मंगलवार, 19 मई 2020

बाड़मेर, लक्षण रहित मरीजांे के लिए कोविड केयर सेंटर की शुरूआत - जिला प्रशासन की कोरोना संक्रमण रोकने की पहल, 6 मरीजांे को शिफ्ट किया।

बाड़मेर, लक्षण रहित मरीजांे के लिए कोविड केयर सेंटर की शुरूआत
- जिला  प्रशासन  की कोरोना संक्रमण रोकने की पहल, 6 मरीजांे को शिफ्ट किया।

बाड़मेर,19 मई। बाड़मेर जिले में कोरोनो मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए जिला मुख्यालय पर आईटीआई के पीछे स्थित भवन मंे कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई है। 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लक्षण रहित कोरोना मरीजों के लिए आई टी आई छात्रावास में कोरोना केयर सेंटर स्थापित करने के साथ छह मरीजांे को शिफ्ट किया गया है।  इसमें प्रत्येक मरीज को अलग अलग कमरा दिया गया है,ताकि क्रॉस इंफेक्शन से बचा जाए। प्रत्येक मरीज के बाल्टी, मग, साबुन, पानी का कैंफर इतियादी उपलब्ध कराए गए है,ताकि कोई भी वस्तु आपस में शेयर नहीं करे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि राजकीय हॉस्पिटल में साधारण बीमारियों के उपचार के लिए आने वाले मरीजों मंे किसी तरह का संक्रमण नही फैले,इसके लिए यह कदम उठाया गया है। उनके मुताबिक कोविड केयर सेंटर में समस्त प्रकार के उपकरण ई सी जी मशीन, नुबिलाइजर, हाई फ्लो मस्क, पल्स ऑक्सीमीटर,ऑक्सीजन सिलिंडर, ग्लूकोमीटर के साथ समस्त तरह के उपकरण एवं मेडिसिन उपलब्ध कराई गई है। यहां राउंड द क्लॉक एक नर्सिंग स्टाफ एवं एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिला कलक्टर कलक्टर विश्राम मीणा एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने आईटीआई के पास भवन का निरीक्षण कर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने के  निर्देश   दिए थे।

बाड़मेर, ग्राम रोजगार सहायक के परिजनांे को सौंपे 8 लाख -प्रदेश मंे पहली मर्तबा अनूठी पहल,ग्राम रोजगार सहायक का कुछ दिन पहले हुआ था निधन।

 बाड़मेर, ग्राम रोजगार सहायक के परिजनांे को सौंपे 8 लाख

-प्रदेश मंे पहली मर्तबा अनूठी पहल,ग्राम रोजगार सहायक का कुछ दिन पहले हुआ था निधन।

बाड़मेर,19 मई। पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे ने प्रदेश मंे पहली मर्तबा अनूठी पहल करते हुए मनरेगा संविदा कार्मिक के परिजनांे को 8.30 लाख रूपए की सहायता राशि एकत्रित कर सौंपी। गागरिया ग्राम पंचायत मंे कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक हड़वंताराम का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। मनरेगा संविदा कार्मिक के असामयिक निधन पर पर किसी तरह की सहायता देने का प्रावधान नहीं है।

बाड़मेर जिले की गागरिया ग्राम पंचायत मंे मनरेगा मंे कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक हड़वंताराम का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। इस दौरान वे कोविड-19 की डयूटी दे रहे थे। चूंकि मनरेगा संविदा कार्मिक की मृृत्यु हो जाने पर राज्य सरकार की ओर से परिजनांे को अनुकंपात्मक नियुक्ति अथवा किसी प्रकार की सहायता देने का प्रावधान नहीं है। कुछ समय पूर्व किसी कार्मिक के कोविड-19 संक्रमित होकर मृत्यु हो जाने पर राज्य सरकार की ओर से 50 लाख की सहायता  राशि  का प्रावधान किया गया था। लेकिन ग्राम रोजगार सहायक हड़वंताराम किसी भी प्रकार से सहायता पाने का पात्र नहीं था। ऐसे मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की ओर से पंचायतीराज विभाग बाड़मेर व्हाटसअप गु्रप पर संविदा कार्मिक को यथासंभव सहयोग राशि का अनुरोध किया गया। इसके बाद पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे ने पहल करते हुए अपनी निजी आय से 8.30 लाख रूपए एकत्रित किए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान,रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी पूनमाराम विष्नोई, ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम ने ग्राम रोजगार सहायक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्हांेने पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे की ओर से एकत्रित की गई राशि का चैक ग्राम रोजगार सहायक के परिजनांे को सौंपा। विकास अधिकारी पूनमाराम विष्नोई ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू के निर्देशन मंे इस पहल के लिए आभार जताया। उल्लेखनीय है कि ग्राम रोजगार सहायक हड़वंताराम परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के साथ उसके तीन संतान है। ऐसे मंे आर्थिक सहयोग मिलने से उसके परिवार को खासी राहत मिली है।




बाड़मेर, सीईओ ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

बाड़मेर,  सीईओ ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण


बाड़मेर,19 मई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को रामसर पंचायत समिति मंे कोविड-19 की रोकथाम के लिए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के  निर्देश   दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने रामसर पंचायत समिति क्षेत्र मंे राजकीय अंबेडकर छात्रावास रामसर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रामसर, मालू राउमावि रामसर, राउमावि गागरिया, स्टेषन गागरिया के भवन मंे क्वारेंटाइन रखे जाने वाले व्यक्तियांे के लिए की गई व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने क्वारेंटाइन सेंटर मंे बिजली,पानी, भोजन एवं बिस्तरांे की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के  निर्देश   दिए। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, विकास अधिकारी पूनमाराम विष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जिले का दौरा,सिपला, कनोई एवं भादासर पहुंच कर किया अवलोकन

 जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जिले का दौरा,सिपला, कनोई एवं भादासर पहुंच कर किया अवलोकन,

कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम की गतिविधियों पर की चर्चा,अधिक से अधिक सेंपल लेने के निर्देश दिए


जैसलमेर, 19 मई/जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के साथ जिले का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन व धारा 144 की पालना, लॉक डाउन 04 की अनुपालना, होम क्वारंटाईन तथा संस्थागत क्वारंटाइन से संबंधित तैयारियों एवं प्रबन्धों और कानून व्यवस्था की स्थिति आदि के बारे में जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ खासकर सिपला, कनोई एवं भादासर क्षेत्र का दौरा किया जहाँ कि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इन इलाकों को प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित कर रखा है।

जिला कलक्टर ने इन क्षेत्रों में निर्देशों की पालना से संबंधित गतिविधियों का फीडबेक लिया और कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए की जा रही तमाम कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और सख्ती से साथ आदेशों और निर्देशों की पालना के लिए पाबंद किया।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों से चर्चा की और रेण्डम सेंपलिंग तथा होम क्वारंटाईन के साथ ही सभी संबंधित विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों व पोजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों व स्थानीयों के अधिक से अधिक रेण्डम सेंपल लेने पर जोर दिया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने सिपला और कनोई में चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

एसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति देखी

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों गांवों में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से चर्चा की और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे कार्मिक उपस्थित थे। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर होम क्वारंटीन एवं संस्थागत क्वारंटीन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और सभी संबंधितों को आवश्यक तैयारियों तथा बेहतर प्रबन्धों के बारे में निर्देश दिए।

---000--

जैसलमेर मोहनगढ़ में आपसी समझाई के बाद मृतक का हुआ पोस्टमार्टम शव परिजनों को सुपुर्द किया

जैसलमेर मोहनगढ़ में  आपसी समझाई के बाद मृतक का हुआ पोस्टमार्टम शव परिजनों को सुपुर्द किया 


जैसलमेर मोहनगढ़ में  आपसी रंजिस के चलते एक व्यक्ति पर वाहन  चढ़ाकर कर हत्या के मामले में आपसी   समझाईस के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया ,एक बरगी मोहनगढ़ में शांति बहाल हो गयी ,

पुलिस सूत्रानुसार मोहनगढ़ के पास छह की ढाणी व रेहरूण्ड के लोगों के बीच सोमवार को सुबह हुई मामूली झड़प ने सोमवार देर शाम तक उग्र रूप ले लिया। इस घटना के बाद शाम काे दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के युवक पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। सूचना मिलने पर पुलिस उस वाहन काे जब्त कर थाने लाई। इके बाद 30 40 ग्रामीण माेहनगढ़ थाने पहुंचे अाैर वहां जब्त किए गए वाहन में अाग लगा दी। उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला किया। इस बीच पुलिस काे हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। मोहनगढ़ में मामला बिगड़ता देख जैसलमेर से पुलिस जाब्ता बुलाया गया। इससे पहले ग्रामीणों द्वारा मोहनगढ़ पुलिस थाने पर धावा बोल दिया गया। इसमें कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। लेकिन इसी बीच लोगों ने गाड़ी को थाने से बाहर लाकर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार रेहरूण्ड के लोगों ने छह की ढाणी में हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया। इसमें इस्मादल खान (53) पुत्र नमाजु खान व अलाबचाया (24) पुत्र इस्माइल खान निवासी छह की ढाणी घायल हो गए। इसके बाद मामला एक बार ताे शांत हो गया, लेकिन शाम को घायल दाेनाें पिता पुत्र इलाज के लिए बोलेरो पिकअप से मोहनगढ़ जा रहे थे। इसी बीच सुबह हुई झड़प में रेहरूण्ड का युवक माेठरसाइकिल से सामने से आता दिखाई दिया। उसे देखते ही पिता पुत्र ने अपनी बाेलेराे पिकअप से बाइक काे टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार तायर खान (25) पुत्र खानू खान निवासी रेहरूण्ड की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मामला गर्मा गया। पुलिस ने सुबह मारपीट में घायल हुइस्माइल खान को जैसलमेर रेफर कर बोलेरो जब्त की। इसके बाद रेहरूण्ड के करीब 40 ग्रामीणों ने थाने में बवाल कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाने में खड़ी गाड़ी को धक्का देकर बाहर लाए व आग के हवाले कर दिया। इसी बीच रेहरूण्ड के ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की। इससे पुलिसकर्मियों को चोटें आई। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हवाई फायर करते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया।

रंजिश से बिगड़ा माहौल, मोहनगढ़ छावनी बना

मोहनगढ़ थाने पर हमले के बाद भीड़ द्वारा गाड़ी को आग लगाने के बाद पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए हवाई फायर भी किए।इसके बाद एकबारगी भीड़ तितर बितर हो गई। इसे बाद जैसलमेर का जाब्ता मौके पर पहुंची तथा पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया। आपसी रंजिश के बाद बिगड़े माहौल से मोहनगढ़ में तनाव का वातावरण पैदा हो गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया और जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए।

8 किलोमीटर दूर से समझाइश के बाद लाए शव

अस्पताल आ रहे पिता पुत्र ने मोहनगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद मृतक के रेहरूण्ड के ग्रामीण शव नहीं उठाने पर अड़ गए। इस मामले को लेकर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, एएसपी राकेश बैरवा, नाचना डिप्टी हुकमाराम व मोहनगढ़ थानाधिकारी माणकराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से शव उठाने को लेकर देर रात तक समझाइश की जिसके बाद परिजन शव उठाकर मोर्चरी ले आए। मारपीट का प्रथमदृष्टया कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इसके चलते ही रेहरूण्ड के लोगों ने छह की ढाणी निवासियों के साथ मारपीट की। इसमें पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए। इसके बाद शाम को तायर को देखते हुए इस्माइल व अलाबचाया ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे तायर की मौके पर ही मौत हो गई।

----------------------------------------------


सोमवार, 18 मई 2020

जैसलमेर कोरोना विस्फोट एक साथ बारह सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं

जैसलमेर कोरोना विस्फोट एक साथ बारह सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं 

जैसलमेर सरहदी जैसलमेर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ हे ,सोमवार रात्रि को प्राप्त रिपोर्ट में जैसलमेर के ग्रामीण अंचलो से एक साथ बारह कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये ,इनमे तीन मोहनगढ़ ,तीन सिपला ,एक रामा ,पांच कनोई से ,एक बरगी जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया,एक साथ बारह आने से ,सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो गई 59 

बाडमेर एक और पॉजिटिव* *पति पत्नी मुंबई से लौटे,पत्नी नेगेटिव, पति पोजिटिब*

बाडमेर एक और पॉजिटिव*
*पति पत्नी मुंबई से लौटे,पत्नी नेगेटिव, पति पोजिटिब*


*बड़ी खबर*
बाड़मेर शहर में एक और पॉजिटिव
बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहे के पास कीर्ति मोटर्स के पीछे एक और कोरोना पॉजिटिव, कल मुम्बई से लौटे थे पति-पत्नी, पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव  

सीआईडी (स्टेट क्राइम ब्रांच) द्वारा की गई कार्यवाही में गिरफ़्तार मुलज़िमों की सूचना पर चितौड़गढ़ में 2 और बड़ी कार्यवाही,,

सीआईडी (स्टेट क्राइम ब्रांच) द्वारा की गई कार्यवाही में गिरफ़्तार मुलज़िमों की सूचना पर चितौड़गढ़ में 2 और बड़ी कार्यवाही,,,

4 क्विंटल 10 किलो डोडाचुरा, 3 किलो अफीम बरामद

 जयपुर 18 मई। स्टेट सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने15 मई को की गई कार्यवाही में गिरफ्तार मुल्जिमों की निशानदेही पर सोमवार को थाना मंगलवाड के प्रकरण में गिरफ््तारशुदा प्रकाष जाट पिता शंभू जाट उम्र 31 साल निवासी पाल थाना बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा दी गई सूचना पर मीठू लाल पुत्र गोपी लाल धाकड निवासी दौलतपुरा, थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ के रिहायशी मकान से 3 क्विंटल 7 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व 3 किलो अफीम बरामद कर थाना विजयपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बी एल सोनी ने बताया कि 15 मई को सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृृत्व में चित्तौड़गढ़ में जिला पुलिस के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर 3 कार्यवाहियां करते हुए 3 क्ंिवटल 24 किलो डोडाचुरा, 6 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 3 चारपहिया वाहन जप्त किये थे। इस संबंध में जिला चित्तौडगढ में थाना मंगलवाड व बस्सी पर 3 पृृथक््-पृृथक्् प्रकरण पंजीबद्ध किये गये थे।

श्री सोनी ने बताया कि इन प्रकरणों में जगदीष पिता शेराराम जाट उम्र 35 साल निवासी सियोलों की ढाणी खारड़ा नेवासा थाना मथानिया जिला जोधपुर, दिनेष राम पिता मेमराज विष्नोई उम्र 25 साल निवासी भीमसागर ढाणी थाना लोहावट जिला जोधपुर, प्रकाष जाट पिता शंभू जाट उम्र 31 साल निवासी पाल थाना बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ व मनोज उर्फ विनोद कुमार पुत्र मगनीराम जाट निवासी माणकपुरा, थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया था एवं थाना बस्सी में प्रकरण दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में 17 मई को गिरफ््तारशुदा मुल्जिम मनोज उर्फ विनोद कुमार पुत्र मगनीराम जाट निवासी माणकपुरा, थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ द्वारा दी गई सूचना पर मेघा पुत्र उंकार भील निवासी माणकपुरा के रिहायशी मकान की थाना बस्सी द्वारा तलाशी लेने पर 102 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर मेघा भील को गिरफ््तार किया व थाना विजयपुर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

अतिरिक्त महानिदेशक श्री सोनी ने बताया कि इस प्रकार  सीआईडी ( स्टेट क्राइम ब्रांच) व चित्तौडगढ पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही कर कुल 7 क्विंटल 10 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा व 9 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद कर 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 मुल्जिमानों को गिरफ््तार किया है।

सीकर* कोरोना पॉजिटिव ने बाइक पर तोड़ा दम, मचा हडक़ंप*

*सीकर*  कोरोना पॉजिटिव ने बाइक पर तोड़ा दम, मचा हडक़ंप*

*सीकर* जिले में सोमवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत पर हडक़ंप मच गया। श्रीमाधोपुर का हासपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय शख्स 11 मई को महाराष्ट्र से गांव लौटा था। जो तीन दिन से बुखार से पीडि़त था। 16 मई को उसे श्रीमाधोपुर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। जहां वह चार घंटे भर्ती रहा। सैंपल लेने के बाद चिकित्सकों ने उसे दवा देकर घर भेज दिया गया था। लेकिन, उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। आज सुबह सांस में तकलीफ बढऩे पर परिजन उसे आनन फानन में बाइक पर फिर श्रीमाधोपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद ही सैंपल की आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कस्बे व स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। मृतक के अंतिम संस्कार के साथ प्रशासन ने मृतक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने व प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज करने की कवायद शुरू कर दी है।

*32 लोगों के साथ बस में आया*
मृतक महाराष्ट्र में मजदूरी करता था। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से राजस्थान पहुंचने के लिए अपनेे साथियों सहित उसने जयपुर से एक बस मंगवाई थी। जिसमें वह अपने 30 साथियों के साथ यहां लौटा था। चालक परिचालक सहित बस में 32 लोग मौजूद थे। जिनमें से करीब आधा दर्जन यात्री श्रीमाधोपुर के बताए जा रहे हैं।

बाड़मेर, जिले में फसल रहन ऋण का होगा वितरण

बाड़मेर,   जिले में फसल रहन ऋण का होगा वितरण
रहन ऋण के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों को किया अधिकृत
किसानों को 3 फीसदी ब्याज पर रहन ऋण मिलेगा


बाड़मेर, 18 मई। सहकारिता मंत्री, श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में किसानों को कम दामों पर फसल नही बेचनी पडे, इसके लिए उपज रहन ऋण को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के फैसले को अमलीजामा देते हुए एक जून को सभी जिलों में किसानों को एक साथ फसल रहन ऋण वितरण का शुभारंभ किया जाएगा।
आंजना ने कहा कि प्रतिवर्ष कृषक कल्याण कोष से 50 करोड रूपये का अनुदान इस योजना के लिए किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना में 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों को 1.50 लाख रूपये तथा बड़े किसानों को 3 लाख रूपये रहन ऋण के रूप में मिलेंगे।
किसान को अपनी उपज का 70 प्रतिशत ऋण मिलेगा। बाजार में अच्छे भाव आने पर किसान अपनी फसल को बेच सकेगा। इस योजना से किसान की तात्कालिक वित्तीय आवश्यकताएं पूरी होगी।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री नरेश पाल गंगवार ने सोमवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के दौरान जिले में पदस्थ अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता मंत्री राज्य में सहकारिता के ढांचे को सार्थक एवं उपादेय बनाना चाहते है। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना में अनुदान देने से किसानों का सीध जुडाव अब सहकारी समितियों से और मजबूत होगा और उनकी मदद भी बेहतर होगी।
श्री गंगवार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रतिवर्ष 2 हजार करोड़ रूपये रहन ऋण के रूप में किसानों की मदद की जाए। यह देश की एक यूनिक योजना है। जिसे मूर्त रूप देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे कार्मिकों के लिए भी प्रोत्साहन योजना लाई जाएगी। अभी इस कार्य के लिए 4 हजार जीएसएस को अधिकृत किया गया है आने वाले समय में अन्य जीएसएस को भी इस कार्य में जोड़ा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि असक्रिय गौण मंडियों को भी शीघ्र सक्रिय किया जाए। जीएसएस एवं केवीएसएस घोषित 400 गौण मंडियां कार्य कर रही है। इन्हें लगातार सक्रिय कर स्थायित्व प्रदान करे।
प्रबंध निदेशक, राजफैड़ श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने कहा कि सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर 2 लाख 8 हजार से अधिक मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। अधिकतर खरीद केन्द्र सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जहां कही भी तकनीकी समस्या है हमें तुरन्त अवगत करायें ताकि किसानों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। उन्होंने कहा कि 52 हजार 921 किसानों को 4.91 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि ईडब्लयूआर शीघ्र भिजवायें ताकि किसानों को 3 से 4 दिवस में भुगतान हो सके।
इससे पहले अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम श्रीमती रश्मि गुप्ता ने वीसी के एजेंडा की शुरूआत कर बिन्दुवार चर्चा की। मार्केटिंग बोर्ड के निदेशक श्री ताराचंद मीणा ने कहा कि मंडी सचिव गौण मंडी से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल जीएसएस एवं केवीएसएस की मदद करे।
  प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक श्री परशुराम मीणा ने कहा कि 7 लाख 82 हजार से अधिक किसानों को 2 हजार 377 करोड़ रूपये से अधिक का फसली ऋण वितरित हो चुका है। उन्होंने कम फसली ऋण वितरण वाले जिलों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में ऋण वितरण में गति लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वितीय श्री जी.एल. स्वामी एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिग श्री भोमाराम ने भी संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की।
-0-

बाड़मेर, मण्डली, पतासर, परालिया सांसण, बागलोप, बांकियावास खुर्द, मूल की ढ़ाणी, भाटों की ढ़ाणी में कर्फ्यु

कोरोना संक्रमण रोकथाम
बाड़मेर,   मण्डली, पतासर, परालिया सांसण, बागलोप, बांकियावास खुर्द, मूल की ढ़ाणी, भाटों की ढ़ाणी में कर्फ्यु
कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर, 18 मई। जिले की ग्राम पंचायत घड़ोई चारणान के राजस्व ग्राम बागलोप, ग्राम पंचायत देवरिया के राजस्व ग्राम बांकियावास खुर्द, ग्राम पंचायत मूल की ढाणी के राजस्व ग्राम मूल की ढाणी एवं परालिया सांसण, ग्राम पंचायत नागाणा के राजस्व ग्राम भाटों की ढ़ाणी, ग्राम पंचायत मण्डली के राजस्व ग्राम मण्डली तथा ग्राम पंचायत पतासर के राजस्व ग्राम पतासर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से यहां संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा उक्त क्षेत्रों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ग्राम पंचायत घड़ोई चारणान के राजस्व ग्राम बागलोप, ग्राम पंचायत देवरिया के राजस्व ग्राम बांकियावास खुर्द, ग्राम पंचायत मूल की ढाणी के राजस्व ग्राम मूल की ढाणी एवं परालिया सांसण, ग्राम पंचायत नागाणा के राजस्व ग्राम भाटों की ढ़ाणी, ग्राम पंचायत मण्डली के राजस्व ग्राम मण्डली तथा ग्राम पंचायत पतासर के राजस्व ग्राम पतासर की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत उक्त राजस्व ग्रामों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोरोना कर्मवीर बाड़मेर सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

कोरोना कर्मवीर

बाड़मेर   सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा  अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमणकाल और लॉक डाउन अवधि में जनहितार्थ कार्यो के लिए युवाओ ने जिस कदर कमान संभाली वो काबिल ए तारीफ हैं ,जिला मुख्यालय पर जरुरतमंदो के लिए बहुत भामाशा आगे आये मगर भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे गाँवो में रह रहे जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी मदददगार बनकर सामने आये ,उन्होंने मानवता अक परिचय देते हुए लोगो की मदद के लिए आगे आये ,धन सिंह मौसेरी ने बताया की शहरी क्षेत्र में बहुत से लोग कार्य कर रहे थे ,ऐसे में सरहद के अंतिम गाँवो में बैठे असहाय ,निर्धन ,पिछड़े ,दिव्यांग ,विधवाओं की दैनिक सामग्री की जरूरते पूरी करने वाला कोई नहीं था ,ऐसे में हमने अपने सहयोगी साथियो के साथ सरहदी   गाँवो हरसाणी,मगरा,तुडबी,गोरडिया,खारची,मौसेरी,बालेबा,बालेबाढाणी,रेडाणा,सोलीकिया,तानुमानजी,तानुरावजी,आचाराणीयो की ढाणी,कुभारो की ढाणी,व पुरे सीमावर्ती क्षेत्र के  गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को दैनिक खाद्य सामग्री के किट वितरण के लिए सर्वे करवाकर उन्हें सामग्री पहुंचाई ताकि उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध हो सके ,इन गाँवो में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों का चयन कर उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाई गयी ,साथ ही उनके स्वास्थ्य और इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े की व्यवस्था कर उन्हें पिलाया गया ,लॉक डाउन अवधि में पांच सौ से अधिक सरहदी गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को नियमित खाद्य सामग्री के किय भिजवाए जा रहे हैः ताकि कोई भूखा नहीं सोये ,उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का भी अभियान चला लोगो को जागरूक किया ,मौसेरी द्वारा सीमावर्ती गाँवो में बड़ी तादाद में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया ताकि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सके ,मौसेरी ने सेवा भारती समिति बाड़मेर(संघ) को भी अपना आर्थिक सहयोग दिया ताकि लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा सके ,भामाशा के रूप में धन सिंह मौसेरी लम्बे समय से बाड़मेर जिले की सेवा में जुटे हैं ,वो खुद ग्रामीण परिवेश से हे सरहदी क्षेत्र से आते हैं ,सहज ,सरल ,मिलनसार युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी के द्वारा संकट काल में सीमावर्ती गाँवो के लोगो की मदद करना निसंदेह पुनीत कार्यो में सुमार हैं ,सरहद वासी धन सिंह को पुनीत कार्य के लिए दुआएं दे रहे हैं

--------------------------------------------------------------------------------------------

  

कोरोना वारियर्स मुकेश वीरा,वीरा ने जेसलमेर पोकरण को कोरोना हब बनने से बचाया

कोरोना वारियर्स  मुकेश वीरा,वीरा ने जेसलमेर पोकरण को कोरोना हब बनने से बचाया
मुकेश वीरा

जैसलमेर एक शख्स ने जैसलमेर पोकरण को कोरोना संक्रमण का हब बनने से अपने इंटेलिजेंट दिमाग का इस्तेमाल कर रोक दिया अगर मुकेश वीरा ने अपना पुलिसिया दिमाग इस्तेमाल न किया होता तो पोकरण कोरोना के हब के रूप में होता।कोरोना कंट्रोलर मुकेश वीरा जेसलमेर पुलिस में साइबर सेल का मन्जा हुआ सिपाही है ।क्रिमिनल केसों में मुकेश बीरा ने सैकड़ो केस सॉल्व करवाने में मदद की।।करोना संक्रमण का पहला केस जब पोकरण में मिला तो पॉजिटिव मिले व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही थी।।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए यह पेचीदा मामला था कि पॉजिटिव मरीज आखिर संक्रमित हुआ कैसे।।इस चैन को ढूंढने  का कार्य जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने जेसलमेर पुलिस के साइबर सेल के होनहार मुख्य आरक्षी मुकेश बीरा को सौंपा।।मुकेश वीरा ने पोकरण में रहकर 24 घण्टे में सनक्रमित व्यक्ति संपर्क ढूंढ निकाला।।मौलवी हुई के रूप में।मौलवो हुई की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल मुकेश वीरा ने सबको चोंका दिया।जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु ने भी वीरा की इंटेलीजेंसी का लोहा मांन लिया।।वीरा के कारण ट्रेस हुए मौलवी हुई को समय पर कवरेन्टीन करने से सैकड़ो लोग उसके संपर्क में आने  से बच गए हुई समय पर कवरेन्टीन हो गया।।  मौलवी हुई कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके द्वारा भ्रमण किये गोमट,उज्जला और थाट में जाकर कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाल ली।मौलवी  के सम्पर्क में जो आया उन्हें प्रशाससन ने आइसोलेट कर दिया।।जिससे संक्रमण का फैलाव नहीं हो पाया ,क्राइम कंट्रोलर मुकेश वीरा कोरोना कंट्रोलर उभर कर सामने आये ,कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान मुकेश वीरा ने जो हौसला ,जज्बा और कर्तव्यनिष्ठा दिखाई जैसलमेर वासी नतमस्तक हैं ,कोरोना संबंधित जितने पॉजिटिव केस आये उनकी ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने की जिम्मेदारी वीरा के पास हैं,वीरा अपना काम बखूबी कर रहे हैं जिसके चलते वो अपने अधिकारियो और जैसलमेर वासियो के चहेते हैं ,सायबर क्राइम के केसों के खुलासे में भी उनका अहम योगदान रहता हैं ,

बाड़मेर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत 39 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

    बाड़मेर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत 39 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गिड़ा द्वारा 4, नागाणा द्वारा 3, सिणधरी द्वारा 3, रामसर द्वारा 2, गिराब द्वारा 3, सिवाना द्वारा 2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 3400 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना गिडा द्वारा 7, नागाणा द्वारा 1, गडरारोड द्वारा 5 व सिवाना द्वारा 2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिम दुरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना गिराब द्वारा 7 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 700 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। इस प्रकार जिले में राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 39 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11600 रूपयेे की जुर्माना राषि वसूल की गई।

लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 18.05.20 को 9 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. शाहरूख पुत्र शाहा जाति मुसलमान निवासी रेबारियों का टांका बालोतरा 2. लक्ष्मणसिंह पुत्र भगवानसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी जालीपा 3. रोबिनसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी समदडी रोड बालोतरा व 4. आयुषसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी समदडी रोड़ बालोतरा।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. नरेश कुमार पुत्र भवरलाल जाति नाई निवासी कोशलु थाना सिणधरी व 2. सुनील कुमार पुत्र घमण्‍डाराम जाति नाई निवासी पायला कला पुलिस थाना सिणधरी।
पुलिस थाना सदर:- 1. खेराजराम पुत्र तगाराम जाति भील निवासी बलाउ व 2. देराजराम पुत्र मोहनराम जाति भील निवासी जूना पतरासर।
पुलिस थाना गिराब:- 1. मूलाराम पुत्र भीखाराम जाति जाट निवासी बालेवा।

एमवी एक्ट के तहत 55 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8250 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 55 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 8250 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

जैसलमेर - जिलास्तरीय क्वारंटाईन मैनेजमेंट समिति की बैठक हुई,

जैसलमेर - जिलास्तरीय क्वारंटाईन मैनेजमेंट समिति की बैठक हुई,

जिला कलक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश,

होम एवं संस्थागत क्वारंटाईन के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर,

कोविड केयर सेंटर स्थापना की जाएगी, अधिकाधिक सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं,

पूर्ण समन्वय के साथ दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें - नमित मेहता

जैसलमेर, 18 मई/कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम  तथा इससे संबंधित क्वारंटाईन एवं अन्य गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिलास्तरीय क्वारंटाईन मैनेजमेंट समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में हुई।

इन अधिकारियों ने लिया हिस्सा

बैठक में कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल,  उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

होम क्वारंटाईन का व्यापक निरीक्षण लगातार जारी रहे

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में आने वाले सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटाईन सुनिश्चित करने, ग्रामस्तरीय टीमों के माध्यम से होम क्वारंटाईन की जांच, एएनएम द्वारा अपने क्षेत्र में रोजाना चैक करने आदि के निर्देश दिए।

समन्वित भागीदारी के साथ निभाएं दायित्व

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, राजस्व स्टाफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय मशीनरी के माध्यम से होम क्वारंटाईन से संबंधित निरन्तर निरीक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने पुलिस के अधिकारियों, थानेदारों, बीट कांस्टेबल आदि का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए और कहा कि जो लोग होम क्वारंटाईन के निर्देशों की अवहेलना करते हैं उन्हें घरों से तत्काल हटाकर संस्थागत क्वारंटाईन में शिफ्ट कर दिया जाए।

संस्थागत क्वारंटाईन के लिए ऎहतियाती व्यवस्थाओं पर जोर

जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर संस्थागत क्वारंटाईन के लिए पर्याप्त बेड्स की व्यवस्था करने पर जोर दिया  और बताया कि इनके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में आरक्षित बेड्स की व्यवस्था रखी जाए ताकि आवश्यकता के वक्त इनका उपयोग हो सके। इसके लिए विभिन्न उपयुक्त स्थलों को चिह्नित करने तथा इससे संबंधित सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

कोविड केयर सेंटर्स के लिए तैयारी करें

इनके साथ ही जिला कलक्टर ने कोविड केयर सेंटर्स स्थापित करने के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि इन्हें भी तत्काल चिह्नित कर निर्धारित गाईड लाईन के अनुरूप तमाम व्यवस्थाएं 3 दिन में सुनिश्चित करें। उन्होंने विदेश से आ रहे प्रवासी भारतीयों के लिए गाइड लाईन के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सेंपल की संख्या बढ़ाएं, महानरेगा में रोजगार दें

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि अधिकाधिक सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि एक-दो दिन में फतेहगढ़ में भी सेंपल लिए जाने का कार्य एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा। जिला कलक्टर ने जिले में अधिकाधिक जरूरतमन्दों को महानरेगा में रोजगार देने के निर्देश दिए।

---000---

फोटो - जिला कलक्टर श्री नमित मेहता जिलास्तरीय क्वारंटाईन मैनेजमेंट समिति की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए।