मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर परैड का आयोजन




जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर परैड का आयोजन
पुलिस, बी.एस.एफ. एवं बोर्डर होम गार्ड की टुकडियों द्वारा पुलिस लाईन परैड ग्राउड से हनुमान चैराहा तक परैड का प्रदर्शन किया गया
पुलिस लाईन ग्राउड में सरमोनियम परैड का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में सलामी लेकर रवाना किया गया
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस, बी.एस.एफ. एवं बोर्डर होम गार्ड की टुकडियों द्वारा पुलिस लाईन परैड ग्राउड में सरमोनियम परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा सरमोनियम परैड की सलामी लेकर तीनों टुकडियों को गंगाराम निरीक्षक पुलिस आर आई पुलिस लाईन जैसलमेर के नेतृत्व में बी.एस.एफ. एसएचक्यू (नोर्थ) जैसलमेर के 60 जवानों की दौ टुकडियाॅ का नेतृत्व एसआई रवि कुमार एवं बोर्डर होम गार्ड के 24 जवानों की टुकडी का नेतृत्व हमीरसिंह भाटी द्वारा करते हुए, पुलिस लाईन परैड ग्राउड से विजय स्थम्भ होते हुए हनुमान चैराहा तक परैड का प्रदर्शन कर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर एकता का परिचय दिया।




सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर शपथ ली गई

ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 31 अक्टूम्बर 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष में जिला मुख्यालय एवं जिले के सम्पूर्ण थानों में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की शपथ ली गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें