मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया



जैसलमेर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर व पोकरण में मगंलवार को लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर ’’राष्ट्रªीय एकता दिवस’’ के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर मनमोहन चैहान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम माल्यार्पण व पुष्पांजली का कार्यक्रम किया गया। समस्त स्टाफ व सभी प्रषिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ली गई। राष्ट्रªीय एकता दिवस के अवसर पर पुरूषोत्तम जोषी, भुराराम सुथार, मकबूल अली, देवानन्द, विकास व्यास , विक्रम आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रभारी जुगल किषोेर ने बताया कि औ0प्र0सं0, पोकरण में आयोजित हुए कार्यक्रम में पटेल के जीवन पर प्रकाष डाला एवं हरिओम प्रकाष दवे, विकास दवे , देउराम, बाबूलाल, केषरसिंह व प्रषिक्षणार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

--000--

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवम्बर को



जैसलमेर, 31 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयीय छात्र-छात्राओं के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तरीय आगामी 3 नवम्बर 2017 को किया जायेगा। जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी जिनकी आयु 14 से 17 वर्ष के बीच है वे भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता पष्चात् जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता दिनांक 14.11.2017 को दोपहर 12ः30 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में आयोजित होगी।

जिला षिक्षाधिकारी (मा.) मुन्नालाल मीणा ने बताया कि समस्त संस्था प्रधान अपने विद्यालयीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में चयनित दो विद्यार्थीयों के नाम आवष्यक वांछित सूचना जिला स्तरीय उक्त प्रतियोगिता के आयोजन दिनांक 14.11.2017 से पूर्व भिजवाने की सुनिष्चिता करेंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देष समस्त संस्था प्रधानों को ई-मेल मे माध्यम से भिजवाये जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें