बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 118 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 23600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3597 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7,39,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।







बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस महिला सैल बाड़मेर व वृत बाड़मेर के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला व प्रभारी यातायात बाड़मेर की अपराध बैठक ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की स्थिती, पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने , वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

----------------------------------


जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले

 जैसलमेर   नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले


जैसलमेर  जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि  नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।











-----------------------------------------------------









जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी


जैसलमेर, 21 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आगामी दिनों में वन महोत्सव के आयोजन तथा जिले भर में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किए जाने के लिए गांवों और शहरों में सामूहिक प्रयासों में जुटने के निर्देश दिए हैं और कहा कि पौधारोपण से लेकर पौधों के सुरक्षित पल्लवन और विकास तक की जिम्मेदारी को लक्ष्य रखकर काम करें और जैसलमेर जिले में हरियाली विस्तार के लिए इतिहास रचें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि गांवों, शहरों, सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों, सड़क किनारे, कार्यालय परिसरों, स्कूलों आदि में स्थान विशेष की आबोहवा और अनुकूल किस्मों का भी ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया जाए ताकि पौधों का विकास ढंग से हो सके। इसके लिए वन और उद्यानिकी आदि विभागों के विशेषज्ञों से राय लेकर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मृदा परीक्षण और पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां कर रखें ताकि निश्चित दिवस को पौधे लगाने का कार्य सुव्यवस्थित एवं आसानी से हो सके। संभवतः अगस्त के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन होना है। क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण को बढ़ाने वाले पौधे भी लगाए जाएं ताकि क्षेत्र एवं स्थलों की खूबसूरती एक नज़र में बेहतर दृष्टिगोचर हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बार वृक्षारोपण अभियान को पूरी ताकत से इस प्रकार उपलब्धिमूलक बनाएं कि दशकों तक इन पौधों को देखकर लोगों को अपना कार्यकाल याद रहे। उन्होंने नगर परिषद तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपनी भूमियों पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों, पंचायत समितियों और नगर निकायों आदि से पौधों की प्रजातियों के अनुसार मांग प्राप्त हो गई है और उसी के अनुसार पौधे वन विभाग से उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसलमेर जिले में वृक्षारोपण कार्य के सफल संचालन एवं संधारण के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर प्रभारी एवं सह प्रभारियों को लगाया है। आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जिले के प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे जबकि शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत जैसलमेर नगरीय क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त तथा पोकरण नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सह प्रभारी होंगे। सभी सहप्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।





---------------------------------------------------------


बाड़मेर 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर  40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
     
   
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री महेषाराम हैड कानि. 72, श्री लाभूराम कानि 526, श्री जगाराम कानि. 1420, श्री छगनलाल कानि. 1168, श्री नाथूसिंह कानि. चालक 1349 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2020 को दौराने गष्त सरहद धोरीमन्ना में संदिग्ध लगने पर मनोज कुमार पुत्र जगमालराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 40 ग्राम स्मैक पायी जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम मनोज कुमार से पूछताछ करने पर स्मैक धोरीमन्ना के आस-पास स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करना बताया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।


------------------

जैसलमेर ,पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा मैसी ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश, 01 चोर गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

जैसलमेर  ,पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा मैसी ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश, 01 चोर गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद
           
 जैसलमेर  गत सप्ताह  प्रार्थी श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री मानसिह, जाति जाट हाल चक 11 तुली, जवाहर नगर पुलिस थाना श्री मोहनगढ जिला जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पैश की कि चक 11 तुली में आई रहवासी ढाणी से उसकी गैरमोजूदगी में ढाणी में दिनांक 08.07.2020 की रात्रि को अज्ञात चोर सेधमारी कर उसका मेसी ट्रेक्टर नं0 एचआर 16 सी 4149 व चार बोरी जीरे की चुरा ले गये है जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ में चोरी प्रकारण दर्ज कर तफतीश जाब्ता शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस
            प्रकरण दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ माणकराम के निर्देशन में उनि विशनसिंह व  हैड कानि भरमलराम व कानि सत्यवीर सिंह द्वारा त्वरित तलाश शुरू की गई। इसी दौरान खास मुखबिरों व तकनिकी आधार पर प्रकरण में आरोपी सुभान खां पुत्र मुस्ताक खां, जाति मांगणियार, निवासी छत्रैल दक्षिणी, पुलिस थाना सदर जैसलमेर, जिला जैसलमेर का खुलाशा करते हुये आरोपी सुभान खां को दिनांक 20.07.2020 को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जा से प्रकरण में चोरी गया मेसी ट्रेक्टर नं0 एचआर 16 सी 4149 बरामद किया गया तथा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर गहन तफतीश जारी है।

-------------------------------------


जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा टॉवर में ऐंगल चोरी का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर  पुलिस थाना सांगड द्वारा टॉवर में ऐंगल चोरी का पर्दाफाश,  02 आरोपी गिरफ्तार

         
जैसलमेर गत सप्ताह प्रार्थी  दयालसिह पुत्र सायरसिह जाति राजपुत उम्र 37 साल पैशा ठैकेदारी निवासी गोविन्दगढ पीएस गोविन्दगढ जिला जयपुर हाल फतेहगढ  ने  रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैसर्स नव दुर्गा इलेक्ट्रा कन्ट्रक्शन प्रा. लि. जयपुर द्वारा 132 केवी शिव सांगड से झिझनियाली लाईन का निर्माण कार्य कर रही थी, जिसमे निमार्णधीन लाईन का कार्य टावर नंबर 30 से 160 तक पुर्ण किया जा चूका है। उक्त लाईन के टावर नंबर 34,35,36,37,38,39,40,41,42 के टावर एंगल चोरी करके ले गये उक्त एंगल चोरी होने के कारण लाखो का नुकसान हो गया। वगैरा पर प्रकरण  दर्ज कर अनुसंधान आदाराम मुआ पुलिस थाना सांगड़ द्वारा प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस
              दौरान अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुंदर सिंह के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करणिंसह के नेतृत्व मे हैड कानि आदाराम मय जाब्ता कानि रामलाल, प्रदीपकुमार, किशोर कुमार, पाबुराम,मांगीलाल,गजेन्द्रसिंह द्वारा तुरंत चोरी कर ले जाने वाले मुल्जिमान को पता लगाकर आरोपीयान 01. कोजाराम पुत्र श्री चौखाराम जाति मेघवाल उम्र 19 साल पैशा मजदुरी निवासी मंडाई  पुलिस थाना सांगड़ जिला जेसलमेर 02. दानाराम पुत्र श्री धर्माराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी मंडाई  पुलिस थाना सांगड़ जिला जेसलमेर को दस्तयाब की प्रकरण मे चोरी ऐंगलों की बरामदगी की गई। आरोपीयान से गहन पुछतताछ व बाद अनुसंधान आज न्यायालय में पेश किया जंहा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया , सरीक आरोपियान की तलाश जारी हैं।

-----------------------------------------------------------


जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की  बड़ी कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 14 किलो एवं सांगड द्वारा 02 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार
     
जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के निर्देशन में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  दिनांक 21.07.2020 को खास मुखबीर की ईतला अनुसार मौजा देवीकोट में दौराने नाकांबदी थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करणसिंह मय जाब्ता हेड कानि हिम्मताराम, कानि रामलाल, कानि प्रयागाराम, कानि किशोर कुमार, कानि तनसिंह द्वारा भवानीदान पुत्र विरमदान जाति चारण उम्र 26 साल निवासी जसुवा पुलिस थाना सांगड़ जिला जैसलमेर हाल राणीसर कॉलोनी पुष्करणा बेरा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त की जाकर आरोपी खिलाफ थाना में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान भवानींसह नि पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के द्वारा किया जा रहा हैं।

         इसी प्रकार थानाधिकारी सांगड की सूचना पर जैसलमेर शहर में अवैध रूप से डोडा पोस्त विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली भंवरलाल के नेृतत्व में सउनि उगमसिह मय कानि. राकेश, देवराज, कौशलाराम, राजकुमार, रामेश्वरी की टीम द्वारा जैसलमेर शहर में ढिब्बा पाडा में ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र विश्नोई निवासी रोहिल्ला जिला बाडमेर के कब्जा से कुल 14 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया  थाना सांगड में एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैा  जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के सोदागरों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

---------------------------------








बाड़मेर 1 लाख 18 हजार रूपये के जाली नोट लावारिस हालत मे बरामद

बाड़मेर  1 लाख 18 हजार रूपये के जाली नोट लावारिस हालत मे बरामद 
               

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ष्आज दिनांक 22.07.2020 को जरीये टेलिफोन पुलिस नियत्रंण कक्ष से इतला मिली भाडखा से भीमडा जाने वाली रोड के किनारे एक प्लास्टिक की थैली मे दो हजार, पांच सौ व दो सौ के नोट पडे है जो नकली हो सकते है जिस पर श्री प्रेम कुमार सउनि मय जाब्ता के माफिक इतला के मौका पर पहुंचे जंहा रोड के किनारे एक प्लास्टिक की थैली मे 2000 के 31 नोट, 500 के 60 व 200 के 130 नोट कुल 118000 रूपये मिले जो प्रथम दृष्टया आॅरीजनल नोटो की फोटो काॅपी तैयार कर नोट तैयार करना पाया जाता है जिस पर उपरोक्त नोटों को 102 सीआरपीसी मे जब्त कर कब्जा पुलिस लिये गये। उक्त नोटों के सम्बंध में विस्तृत जांच की जा रही है। 






मंगलवार, 21 जुलाई 2020

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये*

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर बी एन टी जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।

राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की संभावना ,उच्च स्तरीय बैठक आयोजित !

राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की संभावना ,उच्च स्तरीय बैठक आयोजित !

: राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने के सम्बंध में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राज्यमंत्री जी.कृष्ण रेड्डी तथा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी उपस्थित थे ।

भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में स्पस्ट तौर पर कहा गया कि प्रदेश में सरकार करत्वविमुख होकर होटलों में अय्याशी कर रही है । सारा प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह तहस नहस होगया है तथा सत्तारूढ़ दल के विधायक अलग अलग खेमो में बंटकर कुश्ती लड़ रहे है । नतीजतन जनता अपनी बुनियादी सुविधाओ से महरूम है ।
बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि गहलोत और सचिन पायलट दोनों खेमे अदालत में जाकर जोर आजमाइश कर रहे है ।
अदालत में किसी गुट के पक्ष में फैसला आता है तो दूसरा गुट निश्चित रूप से सर्वोच्च न्यायालय में उस फैसले को चुनोती देगा । ऐसे में प्रदेश की जनता का भगवान ही मालिक है ।
बताया जाता है कि एक खुफिया एजेंसी ने केंद्र को आगाह किया है कि राजस्थान में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगई है । परिणामतः कोरोना पीड़ितों का अपेक्षित गति से इलाज नही हो पा रहा है । केंद्र ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से भी प्रदेश की ताजा रिपोर्ट मांगी है । सरकार अदालत के फैसले का आज इंतजार करेगी । फैसला दोनों पक्षो को ग्राह्य हुआ तो राष्ट्रपति शासन नही लगेगा । वरना सर्वोच्च न्यायलय में जाने से पूर्व ही राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है ।

आदेश:5 करोड़ के स्वच्छता टेंडर पर हाईकोर्ट की रोक

 बालोतरा नगर परिषद  आदेश:5 करोड़ के स्वच्छता टेंडर पर हाईकोर्ट की रोक

बालोतरा नगर परिषद बालोतरा के बहुचर्चित 501 लाख के स्वच्छता टेंडर पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता सुमेरलाल शर्मा व ठेकेदार रामसिंह हाईकोर्ट गए थे। इस पर सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए टेंडर प्रकिया पर रोक लगाते हुए सचिव स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालोतरा, आयुक्त नगर परिषद बालोतरा व सभापति नगर परिषद बालोतरा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

आरटीआई कार्यकर्ता एवं सिविल रिट पिटिशन याचिकाकर्ता सुमेर लाल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बालोतरा की ओर से साफ-सफाई, अनुबंधन पर कर्मचारी रखना, घर-घर कचरा संग्रहण एवं मैन विद मशीन कार्य सहित कुल 14 कार्यों कि एक निविदा क्रमांक न.पाबा/ई - निविदा /2020/15101 दिनांक 24.02.2020 को ई निविदा आमंत्रण सूचना 1-14/2020 जिसका कुल मूल्य 5 करोड़, 1 लाख रुपए थी, वो आमंत्रित की थी। लेकिन इस निविदा मे सभापति कि बिना अनुमति के नगर परिषद आयुक्त व सफाई निरीक्षक ने मिलकर संशोधित निविदा जारी कर दी। जिसमें ऐसी विचित्र शर्तें डाल दी, जिससे चहेते ठेकेदारों के अलाव सभी ठेकेदार दाैड़ से बाहर हो गए।

इस मामले मे कई लोगों ने नगर परिषद से शिकायतें की, लेकिन फिर भी आयुक्त नगर परिषद ने टेंडर जारी कर दिए। इस टेंडर में जो भी विज्ञापन जारी किए गए, वे सभी बाहर के अखबारों में जारी किए थे। बिना सक्षम कमेटी अनुमति के टेंडर जारी कर कई अनियमितताएं बरती गई। इसको लेकर सुमेरलाल शर्मा व रामसिंह ने अवैधानिक ताओं व अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर दोनों ने पूरे प्रकरण को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में याचिका दायर कर टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की।

सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 501 लाख के टेंडर पर स्टे लगाते हुए सभी चारों पक्षकारों को नोटीस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही तब तक के लिए पूरी प्रकिया पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट में परिवादियों की ओर से अधिवक्ता कुनाल विश्नोई ने पैरवी की।

बाड़मेर, बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

 बाड़मेर,  बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

प्रत्येक वार्ड में बिना मास्क पहने घूमने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

बाड़मेर, 21 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत उपखण्ड क्षंेत्र बाड़मेर में बिना मास्क पहने सामान विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 व्यक्तियों से 2700 की वसूली कर रसीद जारी की गई है।
बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वितीय सोनाराम तथा भू-अभिलेख निरीक्षक रणछोड सोनी की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र में बिना मास्क पहने पाए गए दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 व्यक्तियों से 2700 रूपए की वसूली कर रसीद जारी की गई है। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में बिना मास्क पहने घुमते पाए जाने वालों पर प्रत्येक वार्ड में कार्यवाही के लिए उपखण्ड प्रशासन द्वारा दो टीमों का गठन कर उक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये है।
-0-

झालावाड़ , नाबालिग बच्चे को बालश्रम से कराया मुक्त

झालावाड़ , नाबालिग बच्चे को बालश्रम से कराया मुक्त


झालावाड़ 21 जुलाई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ए.एच.टी. एवं सिविल राईट्स पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाष व बालश्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देशों की पालना में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के मार्गदर्शन में मानव तस्करी विरोधी यूनिट जिला झालावाड़ के हैड कानिस्टेबल शाहीद खान, कोडिर्नेटर चाईल्ड लाईन झालावाड़ लोकेश पाटीदार द्वारा बगदर तिराहे पर देवनारायण के ढाबे पर एक बालक को बालश्रम करवाते हुए देखा गया।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान पूछताछ में दुकान मालिक युवराज पुत्र कालूलाल जाति भील निवासी गुवाड़ीकलां थाना मण्डावर जिला झालावाड़ का होना बताया गया। बालश्रम की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75, 79 में प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में बच्चों के प्रति क्रूरता के लिये 3 साल की सजा व एक लाख रूपये जुर्माना व किशोर न्याय अधिनियम धारा 79 में 05 साल की सजा व एक लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि बालक को अपने संरक्षण में लिया जाकर वास्ते सुपुर्दगी बाल कल्याण समिति जिला झालावाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मानव तस्करी यूनिट द्वारा लगातार बच्चों के पुर्नवास के क्षेत्र में कार्यरत है। बच्चों की सुरक्षा हेतु चाईल्ड लाईन के फोन नं. 1098 पर एवं जिले के पुलिस थानों के फोन नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जिला झालावाड़ मानव तस्करी विरोधी यूनिट के लैण्ड लाईन नम्बर 07432-231230 पर सूचना दी जा सकती है। बच्चों के सम्बंध में सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जाती है।