौड़ा ,दुदा बेरी ,सम्मो कि ढाणी ,मलवा ,सहित कई गाँवो का दौरा कर जसवंत सिंह के समर्थन में सभाओं का आयोजन किया। इस दौरान जगह जगह चित्र सिंह का चुन्दडी ओढ़ाकर स्वागत किया गया ,उनके साथ अशरफ अली ,रिडमल सिंह दांता ,युसूफ खान ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुग सिंह गिराब ,सुरेन्द्र सिंह ,दुरजन सिंह ,शेषकरण चारण ,गौतम जैन ,शायम खान ,कालू खान ,सादिक खान ,मौलवी शौकत ,मौलवी लतीफ़ ,काज़ी खान ,मोइब खान ,भीखदान चारण ,हाज़ी जान ,सहित जंसवत सिंह के कई समर्थक थे।

चित्रा सिंह कि सभाओ में उमड़ी भारी भीड़ ने दोनों हाथ खड़े कर जसवंत सिंह को समर्थन का भरोसा दिया , सभा को सम्बोधित चित्रा सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह का टिकट काट कर भाजपा ने कार्यकर्ताओ का अपमान किया हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह अपना आखिरी चुनाव गृह जिले से इसीलिए थे कि बाड़मेर जैसलमेर में कई विकास के काम बाकी थे जो करने थे। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह को जानबूझ कर टिकट से वंचित रख वसुंधरा राजे ने कांग्रेस नेता को टिकट दे ले आये। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर के विकास कि प्राथमिकताए तय कर ली हें। आप उन्हें भारी बहुमत से जिताए बाकी काम वो खुद कर लेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए अशरफ अली ने कहा कि जसवंत देश कि शान हें ,उनका अपमान कर भाजपा ने अच्छा नहीं किया ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के मुसलमान भाजपा से जसवंत सिंह के कारन जुड़े थे उनके कारण भाजपा को भी छोड़ दिया ,मुस्लिम दिल से जसवंत सिंह के साथ हें ,सभाओ को कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया।

बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन जसवंत सिंह शुक्रवार को करेंगे


बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन जसवंत सिंह शुक्रवार को करेंगे


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन जसवंत सिंह शुक्रवार प्रातः दस बजे करेंगे।

शहर प्रभारी कैलाश मेहता ने बताया कि जसवंत सिंह शुक्रवार को प्रातः दस बजे प्रतापजी कि प्रोल में बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने जसवंत सिंह के समर्थको से बड़ी संख्या में पहुँचाने का आह्वान किया।

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी


बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर कि जनता से विकास का वादा किया हें। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विकास को लेकर कई घोषणाए कि

जसवंत सिंह ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए ही वो अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहता था ,उन्होंने बताया कि कई काम विकास के बाकी हे जो पहले हो जेन चाहिए थे मगर नहीं हुए ,उन्होंने कहा कि वो इन कामो को प्राथमिकता से करेंगे। जसवंत सिंह ने घोषणा पत्र में सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने ,आपसी सौहारदपूर्ण वातावरण को कायम रखने को प्राथमिकता देने कि बात कही ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में खनिज समपदा यथा लिग्नाइट और तेल का दोहन किया जा रहा हें। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता दिलाना। साथ ही बाहरी लोगो कि बजाय स्थानीय लोगो को इसका अधिक फायदा मिले इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह ने अपने घोषणा पत्र में थार एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और नेशनल हाई वे पंद्रह कि पाबंदी विदेशी नागरिक के लिए समाप्त कि जाए। उन्होंने बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ बाड़मेर में कस्टम कार्यालय कि सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के वतहासंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया मरुष्ठलीय क्षीर में गौ सरंक्षण के लिए चारागाह का निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालक को इसका सीधा फायदा मिले। जसवंत सिंह ने बीकानेर कि तर्ज पर बाड़मेर में ऊँठ अनुसन्धान केंद्र स्थापित करने का वादा किया हें। उन्होंने बाड़मेर से व्यवसायिक वायु सेवा महानगरो के लिए आरम्भ करने के प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह के अनुसार बाड़मेर जिले कि जनता के पेयजल कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए नरमदा नहर और राजस्थान नहर का पानी लाने का प्रथम चरण का कम हो गया हें इस योजना को प्राथमिकता से पूरा करा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर जिला मुख्यालयो पर अत्याधुनिक असपताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर भी आधुनिक सुविधायुक्त स्वास्थ्य केन्द्रो कि स्थापना जहा विशेषकर महिलाओं और बच्च्चों के उपचार कि समस्त सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे। जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर जिले में शिक्षा के शिक्षा हब कि स्थापना के प्रयासो पर चर्चा करते हुए इन स्थानो पर तकनिकी शिक्षः केंद्र स्थापित किये जायेंगे। जसवंत सिंह ने शिव क्षेत्र के राष्ट्रिय मरू उद्यान योजना से प्रभाविक गाँवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया हें।

बुधवार, 2 अप्रैल 2014

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

एक एक को फोन पर कर्नल के लिए मांग रही समर्थन वसुंधरा राजे


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि बहुचर्चित लोकसभा सीट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें। निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह को हारने के लिए आज़माईश कि जा रही हें। बाड़मेर शहर में आये दिन वसुंधरा राजे फोन के जरिये सीधे लोगो से बात कर भाजपा के प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को समर्थन कि अपील कर रही हें , वसुंधरा राजे ने जसवंत सिंह कि टिकट कटवा कांग्रेस नेता सोनाराम चौधरी को जिताऊ उम्मीदवार बता कर उन्हें भाजपा में शामिल कर टिकर दिलाई मगर कर्नल कि उम्मीदवारी के साथ बाड़मेर जैसलमेर कि भाजपा जसवंत सिंह के साथ चले गए जसवंत सिंह के प्रति आम जन में जबर्दस्त उत्साह समर्थन से वसुंधरा राजे और कर्णक खेमे में घबराहट हो गयी हें ,कर्नल को भाजपा संघठन से ज्यादा उम्मीद नहीं हें इसीलिए वो अपने व्यक्तिगत समर्थको को झोंक रहे हें ,बताया जा रहा हें वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम को स्पष्ट कहा कि स्थानीय संगठन के भरोसे चुनाव मत लड़ना। कर्नल सोनाराम को भाजपा कार्यकर्ताओ कि न इष्टा पर भी संदेह हें कि कार्यकर्ता उनके साथ रह कर भी वोट नहीं दिला पाएंगे ,वसुंधरा राजे ने भाजपा के समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को कर्नल का साथ देने का व्यक्तिगत रूप से कह दिया इसके बावजूद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जसवंत खेमे में हें।

वसुंधरा राजे सहित प्रदेश चुनाव समिति और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लिए बाड़मेर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें, जिस उम्मीदवार को एक तरफ़जिताऊ बता कर जसवंत कि टिकट काट कर दी गयी उसके लिए वसुंधरा राजे को पूरी ताकत झोंकनी पद रही हें साथ ही यह भी कह रही हें कि इस बार वोट आप मेरे को दो। कर्नल के नाम को दरकिनार कर वसुंधरा राजे द्वारा अपने नाम पर वोट मांग इस सीट कि गम्भीरता को दर्शाती हें। बाड़मेर में जसवंत समर्थको के नाम फोन नंबर मांगा उनसे संपर्क कर कर्नल को समर्थन का कह रही हें , भाजपा बाड़मेर में टक्कर में नहीं आ पारी हें कर्नल सोनाराम को जाट वोट भाजपा में ध्रुवीकरण करने तो सफलता हासिल हो रही मगर भाजपा के साथ जुडू परंपरागत जातिगत मतदाता जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद हो रहे हें ,बाड़मेर में भाजपा के असली नकली के बीच रोमांचक टक्कर हें ,बाड़मेर कि सीट जित कर जसवंत सिंह वसुंधरा और राजनाथ सिंह को करारा जवाब देने के मूड में हें वाही वसुंधरा राजे कस्वांत कि जीत को रोकने के व्यक्तिगत प्रयास तक कर रही हें।

जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला

जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला


बाड़मेर युवा जैन समाज बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल में बुधवार को निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह से मिला ,जैन युवा समाज का प्रतिनिधि मंडल में गौतम जैन विशाला ,करण कानासर ,सम्पत लूणिआ पारस नाहटा ,करण बोहरा ,भूर चंद संखलेचा ,केवल चंद छाजेड़ के नेतृत्वमे मिले ,जैन समाज कि और से प्रतिनिधि मंडल ने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विशवास दिलाया। तथा जैन समाज के खुले समर्थन कि सहमति दी। जैन समाज के युवाओ ने जसवंत सिंह के साथ पार्टी द्वारा किये व्यव्हार कि निंदा कि ,साथ ही युवाओ ने गाँव गाँव जाकर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने कि बात कही

जसवंत युवा आर्मी कार्यकारिणी का विस्तार

जसवंत युवा आर्मी कार्यकारिणी का विस्तार




बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थक जसवंत युवा आर्मी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया ,जिलाअध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर ने बताया कि कार्यकारिणी में जीतेन्द्र फुलवरिया , छगन सिंह चौहान ,को महासचिव राजू वडेरा को सुरेश तिवारी को कोषाअध्यक्ष ,मगाराम माली को सचिव ,सतपाल चारण को कार्यालय मंत्री ,चेतनराम मेघवाल ग्रामीण बाड़मेर अध्यक्ष ,इब्राहिम रहमा को गागरिया ,प्रेम सिंह राजपुरोहित को चौहटन हिमां खान को धनाऊ ,सुरेश वाघेला को सेड़वा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

चित्रा सिंह ने धोरीमना में जसवंत सिंह के लिए माँगा समर्थन

चित्रा सिंह ने धोरीमना में जसवंत सिंह के लिए माँगा समर्थन


बाड़मेर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने धोरीमना क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर जसवंत सिंह के लिए जन समर्थन माँगा ,चिंत्र सिंह ने बामदला ,गोडा ,धोरीमना सहित दर्जन भर गाँवो में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जसवंत सिंह के साथ भाजपा ने दग्गाबाजी कि जिसका खामियाजा पार्टी भुगतना पडेगा ,उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ने हठधर्मिता के चलते जसवंत सिंह का टिकट काट कर कांग्रेसी नेता को दिया ,जिस नेता को जनता ने दो माह पहले ठुकरा दिया उन्हें टिकर देकर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी ने , उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी कि जान होते हें ,उनकी अनदेखी पार्टी को भारी पड़ेगी। चित्रा सिंह ने आह्वान किया कि जसवंत सिंह के अपमान का बदला आप लोगो को उन्हें भारी बहुमत से जीता कर लेना हें। सभा को बलराम प्रजापत ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुंग सिंह राठोड ,सुशीला मेहता ,सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया। इधर मौलाना ताज़ मोहम्मद ,मौलाना हब्बिउराहमण। मिट्ठन शाह ,ने हरपालिया ,जानपालिया ,मीठे का तला ,ईटादा आदि गाँवों का दौरा कर जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन माँगा

जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,


जसवंत युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर ने बताया कि जसवंत सिंह गुरूवार को दस बजे चौहटन और ग्यारह बजे सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंने बताया कि कल शाम धोरीमन्ना में होने वाली आम सभा स्थगित कर दी गयी हें। अब धोरीमना में पांच अप्रेल को ग्यारह बजे आम सभा का आयोजन किया जायेगा

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

फेसबुक पर न्यूड फोटो:लड़की ने दोस्त की पीठ में 65 बार छुरा घोंपा

लंदन। एक दिन दहलाने वाली घटना सामने आई है। फेसबुक विवाद के चलते 16 साल की लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की पीठ में 65 बार खंजर घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतका 16 साल का थी।फेसबुक पर न्यूड फोटो:लड़की ने दोस्त की पीठ में 65 बार छुरा घोंपा
ई.एलिजाबेथ गुतिएरेज को जब पता चला कि उसकी बेस्ट फ्रेंड एनेल बाएज ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर दोनों की न्यूड फोटो अपलोड कर दी है तो वह गुस्से से आग बबूला हो गई। एलिजाबेथ ने एनेल से कहा,अगर साल के अंत तक जी पाई तो लक्की होगी। एलिजाबेथ ने एनेल को ट्वीट किया,ऎसा लग सकता है कि मैं बहुत शांत हूं लेकिन मैंने अपने दिमाग में तुम्हें तीन बार मार डाला था।

बाएज ने धमकी को हल्के में लिया और पैच अप के लिए एलिजाबेथ को अपने घर बुला लिया। एलिजाबेथ ने चाकू से एनेल पर 65 बार वार किया। हत्या के बाद एलिजाबेथ ने अपने कपड़ों से खून साफ करने की कोशिश की। उसने हथियार पर लगे खून को भी साफ करने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एलिजाबेथ ने हत्या में अपनी भूमिका को छिपाने की कोशिश की और भाग गई। हालांकि एनेल के अंतिम संस्कार के वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अब जल्द बंटेंगे नए बैंकों के लाइसेंस!




अब जल्द नए बैंकों के लाइसेंस बंटेंगे। चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि रिजर्व बैंक को जो सही लगे वो करे। आरबीआई ने विवादों से बचने के लिए चुनाव आयोग से इसकी इजाजत मांगी थी। बीजेपी सहित कई पार्टियां चाहती थी कि चुनाव आयोग मतदान खत्म होने तक इस पर रोक लगाए।




गौरतलब है कि बैंक लाइसेंस की दौड़ में करीब 1 दर्जन दावेदार शामिल हैं। इन दावेदारों में डाक विभाग, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग और आईडीएफसी दौड़ में आगे हैं।




उधर बैंकिंग लाइसेंस पैनल के प्रमुख बिमल जालान ने कहा कि सरकार को रिजर्व बैंक के कामकाज में दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत जांच के बाद लाइसेंस दिए जाएंगे, ऐसे में इस पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है।

बीजेपी से निष्कासन की निंदा

बीजेपी से निष्कासन की निंदा


राजपूत युवा संगठन हाल ही बीजेपी से निष्काषित हुए पार्टी पदाधिकारियो के निष्कासन की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है।
महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जो पार्टी को खड़ा करने व मजबूती प्रदान करने वाले थे उन्हें ही चुन चुन के बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा हैं।
राजपूत मतदाता बीजेपी का सबसे मजबूत व परंपरागत वोट बैंक रहा हैं हमने अपने खून पसीने से सींचा हैं इस पार्टी को। और आज इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं हमारे साथ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह चाडी, जिला महामंत्री वीर सिंह ताणु, मंडल अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया व नगर अध्यक्ष कैलाश मेहता का बीजेपी से निष्कासन यही सन्देश देता हैं कि अब बीजेपी में ,ईमानदार,सत्य के साथ चलने वाले व सिधान्तो से समझोता न करने वालो की जरुरत नहीं रह गयी।
इस सम्बन्ध में राणी रूपादे संस्थान में बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि प्रदेश
बीजेपी चाहे जितना हिटलरशाही करले हम जसवंत सिंह को जीता के ही भेजेंगे और पार्टी से निष्काषित हुए ये लोग राजपूत समाज के हीरो बन गए हैं इन्होने सचे क्षत्रिय की भांति तुच्छ लालच में अपना ईमान नहीं बेचा।

जसवंत सिंह शिव विधानसभा में लेंगे सभाए ,समर्थको ने किया स्वागत



जसवंत सिंह शिव विधानसभा में लेंगे सभाए


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह बुधवार से चुनावी अभियान का आगाज़ करेंगे। जसवंत सिंह के प्रवक्ता बद्री शरद ने बताया कि जसवंत सिंह बुधवार को ग्यारह बजे शिव मुख्यालय ,एक बजे हरसाणी ,दो बजे गड़रा रोड ,सवा चार बजे सेलाउ में आम सभाओ को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंर बताया देरासर और रामसर में उनके समर्थको द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया हें जिसमे शिकरकट करेंगे ,उन्होंने कहा कि गुरूवार को जसवंत सिंह ग्यारह बजे चौहटन ,एक बजे सेड़वा ,दो बजे धोरीमन्नामें सभाओ को सम्बोधित करेंगे।


जसवंत सिंह पहुंचे बाड़मेर समर्थको ने किया स्वागत


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सात दिवसीय जैसलमेर दौरे के बाद बुधवार को दोपहर बाद बाड़मेर पहुंचे ,जंहा जैसलमेर रोड पर जसवंत समर्थको ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागतत किया ,जसवंत युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष इलाम खान ,महेंद्र सिंह तारातरा ,हिन्दू सिंह तामलोर,बालम सिंह आगोर , सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने जसवंत तुम संघर्ष करो हैम तुम्हारे साथ हें ,जैसलेर में सात बाड़मेर में डाटा जैसे नारे लगाए। जसवंत सिंह ने कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए चुनावो तक जोश बरकरार रखने का कहा


जसवंत के कार्यकर्ताओ ने वार्डो में जनसम्पर्क किया


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में जसवंत समर्थको और जसवंत युवा आर्मी ने बाड़मेर शहर के विभिन वार्डो में जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह को समर्थन का आह्वान किया। इसी तरह केप्टन हीर सिंह भाटी ,कान सिंह ,रामाराम सुथार। धर्माराम प्रजापत ,पारस मॉल जैन उम्मेदाराम दरजी सरपंच आती ने चुली ,आटी गर्ल ,गिरल आदि गाँवो में जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा

चित्रा सिंह अब्दुल गफूर का सहयोग मांगने पहुंची

चित्रा सिंह अब्दुल गफूर का सहयोग मांगने पहुंची


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के लिए समर्थन मांगने चित्रा सिंह बुधवार को बाड़मेर राजनीती के दिग्गज अब्दुल हादी के पुत्र अब्दुल गफूर के घर बुरहान का टला पहुंची। चित्र सिंह जसवंत सिंह समर्थको के साथ गफूर के घर पहुंचे तथा उनसे जसवंत सिंह के लिए समर्थन और अब्दुल हादी परिवार का आशीर्वाद माँगा। चित्र सिंह ने कहा कि अब्दुल हादी परिवार से उनके पारिवारिक ताल्लुकात हें उनसे मिलाने आई हूँ इसके कोई राजनैतिक मायने नहीं हें

चित्रा सिंह का चौहटन के सरहदी गाँवो का तूफानी दौरा

चित्रा सिंह का चौहटन के सरहदी गाँवो का तूफानी दौरा
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने चौहटन विधानसभा के सरहदी गाँवों कोनरा..आलमसर.ईटादा..इब्रिम का तला..रबासर..बुरहान का तला..सांवा...सदराम की बेरी..कुन्दनपुरा..सेड़वा..भंवार...हरपालिया का तूफानी दौरा कर आम जन से जसवंत सिंह के लियए समर्थन माँगा। उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,पदम् सिंह बावड़ी ,अशरफ अली ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुग सिंह गिराब ,सहित सेकड़ो कि तादाद में जसवंत सिंह के समर्थक उपश्थित थे। चित्रा सिंह ने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीती में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला हें उन्होंने कहा कि भाजपा पुरानी वाली भाजपा नहीं रही ,भाजपा का कॉंग्रेस्सिकरण हो रहा हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने भाजपा कि स्थापना के साथ से भाजपा के प्रति निष्ठावान रहे मगर पार्टी के कुछ लोगो ने उनके साथ विश्वाश्घात कर एक कोंग्रेसी नेता को टिकट देकर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ भी विशवास घात लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव स्वाभिमान और अस्तित्व का हें जिसे आप लोगो को बनाये रखना हें। सभा को सम्बोधित करते हुए रतन सिंह बाखासर ने कहा कि हैम हमेशा जसवंत सिंह के साथ रहे हें इस बार भी उनके साथ हें ,उन्होंने कहा कि जिन लोगो के कारन हम भाजपा में आये उन्ही लोगो को भाजपा में लाकर भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ को चुनौती दी जा रही हें। अशरफ अली ने कहा कि दुनिआ कि सबसे बड़ी राजनितिक हस्ती जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हें उन्होंने कहा पार्टी ने जसवंत सिंह का टिकट काट कर कार्यकर्ताओ को का अपमान किया हें इस अपमान का बदला सत्तरह अप्रैल को लेना हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी का अस्तित्व कार्यकर्ताओ से से होता हें। कार्यकर्ताओ कि अनदेखी सहन नहीं कि जायेगी। सभाओ को कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया

कर्नल सोनाराम द्वारा नामांकन हलफनामे में दिए गलत तथ्य मुख्य निर्वाचन आयुक से कि शिकायत

कर्नल सोनाराम द्वारा नामांकन हलफनामे में दिए गलत तथ्य 

मुख्य निर्वाचन आयुक से कि शिकायत 


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी कर्नल सोनाराम द्वारा नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी को पेश हलफनामे में गलत तथ्य पेश कर चुनाव आयोग को गुमराह किया हें। इस आशय कि शिकायत कैलाश मेहता ने जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर को पेश कि। मेहता ने बताया कि भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम द्वारा जो हलफनामा पेश किया गया उसमे कर्नल सोनाराम ने चल सम्पति जो कि एक करोड़ पचपन लाख सौलह हज़ार आठ सौ इकतालीस हें उसे एक करोड़ बावन लाख सौलह हज़ार आठ सौ इकतालीस लिखा गया हें। इस तरह से उन्होंने अपनी चल सम्पति तीन लाख कम बता कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो कि धजिया उड़ाई हें। उन्होंने बताया कि कि उन्होंने अपने हलपनामे में अपनी और पत्नी कि अचल सम्पति का जो कि सीरियल नंबर 8 (v 1 ) नहीं बताया गया। जनता उनकी और उनकी पत्नी कि समस्त सम्पतियो का योग जानने में असमर्थ रही हेह। 

मेहता के अनुसार हलपनामे के पार्ट b में अचल सम्पति को दो भागो में विभाजित करना था स्व अर्जित और दूसरी विरासत में मिली सम्पति ,मगर उन्होंने कालम के आगे नील लिखा हें। मेहता के अनुसार एक जगह उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी कि अचल सम्पति बताई हें जिसमे खुद कि अचल सम्पति उन्तीस लाख नब्बे हज़ार बताई हें जबकि वास्तविक योग दो करोड़ निन्यानवे लाख होता हें। इसी तरह अपनी पत्नी कि अचल सम्पति बरानवे लाख दस हज़ार बताई हें जबकि वास्तविक योग नौ करोड़ इक्कीस लाख होता हें.उन्होंने बताया कि हलपनाने के आधार पर विभिन समाचार पत्रो ने उनकी हैल्पनामे के योग के आधार पर जानकारिया प्रकाशित कि हें। मेहता ने बताया कि भाजपा प्रत्यासी और उनकी पत्नी पर देहली के पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता कि धारा 420 /४६७/४६८/४७१/120b के अनतर्गत फाईल किया जाना बताया हें ,इन्होने अपनी और दिए कथन में बताया कि यह प्राथमिकी इनके चचेरे भाई ने सम्पति विवाद के कारन दायर कि गयी हें वास्तव में सम्पति विवाद का निपटारा सिविल कोर्ट करती हैंऔर उसमे धाराएं लागू नहीं होती हें ,उनके खिलाफ फ़ाइल प्राथमिकी के तथ्यो को छुपाया गया हें उन्होंने बताया कि इनके हलपनामे को चौहटन के ऑथ कमिसनर द्वारा प्रमाणित किया गया हें। जबकि हलपनामा बाड़मेर में दस्तखत किया बताया गया हें। चौहटन का ऑथ कमिश्नर उसी क्षेत्र में दस्तखत किये हैल्पनामे को प्रमाणित कर सकता हें।

 ंएह्ता ने बताया कि इसी तरह हलपनामे के हेड शीर्ष पे जिस सदन के लिए चुनाव लड़ रहे हें उस पर पार्लियामेंट भरा हें जबकि लोकसभा भरा जाना चाहिए था ,कैलाश मेहता ने यह भी आरोप लगाया कि जिला कलेक्टर जो कि निर्वाचन अधिकारी भी हें ने हलपनामे में दर्ज गलतियों को सुधर करने का कम करना चाहिए था जो कि छबीस मार्च को तीन बजे तक प्रत्यासी को अवसर देकर हैल्पनामा कि गलतियों को सुधारा जाना चाहिए था ,मगर राज्य सरकार के दबाव में निर्वाचन अधिकारी ने न तो हलपनामे कि जांच नहीं कि। इस तरह कि चूक और छिपाये तथ्यो का निस्तारण नहीं किया। मेहता ने हलपनामा में पेश किये गलत तथ्यो कि जानकारी देने वाले भाजपा प्रत्यासी के खिलाफ कार्यवाही कर नामांकन निरस्त किया जाए ,

पिता के समर्थन मेंडा0रमन जुटे चुनाव प्रचार में।


पिता के समर्थन मेंडा0रमन जुटे चुनाव प्रचार में।

बाडमेर- लोकसभा बाडमेर जैसलमेर के भाजपा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी के पुत्र डा0 रमन चैधरी अपने पिता के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर चुके है। युवा नेता रमन ने गागरिया, पांधी का पार, गरडिया, सेलाउ, भोजारिया , जैसार, रतासर, धारासर, धोनिया, चैहटन में सधन जनसम्पर्क किया इन्होने मुसलिम धर्म के नेता सैयद नुरअल्लाह शाह पीरपतमाई सेलाउसरीफ सहाब, भीलसमाज के मठाधीश महाराज बीजाराम, पूर्व विधायक हरिसिंह सौढा से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भाजपा के वरि0नेताओं से सम्पर्क कर वार्ताऐं की एवं सेलाउ में जनसभा केा सम्बाधित करते हुए चैधरी ने कहाॅ कि आज देश को स्वाभिमान प्रदान करने, भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त शासन हेतु कुशल नेत्ृत्व की आवश्यकता है। इस हेतु निजीहित, जातिवाद, क्षेत्रवाद को छोड कर देश के नाम पर भाजपा केा वोट देकर कर्नल सोनाराम केा विजयी बनावे। समय की मांग को पहचाने, इनके साथ पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा, पूर्व जिपस ढाकराराम, मोलवी नुरमोहम्मद जिला महामन्त्री भाजपा, असरफखां, मुबारकखां, रहमान खां, सुबे का पार कमरूदीन, आदि थे।

भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज जनसम्पर्क हेतु चैहटन एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के गावों को दोरा किया। कर्नल सोनाराम चैधरी ने धोरीमन्ना, रामजी का गोल बाछडाउ , लीलसर, इंशरोल, तारातरा में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मंे मतदान की अपील की। धोरीमन्ना में जनसभा केा सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के लिए नया चेहरा नही हूॅ। मैं राष्टवादी विचारधारा से ही फौज में गया था। देश की सेवा कि जन सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आया। कुछ स्वहित पोषकों द्वारा पार्टी के सिद्यान्तों से समझोता कर गन्दी राजनीति करते है जो देश एवं जनता के हित में नहीं है। मैनें हमेशा संसद हो या विधानसभा या सदन के बहार जनता की मांग निडरता से रखा है। जनता के बीच रहा, और आगें भी आप लोगंेा बीच ही रहुूंूगा। यह विश्वास दिलाता हूॅ। गुडामालानी विधायक लादुराम विश्नोई ने कहाॅ की देश हीत में मिशन 272 प्लस एवं मिशन 25 केा ध्यान मे ंरखते हुए अटल, आडवाडी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने हेतु कर्नल सोनाराम चैधरी केा भारी मतो विजयी बनावें। रामजी का गोल में कर्नल सोनाराम का भव्य स्वागत किया गया। इनके साथ पूर्व प्रधान मूलाराम बेनीवाल, सरपंच सुखराम, जयकिशन, हरीराम मेधवााल, सावलाराम पटेल, मजदुर नेता लक्ष्मण वडेरा, केशाराम सुथार, बाबूलाल गौड, उमाराम जाखड, जोमताराम मेधवाल, ओम राठी, पुरूषोतम जैन, रधुवीर गुप्ता आदि सैकडों कार्यकर्ता थे।

बाड़मेर सरहद का कुख्यात तस्कर नबिया पकड़ा गया ,जाली नोटों का गौरख धंधा

बाड़मेर सरहद का कुख्यात तस्कर नबिया पकड़ा गया ,जाली नोटों का गौरख धंधा 


बाड़मेर जोधपुर के 
किला रोड पर चांदपोल क्षेत्र में अफीम के एक किलो दूध के बदले 98 हजार के नकली नोट देने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से कुख्यात तस्कर नबिया  को गिरफ्तार कर लिया। आशंका है कि उसके पास जाली मुद्रा सीमा पार से आई थी। उधर, अदालत ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार दो जनों को रिमाण्ड व महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हिंगलाजदान के अनुसार रामसर थानान्तर्गत गागरिया गांव निवासी नबिया उर्फ नवाब (58) पुत्र नीरू खां सिंधी को बाड़मेर पुलिस के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़ा गया। देर शाम उसे जोधपुर लाया गया। नबिया ने ही बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत भाण्डियावास निवासी किशनाराम विश्नोई  को 98 हजार के नकली नोट दिए थे।

अफीम के एक किलो दूध के बदले ये नोट वह चित्तौड़गढ़ में पारसोली थानान्तर्गत काठुंडा रोड निवासी सवाई गुर्जर (50) पुत्र चुन्नीलाल व उसकी पत्नी शांति (48) को दे रहा था। तीनों को एनडीपीएस एक्ट मामलात की अदालत में पेश करने पर शांति को जेल तथा शेष दोनों को पांच-पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। सरदारपुरा थानाधिकारी इस्माइल खान को जांच सौंपी गई है।

कमीशन पर ली थी जाली मुद्रा


किशनाराम ने पांच प्रतिशत कमीशन के बदले जाली मुद्रा बाजार में चलाने के लिए ली थी। किशनाराम 98 हजार के ही जाली नोट लाने की जानकारी दे रहा है, जो पुलिस के गले नहीं उतर रही।

नबिया पहले भी नकली नोट के साथ हो चुका है गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) नाजिम अली ने बताया कि आरोपी नबिया वर्ष 2005 में पांच लाख के नकली नोट, चौदह किलो हेरोइन, दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार हो चुका है। उसके आरडीएक्स के साथ भी पकड़े जाने की सूचना है।उसे हत्या के मामले में सजा हो चुकी है, जबकि सवाई गुर्जर को दुष्कर्म के मामले में छह साल की सजा हो चुकी है। दोनों जमानत पर रिहा हैं। उसके खिलाफ चांदी की तस्करी का मामला भी दर्ज है।


नबिया की सीमा पार रिश्तेदारी है। ऎसे में आशंका है कि वह जाली मुद्रा सीमा पार या गुजरात के कच्छ-भुज से लाया होगा। उससे तीन मोबाइल व चार सिम भी मिली हैं। उसके खिलाफ गुजरात के कच्छ में भी जाली मुद्रा का मामला दर्ज होने की संभावना है। जिसकी तस्दीक की जा रही है।

एक माह पूर्व भी 55 हजार रूपए में लिया था दूध


सूरसागर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार आरोपी किशनाराम ने एक माह पहले भी नबिया से 55 हजार रूपए लिए थे। जिससे उसने सवाई गुर्जर से ही अफीम का एक किलो दूध खरीदा था। हालांकि किशनाराम का कहना है कि वह राशि जाली नहीं थी। सवाई गुर्जर ने भी 55 हजार रूपए के जाली होने या न होने से अनभिज्ञता जाहिर की है।

अब मचेगी जैक्सन के नए गानों की धूम

पेरिस। किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, मगर उनके फन का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनके गाए आठ गाने अब पहली बार लोगों के सामने आएंगे जो प्रशंसकों को रोमांचित करेंगे।Michael Jackson's new songs set for release
कई वर्षो तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले जैक्सन ने यूं तो कई गानों को अपनी आवाज दी है, लेकिन कुछ गाने ऎसे भी हैं जो लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन गानों को जनता के समक्ष लाने का बीड़ा उठाया है एपिक रिकॉड्र्स ने, जो 13 मई को जैक्सन द्वारा गाए आठ गानों को रिलीज करेगी। ये गाने अब तक रिलीज नहीं हो पाए थे।

जैक्सन के गानों के एल्बम में यह एक नई कड़ी होगी। इसे एक्सस्केप नाम दिया गया है। गौरतलब है कि पांच वर्ष पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में पॉप सिंगिंग के इस बेताज बादशाह की मौत हो गई थी।

बाड़मेर चोरो ने तोड़े जगतम्बा माता मन्दिर के ताले ,आभूषण ले उड़े

चोरो ने तोड़े जगतम्बा माता मन्दिर के ताले ,आभूषण ले उड़े

बाड़मेर में नही थम रहा है चोरियो दौर

छगन सिंह चौहान द्वारा



बाड़मेर :- बाड़मेर में पिछले कुछ माह से चोरो का आतंक बढ़ गया है जिस के चलते आये दिन बाड़मेर में चोरी और लूट जेसी वारदाते हो रही है ! लगता है कि चोरों को अब पुलिस ही नहीं, भगवान का भी खौफ नहीं रहा। बाड़मेर में सोमवार रात्रि को चोरो ने सुभाष चोक चोहटन रोड स्थित जगतम्बा माता मन्दिर के देर रात को ताले तोड़कर लाखो कि नकदी और सोने के आभूषण को किया पार ! घटना कि जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खंगाल रही है सी सी टीवी कैमरे ! सेकड़ो कि संख्य़ा लोग पहुँचे कोतवाली थाना और मंदिर में हुई चोरी का मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले कि जाँच शुरू कर दी !

जोधपुर में राजनीतिक व जातिगत समीकरण बदले

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व शाही परिवार की प्रतिष्ठा इस बार फिर दांव पर लगी है। बदले राजनीतिक एवं जातिगत समीकरणों के चलते इस परिवार को इस बार अपनी चुनावी प्रतिष्ठा बचाना इतना आसान नजर नहीं आ रहा। political scenario of jodhpur lok sabha seat
जोधपुर से इस परिवार के सदस्यों ने अब तक तीन बार चुनाव लड़ा और हर बार जीत हासिल की है। वर्ष 1952 के प्रथम आम चुनाव में पूर्व महाराजा हनुवंत सिंह तथा वर्ष 1977 के चुनाव पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडे और सफलता हासिल की लेकिन गत आम चुनाव में इनकी पुत्री चन्द्रेश कुमारी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की और केन्द्रीय मंत्री बनी।

इस बार भी कांग्रेस ने चन्द्रेश कुमारी पर ही दांव खेला है और उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाला हर उम्मीदवार पूर्व शाही परिवार का आशीर्वाद लेने के लिए लालायित रहता है और जिस भी प्रत्याशी को इस परिवार की नजरें इनायत हो जाती है उसकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ था लेकिन गत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्र्रचण्ड बहुमत मिला और उसने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में सात पर अपनी जीत दर्ज की। केवल सरदारपुरा क्षेत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी प्रतिष्ठा बचा पाए। -  

कर्नल सोनाराम कि उम्मीदवारी खतरे में ?

कर्नल सोनाराम की उम्र 10 साल में 14  साल बढ़ी

कर्नल सोनाराम कि उम्मीदवारी खतरे  में ?

हलफनामे में गलत जानकारी से रद्द हो सकती हे उम्मीदवारी 


बाड़मेर बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम कि मुश्किलें बढ़ने का संकेत हें। कर्नल द्वारा नामांकन के समय दिए हलफनामो में गलत जानकारी देकर मुशीबत मोल ले ली हें।बताया जा रहा हें कि इस गलत जानकारी के आधार पर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के तौर पर उनका नामांकन पात्र तक खारिज हो सकता 
 और उनको अयोग्य घोषित किया जासकता हें। खुद मुख्य चुनाव आयुक ने इस बात कि पुष्टि कि हें  ंउख्य चुनाव अायुक्त कि माने तो यदि कोई व्यक्ति हलफनामे में दी गयी जानकारी को न्यायलय में चुनौती देता हे तो सम्बंधित उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जा सकता हें। 

क्या हें पूरा मामला  

कर्नल सोनाराम कि  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कर्नल सोनाराम की उम्र पिछले १० साल में 14 साल बढ़ गई। 2004 में सोनाराम 59 वर्ष के थे, जो 2014 में 73 साल के हो गए हैं। वर्ष 2008 में सोनाराम 65 वर्ष के थे। वहीं, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी की उम्र पांच साल में सिर्फ चार साल ही बढ़ी है। लोकसभा चुनाव के लिए पेश किए गए हलफनामों की बी एन टी  ने पड़ताल की तो आयु संबंधी कई रोचक जानकारियां सामने आईं। कुछ नेताओं की उम्र समय से ज्यादा बढ़ी है तो कुछ की कम हुई है।
उम्र समय से ज्यादा बढ़ी
उदयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर मीणा पांच साल में ७ साल बड़े हुए हैं। 2009 के शपथ पत्र के अनुसार मीणा 48 वर्ष के थे, जो 2014 में 55 वर्ष के हो गए। श्रीगंगानगर से भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल की 2004 से 2009 के बीच उम्र पांच साल बढ़ी, लेकिन 2009 से 2014 के बीच वे छह साल बड़े हो गए।
इनकी उम्र ज्यादा बढ़ती है
नाम 2014 2013 2009 2008 2004
कर्नल सोनाराम 73 72 - 65 59
निहालचंद 43 -- 37 32
सुभाष महरिया 57 57 52 46
रघुवीर मीणा 55 - - 48
इनकी समय से कम रही
जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी की उम्र पांच साल में सिर्फ चार साल बढ़ी है। 2009 में जोशी 59 वर्ष के थे, जो अब 63 के हुए हैं। इसी तरह जोधपुर से चुनाव लड़ रहीं चंद्रेश कुमारी 2009 में 65 वर्ष की थीं जो अब तक 69 वर्ष की ही हुई हैं।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कर्नल सोनाराम की उम्र पिछले १० साल में 14 साल बढ़ गई। 2004 में सोनाराम 59 वर्ष के थे, जो 2014 में 73 साल के हो गए हैं। वर्ष 2008 में सोनाराम 65 वर्ष के थे। वहीं, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी की उम्र पांच साल में सिर्फ चार साल ही बढ़ी है। लोकसभा चुनाव के लिए पेश किए गए हलफनामों की भास्कर ने पड़ताल की तो आयु संबंधी कई रोचक जानकारियां सामने आईं। कुछ नेताओं की उम्र समय से ज्यादा बढ़ी है तो कुछ की कम हुई है।


उम्र समय से ज्यादा बढ़ी

उदयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर मीणा पांच साल में ७ साल बड़े हुए हैं। 2009 के शपथ पत्र के अनुसार मीणा 48 वर्ष के थे, जो 2014 में 55 वर्ष के हो गए। श्रीगंगानगर से भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल की 2004 से 2009 के बीच उम्र पांच साल बढ़ी, लेकिन 2009 से 2014 के बीच वे छह साल बड़े हो गए। 
कोर्ट कर सकता है डिसक्वालीफाई : जैन

॥शपथ पत्र में गलत जानकारी देना अथवा तथ्य छिपाना गंभीर मामला है। कोई इसे यदि कोर्ट में चुनौती देता है तो गलत जानकारी देने वाले उम्मीदवार को चुनाव के लिए डिसक्वालीफाई किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग कार्रवाई नहीं कर सकता। वह शपथ पत्र के सारे कॉलम भरे गए कि नहीं, यही देखता है।

-अशोक जैन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा चुनाव में गड़बड़ उम्र थी
चार माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में भी कई नेताओं ने अपनी उम्र गलत बताई थी। बानसूर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले रोहिताश्व कुमार की उम्र पांच साल में 23 साल बढ़ गई थी। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में खेल राज्यमंत्री रहे मांगीलाल गरासिया ने पांच साल में अपनी उम्र तीन साल ही बढ़ाई। गहलोत सरकार के मुख्य सचेतक रहे रघु शर्मा ने पांच साल में अपनी उम्र आठ साल बढ़ा दी थी तो भाजपा विधायक अनीता गुर्जर और संजना आगरी की उम्र पांच साल में एक साल छोटी हो गई। सोजत विधायक संजना आगरी ने 2008 में अपनी उम्र 37 साल बताई थी, जो 2013 में 36 साल ही रह गई। इसी तरह अनीता गुर्जर 2008 में 43 वर्ष की थीं, जो 2013 में 42 वर्ष की रह गईं। पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया की उम्र पांच साल तक स्थिर रही। 2008 में सिनोदिया ने अपनी उम्र 67 वर्ष बताई थी, जो 2013 में भी वही रही।

काशी में मोदी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा किन्नर

बनारस। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने के लिए वाराणसी से एक किन्नर चुनाव मैदान में उतरा है। 60 साल की कमला ने वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कमला ने कहा,अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता छोड़कर भाग गए और 2002 के दंगे अभी भी मोदी का पीछा नहीं छोड़ रहे, लेकिन मुझ पर कोई दाग नहीं है। काशी में मोदी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा किन्नर
बनारस भगवान शिव का शहर है। जिन्हें अर्धनारीश्वर कहा जाता है। शास्त्रों और पुराणों के मुताबिक किन्नर समुदाय को अर्धनारीश्वर कहा जाता है,इसलिए लोग मेरा समर्थन करें और वोट दें। मैं किन्नर हूं,इसलिए मेरा कोई परिवार नहीं है। पिछले 60 सालों में या तो पुरूषों या महिलाओं ने शासन किया। उन्होंने घोटाले पर घोटाले किए। अगर लोग मेरा समर्थन करते हैं तो थर्ड जेंडर भी चुनावी लड़ाई में शामिल हो जाएगा। लोगों को वंशवाद की राजनीति से मुक्ती मिलेगी। यह देश की बेहतरी के लिए नया उदाहरण पेश करेगा।

पूर्वाचल के सभी किन्नरों की प्रमुख कमला ने कहा,हमारे समुदाय के लोग खुशी के मौकों पर लोगों को आशीष देते हैं। अब वक्त है कि लोग हमें वोटों के जरिए आशीष दें। कमला के इलेक्शन ऑर्गेनाइजर विक्रम भारद्वाज ने कहा,10 अप्रेल को कमला के समर्थन में देश भर के दस हजार किन्नर वाराणसी में एकत्रित होंगे। अगर चुनाव आयोग ने अनुमति दी तो हम पदयात्रा निकालेंगे और लोगों से झोली में वोट डालने की अपील करेंगे।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कई प्रभावी राजनीतिक दलों ने कमला को खरीदने की कोशिश की। उसे नाम वापस लेने के लिए लाखों रूपए का ऑफर दिया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं ुहआ। भारद्वाज ने बताया कि गोरखपुर में किन्नरों की कांफ्रेंस हुई थी। इसमें यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश,दिल्ली और झारखण्ड के किन्नर आए थे। सम्मेलन में कमला को बनारस से चुनाव लड़वाने का फैसला हुआ।

मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं : उमा भारती

झांसी (उत्तर प्रदेश): भाजपा की मुखर नेता उमा भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘ अच्छे वक्ता नहीं हैं ’ और उन्हें सुनने की जगह लोग उन्हें समर्थन देने के लिए उनकी रैलियों में जाते हैं।मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं  : उमा भारती
झांसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘ मोदी को भाषण देते हुए सुना है ? अटल बिहारी वाजपेयी हमारी पार्टी के बेहतरीन वक्ता हैं। भारतीय राजनीति में उनके भाषण शैली की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता। ’ इसी सीट से पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें नामित किया है। उन्होंने कहा, ‘ अगर आप गहराई से आकलन करें तो मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं। लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग उनकी रैलियों में जाते हैं लेकिन आप जानते हैं क्यों ? लोग मोदी की रैलियों में उन्हें सुनने की जगह उन्हें समर्थन देने के लिए जाते है। ’