मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

श्री पुष्कर मेला - 2017 जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला आध्यात्मिकता का आलोक उतरा पुष्कर में आध्यात्मिक यात्रा आयोजित



अजमेर लौहपुरूष को किया याद, रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अजमेर, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सरकारी विभागों, प्रशासनिक कार्यालय एवं विद्यालयों के अधिकारियों-कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज पटेल मैदान से रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सर्वप्रथम पटेल मैदान में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री राम सिंह धाबाई, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, श्री आनंद कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य एवं संयोजक राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

माल्यार्पण पश्चात रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जो पटेल मैदान से रवाना होकर बजरंगगढ़ चौराहा, आगरा गेट से होती हुई पुनः पटेल मैदान में सम्पादित हुई। जिसमें राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय केन्द्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में ओसवाल जैन उमावि के चित्रांशु ने प्रथम, ओसवाल जैन के शाहरूख खान ने द्वितीय तथा इसी स्कूल के तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के निखिल चौहान प्रथम, राजकीय बालिका उमावि श्रीनगर रोड़ की आरती मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के नवीन प्रजापत तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के गणेश प्रथम व मोईनियां स्कूल के अदनान खान द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका श्रीनगर रोड़ स्कूल की कुमकुम जाटव प्रथम, मोईनियां स्कूल के अमित मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के चित्रांशु तृतीय रहे।



श्री पुष्कर मेला - 2017

जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला

आध्यात्मिकता का आलोक उतरा पुष्कर में

आध्यात्मिक यात्रा आयोजित


अजमेर, 31 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को आध्यात्मिक यात्रा आयोजित हुई। इसमें आध्यात्मिकता के आलोक ने पूरे पुष्कर तीर्थ क्षेत्र को आलोैकित कर दिया। पुष्कर में कार्तिक मास की एकादशी के अवसर पर आध्यात्मिक यात्रा गुरूद्वारा से आरम्भ होकर मेला मैदान तक चली। इस यात्रा को स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी श्री वी.के.गोयल, मेला अधिकारी डॉ.एस.एस.चन्दावत तथा साधु संतों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं, ऋषि- मुनियों एवं महापुरूषों की सुसज्जित झांकियों ने सबका मन मोह लिया। आध्यात्मिक यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालूओं द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। आध्यात्मिक यात्रा के दौरान जहां ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला की धुन गुंजती रही।

आध्यात्मिक यात्रा के मेला मैदान पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के साथ चल रहे 108 - 108 के जत्थों में संत महात्माओं ने भी भाग लिया। संत महात्माओं द्वारा मेला मैदान में श्रद्धालूओं को धर्म एवं राष्ट्र के संबंध में संबोधित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री जोगेन्दर सिंह दुआ सहित बड़ी संख्या में महंत, धर्माचार्य एवं संत महात्मा उपस्थित थे।





डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण आयोजित
अजमेर, 31 अक्टूबर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ( आरसेटी) के द्वारा 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मैंकिग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पुष्कर, घूघरा,किशनगढ़, रलावता, खूटिया, जालिया, लोडियाना, बिजयनगर के 27 पशुपालको को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर, बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर ,के मुख्य अतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सफल उद्यमी बनें तथा बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। अच्छे उद्यमी जो स्वरोजगार करने हेतु बैंक से ऋण लेता है और कार्य के द्वारा आय अर्जित कर बैंक को समय पर ऋण की किश्त अदा करता है। इस प्रकार की उद्यमियों को बैक सदैव सहयोग प्रदान करता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। तत्पश्चात् संस्थान में संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया। इस दौरान एफ.एल.सी.सी. श्री एम.एम.शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें