शनिवार, 5 अप्रैल 2014

वसुंधरा ने कहा, चुनाव बाद देखते हैं किसके होते हैं टुकडे

करौली। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने करौली में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद देखते हैं कि किसके कितने टुकडे होते हैं। vasundhara raje gives controversial statement in karauli
वह सपा प्रत्याशी इमरान मसूद के उस बयान पर बोल रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मोदी को बोटी-बोटी कर देंगे। जिसके बाद मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाजपा की जनसभा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने माथुर स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर हाथ को शक्ति व तरक्की का नारा दिया, लेकिन साठ सालों में न किसी को शक्ति मिली और न ही तरक्की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आमजन को धमका रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है, लेकिन यह चुनावों के बाद सामने आ जाएगा कि टुकड़े किसके होंगे।

कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने वसुंधरा के इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें