मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :--



बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :-- 


अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि इस बार बाड़मेर व जालौर जिलों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नहर काफ़ी जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।परन्तु नर्मदा नहर परियोजना विभाग ने इस संदर्भ में बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जबकि विभाग को पता था कि दो महिने बाद किसानों को रबी की बुवाई हेतु पानी की जरूरत पड़ेगी। एक तो इस बार खरीफ़ की फसल इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो गई और ऊपर से नर्मदा नहर परियोजना विभाग कह रहा है कि इस बार नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण बिल्कुल पानी नही दिया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस बार गुड़ामालानी, धोरीमन्ना एवं चौहटन क्षेत्र का लगभग अस्सी हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल रबी की बुवाई से वंचित रहेगा जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है प्रभावित किसानों को प्रति परिवार एक लाख रुपये मुवावजा प्रदान किया जाय साथ ही नहर का मरमत कार्य भी शीघ्र दिनरात करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें एवं समन्धित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें