पेरिस। किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, मगर उनके फन का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनके गाए आठ गाने अब पहली बार लोगों के सामने आएंगे जो प्रशंसकों को रोमांचित करेंगे।
कई वर्षो तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले जैक्सन ने यूं तो कई गानों को अपनी आवाज दी है, लेकिन कुछ गाने ऎसे भी हैं जो लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन गानों को जनता के समक्ष लाने का बीड़ा उठाया है एपिक रिकॉड्र्स ने, जो 13 मई को जैक्सन द्वारा गाए आठ गानों को रिलीज करेगी। ये गाने अब तक रिलीज नहीं हो पाए थे।
जैक्सन के गानों के एल्बम में यह एक नई कड़ी होगी। इसे एक्सस्केप नाम दिया गया है। गौरतलब है कि पांच वर्ष पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में पॉप सिंगिंग के इस बेताज बादशाह की मौत हो गई थी।
कई वर्षो तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले जैक्सन ने यूं तो कई गानों को अपनी आवाज दी है, लेकिन कुछ गाने ऎसे भी हैं जो लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन गानों को जनता के समक्ष लाने का बीड़ा उठाया है एपिक रिकॉड्र्स ने, जो 13 मई को जैक्सन द्वारा गाए आठ गानों को रिलीज करेगी। ये गाने अब तक रिलीज नहीं हो पाए थे।
जैक्सन के गानों के एल्बम में यह एक नई कड़ी होगी। इसे एक्सस्केप नाम दिया गया है। गौरतलब है कि पांच वर्ष पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में पॉप सिंगिंग के इस बेताज बादशाह की मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें