अब जल्द नए बैंकों के लाइसेंस बंटेंगे। चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि रिजर्व बैंक को जो सही लगे वो करे। आरबीआई ने विवादों से बचने के लिए चुनाव आयोग से इसकी इजाजत मांगी थी। बीजेपी सहित कई पार्टियां चाहती थी कि चुनाव आयोग मतदान खत्म होने तक इस पर रोक लगाए।
गौरतलब है कि बैंक लाइसेंस की दौड़ में करीब 1 दर्जन दावेदार शामिल हैं। इन दावेदारों में डाक विभाग, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग और आईडीएफसी दौड़ में आगे हैं।
उधर बैंकिंग लाइसेंस पैनल के प्रमुख बिमल जालान ने कहा कि सरकार को रिजर्व बैंक के कामकाज में दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत जांच के बाद लाइसेंस दिए जाएंगे, ऐसे में इस पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें