सोमवार, 30 अक्टूबर 2017

बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन



बाड़मेर शिक्षक संघ का प्रांतिय सम्मेलन सम्पन्न षिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मन्थन
बाड़मेर

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का 23 व 24 अक्टूबर को प्रांतीय सम्मेलन पृथ्वीराज पार्क भरतपुर में आयोजित हुआ। जिसमे संघ के पधाधिकारियों ने पीपीपी मॉडल द्वारा शिक्षा का निजीकरण, वेतन विसंगतियां, वर्तमान पाठ्यक्रम के स्वरूप, प्रतिबन्धित जिलों से स्थानानंतरण,पदोन्नति में आरक्षण व भेदभाव, 2012 के शिक्षकों का बकाया वेतन एरियर समस्या, स्थांनान्तरण नीति बनाने, पिछले तीन वर्षों की बकाया छात्रवृति का शीघ्र भुगतान करने, छात्रवृति की दरों में वृद्धि करना व छात्र शिक्षक हित में कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस सम्मेलन में बाडमेर से जिला अध्यक्ष भागीरथ कुलदीप, महामंत्री मोहनलाल बोस, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल गर्ग, तिलाराम पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चिन्तामण खोरवाल, कोषाध्यक्ष रमेश खींची, उप्रा.शिक्षा प्रतिनिधि राजेन्द्र फुलवारिया, प्राशि प्रतिनिधि देवीलाल जीनगर, संगठन मंत्री सहीराम, व्याख्याता रमेश कुमार गांगला, मोहनलाल खारिया, अशोक कुमार, सतरामदास गढवीर, महिला प्रतिनिधि किरण फुलवारिया, सरिता खोरवाल, पारस गौंसाई, फगलूराम बामणिया, मोतीलाल फुलवारिया, धनाराम मौर्य, चेनाराम तंवर, ओमप्रकाश सेजू, सुरेश लीलावत, हनुमानराम गर्ग, गणपतराज, जितेन्द्र गर्ग, चूनीलाल मीणा, गिलाराम मेघवाल, शंकरलाल भदरू, दलाराम चैहान, मांगीलाल पारीख सहित सेकडों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। सम्मेलन में शामिल सदस्यों दल को स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया। दल ने नजदीक ही स्थित ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सिकरी, केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर का भ्रमण कर शिक्षा में योगदान के महत्व को समझा। अन्त में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें