बीजेपी से निष्कासन की निंदा
राजपूत युवा संगठन हाल ही बीजेपी से निष्काषित हुए पार्टी पदाधिकारियो के निष्कासन की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है।
महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जो पार्टी को खड़ा करने व मजबूती प्रदान करने वाले थे उन्हें ही चुन चुन के बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा हैं।
राजपूत मतदाता बीजेपी का सबसे मजबूत व परंपरागत वोट बैंक रहा हैं हमने अपने खून पसीने से सींचा हैं इस पार्टी को। और आज इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं हमारे साथ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह चाडी, जिला महामंत्री वीर सिंह ताणु, मंडल अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया व नगर अध्यक्ष कैलाश मेहता का बीजेपी से निष्कासन यही सन्देश देता हैं कि अब बीजेपी में ,ईमानदार,सत्य के साथ चलने वाले व सिधान्तो से समझोता न करने वालो की जरुरत नहीं रह गयी।
इस सम्बन्ध में राणी रूपादे संस्थान में बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि प्रदेश
बीजेपी चाहे जितना हिटलरशाही करले हम जसवंत सिंह को जीता के ही भेजेंगे और पार्टी से निष्काषित हुए ये लोग राजपूत समाज के हीरो बन गए हैं इन्होने सचे क्षत्रिय की भांति तुच्छ लालच में अपना ईमान नहीं बेचा।
महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जो पार्टी को खड़ा करने व मजबूती प्रदान करने वाले थे उन्हें ही चुन चुन के बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा हैं।
राजपूत मतदाता बीजेपी का सबसे मजबूत व परंपरागत वोट बैंक रहा हैं हमने अपने खून पसीने से सींचा हैं इस पार्टी को। और आज इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं हमारे साथ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह चाडी, जिला महामंत्री वीर सिंह ताणु, मंडल अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया व नगर अध्यक्ष कैलाश मेहता का बीजेपी से निष्कासन यही सन्देश देता हैं कि अब बीजेपी में ,ईमानदार,सत्य के साथ चलने वाले व सिधान्तो से समझोता न करने वालो की जरुरत नहीं रह गयी।
इस सम्बन्ध में राणी रूपादे संस्थान में बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि प्रदेश
बीजेपी चाहे जितना हिटलरशाही करले हम जसवंत सिंह को जीता के ही भेजेंगे और पार्टी से निष्काषित हुए ये लोग राजपूत समाज के हीरो बन गए हैं इन्होने सचे क्षत्रिय की भांति तुच्छ लालच में अपना ईमान नहीं बेचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें