चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में सभाए और जनसमपर्क कर समर्थन जुटाएगी।


प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि चित्रा सिंह रविवार को लंगेरा ,आटी ,मारूड़ी ,दारूडा ,गड़ीसर ,मिठीसर ,रड़वा ,बालेरा ,जसाई,जूना ,उंडाखा में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाएगी

टिप्पणियाँ