मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :--



बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :-- 


अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि इस बार बाड़मेर व जालौर जिलों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नहर काफ़ी जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।परन्तु नर्मदा नहर परियोजना विभाग ने इस संदर्भ में बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जबकि विभाग को पता था कि दो महिने बाद किसानों को रबी की बुवाई हेतु पानी की जरूरत पड़ेगी। एक तो इस बार खरीफ़ की फसल इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो गई और ऊपर से नर्मदा नहर परियोजना विभाग कह रहा है कि इस बार नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण बिल्कुल पानी नही दिया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस बार गुड़ामालानी, धोरीमन्ना एवं चौहटन क्षेत्र का लगभग अस्सी हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल रबी की बुवाई से वंचित रहेगा जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है प्रभावित किसानों को प्रति परिवार एक लाख रुपये मुवावजा प्रदान किया जाय साथ ही नहर का मरमत कार्य भी शीघ्र दिनरात करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें एवं समन्धित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।


रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ -बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन



रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

-बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन


बाड़मेर, 31 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर रन फोर यूनिटी के आयोजन के साथ जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने रन फोर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का भगवान महावीर टाउन हाल मंे समापन हुआ। रन फोर यूनिटी मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कमाडेंट शाम कपूर, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर समेत सीमा सुरक्षा बल, सेना, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियांे, जवानांे तथा कार्मिकांे के साथ आमजन ने शिरकत की। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट मंे स्थित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका,भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कार्मिकांे ने माल्यार्पण श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इधर, नगर परिषद की ओर से विभिन्न स्थानांे पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। इसके अलावा निजी एवं सरकारी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विधायक कोष से होंगे धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की अधिसूचित सम्पत्तियों के आस पास के क्षेत्र का विकास विधायक कोष योजना से करने की मंजूरी दी गई है। देवस्थान विभाग के अधिसूचित धार्मिक स्थल एवं वक्फ बोर्ड की अधिसूचित सम्पत्तियों के आस पास सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाईटें आदि स्थायी प्रवृत्ति के जनोपयोगी विकास कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से कराए जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक कोष से कार्याें की स्वीकृतियों के लिए सीईओ अधिकृत
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार ने राज्य प्रवर्तित योजना विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकृत किया है। पूर्व में यह अधिकार जिला कलेक्टर के पास थे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर पूर्व की भांति इस योजना की नियमित समीक्षा एवं मॉनीटरिंग तथा कार्यों की समय पर स्वीकृतियां जारी करवाना और कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का संचालन केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाता है इसलिए सांसद स्थानीय विकास योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए जिला कलेक्टर ही अधिकृत रहेंगे।

आज से पोस मशीन से होगी उर्वरकों की बिक्री
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। एक नवंबर से उर्वरकों की बिक्री पोस मशीन के माध्यम से ही की जाएगी। ताकि पात्र व्यक्ति को ही सब्सिडी का फायदा मिल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण योजना के तहत यह निर्णय किया गया है।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि एक नवंबर के बाद कोई भी कृषि आदान विक्रेता किसानों को सीधे ही उर्वरक नहीं बेच पाएगा। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में कृषि आदान का व्यवसाय कर रही संस्थाओं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों को पोस मशीनों में नए सिरे से स्टॉक का इन्द्राज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रार एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार के मुताबिक उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर लगाई गई पोस मशीनों में नवीनतम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक स्टॉक का इन्द्राज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री होने से राष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की खपत पर निगरानी रखते हुए भविष्य में कृषि क्षेत्र में इनकी उपयोगिता के संबंध में निर्णय में मदद मिल सकेगी। कुमार ने बताया कि उर्वरकों की बिक्री के लिए पोस मशीन के उपयोग से किसानों को उर्वरकों की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस व्यवस्था से उर्वरकों पर दी जा रही

जैसलमेर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया




जैसलमेर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया

जिला कलक्टर मीना ने संभागियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता शपथ एवं एकता दौड का आयोजन हुआ। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वासुमन सहित याद किया।

दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

जिला कलक्टर मीना ने इस अवसर पर संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि हम सत्यनिष्ठा के साथ लेते/लेती है कि हम राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेगें और अपने देषवासियों के बीच यह संदेष फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेेगें। हम यह शपथ अपने देष की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्षिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका है। हम अपने देष की आन्तरिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

एकता दौड का हुआ आयोजन

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन हुआ इस दौड को विधायक छोटूसिंह, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं वे स्वयं भी दौड में शामिल होकर दौड लगाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, सुजानसिंह हड्डा, पार्षद इन्द्रसिंह उज्जवल, हरीसिंह भाटी, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौलंकी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं खेलसंघों के पदाधिकारी उपस्थित थें।

इस दौड में पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, बाॅर्डर होमगार्ड के जवानो के साथ ही बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडी, विभिन्न खेलसंघों के खिलाडी, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, एएनएम प्रषिक्षनार्थी के साथ ही विद्यालयी एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं एकता दौड लगाई। यह एकता दौड पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य पोस्ट आॅफिस, एसबीबी चैराहा, एयरफोर्स चैराहा होती हुई गडीसर पहुंची। खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन ने किया। एकता दौड में संभागियों ने भारी उत्साह दिखाई।

जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजकीय कार्यालयों, षिक्षण संस्थाओं में भी एकता शपथ का आयोजन हुआ एवं सभी ने शपथ ली। इसके साथ ही षिक्षण संस्थानों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित भी की गई।

----000----

जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें-सांसद चैधरी
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक, पानी,बिजली केसाथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 31 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सांकडा के प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही जिला परिषद सदस्यगण एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

लिफ्ट पेयजल योजना के कार्य को दें गति

बाडमेर सांसद कर्नल चैधरी ने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को समय पर निस्तारण करावें। उन्होंनें जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जहां पानी की समस्या हो वहां टैंकर से पेयजल आपूर्ति करंे एवं इसके लिए उच्च स्तर से स्वीकृति भी प्राप्त करें। उन्होंनंे जिले में जो 40 आरओ प्लांट लगें है उसमें से मात्र 7 आरओ प्लांट ही चालू है जो गंभीर बात है एवं वे इसमें विषेष प्रयास कर मीठे पानी के लगे आरओ को चालू करावें। उन्होंनंे पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट परियोजना के कार्य में गति लाने पर जोर दिया। इस संबंध में प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पोकरण क्षेत्र के 71 गांवों को फरवरी 2018 तक पानी आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

एक भी गांव व ढाणी विद्युतीकरण से वंचित न हो

सांसद चैधरी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना की चर्चा करते हुए कहा कि अभी भी जो गांव व ढाणी विद्युतीकरण से वंचित रह गए है उनको भी इस योजना में चिन्ह्ति कर उन्हें विद्युतीकरण से जोडने की कार्यवाही करें एवं यह सुनिष्चित करें कि कोई भी घर बिजली कनेक्षन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंनंे कहा कि इसके लिए धनराषि की कोई कमी नहीं है। उन्होंनंे जनप्रतिनिधियों संे आग्रह किया कि वे वंचित रही ढाणियों को भी चिन्ह्ति कराने में पूरा सहयोग प्रदान करावें।

उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत से कृषि विद्युत कनेक्षनों की जानकारी ली एवं कहा कि वे सभी को प्राथमिकता के अनुसार बिजली के कनेक्षन जारी करावें। उन्होंनंे कृषि फीडर के साथ जुडें गावों के लिए अलग फीडर कराने पर भी जोर दिया। उन्होंनें सभी किसानों को केसीसी जारी करने के लिए बैंकों को पूरा सहयोग देने पर जोर दिया।

समय पर नलकूपों को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सही करें
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को सोढाण क्षेत्र जैसे म्याजलार,खुहडी, दव आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने पर विषेष बल दिया वहीं उन्होंनें कहा कि आगामी जल परिवहन की व्यवस्था को सुचारू बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे शून्य पेयजल आपूर्ति वाले गांवो और ढाणियों के लिए पेयजल स्कीम बनाने पर जोर दिया। उन्होंनंे कहा कि कृषि के साथ घरेलू फीडर होने से लोगों को घरेलू बिजली कम मिलती है इसलिए उसका समाधान किया जाये।

जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने भी द्वितीय फेज के जो 52 आरओ प्लांट है उसकी पूरी उपयोगिता सिद्व हो एवं लोगों को समय पर मीठा पानी मिलेग यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंनंे पेयजल के नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति बढाने के साथ ही बाडमेर पेयजल लिफ्ट योजना में जिले के जो 171 गांव लिए गये है उनमें अब तक हुई कार्यो की प्रोजेक्ट अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंनंे इन कार्यो में इस प्रकार से कार्य करने पर जोर दिया कि ज्यों-ज्यों काम पूरा हो वैसे ही गावं को मीठे पानी की आपूर्ति करवाई जाये। उन्होंनंे कसाउ व मिठडाउ नलकूप को चालू करने पर जोर दिया। उन्होेंनें पंचायत मुख्यालय पर एएनएम का पदस्थापन कराने, पण्डित दीनदयाल विद्युत योजना में जो ट्रांसफाॅर्मर जल जाते है उनको समय पर सही कराने के निर्देष दिये।

पोकरण विधायक शैतानसिंह भाटी ने बैठक में बताया कि ताडाना, बहादुरसिंह की ढाणी, सेवडा के लिए नहर के मीठे पानी से स्कीम स्वीकृत कर उसको शीघ्र ही चालू करवाया जायेगा। यह स्कीम लगभग 4 करोड 39 लाख की है। उन्होंनंे सांकडा से सनावडा पीएचडी के डेडीकेटेड फीडर पर जो अन्य विद्युत भार दिया गया है उसकी जांच करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती न हो यह सुनिष्चित करें। उन्होंनंे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल की रीडिंग की समय पर सही व्यवस्था कराने पर बल दिया।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कर उन्हें सूचित भी करें। उन्होंनंे बताया कि पेयजल विभाग के 23 नलकूप जो कृषि फीडर के साथ है उनके लिए डेडीकेटेड फीडर के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाये गये है एवं इसमें जलदाय विभाग शीघ्र ही डिमाण्ड राषि जमा करा देगा एवं इनको अलग करने की कार्यवाही कर दी जायेगी। उन्होंनें जनप्रतिनिधियों से कहा कि जो व्यक्ति बिजली चोरी करते है एवं समय पर बिल नहीं जमा कराते है उनको भी समझाईष करे कि वे समय पर बिल जमा करावें एवं बिजली चोरी नहीं करें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे लाईन मैन को पाबंद कर बिल वितरण की सही व्यवस्था करावें साथ ही इन्द्रा नगर में घरेलू कनेक्षन के लिए पूरी बिजली देने की बात कहीं वही जो वहां बिजली चोरी करते है उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह ने बंद पडे आरओ प्लांट को चालू करने, ताडाना, बहादुरसिंह की ढाणी को नहर से मिठे पानी की स्कीम स्वीकृत कराने के साथ ही अन्य समस्याओं को रखा वहीं प्रधान अमरदीन ने सगरा, करमो की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने, कुछडी,बांधा, खुईयाला, नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति में बढोतरी कराने, प्रधान संाकडा समिति अमतुल्ला मेहर ने झलारिया में पेयजल आपूर्ति कराने की बात कही।

बैठक के अन्तर्गत समिति सदस्य प्रेम डूंगरसिंह ने सुल्ताना से आगे पषुओं के पानी के लिए बडी डिग्गी का निर्माण कराने, सदस्य रहमत मेहर ने बडली माण्डा में नेहर नलकूप खुलवाने, कुन्दनलाल प्रजापत ने 40 आरडी पर डिग्गीयों पर जाली लगाने, सदस्य पीरानेखां ने मारख की ढाणी एवं सम क्षेत्र में, रविन्द्र कुमार ने भीलों की ढाणी में डिग्गी में पेयजल आपूर्ति कराने की बात कही। इसके साथ ही सदस्यों ने अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का रखा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेष की। बैठक में अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों से अवगत करवाया। ।

....000....

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के जल स्वावलम्बन रथ को

अतिथियों ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में जल संरक्षण एवं बरसाती जल के संग्रहण के लिए अलख जगाने के लिये जिला परिषद द्वारा तैयार किया गया ’’ जल स्वावलम्बन रथ ’’ को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद से बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने हरी झण्डी दिखा कर गांवों के लिये रवाना किया। अतिथियों ने रथ पर जल चेतना के संबंध में अपने हस्ताक्षर भी किए।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन , मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना , विकास अधिकारी धनदान देथा , नारायणलाल सुथार के साथ ही जिला परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जल स्वावलम्बन रथ बासनपीर व जैरात में जल स्वावलम्बन अभियान की गतिविधियों की अलख जगाएगें।

---000---

महाविद्यालय में एकता दिवस एवं स्वच्छ भारत मिषन के तहत् व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित


जैसलमेर , 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसबीके स्नातकोतर महाविद्यालय में उनकी जीवनी पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ,इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा , वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ,प्राचार्य डाॅ0 जे.पी.पुरोहित ,छात्र संघ अध्यक्ष दुर्जनसिंह अतिथि के रुप में उपस्थित थे एवं उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला एवं कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाए रखने में महत्चपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पटेल के प्रयासों से ही आधुनिक भारत का स्वरुप साकार हो चुका है। उन्होंने युवापीढ़ी को देष की एकता ,अखण्डता व स्वच्छ भारत मिषन पर तन-मन से कार्य करने का आह्वान किया।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डाॅ.अषोक तंवर ने किया।

---000--

जालोर सरदार पटेल के जन्म दिन पर रन फाॅर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली



  जालोर  सरदार पटेल के जन्म दिन पर रन फाॅर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली
जालोर, 31 अक्टूबर। लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एकता दौड़ (रन फाॅर यूनिटी) एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने सुबह 8 बजे कलेक्टेªट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। रन फाॅर यूनिटी आहोर चैराहा होते हुए शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम पहुंची जहां मुख्य समारोह एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं अन्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर देश की आजादी एवं स्वतंत्राता के बाद राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की अविस्मरणीय भूमिका को याद किया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का आयोजन हुआ। जिलेभर की स्कूलों में निबंध लेखन प्रतियोगिताएं हुई।

स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नगरपरिषद् उप सभापति मंजू सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी.शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के घेवरचन्द प्रजापति सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक, नेहरू युवा केन्द्र के 15 युवक मण्डलों के लगभग 50 नवयुवकों सहित बडी संख्या में पुलिस के जवान, नर्सिंग छात्रा-छात्राएं, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

---000---

सांसद व विधायक कोष से 2 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 31 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 2 कार्यो के लिए 9 लाख 71 हजार 427 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर चितलवाना पंचायत समिति में बोरली गांव से बोरली ढाणी तक विद्युतीकरण कार्य के लिए 1 लाख 97 हजार 871 तथा आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर आहोर विधानसभा क्षेत्रा में स्थित आहोर व जालोर के रामावि व राउमावि विद्यालयों में विद्यार्थियों की खेलकूद सामग्री के लिए 7 लाख 73 हजार 556 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

भूण्डवा के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर, 31 अक्टूबर। जिला रसद अधिकारी ने वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर भूण्डवा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार भूण्डवा डीलर डायाराम पुत्रा रामाराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

---000---

बाड़मेर भारत को एकीकृत एंवम लोकशाही बनाने में पटेल की महत्र्वपूण भूमिका- बेनिवाल



बाड़मेर भारत को एकीकृत एंवम लोकशाही बनाने में पटेल की महत्र्वपूण भूमिका- बेनिवाल
 


बाडमेर 31 अक्टूबर भारत को एकीकृत एंवम मजबूत राष्ट् के रूप ें बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी । उन्होने आजादी के सोलह साल पूर्व ही देश में राजाओ की जगह लोकहित पर जोर देने का संकल्प व्यक्त किया था ।

ये बात भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय एंवम नेहरू युवा केन्द्र ,ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्ीय एकता दिवस पर रेतीले टीब्बो से अच्छादि त गुडाामालानी पंचायत समिति की मंगले की

राष्ट्ीय एकता दिवस पर मंगले की बेरी बेरी मे सीनीयर स्कूल एंवम गांव में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को संबोधित करते युवा संरपच खीयाराम बेनीवाल ने व्यक्त किये

उन्होने कहा कि युवाओ को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री एंवम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारो एंव कार्यो एंवम दृढनिश्चय से प्रेरणा लेने के साथ उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की ।

इस अवसर पर युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि देश की आजादी में अनेक कुर्बानियो के साथ नेताओ की सूझबूझ के कारण आज हम विश्व के सबसे बडे प्रजांतत्र में रह रहे है । उन्होने बताया कि हमें अपने प्रजांतत्र को सुरक्षित रखने वाले सीमा पर रहने वाले जवानो के प्रति भी कृतज्ञता का भाव रखने की अपील की ।

इस अवसर पर उप संरपच मुजीब खा नेबताया कि देश की एकता एंवम अखण्डता में योगदान देने के लिये सीमावर्ती अल्पसंख्यक भाई कभी भी पीछे नही हटेगी । उन्होने बताया कि विश्व में हमारी अनेकता में एकता के कारण अलग पहचान है ।

इस अवसर स्कूल के प्राचार्य गोपालसिंह ने बताया कि विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में है युवाओ को देश को एकसूत्र में बाधने के लिये हमेशा तत्पर रहने की अपील की ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अध्यापक मोहरसिंह मीणा,चेनाराम चैधरी,गंगाराम चैधरी,जयसिंह पूनिया,मानाराम,ताराराम चैधरी एंवम कन्हैयालाल राठोड की सराहनीय भूमिका रही ।

एकता की दौड राष्ट्ीय एकता शपथ एंवम अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन

मंगले की बेरी में डीएफपी एंवम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें पांच सौ से ज्यादा स्कूली युवाओ ने भाग लिया दौड में विजेता को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । इसी क्रम में राष्ट्ीय एकता की शपथ प्रधानाचार्य गोपालसिंह के नेतृत्व में प्रदान की गयी । स्कूली छात्राओ एंव छात्रो ने राष्ट्ीय एकता के संदेशो पर आधारित मेहन्दी एंवम रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोाजन किया गया जिसमें लगभग पचीस प्रतिभागियो ने भाग लिया विजेता प्रतिभागियो को पृरस्कत कियाा गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियो ने भाग लिया ं कार्यक्रम के शुरूआत में वातावरण को शुध्द रखने के लिये संरपच खीयाराम बेनीवाल एंवम उप संरपच मुजीब खा के नेतृत्व में वृक्षारोपण दूर-दराज के अल्पसंख्यको की ढाणीयो में किया गया । एंवम अल्पसंख्यको ने राष्ट्ीय एकता का संकल्प भी लिया ।

जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया



जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर व पोकरण में मगंलवार को लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर ’’राष्ट्रªीय एकता दिवस’’ के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर मनमोहन चैहान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम माल्यार्पण व पुष्पांजली का कार्यक्रम किया गया। समस्त स्टाफ व सभी प्रषिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ली गई। राष्ट्रªीय एकता दिवस के अवसर पर पुरूषोत्तम जोषी, भुराराम सुथार, मकबूल अली, देवानन्द, विकास व्यास , विक्रम आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रभारी जुगल किषोेर ने बताया कि औ0प्र0सं0, पोकरण में आयोजित हुए कार्यक्रम में पटेल के जीवन पर प्रकाष डाला एवं हरिओम प्रकाष दवे, विकास दवे , देउराम, बाबूलाल, केषरसिंह व प्रषिक्षणार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

--000--

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवम्बर को



जैसलमेर, 31 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयीय छात्र-छात्राओं के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तरीय आगामी 3 नवम्बर 2017 को किया जायेगा। जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी जिनकी आयु 14 से 17 वर्ष के बीच है वे भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता पष्चात् जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता दिनांक 14.11.2017 को दोपहर 12ः30 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में आयोजित होगी।

जिला षिक्षाधिकारी (मा.) मुन्नालाल मीणा ने बताया कि समस्त संस्था प्रधान अपने विद्यालयीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में चयनित दो विद्यार्थीयों के नाम आवष्यक वांछित सूचना जिला स्तरीय उक्त प्रतियोगिता के आयोजन दिनांक 14.11.2017 से पूर्व भिजवाने की सुनिष्चिता करेंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देष समस्त संस्था प्रधानों को ई-मेल मे माध्यम से भिजवाये जा चुके है।

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस पर काटे 30 चालान- डाॅ0 चैधरी



बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस पर काटे 30 चालान- डाॅ0 चैधरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कमलेष चैधरी द्वारा गठित टीम

अधिकारी डाॅ0 पी0सी0 दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,

एनटीसीपी टीम प्रभारी नवरतन सोनी द्वारा बाड़मेर शहर के मुख्य मार्गों यथा

स्टेषन रोड़, सेवा सदन के सामने, चैहटन रोड़, अम्बेडकर सर्किल एवं सिणधरी

चैराहे इत्यादि स्थानों पर धारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादन अधिनियम

(कोटपा) 2003 के अन्तर्गत धारा 4 एवं धारा 6ए के अन्तर्गत कुल 30 चालान

काटे गए। काटे गए चालान से कुल 6500 राजस्व राषि वसूल की गई। डाॅ0 दीपन

के बताया कि यह राषि राजकोष में जमा की जायेगी साथ ही अभियान के दौरान

जिन व्यापारियों के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी होने वाला फूड

लाईसेन्स नहीं होने पर हिदायत दी गई कि आगामी 7 दिवस में फूड लाईसेन्स

बनाना सुनिष्चित करे। एनटीसीपी टीम प्रभारी नवरतन सोनी ने बताया कि माह

की अंतिम तिथी को तम्बाबू निषेध दिवस मनाया जाता है इस दौरान कोई भी

व्यापारी तम्बाकू का विक्रय नहीं करे यदि विक्रय किए जाने पर नियमानुसार

कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान एनटीसीपी सलाहाकर तनूसिंह सोढ़ा, खुषवन्त

राय, मनोहरसिंह, जयवीरसिंह एवं एनसीडी टीम उपस्थित रही।

जैसलमेर महिलाओ को आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन बलिदान दिवस व पटेल जयंती पर दी श्रद्धांजलि



जैसलमेर महिलाओ को आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

बलिदान दिवस व पटेल जयंती पर दी श्रद्धांजलि


tSlyesjA लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर जैसलमेर को सौपा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को उनका हक़ दिलवाते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व पाटोदी प्रधान श्रीमती रशीदा बानो के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी

बलिदान दिवस व पटेल जयंती पर दी श्रद्धांजलि - 31 अक्टूबर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के भवन में महिला कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता चोहान एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व पाटोदी प्रधान रशीदा बानो के साथ जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प पुष्प अर्पित कर व डॉ मिनट का मौन रखकर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

---------------------------००००------------------------------

श्री पुष्कर मेला - 2017 जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला आध्यात्मिकता का आलोक उतरा पुष्कर में आध्यात्मिक यात्रा आयोजित



अजमेर लौहपुरूष को किया याद, रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अजमेर, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सरकारी विभागों, प्रशासनिक कार्यालय एवं विद्यालयों के अधिकारियों-कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज पटेल मैदान से रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सर्वप्रथम पटेल मैदान में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री राम सिंह धाबाई, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, श्री आनंद कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य एवं संयोजक राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

माल्यार्पण पश्चात रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जो पटेल मैदान से रवाना होकर बजरंगगढ़ चौराहा, आगरा गेट से होती हुई पुनः पटेल मैदान में सम्पादित हुई। जिसमें राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय केन्द्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में ओसवाल जैन उमावि के चित्रांशु ने प्रथम, ओसवाल जैन के शाहरूख खान ने द्वितीय तथा इसी स्कूल के तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के निखिल चौहान प्रथम, राजकीय बालिका उमावि श्रीनगर रोड़ की आरती मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के नवीन प्रजापत तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के गणेश प्रथम व मोईनियां स्कूल के अदनान खान द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका श्रीनगर रोड़ स्कूल की कुमकुम जाटव प्रथम, मोईनियां स्कूल के अमित मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के चित्रांशु तृतीय रहे।



श्री पुष्कर मेला - 2017

जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला

आध्यात्मिकता का आलोक उतरा पुष्कर में

आध्यात्मिक यात्रा आयोजित


अजमेर, 31 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को आध्यात्मिक यात्रा आयोजित हुई। इसमें आध्यात्मिकता के आलोक ने पूरे पुष्कर तीर्थ क्षेत्र को आलोैकित कर दिया। पुष्कर में कार्तिक मास की एकादशी के अवसर पर आध्यात्मिक यात्रा गुरूद्वारा से आरम्भ होकर मेला मैदान तक चली। इस यात्रा को स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी श्री वी.के.गोयल, मेला अधिकारी डॉ.एस.एस.चन्दावत तथा साधु संतों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं, ऋषि- मुनियों एवं महापुरूषों की सुसज्जित झांकियों ने सबका मन मोह लिया। आध्यात्मिक यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालूओं द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। आध्यात्मिक यात्रा के दौरान जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला की धुन गुंजती रही।

आध्यात्मिक यात्रा के मेला मैदान पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के साथ चल रहे 108 - 108 के जत्थों में संत महात्माओं ने भी भाग लिया। संत महात्माओं द्वारा मेला मैदान में श्रद्धालूओं को धर्म एवं राष्ट्र के संबंध में संबोधित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री जोगेन्दर सिंह दुआ सहित बड़ी संख्या में महंत, धर्माचार्य एवं संत महात्मा उपस्थित थे।





डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण आयोजित
अजमेर, 31 अक्टूबर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ( आरसेटी) के द्वारा 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मैंकिग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पुष्कर, घूघरा,किशनगढ़, रलावता, खूटिया, जालिया, लोडियाना, बिजयनगर के 27 पशुपालको को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर, बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर ,के मुख्य अतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सफल उद्यमी बनें तथा बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। अच्छे उद्यमी जो स्वरोजगार करने हेतु बैंक से ऋण लेता है और कार्य के द्वारा आय अर्जित कर बैंक को समय पर ऋण की किश्त अदा करता है। इस प्रकार की उद्यमियों को बैक सदैव सहयोग प्रदान करता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। तत्पश्चात् संस्थान में संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया। इस दौरान एफ.एल.सी.सी. श्री एम.एम.शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

विधानसभ क्षेत्र जैसलमेर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाषन



विधानसभ क्षेत्र जैसलमेर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाषन


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। अर्हता दिनांक 01 जनवरी ,2018 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र 132 की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को प्रारुप प्रकाषन कर दिया गया है एंवं सभी मतदान केन्द्रों पर पदाभिहीत अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हंसमंुख कुमार ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत संबंधित पात्र अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रारुप 6 प्रस्तुत कर सकते है इसके साथ ही नाम हटवाने के लिए प्रारुप 7 ,संषोधन कराने के लिए प्रारुप 8 ,एक भाग से दूसरे भाग में परिवर्तन के लिय प्रारुप 8 क पूर्ण रुप से पूर्ण रूप से भरकर प्रसतुत कर सकते है। ये सभी प्रारूप पदाभिहीत अधिकारी/बीएलओ के पास उपलब्ध है जो निःषुल्क प्राप्त किया जा सकते है।

विषेष अभियान तिथि 12 नवंबर एवं 19 नवंबर रविवार को नियुक्त समस्त बीएलओ प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावें/आपत्तियां प्राप्त करेगें। सभी नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया जाता है कि वे अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से पालना करना सुनिष्चित करेगें।

---000---

05 नवम्बर से विधिक सेवा सप्ताह का होगा आयोजन - डाॅ.गोयल
जैसलमेर 31 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनंाक 05 नवम्बर से 12 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह का उद्घाटन समारोह प्रातः 09.00 बजे से अटल सेवा केंद्र, जिला परिषद, जैसलमेर मे किया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु जागरूक करें। इसके अतिरिक्त डाॅ गोयल ने कहा कि सप्ताह के तहत जो भी विभाग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाना चाहे तो उसका प्राधिकरण स्वागत करता है। उन्होंने अपील की विधिक सेवा सप्ताह के तहत अधिक से अधिक विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को होगा
एडीआर सेंटर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में जिला न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने बताया कि पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसमें प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय को छोड़कर) मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। पक्षकार उक्त प्रकार के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से उनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होनें पक्षकारों से अपील की कि अधिक से अधिक प्रकरणों को इस लोक अदालत में रखवाकर इसका लाभ उठावें।




---000---

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
आज मंगलवार को पुलिस लाईन बाड़मेर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भव्य परेड का अयोजन किया गया जिसमें पुलिस के अलावा बीएसएफ, एनसीसी की टुकडियों ने भाग लिया। डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा परेड की सलामी लेकर पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

सभी पुलिस अधिकारीयों एवं पुलिस कर्मियों ने शपथ लेते हुए प्रतिज्ञा की कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हॅू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देषवासियों के बीच यह संदेष फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूॅगा। मैं यह शपथ अपने देष की एकता की भावना से ले रहा हॅू जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्षिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देष की आंतरिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हॅू।

इस अवसर पर बीएसएफ के अधिकारी सहित जिला मुख्यालय के पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रातः बीएसएफ गेट से टाउन हाॅल तक आयोजित रन फोर यूनिटी में पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल हुए।

जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर परैड का आयोजन




जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर परैड का आयोजन
पुलिस, बी.एस.एफ. एवं बोर्डर होम गार्ड की टुकडियों द्वारा पुलिस लाईन परैड ग्राउड से हनुमान चैराहा तक परैड का प्रदर्शन किया गया
पुलिस लाईन ग्राउड में सरमोनियम परैड का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में सलामी लेकर रवाना किया गया
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस, बी.एस.एफ. एवं बोर्डर होम गार्ड की टुकडियों द्वारा पुलिस लाईन परैड ग्राउड में सरमोनियम परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा सरमोनियम परैड की सलामी लेकर तीनों टुकडियों को गंगाराम निरीक्षक पुलिस आर आई पुलिस लाईन जैसलमेर के नेतृत्व में बी.एस.एफ. एसएचक्यू (नोर्थ) जैसलमेर के 60 जवानों की दौ टुकडियाॅ का नेतृत्व एसआई रवि कुमार एवं बोर्डर होम गार्ड के 24 जवानों की टुकडी का नेतृत्व हमीरसिंह भाटी द्वारा करते हुए, पुलिस लाईन परैड ग्राउड से विजय स्थम्भ होते हुए हनुमान चैराहा तक परैड का प्रदर्शन कर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर एकता का परिचय दिया।




सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर शपथ ली गई

ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 31 अक्टूम्बर 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष में जिला मुख्यालय एवं जिले के सम्पूर्ण थानों में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की शपथ ली गई।


बाड़मेर। रहो अपडेट ,तभी मिलेगी सफलता :- राठौड़

बाड़मेर। रहो अपडेट ,तभी मिलेगी सफलता :- राठौड़



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शहर के सिणधरी सर्किल के पास स्थित रावणा राजपुत समाज के छत्रावास में एज्यूकेशनल एवम बिजनेश मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा उद्यमी , ग्रुप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ादसिंह राठौड़ रावणा राजपुत समाज के छात्रावास में सैकडों की संख्या में छात्रों से रुबरु हुए। 

आज़ादसिंह राठौड़ ने अपने अनुभवों से युवाओं को मोटिवेट करने के साथ -साथ कैरियर गाइडेंस के बारे में विस्तृत चर्चा की । राठौड़ ने बताया कि जो व्यक्ति धैर्य और संयम रखता है वो ही जिंदगी में आगे बढ़ता हैं। राठौड़ ने युवाओ से कहा कि राजनीति हो या बिजनेश जिस किसी भी क्षेत्र में आप जाने की रूचि रखते हो उस क्षेत्र की तमाम जानकारीयो से खुद को अपडेट रखे तभी सफलता मिलेगी। राठौड़ ने लक्ष्य हासिल करने के लिए नियमित प्रयासरत रहने की बात कही।  

प्रो निम्बसिंह पंवार ने युवाओ को मोटिवेट करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करे और लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने गुरुजनों और अभिभावकों से चर्चा कर सलाह अवश्य ले। उन्होंने कहा कि आपको अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाना होगा तभी सफल हो पाएंगे।


इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदनसिंह कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए आत्म विश्वास का होना जरुरी है उन्होंने कहा कि दुसरो पर निर्भर रहने वाले कभी सफल नहीं होते। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों उनके अनुभवों से अवगत करवाकर विश्वास दिलाया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

संजय शर्मा कहा कि  जीवन में  लक्ष्य होने जरुरी है , बिना लक्ष्य के जीवन में सफलता नहीं मिलती  है , उन्होंने युवाओ से कहा की फलता मिलने से हताश होने के बजाय दुगुनी ताकत से पुन: तैयारी में जुटना चाहिए। सफलता मिलकर ही रहेगी।  

रावणा राजपुत समाज के छत्रावास के छात्र मोती सिंह परिहार,भवानी सिंह तामलोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्रसिंह दईया ने किया।

इस अवसर पर गुलाब सिंह, डॉ हरपाल सिंह राव, दुर्जन सिंह गुडिसर, नरेंद्र खत्री, छोटू सिंह पंवार, जय परमार, प्रेम सिंह निर्मोही, छगन सिंह चौहान, जगदीश परमार , अमर सिंह नगर, रतन सिंह तामलोर, मदन सिंह राठौड़, भीम सिंह देवलगढ़, प्रवीण सिंह चुली, मोती सिंह परिहार, सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

डेटिंग के बहाने कर देता था लड़कियों का मर्डर, घर से मिली थीं ऐसी-ऐसी चीजें

डेटिंग के बहाने कर देता था लड़कियों का मर्डर, घर से मिली थीं ऐसी-ऐसी चीजें


दुनिया में ऐसे कई सीरियल किलर्स हैं, जिन्होंने अपने आतंक से दुनियाभर में काफी हंगामा मचाया था। ऐसा ही किलर था रॉडनी अलकाला। 1970 के दौर में इसने अमेरिका में एक के बाद एक लड़कियों का मर्डर करना शुरू किया था। घर से मिली थी लड़कियों की ऐसी तस्वीरें...


डेटिंग के बहाने कर देता था लड़कियों का मर्डर, घर से मिली थीं ऐसी-ऐसी चीजें




अमेरिकन पुलिस 1977 से 79 के बीच अचानक परेशान हो गई, जब एक के बाद एक कई लड़कियों का खून होने लगा। सारे मर्डर एक ही तरीके से किए गए थे। किलर पहले इन लड़कियों को डेट पर ले जाता, जहां से वो गायब हो जाती। पुलिस ने काफी छानबीन के बाद पता लगाया कि इन सब लड़कियों का रॉडनी से कॉमन कनेक्शन था। इस आधार पर रॉडनी को 1979 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2010 में कैलिफोर्निया कोर्ट ने उसे इस जुर्म के आधार पर मौत की सजा सुनाई। लेकिन 2013 में दो और मर्डर के जुर्म में उसे कोर्ट ने 25 साल जेल की सजा सुनाई। फिलहाल रॉडनी अमेरिकी जेल में अपनी मौत का इंतजार कर रहा है। लेकिन इस सीरियल किलर के जेल जाने के बाद जो खुलासे हुए, उसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल, 2013 में पुलिस ने रॉडनी के घर की तलाशी ली, जहां से उन्हें करीब एक हजार महिलाओं की फोटोज मिली थी। कुछ लोगों का मानना है कि रॉडनी ने तस्वीर में मौजूद महिलाओं को खून कर दिया था।




घर से मिली थी ऐसी तस्वीरें

पुलिस को रॉडनी के घर से कई लड़कियों और टीनएज लड़कों की तस्वीरें मिली थी। ये लड़कियां कौन थी, ये पता करने के लिए पुलिस ने सारी तस्वीरें सार्वजनिक करने का फैसला किया। हालांकि, कुछ फोटोज काफी आपत्तिजनक थे, जिन्हें पुलिस ने अपने पास ही रखा। इनमें से कुछ महिलाएं सामने आईं और तब पता चला कि ये फोटोज रॉडनी ने तब खींची थी, जब वो सीरियल किलर नहीं, बल्कि फोटोग्राफर था। जारी की गई तस्वीरों में से कई लड़कियों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। कई लड़कियों के परिवार वाले सामने आए। जिनमें से कई लड़कियां गायब हो गई थी। कई लोगों का मानना है कि इन लड़कियों का रॉडनी ने मर्डर कर दिया था। इसलिए इनकी कोई जानकारी कभी नहीं मिल पाई।

बाड़मेर साता प्रकरण निष्पक्ष जांच की मांग; चारण और सर्व समाज ने निकाली रैली, कलेक्ट्रेट के बाहर डेढ़ घंटे प्रदर्शन



बाड़मेर साता प्रकरण
निष्पक्ष जांच की मांग; चारण और सर्व समाज ने निकाली रैली, कलेक्ट्रेट के बाहर डेढ़ घंटे प्रदर्शन

 
आरोप : दबाव की राजनीति कर सड़क दुर्घटना को हत्या के मामले में बदलने का प्रयास कर रहे हैं सांसद पूर्व सांसद
चेतावनी : प्रकरण में झूठा फंसाने का प्रयास हुआ तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी ने संबोधित किया
  बाड़मेर बहुचर्चितसाता प्रकरण को लेकर सर्व समाज चारण समाज की ओर से सोमवार को महारैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले महात्मा ईशरदास चारण छात्रावास में आमसभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने संबोधन के साथ शांतिपूर्वक रैली निकालने का आह्वान किया। छात्रावास से कलेक्ट्रेट तक चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी समेत कई समाज के मौजिज लोगों के नेतृत्व में करीब एक किलोमीटर से लंबी रैली निकाली गई। रैली के दौरान युवाओं के हाथों में ली गई तख्तियों पर निर्दोषों को नहीं फंसाने निष्पक्ष जांच के नारे लिखे थे।

इस दौरान कई उत्साहित युवाओं ने बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पूर्व सांसद हरीश चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि साता प्रकरण को लेकर गत दिनों जाट समाज की ओर से निकाली गई रैली में पुलिस प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। इसी को लेकर सोमवार को सर्व समाज चारण समाज की और से रैली आयोजित की गई और पुलिस प्रशासन को चेताया कि मामले में निर्दोषों को गलत फंसाया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैली में भाग लेने के लिए बाड़मेर के अलावा, जालोर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, पाली आदि जिलों से भी चारण समाज सर्व समाज के लोग पहुंचे। साथ ही गुजरात के कच्छ प्रांत से भी चारण गढ़वी समाज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कई अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे।

रैली में भाग लेने के लिए सोमवार सुबह से ही चौहटन आस-पास के क्षेत्र से कार्यकर्ता महात्मा ईशरदास चारण छात्रावास पहुंचने शुरू हो गए। सुबह करीब 11 बजे छात्रावास में वक्ताओं ने सभा को संबोधित करना शुरू किया। करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे रैली को लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह जाब्ता लगाया गया था। छात्रावास में आयोजित सभा को चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के अलावा पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, मौलाना अब्दुल करीम, जयेशदान गढ़वी, देवेंद्र गढ़वी, रतनसिंह बाखासर, रूपसिंह राठौड़, विजयभाई गढ़वी, नैनदान जैसलमेर, रामसिंह बोथिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, राजेंद्रसिंह भिंयाड़, हुकमाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान गणपतसिंह बाखासर, पीपा क्षत्रीय समाज के आेंकारसिंह चावड़ा, भरतदान चारण आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

 
   
रैली में वेदानंद महाराज, ईश्वरसिंह खूहड़ी, मारवाड़ चारण समाज प्रवक्ता डॉ. बाबूदान बींजासर, पाली चारण समाज अध्यक्ष प्रदीप आढ़ा, पूर्व प्रधान जोगराजसिंह, मगरसिंह, उप प्रधान चौहटन शैतानसिंह, श्यामसिंह शिव, हिंदूसिंह चौहटन, हरिसिंह भाटी, जितेंद्रसिंह मूंगड़ा, अब्दुल रहमान मोयला, मिरासी समाज अध्यक्ष रहीमखां, हनुमानराम देवासी, चारण समाज बाड़मेर अध्यक्ष नरसिंहदान देथा, बाबूलाल प्रजापत, पाबूलाल भाटी, पदमसिंह बावड़ी, बालाेतरा चारण समाज अध्यक्ष नरपतसिंह चारण, परिक्षितसिंह पारलू, तनसिंह जुगतावत, चंद्रभान चौधरी, जमाल खान, कायम खान, प्रवीणसिंह आगोर, गणपतसिंह ताणू, रूपाराम देवासी, प्रभूराम कोली, आलमराम भील, कस्तूरसिंह आदि मौजूद थे।

बाड़मेर. चारण और सर्व समाज की ओर से निकाली गई रैली में शामिल लोग।
{इस प्रकरण में बड़ी साजिश रची गई है : तेजदान | साता सरपंच पति तेजदान साता ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और कहा कि इस प्रकरण में पूर्णरूप से निर्दोष हूं। मेरा इस सड़क हादसे से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं। मैं किसी भी तरह की न्यायिक दैवीय परीक्षा के लिए तैयार हूं।
{सीएमके नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को मामले से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि वे सरकार को वस्तुस्थिति बताएं और एसपी से निष्पक्ष जांच करवाने को कहें, अन्यथा इस प्रकरण में किसी को झूठा फंसाया गया तो प्रजातांत्रिक तरीके से इसका पुरजोर प्रतिकार किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि अत्याचार सहन नहीं करेंगे। निर्दोषों को झूठा फंसाया तो ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि अभी तीन जगह उप चुनाव है, निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का दबाव हो तो झूठा भी फंसाया जाता है, इसके कई उदाहरण भी गिनाए। उन्होंने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय छवि वाले नेता जसवंत सिंह को भी नहीं बख्शा तो हमारी हैसियत ही क्या है। उन्होंने कहा कि 35 कौम चारण समाज के साथ है, किसी को गलत नहीं फंसने दिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल ने कहा कि सांसद सोनाराम चौधरी तो दोगली राजनीति करते हैं और पूर्व सांसद हरीश चौधरी दगाबाजी। देवल ने कहा कि यदि ऐसे हालात का प्रतिकार नहीं किया गया तो एक समय ऐसा आएगा कि जैसे पाकिस्तान से हिंदू विस्थापित हो रहे हैं, वैसे ही बाड़मेर से अन्य लोग भागने पर मजबूर होंगे। महेंद्र भाई गढ़वी ने कहा कि गुजरात का पूरा चारण समाज अन्याय के खिलाफ साथ है।

:बाड़मेर ऊंची आवाज व्यक्ति का वर्चस्व खत्म कर देता है---आज़ाद

:बाड़मेर  ऊंची आवाज व्यक्ति का वर्चस्व खत्म कर देता है---आज़ाद 




बाड़मेर जो व्यक्ति धैर्य और संयम रखता है वो ही जिंदगी में आगे बढ़ता हैं ।जो व्यक्ति ऊंची आवाज में बात करता है उनका वर्चव जल्दी खत्म होता हैं।।युवाओ को अपनी भाषा और वाणी पर संयम रखना चाहिए।।यह बात युवा उद्ध्यमि ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा राणा राजपूत छात्रावास में आयोजित एक दिवसीय एज्यूकेशनल एवम बिजनेश मोटिवेशन शिविर के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में कही।।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपना लक्ष्य निर्धारित कर केरियर चुने।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आपकीं सफलता में आपकीं वाणी और चरित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिए खुदको समर्पित करना होगा।।उन्होंने कहा कि व्यापार में उतरने से पहले जो बिजनेश आप करना चाहते है उसके भविष्य की संभावना सर्प्रथम देखे।।उस व्यापार को पहले समझने का कार्य करे।।फिर मैदान में उतरे।।राठौड़ ने युवाओ को बिजनेश और राजनीति में सफल होने के कई टिप्स बताये।।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो निम्ब सिंह पंवार ने कहा कि युवा अक्सर दशवी पास करते केरियर चुनाव के दौरान रास्ता भटक जाते हैं।उन्होंने कहा कि युवा पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर गुरुजनों और अभिभावकों से चर्चा कर सलाह अवश्य ले।।ये महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए आपको कमरकस तैयारी करनी होगी।।पढ़ाई को अपना दोस्त बना के रखना होगा।।उन्होंने कहा कि आपको अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाना होगा तभी सफल हो पाएंगे।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि युवा वर्ग आगे बढ़ना चाहते है तो पहली शर्त आत्म विश्वास होना बेहद जरूरी ।जो युवा आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।साथ ही शिक्षा अर्जन के समय दुसरो पे निर्भर होना छोड़ना होगा।।दुसरो पे निर्भर रहने वाले कभी सफल नही होते।।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अब अपने आदर्श बदलने होंगे।।अब वक्त महात्मा गांधी या नेहरू को आदर्श रख लक्ष्य हासिल करने का नही हैं।उन्होंने कहा अब युवा मदन सिंह इन्दा,गंगा सिंह पुरोहित,देव कुमार भादू जेसे सफल युवाओ को अपना आदर्श बना कर तैयारी करे।।सफलता आपके कदम चूमेगी।।विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा ने कहा कि युवाओ को भेड़चाल से बचकर सुरक्षित केरियर का चुनाव करना चाहिए।।लक्ज़हय निर्धारि करने के बाद आने आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को झोंकना ह्योग।।शिक्षा सीखने से मतलब रखती हैं।जितना सीखो उतना ज्ञान बढ़ेगा।।महोने छात्रावास की व्यवस्थाओ की तारीफ करते हुए कहा कि युवा को छात्रावास में पढ़ रहे है उनका भविज़हय उज्ज्वल हैं।।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दैया ने कहा कि राणा राजपूत समाज शिक्षा की दृष्टि से अभी पिछड़ा हैं। फिर भी इस वर्ष मदन सिंह इन्दा ने विषम परिस्थितयो से लड़ आईएएस तक का सफर तय करने में सफल रहे।।उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन रत छात्रों के मोटीवेशन के लिए विशेष सत्र चलाये जा रहे हैं। उन्होंने छात्रावास की प्रगति का प्रतिवेदन पेश किया।।इस अवसर पर गुलाब सिंह,डॉ हरपाल सिंह राव,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र खत्री,छोटू सिंह पंवार,जय परमार,प्रेम सिंह निर्मोही,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार अमर सिंह नगर,रतन सिंह तामलोर,मदन सिंह राठौड़,भीम सिंह देवलगढ़,प्रवीण सिंह चुली,मोती सिंह परिहार, सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।।छात्र मोती सिंह परिहार,भवानी सिंह तामलोर ने भी अपने विचार रखे।। अतिथियों का छात्रावास द्वारा साफा और मला पहना कर अभिनन्दन किया ,कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह दहिया ने किया

इन्दा का किया सम्मान

छात्रावास में अध्ययनरत छात्र योगेंद्र सिंह इन्दा के दशवी बोर्ड में बरणवे फीसदी अंक हासिल करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।।
 रक्तदाता पुस्तिका का विमोचन

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज के रक्तदाताओं की सूची मय नाम पत्ते की प्रेम सिंह निर्मोही द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।।रक्तदान के इस सेवा कार्य मे समाज की भागीदारी की प्रसंशा की ।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला - 2017 पुष्कर मेले पर 3 नवम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश



अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला - 2017

पुष्कर मेले पर 3 नवम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश
अजमेर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने प्रदत्त शक्यिों के अनुसरण में पुष्कर मेला 2017 के लिए आगामी 3 नवम्बर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।



लाईसेंस शुदा शराब की बिक्री की दुकाने 4 नवम्बर तक बंद रहेगी

अजमेर, 30 अक्टूबर। पुष्कर मेले के दौरान लोक शान्ति बनाए रखने के लिए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 53 (1) के तहत ग्राम पंचायत देवनगर, गनाहेड़ा एवं तिलोरा की लाईसेंस शुदा शराब की बिक्री की दुकाने 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक बंद रहेगी।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत देवनगर में नागौर रोड बांसेली, सांसी बस्ती देवनगर, बागोलायी चौराहा तथा कानस गोदाम की दुकाने बंद रहेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में वॉटर वक्र्स पम्प हाउस के पास गनाहेड़ा, नागौर रोड गनाहेड़ा, नाले के पास गनाहेड़ा तथा मोती सर रोड गनाहेड़ा गौदाम एवं ग्राम पंचायत तिलोरा में नागौर रोड ग्राम तिलोरा की दुकाने बंद रहेगी।



आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन 31 को
अजमेर, 30 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2017 के तहत मंगलवार 31 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मंगलवार को प्रातः गुरूद्वारा से मेला ग्राउंड तक आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन होगा। जिसमें आध्यात्मिक भक्तजन , संत महात्मा, तीर्थ यात्री, पर्यटक, पशुपालक, सामाजिक संगठन, स्थानीय प्रमुख मन्दिर, आश्रम, व्यापार संघ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रातः 11 बजे शिल्पग्राम हस्तशिल्प बाजार का शुभारम्भ होगा वहीं दोपहर एक बजे अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, 5 बजे गीर एवं क्रोस ब्रिड पशु प्रतियोगिता का उद्घाटन, 5.30 बजे विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ 6 बजे होटल ओनर एसोशिएसन द्वारा महाआरती, 7 बजे वॉयस ऑफ पुष्कर फाइनल तथा सायं 8.30 बजे बेस्ट ऑफ राजस्थान प्रतियोगिता का आयोजन होगा।





सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी
अजमेर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त उपखण्ड, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विद्यार्थी एवं प्रबुद्ध नागरिकों को द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। इसके पश्चात रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। वहीं पोस्टर नारा लेखन, चित्रकारी, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन भी होगा। एकता के महत्व को प्रदर्शित करने वाली सफाई जैसी गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।



सभी बस्तियों की प्राथमिक आवश्यताएं पूरी हो - श्रीमती अनिता भदेल
अजमेर 30 अक्टूबर। राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि नगर की सभी बस्तियों की प्राथमिक आवश्यकताएं पूरी होनी चाहिए। प्रिया सोसायटी इस दिशा में अपने बेहतर प्रयास कर रही है।श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को होटल कनक सागर में सोसायटी फॉर पार्टीसियेटरी रिसर्च इन एशिया (प्रिया) की ओर से आयोजित शहर स्तरीय बस्ती विकास समिति के सम्मेलन में मुख्य अतिथि की रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए अरबों रूपए खर्च कर रही है। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। प्रिया इस दिशा में बेहतर काम करके बस्ती के निवासियों को जागरूक कर रही है। जिससे विकास योजनाओं की सही जानकारी लोगों को मिल रही है। साथ ही स्वच्छता अभियान, नाली सड़क का निर्माण, स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर हो रही है। बस्ती के निवासियों की विकास में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।




कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीए के सचिव श्री हेमन्त स्वरूप माथुर ने कहा कि छोटे छोटे स्तर पर विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है। कच्ची बस्ती के लिए बड़े स्तर पर योजना बनायी जानी चाहिए। पूरी कार्य योजना बनाने से विकास सुनियोजित होना चाहिए। उन्होंने एडीए की ओर से प्रिया को सहयोग देने का पूरा विश्वास दिलाया।

नगर निगम के पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार या नगर निगम विकास करती है लेकिन रख-रखाव की जिम्मेदारी हमारी है जिसे हम पूरा नहीं कर पाते है। उनका कहना था कि इसके लिए प्रिया को एक कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए जिससे कच्ची बस्ती के निवासियों को भरपूर लाभ मिल सकें।

सामाजिक कार्यकर्ता डीएल त्रिपाठी तथा गरीब नवाज महिला एवं बाल विकास संस्था की शगुफ्ता खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रिया के निदेशक डॉ. कौस्तुम कांति बंधोपाध्याय ने कहा कि प्रिया पिछले डेढ़ साल से अजमेर में सक्रिय नागरिक क्रियाशील शहर के अन्तर्गत काम कर ही है। प्रिया शहर की अलग अलग बस्तियों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से काम कर रही है। प्रिया सरकार की संवैधानिक संस्थाओं से मिलकर समस्याओं का समाधान कराती है। आज संगठन गठित किया है जो संचालन समिति माध्यम से काम करेगा। प्रिया के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश यादावार ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में कीर्ति टांक वीनित कल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री की अजमेर यात्रा तथा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान पर्याप्त संवेदनशीलता अपनाते हुए प्रार्थी से सम्पर्क कर पूर्ण संतुष्ट करें। आरएसएलडीसी के माध्यम से रोजगार मेला प्रत्येक माह की 25 तारीख को आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने पर भी फोकस किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा अधिकतम बसावटों को सिवरेज लाइनों से जोड़ा जाना आवश्यक है। जिन स्थानों में सिवरेज आरम्भ हो चुका है। उनमें सिवरेज चार्ज पेयजल के बिल के साथ जोड़ा जाएगा। सिवरेज चालू नहीं होने की स्थिति में सिवरेज चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा, श्री अबु सूफियान चौहान, उप निदेशक स्वायत शासन विभाग श्री किशोर कुमार सहित समस्त स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन



बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन
बाड़मेर

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का 23 व 24 अक्टूबर को प्रांतीय सम्मेलन पृथ्वीराज पार्क भरतपुर में आयोजित हुआ। जिसमे संघ के पधाधिकारियों ने पीपीपी मॉडल द्वारा शिक्षा का निजीकरण, वेतन विसंगतियां, वर्तमान पाठ्यक्रम के स्वरूप, प्रतिबन्धित जिलों से स्थानानंतरण,पदोन्नति में आरक्षण व भेदभाव, 2012 के शिक्षकों का बकाया वेतन एरियर समस्या, स्थांनान्तरण नीति बनाने, पिछले तीन वर्षों की बकाया छात्रवृति का शीघ्र भुगतान करने, छात्रवृति की दरों में वृद्धि करना व छात्र शिक्षक हित में कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस सम्मेलन में बाडमेर से जिला अध्यक्ष भागीरथ कुलदीप, महामंत्री मोहनलाल बोस, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल गर्ग, तिलाराम पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चिन्तामण खोरवाल, कोषाध्यक्ष रमेश खींची, उप्रा.शिक्षा प्रतिनिधि राजेन्द्र फुलवारिया, प्राशि प्रतिनिधि देवीलाल जीनगर, संगठन मंत्री सहीराम, व्याख्याता रमेश कुमार गांगला, मोहनलाल खारिया, अशोक कुमार, सतरामदास गढवीर, महिला प्रतिनिधि किरण फुलवारिया, सरिता खोरवाल, पारस गौंसाई, फगलूराम बामणिया, मोतीलाल फुलवारिया, धनाराम मौर्य, चेनाराम तंवर, ओमप्रकाश सेजू, सुरेश लीलावत, हनुमानराम गर्ग, गणपतराज, जितेन्द्र गर्ग, चूनीलाल मीणा, गिलाराम मेघवाल, शंकरलाल भदरू, दलाराम चैहान, मांगीलाल पारीख सहित सेकडों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। सम्मेलन में शामिल सदस्यों दल को स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया। दल ने नजदीक ही स्थित ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सिकरी, केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर का भ्रमण कर शिक्षा में योगदान के महत्व को समझा। अन्त में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

- , जालोर बीएल कोठारी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला



, जालोर  बीएल कोठारी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला
µकलक्टर ने कार्यभार ग्रहण करते ही अधिकारियों की बैठक ली, परिचय किया और सरकारी योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा की
जालोर, 30 अक्टूबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बीएल कोठारी ने सोमवार को जालोर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने मध्याह्न पूर्व उन्हें कार्यभार सौंपा।

नवपदस्थापित कलक्टर ने पदभार संभालने के पश्चात् कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय किया और सरकारी योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने जिले की प्रशासनिक एवं भौगोलिक स्थिति तथा जिला कलक्ट्रेट की कार्यव्यवस्था से अवगत कराया। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से रूबरू कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया ने जिले की कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी।

जिला कलक्टर कोठारी ने अधिकारियों के साथ बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, रसद, स्वच्छता जैसी प्रमुख सेवाओं की उपलब्धता एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने नगरीय क्षेत्रा में साफ-सफाई की समीक्षा करते हुए रोजाना नालियों की सफाई एवं कचरा पात्रों को खाली करवाना सुनिश्चित करने को कहा। श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए श्रमिक हित के कानूनों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों का सतत् निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर जोर दिया।

कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वह सरकारी योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए जरूरतमंद लोगों को समयबद्ध ढंग से फायदा मुहैया कराएं। उन्होंने आमजन की समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी फरियादी को पूरी गंभीरता से सुनें और संभव होने पर अपने स्तर पर ही समस्या का समाधान करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों के निस्तारण में विशेष गंभीरता बरतने एवं 60 दिन से अधिक पुराने प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

नवपदस्थापित जिला कलक्टर बीएल कोठारी अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हैल्थ मिशन एवं निदेशक (आई.ईसी.) एवं विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेंसी जयपुर के पद से स्थानान्तरित होकर आये हैं। कोठारी पूर्व में जालोर जिले में जिला रसद अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

----000---

जिला कलेक्टर ने निष्पादक समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
जालोर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न हुईं जिसमें आदर्श विधालय योजना, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी लेब, माॅडल स्कूल एवं शारदे बालिका छात्रावास आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बैठक में समीक्षा के दौरान कहा कि शारदे बालिका छात्रावासों का प्रभावी ढंग से संचालन किये जाने के साथ ही छात्रावासों में सामग्री व समस्त निर्धारित सुविधायें सुनिश्चित की जाये। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में परियोजना के तहत निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही उनका निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण किया जायें। उन्होनें व्यावसायिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान कहा कि विधालयों में विधार्थियों की रूचि के अनुसार नये ट्रेडों का चयन किया जाकर उन्हें व्यावसायिक शिक्षा की तरफ जोडा जाये। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन विधालयों में आईसीटी लेब का संचालन किया जा रहा है वहा पर विधार्थियों को सीधे नेट आदि के माध्यम से विषयाध्यापन करवायें तथा उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जायें। उन्होनें प्राथमिक कक्षाओं के लिए संचालित एसआईक्यूई कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि इसे प्रभावी तरीके से विधालयों में लागू किया जाये जिसके लिए संस्था प्रधान आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों व प्रगति की भी समीक्षा की गई वही लीडरशिप प्रशिक्षण, कला उत्सव एवं रेमेडियल कक्षाएॅ आदि की विस्तृत समीक्षा भी की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) आर.के.मीणा, रमसा के एडीपीसी प्रकाशचंद्र चैधरी सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी आदि उपस्थित थे।

---000---

मंगलवार को आहोर सीएचसी में शिविर का आयोजन
जालोर, 30 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में 31 अक्टूबर मंगलवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 31 अक्टूबर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।

----000---

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा



जालोर, 30 अक्टूबर। जिले में 31 अक्टूबर मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जिले में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत 31 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे कलेक्टेªट परिसर से शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम तक एकता दौड़ (रन फाॅर यूनिटी) का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात् प्रातः 8.30 बजे स्टेडियम में मुख्य समारोह व शपथ ग्रहण आयोजित होगा।

जिला कलक्टर कोठारी ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में शिक्षा विभाग, खेल, नेहरू युवा केन्द्र, जलदाय विभाग, नगरपरिषद जालोर, पुलिस, सूचना एवं जन सम्पर्क, जिला परिषद व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर, 30 अक्टूबर। बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग संबंधी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

---000---

एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन

जालोर, 30 अक्टूबर। रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन सोमवार को रोजगार कार्यालय परिसर में किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक में चेकमेट सर्विसेज भुज (गुजरात) एवं शिवशक्ति बायोटेक उदयपुर द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार उपरान्त सिक्युरिटी गार्ड एवं सेल्स मार्केटिंग के लिए चयन किया गया। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक ने विभिन्न प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में रोजगार के लिए 28 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन व प्रशिक्षण के लिए 20 आशार्थियों का पंजीयन किया गया।

---0000---

जैसलमेर मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों की समुचित उपचार व्यवस्था हो-जिला कलक्टर

जैसलमेर मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों की समुचित उपचार व्यवस्था हो-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मलेरि

या, डेंगू, मौसमी बिमारियों के उपचार की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उचित व्यवस्था रहें ताकि मरीज का समय पर उपचार हो जावें। उन्होंनें राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान में प्रगति लाकर शून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दिये। उन्होंनें माहेष्वरी चिकित्सालय को स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडवाने पर विषेष जोर दिया।
डायमिसिस से मषीन को चालू करें
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अनिल माथुर को निर्देष दिये कि वे जवाहिर चिकित्सालय में डायलिसिस मषीन को शीघ्र चालू करावें वहीं सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, स्टोर की सामग्री का डिस्पोजल करावें दें। आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि चिकित्सालय शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
षिक्षण संस्थाओं में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की हो पालना
जिला कलक्टर मीना ने बैठक में षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे स्कूल सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान की पालना जिले में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे उच्चतम न्यायालय/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी बाल वाहिनी के निर्देषों की पालना करें वहीं ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उन बाल वाहिनियों की जांच करें। उन्होंनें जिला षिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों, खेल मैदान भूमि आवंटन विद्युत कनेक्षन की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।
सिविल एयर पोर्ट मे पानी का कनेक्षन करावें
जिला कलक्टर को बैठक में सिविल एयर पोर्ट जैसलमेर के मैनेजर की मांग पर अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे एयरपोर्ट पर पानी का कनेक्षन जारी करावें। उन्होनंे मैनेजर को पानी कनेक्षन की डिमांड राषि जमा कराने को कहा। इसके साथ ही एयरपोर्ट के डेडिकेटेड विद्युत फीडर के संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए डेडीकेटेड फीडर ही है। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि एयरपोर्ट आॅथिरिटी के सुरक्षा कर्मियों के नहर परियोजना के विद्यालय भवन में जहां आवास की व्यवस्था की गई वहां तत्काल ही चार प्रीकास्टेड शौचालय लगाने साथ ही वहां पर 10 पुरूष व 5 महिलाओं के शौचालय का निर्माण कराने, पानी का कनेक्षन कर पेयजल आपूर्ति करावें। इसके साथ ही सिविल एयरपोर्ट के बाहर रोड पर यूनिपोल लगाने, म्याजलार-एयरपोर्ट तिराहे पर सूचना पट्ट डिस्पले करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे यूनियन चैराहा पर साइनेज बोर्ड डिस्प्ले करने के निर्देष दिये।
शहर में उचित सफाई व्यवस्था
उन्होंनें आयुक्त को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बरावें ताकि पाॅलिथीन उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगावें। उन्होंनंे शहर में पेयजल की आपूर्ति भी सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिये।
बेरियों का सर्वे रिपोर्ट पेष करें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को कहा कि वे ग्रामवार बेरियों का सर्वे कर सूची शीघ्र ही उपलब्ध करावें।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, जलदाय जे.पी.जोरवार, पीडब्ल्यूडी सुनील काॅलोनी, आयुक्त झब्बरसिंह चैहार, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, आरसीएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, डाॅ अनिल माथुर उपस्थित थे एवं विभागीय अतिविधियों की जानकारी दी।
-----000-----
जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस31 अक्टूबर को विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन, सभी तैयारियां पूर्ण
पूनम स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता शपथ व दौड होगी
जैसलमेर, 30 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। जिले मे 31 अक्टूब, मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगी।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला मुख्यालय पर प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता शपथ का कार्यक्रम रखा गया है। इसके साथ ही प्रातः 9 बजे पूनमसिंह स्टेडियम से राष्ट्रीय एकता दौड (रन फाॅर यूनिटी) होगी जो गडीसर चैराहा तक जाएगी। इसके साथ ही दोपहर 1 बजे एस.बी.के.कोठारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर व्याख्यान माला रखी गई है वहीं सांय 5ः30 बजे विजय स्तम्भ से इण्डोर स्टेडियम तक मार्च पास्ट का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिले के जनप्रतिनिधि प्रबुद्व नागरिको, मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ही आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर इसमें शामिल होवें।
उन्होंनें जिला मुख्यालय पर स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता ष्शपथ व राष्ट्रीय एकता दौड कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष प्रदान किये वहीं इस दौड के बाद सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय एकता की शपथ लेगें।
-----000-----
तनोट माता मन्दिर एवं घटियाली माता मन्दिर मे अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों के रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रितजैसलमेर, 30 अक्टूबर। तनोट माता मन्दिर और घंटियाली माता मन्दिर के अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों (श्रमिक) के छह रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्ति (केवल पुरूष) का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। कर्मचारी (श्रमिक) का वेतन श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अकुषल कर्मचारियांे के लिए निर्धारित दैनिक मजदूरी की निम्न दर 400 रूपये प्रतिदिन के आधार पर दिया जायेगा। सफाई कर्मचारी की नियुक्ति 89 दिनांे के लिए की जायेगी तथा नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन प्रपत्र निषुल्क है।
कार्यवाहक कमाण्डेंट/सचिव तनोट माता मंदिर न्यास 135 वीं बटालियन सीसुबल मुकेष त्यागी ने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय उप महानिदेषक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर), सीमा सुरक्षा बल, कमांडेट 46 वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल बहम्रसर जैसलमेर, कमांडेंट 119 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर, कमांडंेट 57 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, पोकरण एवं कमांडंेट 135/161 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ या प्रभारी, एडम बेस तनोट (तनोट माता मन्दिर) से प्राप्त किये जा सकते है। भरा हुआ आवेदन पत्र सम्पूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ 15 नवम्बर 2017 तक इन सभी कार्यालयों में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अन्तिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये कमांडेंट 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ कार्यालय में दूरभाष संख्या 02991-270265 पर सम्पर्क कर सकते है।
-----000-----
अभिकर्ता एजेन्सी नवीनीकरण के लिए 15 दिसम्बर तक दस्तावेज कोषालय में पेष करेंजैसलमेर, 30 अक्टूबर। कोषाधिकारी (अल्प बचत) जसराज चैहान ने कोषालय जैसलमेर के अन्तर्गत कार्य करने वाली सभी महिला प्रधान अभिकर्ताओं को सूचित करने वाली सभी महिला प्रधान अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि जिनकी एजेन्सी की वैधता तिथि 31 दिसम्बर 2017 को समाप्त हो रही है, वो वैधता तिथि समाप्ति के 45 दिन पूर्व अपनी एजेन्सी के नवीनीकरण के लिए समस्त दस्तावेज के साथ कोषालय जैसलमेर में जमा करवा दें। इसके अल्पबचत क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक युवक/युवतियां नवीन एजेन्सी प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन पत्र 15 दिसम्बर 2017 तक कार्यालय (अल्पबचत) में जमा करवा सकते है।
कोषाधिकारी ने बताया कि नवीन एजेन्सी प्राप्त करने के लिए ईच्छुक आषार्थी जैसलमेर का निवासी होना चाहिए । महिला प्रधान अभिकर्ता के लिए शहरी क्षेत्र में 10 वीं पास तथा ग्रामीण क्षेत्र में 8 वीं पास होना आवष्यक है। पुरूष अभिकर्ता के लिए 12 वीं पास होना आवष्यक है। आवेदन को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा सत्यापन, उनके आचरण व चरित्र अच्छा होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वह किसी राज्य/केन्द्रीय कर्मचारी का निकतम संबंधी नहीं होना चाहिए। अन्य शर्ते व फार्म कोषाधिकारी (अल्पबचत) जैसलमेर कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त किये जा सकेगें।
-----000-----
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गतचयनित गांवों में आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित होगी
जैसलमेर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित होगी। जिला एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी उत्तरदायी अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन करावें।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी आदेष के अनुसार 2 नवम्बर को चयनित ग्रामों में छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन होगा जिसके उत्तरदायी अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक होगें। इसी प्रकार 3 नवम्बर करे सामुदायिक रैली का आयोजन होगा जिसके उत्तरदायी अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी होगें। इसी प्रकार 4 नवम्बर को युवाओं की रैली का आयोजन होगा। जिसके उत्तरदायी अधिकारी युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर होगें।
आदेष के अनुसार 6 नवंबर को चयनित ग्रामों में महिलाओं की रैली निकाली जाएगी। इसके उत्तरदायी उप निदेषक महिला एवं बाल विकास व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी होगें। 6 से 8 नवंबर चयनित ग्रामों में पक्के व कच्चे मकानों पर माण्डवा व नारा लेखन होगा जिसके उत्तरदायी अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के अधिकारी होगें। 13 नवम्बर को विद्यालयों में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसके जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक होगें।
इसी प्रकार 20 नवम्बर को सामुदायिक रैली का आयोजन रखा गया है जिसके उत्तरदायी अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी होगें। 24 नवम्बर को चयनित गांवों में महिलाओं की रैली का आयोजन रखा गया है जिसके प्रभारी उप निदेषक महिला एवं बाल विकास व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य होगें। 27 नवम्बर को चयनित गांवों में युवा रैली का आयोजन रखा गया जिसके उत्तरदायी अधिकारी नेहरू केन्द्र होगें।
जिला कलक्टर ने समस्त उत्तरदायी अधिकारियों को आदेषित किया कि वे इन निर्धारित तिथियों में कार्यक्रमों का सफल आयोजन करायेगें एवं इसके फोटोग्राफस सहित एक पृष्ठ पर कार्यवाही विवरण गतिविधि समाप्ति के अगले कार्य दिवस को भिजवावेगें। इसमें किसी भी स्तर पर षिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा। विकास अधिकारी समन्वयक की भूमिका निभायेगें।
-----000-----