सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर जिले के फलसुंड स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत परिचारिका निकली कोरोना पोजिटिव....

जैसलमेर जिले के फलसुंड स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत परिचारिका  निकली
कोरोना पोजिटिव....

 जैसलमेर जिले में  नव पदस्थापित 1 ए एन एम कोरोना संक्रमण की जांच में
पॉजिटिव निकली है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बारूपाल ने बताया कि यह
युवती आगरा की रहने वाली है तथा हाल ही यहां उसने एएनएम के पद पर ज्वाइन
किया है।

 डॉ बारूपाल ने बताया कि बाहर से  जैसलमेर जिले में नई नियुक्ति पर
ज्वाइन करने आए एएनएम और कंपाउंडरों में से एहतियात के तौर पर सैंपल लिए
गए थे जिनमें एक ए एन एम कोरोना पॉजिटिव निकली है।

बाड़मेर में 2 पोजिटिव केस आये सामने ,दोनों प्रवासी

बाड़मेर में 2 पोजिटिव केस आये सामने ,दोनों प्रवासी 

  बाड़मेर  - बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके में दो जने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा समदड़ी दो लोगों के नमूने जांच के दौरा कोरोना पॉजिटिव मिले है।यह धारावी मुंबई से आये थे।  उपखण्ड के समदड़ी तहसील के एक पॉजिटिव केस मजल व एक ढिढस गांव सेे है  । दोनो हाल में मुम्बई से आए थे ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इनको क़वारेनटाइन पर रखा गया है।इन दो केसो के साथ बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात पर पहुंच गयी ,ये सभी सातो जिले से बाहर से आये थे ,एहतियात के तौर पर दोनों गाँवो को सीज कर दिया हैं ,

रविवार, 10 मई 2020

जैसलमेर लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी को लेकर प्रशासन मंत्री आमने सामने*

 जैसलमेर लॉक डाउन के दौरान काला बाजारी को लेकर प्रशासन मंत्री आमने सामने*

*केबिनेट मंत्री के बयान हवा में नही,प्रशासन को क्रोस चेक करना चाहिए*

*मंत्री और प्रशासन के बीच काला बाजारी को लेकर तकरार से गलत संदेश जा रहा लोगो मे*

*चन्दन सिंह भाटी*
केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद

जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जनता की सुरक्षा में जुटे प्रशासनिक अमले और लॉक डाउन के दौराम आम जरुरतमन्द की वस्तुओं की बाज़ार में कालाबाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद और जिला प्रशासन के बीच ठन सी गई है।।पिछले हफ्ते से केबिनेट मंत्री का दूसरी मर्तबा आज तल्ख बयान आया है जिले में कालाबाज़ारी को लेकर।।मंत्री के बयान से साफ लग रहा है कि मंत्री कालाबाज़ारी को लेकर काफी व्यथित नजर आ रहे। उन्होंने कालाबाज़ारी को लेकर बयान जारी किया कि जिला प्रशासन को कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने के लिए बोगस ग्राहक भेज कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।केबिनेट मंत्री के बयान को दरकिनार नही किया जा सकता।बिना ठोस सबूतों के मंत्री बयान जारी नहीं करते क्योंकि राज्य में सरकार उनकी पार्टी की है वो खुद सरकार का हिस्सा है।बेतुके बयान देंगे तो यकीनन उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आएगी।इसीलिए काबीना मंत्री के बयान में सच्चाई है जरूरत सही दिशा में काम करने की।रही बात जिला प्रशासन की तो प्रशासन मौजूदा वक्त में जितनी मेहनत और आमजन के हितार्थ जो प्रयास कर रहे है वो किसी से छुपे नही।।जिला रसद अधिकारी की कार्य प्रणाली पर अंगुली उठ रही है।जिला प्रशासन को अलग से प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सच्चाई बाहर लानी चाहिए।।जिला रसद अधिकारी द्वारा दुकानदारों को जाकर पूछा जाता है कि आप ज्यादा पैसे तो नही ले रहे।।यह बात सरकारी प्रेस नोट में जिला रसद अधिकारी के हवाले से आई थी।।व्यापारी को पूछेंगे तब व्यापारी कब कहेगा कि वो रेट ज्यादा ले रहा।।ये बात दीगर है कि दूध,दही,ब्रेड,आटा, सहित कई वस्तुओं के दाम बढाकर लिए जा रहे है।। लॉक डाउन में आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाया है।।कालाबाज़ारी किस स्तर पर हो रही है यह जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय है।।


*मादक पदार्थो की जमकर काला बाजारी*


शहर में सर्वाधिक काला बाजारी मादक पदार्थो की मसलन बीड़ी,सिगरेट,गुटखा और तंबाकू की हो रही है।।इसकी कलाबाज़री के कोई रेट निर्धारित नही।।10 रुपये की मिराज 150 रुपए, रजनीगंधा 80 रु,बेगम 40 रुपये,चित्रसेन 15 रु,आर एम ड़ी 30 रुपये ,विमल और नजर 50 रुपये।।बाज़ार में माल की कोई कमी नही।इसका मतलब चोरी छुपे मादक पदार्थ पर्याप्त मात्रा में आ रहा है।।जिला रसद अधिकारी या फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा इनके खिलाफ कितनी कार्यवाही हुई।।जबकि पुलिस विभाग अपना दायित्व निभा रहा।पोकरण में दो बड़ी खेफ तम्बाकू और गुटखे की पकड़ी। जेसलमेर में कार्यवाही की भनक एक व्यापारी को पहले हो जाने से पुलिस के हाथ कुछ न लगा।अलबत्ता शुक्रवार को एक कपड़े के व्यापारी को जरूर गुटखा कार में रख कर बेचते हुए गिरफ्रतार किया।।कुल मिलाकर यह तय है कि प्रतिबन्द के बावजूद सप्लाई कहाँ से आ रही।।


केबिनेट मंत्री के बयान में वजन है।।जिला रसद अधिकारी ने आज मंत्री के बयान के तोड़ के रूप में प्रेस नोट जारी कर मंत्री के बयान को सिरे से खारिज किया कि जेसलमेर में कालाबाज़ारी का कोई मामला ही नही।।इस बयान की जरूरत आज ही क्यों पड़ी जिला रसद अधिकारी को सोचनीय है।।

जैसलमेर सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धि विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं

जैसलमेर  सबसे सफल पुलिस अधीक्षक आयरन लेडी डॉ किरण कंग सिद्धू विश्व मातृ दिवस पर भी बेटी को दुलार नहीं 

मां की ममता पर फर्ज भारी ,बेटी से घर में ही  दुरी मजबूरी 

जैसलमेर जैसलमेर जिले की अब तक सबसे सफल  अध्यक्ष डॉ  किरण कंग सिद्धू आयरन लेडी के रूप में पहचानी जाती हैं ,आयरन लेडी के दिल के एक कोने में माँ की ममता का दुलार हैं ,मां व बेटी का अनमोल  रिश्ता है, इस अनमोल रिश्ते में दोनों एक दूसरे की परिस्थिति को बिना बताए ही अच्छी तरह समझ जाती है। इस कोमल रिश्ते में शायद ही कभी दरार पड़ती होगी। मदर्स डे पर जैसलमेर एसपी किरण कंग सिद्धू से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि इस मुश्किल परिस्थिति में वह अपनी नन्हीं बेटी को कैसे संभालती है। डाॅ. किरण कंग के पति आदर्श सिद्दू भी आईपीएस है और वर्तमान में रेड जोन टोंक जिले में तैनात है। कोरोना के चलते वे भी दो माह से अपने जिले में कर्तव्य निभा रहे हैं।फोन पर ही एक दूसरे के हालचाल पूछ लेते हैं ,


सहज, बहुत कुछ समझती है

डॉ किरण कंग के अनुसार मेरी बेटी सिर्फ चार साल की है और इन चार सालों में उसने अपने मम्मी पापा को कई तरह की ड्यूटी करते हुए देख लिया है। हमें कई बार उसे लेकर चिंता होती है कि उसको समय नहीं दे पाते या फिर उतना प्यार नहीं दे पाते जितने दूसरे माता पिता देते हैं। लेकिन सहज बहुत कुछ समझती है। समय नहीं दे पाने को लेकर कई बार निराशा होती है लेकिन जब भी मौका मिलता है उसके साथ समय बिताती हूं और खेलती भी हूं।

रात में अकेले सोते हुए छोड़ना पड़ता है

मेरी बेटी सहज 4 साल की है लेकिन वह मेरे कर्तव्य को समझती है। कई बार ऐसा हुआ है कि देर रात बड़ी घटना हो गई तो उसे चुपचाप अकेले सोते हुए छोड़कर जाना पड़ता है। सुबह उसको इसकी जानकारी हो जाती है लेकिन वह कुछ नहीं कहती।

ड्यूटी के चलते समय नहीं दे पाती हूं

हमारी ड्यूटी ऐसी ही है कि 24 घंटे चौकस रहना पड़ता है। वर्तमान में कोरोना में जिले भर में नाकेबंदी है और पूरी नफरी की मॉनिटरिंग करनी पड़ती है। कोरोना के अलावा भी कई बार बड़ी दुर्घटना में मौके पर जाना पड़ता है। वापस आते आते रात के दो तीन भी बज जाते हैं। ड्यूटी के चलते बेटी को समय नहीं दे पाती हूं।

घर में रहते हुए भी बेटी से दूरी बनानी पड़ती है, मां और पिता दोनों का प्यार देती हूं

एसपी किरण कंग ने बताया कि कोरोना के बाद हालात बदले हैं। बेटी को लेकर ज्यादा चिंतित रहती हूं, क्योंकि मेरी फील्ड में ज्यादा मौजूदगी है। पोकरण हॉट स्पॉट बना उसके बाद रोजाना पोकरण जाना पड़ता है,पोकरण कोरोना का हॉटस्पॉट हैं  ऐसे में वापस घर आने पर बेटी से दूरी ही बनाए रखनी पड़ती है। चाहकर भी उसके पास नहीं जा सकती। मन में थोड़ा भय रहता है। किरण कंग ने बताया कि उनके पति भी आईपीएस है। ऐसे में कई बार अलग अलग जिलों में रहे हैं। इस दौरान बेटी मेरे पास ही रहती है और मुझे उसे मां और पिता दोनों का प्यार देना पड़ता है।


-----------------------------------------------------------------------------------

जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार

जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार 


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा कस्बा जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसालाएजर्दा व धुम्रपान सामग्री बरामद

                  जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉक डाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है। उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में दिनांक 09ण्05ण्2020 को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में शहर जैसलमेर में लॉक डाउन के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध भंवरलाल उनिण्एउगमसिंह सण्उण्निण् जाब्ता ने मुखबिर की सूचना अनुसार लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी जैसलमेर में एक दुकान में पान मसाला व जर्दा बेच रहे आरोपी मनीष पुत्र मोहनलाल जीनगर निवासी लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला व जर्दा के पैकेट बरामद कर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

                 इसी प्रकार आज दिनांक 10ण्05ण्2020 को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में शहर जैसलमेर में लॉक डाउन  के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अचलाराम उनिण् मय जाब्ता द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित खेतेष्वर किराणा स्टोर मे भीमसिह पुत्र दिपसिह जाति राजपुरोहित निवासी किता जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसालाएजर्दा व बिडी के पैकेट बरामद कर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा बिना मास्क एवं अनुमति के  लगाये घुमते हुए 05 गिरफ्तार

                 जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आदेशो की पालना में कस्बा जैसलमेर में बिना मास्क घूम रहे 05 व्यक्तियों 01ण् श्री सुमेरसिहपुत्र नारायणसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी भोपालगढ हाल मुक्‍तिधाम के पास जैसलमेर 02ण् श्री भवरलाल पुत्र श्‍यामसुन्‍दर जाति सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी गौडा पाडा जैसलमेर 03ण्श्री उत्तमसिह पुत्र सोहनसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी आरसीपी कालोनी जैसलमेर 04ण्श्री प्रमोद धाकड पुत्र गोपाल धाकड जाति धाकड उम्र.26 वर्ष निवासी ट्रासपोर्ट नगर जैसलमेर 05ण्श्री महेन्द्र कुुमार पुत्र दिलीप कुमार जाति कुम्हार उम्र.23 साल निवासी संगर सुरतनगर हाल ट्रासपोर्ट नगर जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।


..................................................................................
लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही 
पुलिस थाना साकडा द्वारा 05 लीटर अवैध हथकढी शराब बरामदए 01 गिरफतार

                   जैसलमेर जिले में लॉक डाउन के मध्यनजर में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरन कंग सिदधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एव वृताधिकारी वृत जैसलमेर मोटाराम के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09ण्05ण्2020 को लोकल एव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा सुरतानसिंह उप निरीक्षक के सुपरविजन मे हैड कानि गिरधारीराम मय जाब्ता कानि तुलछाराम कानिए दिलीपकुमार द्वारा कस्बा साकडा होते हुए मुखबीर ईतला पर आबादी सनावडा पहूचे तो एक व्यक्ति हाथ मे 05 लीटर का जरीकन लिये आता दिखाई दिया जिसको दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम भोमसिंह पुत्र श्री अलसीसिंह राजपुत निवासी सनावडा पुलिस थाना साकडा जिला जैसलमेर होना बताया ।     
            जिसके कब्जे मे लिये जरीकन के बारे मे पुछने संतोषजनक जबाब नही मिलने पर जरीकन के ढक्कन को खोलकर सुघा व परखा तो देशी हथकढी शराब होना पाया गया जिसका माप किया तो 05 लीटर हथकढी शराब पाये जाने पर मुल्जिम भोमसिंह को गिरफतार कर बाद सम्पुर्ण कार्यवाही के थाना पहॅूच मुकदमा दर्ज कर मुल्जिम को पेश न्यायालय कर जेसी करवाया गया ।




शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर , लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 6 व शांति भंग करते पाये जाने पर 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बाडमेर ,  लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 6 व शांति भंग करते पाये जाने पर 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

            बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने एवं अकारण घुमते पाये जाने तथा शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 09.05.20 को 2 व्यक्तियों को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर तथा 9 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
थाना गिड़ा:- 1. नखताराम पुत्र बाबुलाल जाति ब्राहमण निवासी गिड़ा 2. जयसिंह पुत्र सुलतानसिंह जाति राजपूत निवासी गिड़ा 3. शैतानराम पुत्र तेजाराम जाति दर्जी निवासी मानपुरा गिड़ा 4.दीपाराम पुत्र खीयाराम जाति जाट निवासी मानपुरा गिड़ा 5.चैनसिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपूत निवासी गिड़ा। 
थाना सिवाना़:- गल्लाराम पुत्र पुराराम जाति भील निवासी थापन।
पुलिस थाना नागाणा:- अलसाराम पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी खानजी का तला नागाणा
पुलिस थाना रासमर:- रूपसिंह पुत्र रणछोड़सिंह जाति राजपूत निवासी चाडी
 

एमवी एक्ट के तहत 82 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9800 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 4 वाहन को किया जब्त

             श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 82 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9800 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 4 वाहन को सीज किया गया।
   

बाडमेर होम क्वांरटीन व्यक्ति के नियमो का उल्लधन कर बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

 बाडमेर  होम क्वांरटीन व्यक्ति के नियमो का उल्लधन कर बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

      बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज दिनांक 09.05.2020 को कोविड-19 निगरानी कमेटी जैसिन्धर स्टेषन गडरारोड़ से लिखित षिकायत मिलने पर अमोलखराम पुत्र उमेदाराम जाति मेगवाल निवासी जैसिन्धर स्टेषन जो दिनांक 03.05.20 को जिला झालावाड़ से गांव आया था जिसको 14 दिवस तक होम क्वांरटीन हेतु रखा गया था।, मगर उक्त व्यक्ति द्वारा बार बार होम क्वांरटीन नियमो का उल्लघन भंयकर महामारी के समय होम क्वांरटीन मे नही रहकर बार बार बाहर घुमकर महामारी को फेलाने का प्रयास करते पाये जाने पर अमोलखराम को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्ातार कर तहसीलदार गडरारोड़ के समक्ष पेष करके होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर कस्तुरबा गांधी विधालय हरसाणी मे क्वांरटीन किया गया। 
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें तथा उनके पड़ोसियो से अपील की जाती है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वांरटीन किये गये है वह अगर नियमो की अवहेलना करते है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना पर अवष्य दे ताकि उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

----------------------------------------------------------------------


बाडमेर , पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल के मामले मे आरोपी पिस्टल मय 1 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता

बाडमेर , पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल के मामले मे आरोपी पिस्टल मय 1 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता

बाडमेर आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सरहद बालोतरा के बुड़ीवाला ग्राम में पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल की घटना का पुलिस थाना बालोतरा द्वारा खुलाषा करते हुए मुलजिम विक्रमपुरी पुत्र करणपुरी जाति गोस्वामी निवासी कोटकासता जालोर हाल निवासी गांधीपुरा बालोतरा को एक पिस्टल मय कारतूस सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
                  पिस्टल से फायर करते हुए विडियो वाॅयरल की घटना को पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा गंभीरता से लेते हुए श्री निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेत्त्व मे एक विषेष टीम का गठन कर घटना का शीध्र खुलाषा करने के निर्देष दिये गये जिस पर श्री खेताराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर से जानकारी प्राप्त कर  विडियो वायरल के सम्बंध मे सम्पुर्ण जानकारी करने पर मुलजिम विक्रमपुरी पुत्र करणपुरी जाति गोस्वामी निवासी कोटकासता जालोर हाल निवासी गांधीपुरा बालोतरा द्वारा पिस्टल से फायर करते हुए का विडियो होना पाया गया जिसपर मुलजिम विक्रमपुरी को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर स्वय द्वारा फायर करना स्वीकार करने पर उसके कब्जा से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई।

--------------------------------------------------------------------------------------


जैसलमेर , कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों की इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने को इम्मयूनिटी बूस्टर ज्यूस उपलब्ध कराया,

  जैसलमेर , कोरोना फाइटर  पुलिसकर्मियों की इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने को इम्मयूनिटी बूस्टर ज्यूस उपलब्ध कराया,

श्री नारायणआयुर्वेदिक्स जैसलमेर ने कोरोना योद्धाओ की इम्मयूनिटी पावर,बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक किट पुलिस अधीक्षक  को भेंट किये

 जैसलमेर 

कोरोना  संक्रमण काल के दौरान  लॉक डाउन के
चलते संक्रमण को रोकने में जुटे खाकी के जांबाज़ कोरोना योद्धाओ की
इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने  के लिए  श्री नारायण आयुर्वेदिक्स जैसलमेर द्वारा
विशेष आयुर्वेदिक किट पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू और सिटी कोतवाल
किशन सिंह चारण को भाटिया समाज़ के अध्यक्ष जुगलकिशोर भाटिया एकेमिस्ट
एशोसिएशन के सचिव मनोज़आर भाटियाए डॉ सुबोध  भाटिया ,ग्रुप फॉर पीपल के
संयोजक चंदन सिंह भाटीऔर राजेंद्र सिंह चौहान ने  भेंट किये।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डॉ किरण कंग सिद्धू  से
मुलाकात कर उन्हें  पुलिस  विभाग के  कोरोना योद्धाओं के लिए आयुर्वेदा
इम्युनि सपोर्ट प्रोटेक्शन किट भेंट कर बताया कि रात.दिन कार्य कर रहे
हमारे कोरोना योद्धा प्रशासन पुलिस  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं
नगर परिषद के स्वच्छता योद्धाओ को ये किट उपलब्ध कराये गए यह किट कोरोना
संक्रमण से  आमजन की  रक्षा करने में सक्षम हैं तथा इस महामारी से बचाव
के लिए प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी का जन.हित में जारी आयुर्वेद से
ज़ीवन व बचाव  का सन्देश भी कोरोना से जीतने में पूर्णतः मददगार साबित
होगा । किट पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू   और  कोतवाली थानाधिकारी
किशन सिंह चारण को भी भेंट किये उप पुलिस अधीक्षक श्‍यामसुन्‍दरसिंह ने
आयुर्वेद का किट को करोना लिए बहुउपयोगी बताते हुए इसे उपलब्ध कराने पर
आभार व्यक्त किया ।

डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद
विश्वविद्यालय जोधपुर से बीण्एण्एमण्एसण् उपाधि प्राप्त आयुष डा सुबोध
भाटिया ने गिलोयए तुलसीएहरिद्राए नीमए मोरिंगा अश्वगन्धाए दालचीनीए अदरक
आदि औषधियों से निर्मित इस इम्युन बूस्टर ज्यूस को आम जन के लिए कारगर
औषधि बताया है जो संक्रमण से बचाने में तथा संक्रमित रोगियों के लिए
अत्यन्त लाभदायक सिद्धहोगा ।

फोटो पुलिसअधीक्षक जैसलमेर को आयुर्वेदिक किट भेंट करते हुए

कोरोना संक्रमण काल में जैसलमेर में काला बाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री व्यथित नहीं थम रही कालाबाजारी, बोगस ग्राहक भेजकर लगाया जाए अंकुश - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद



कोरोना संक्रमण काल में जैसलमेर में काला बाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री व्यथित

नहीं थम रही कालाबाजारी, बोगस ग्राहक भेजकर लगाया जाए अंकुश - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद


जैसलमेर।  कोरोना के संकटकाल के दौरान लगातार जिले में कालाबाजारी का दौर

जारी है। प्रशासन को आगाह करने के बावजूद कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग

पाया है। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर प्रवास के दौरान

पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे । केबीनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना के

संकटकाल में जब कालाबाजारी होती है तो बड़ा दुःख होता है। उन्होंने कहा कि

प्रशासन को आगाह करने के बावजूद कालाबाजारी लगातार जारी है। केबीनेट

मंत्री ने कहा कि कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ध्यान नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी फील्ड में नहीं उतरेंगे तब तक कालाबाजारी

पर अंकुश नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकना प्रशासन का काम

है। प्रशासन को बोगस ग्राहक भेजकर कालाबाजारी पर अंकुश लगाना

चाहिए।उन्होंने जरूरत की चीजों के दाम एकाएक बढ़ जाने से आमआदमी का बजट

लॉक डाउन में गड़बड़ा गया ,हैं ,जिला प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए

ताकि आम आदमी मिले ,




टिड्डियों को लेकर प्रशासन रहे गम्भीर




केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिला प्रशासन को टिड्डियों को

लेकर सतर्क हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टिड्डियों का प्रवेश फिर से

जैसलमेर में हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों

को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं टिड्डी विभाग को भी किसानों को साथ लेकर

कार्य करना चाहिए।




पोकरण के लिए आई सुखद खबर




केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पोकरण के लिए भी सुखद खबर आई है।

पोकरण में 35 में से 34 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है। वहीं जल्द

ही पोकरण ग्रीन जॉन में बदल जाएगा। केबीनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की

एडवाइजरी की पालना करते पोकरण की जनता ने कोरोना की चैन को तोड़ दिया है।

उन्होंने चिकित्सा सेवा में जुटे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों का भी

आभार जताया।




प्रत्येक गांव में शुरू हो महानरेगा कार्य




केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिला प्रशासन को प्रत्येक गांव

में महानरेगा कार्य स्वीकृत किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में

जिला प्रशासन को नरेगा कार्यों की स्वीकृति की रफ्तार को बढ़ाना चाहिए।

बाड़मेर, जिले में फंसे व्यक्तियों को रेल द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध,सौंपे गये दायित्व का जिम्मेवारी के साथ निर्वहन के निर्देश

बाड़मेर, जिले में फंसे व्यक्तियों को रेल द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने
के पुख्ता प्रबन्ध,सौंपे गये दायित्व का जिम्मेवारी के साथ निर्वहन के निर्देश


बाड़मेर, 9 मई। जिले में फंसे व्यक्तियों को रेल द्वारा उनके गंतव्य स्थान
तक भिजवाने हेतु कार्य व्यवस्था निर्धारित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों
को दायित्व सौंपे गये हैं।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने
बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी
घोषित किया गया है। उक्त वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों की
निरंतरता में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग पटना द्वारा राज्य के
प्रवासी श्रमिक, पर्यटक एवं छात्रों इत्यादि को रेल द्वारा बिहार राज्य
में उनके गंतव्य स्थानों तक पहुॅंचाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था हेतु महामारी रोग अधिनियम 1867 एवं
राजस्थान महामारी अधिनियम 1957 के तहत चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग
की अधिसूचना दिनांक 12-3-2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 24,
30(ग्ग्प्ट), 31, 33, 34, 51 एवं 65 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते
हुए बाड़मेर जिले में फंसे व्यक्तियों को रेल द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक
भिजवाने हेतु कार्यव्यवस्था निर्धारित की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि उक्त श्रमिकों एवं प्रवासियों का उपखण्ड
स्तर पर चिन्हिकरण एवं सुव्यवस्थित रूप से जिला मुख्यालय स्थित रेलवे
स्टेशन के लिए रवानगी हेतु समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट, समस्त विकास अधिकारी,
प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य आगार
प्रबन्धक बाड़मेर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त
अधिकारियों द्वारा उपखण्ड स्तर पर व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर जिला
मुख्यालय के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से नियत
संख्या अनुसार सूचीबद्ध किया जायेगा। इसी प्रकार सूचीबद्ध किये गये
व्यक्तियों की संख्या अनुसार रोडवेज बसों की व्यवस्था डिपो प्रबन्धक
द्वारा उपखण्ड मजिस्टेªट को उपलब्ध करवायी जायेगी। उक्त व्यक्तियों की
चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रींनिंग खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा
करवायी जाकर निर्धारित संख्या अनुसार रोडवेज बसों में बैठने की सीट
निर्धारित की जावेगी। उपखण्ड स्तर से रवानगी से पूर्व भोजन एवं पानी की
समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट
एवं कोच आवंटन कराने हेतु प्रत्येक कोच के लिए एक सुपरवाइजरी अधिकारी एवं
उनकी सहायता हेतु आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी। सुपरवाइजरी
अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ नियुक्त किए गये स्टाफ के लिए पृथक से वाहन की
व्यवस्था की जाये। इस हेतु राजकीय वाहन का उपयोग किया जावे एवं आवश्यक
होने पर जिला परिवहन अधिकारी से सम्पर्क कर वाहन की व्यवस्था की जाये।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि यात्रियों को पंजीकरण, कोच तथा सीट का
आवंटन एवं टिकट उपलब्ध कराने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक
प्रभारी अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेन के
सेनेटाइजेशन हेतु नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त प्रभारी अधिकारी होंगे।
यात्रियों के लिए भोजन पैकेट एवं पेयजल व्यवस्था हेतु जिला रसद अधिकारी
बाड़मेर, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं कार्यकारी अधिकारी कैयर्न इण्डिया
लिमिटेड उतरदायी अधिकारी होंगे।
चिकित्सा जांच एवं स्क्रीनिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बाड़मेर एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर प्रभारी अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क एवं जाने वाले यात्रियों की
समस्याओं के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक निदेशक लोक सेवाएं
प्रभारी अधिकारी होंगे। रेलवे स्टेशन पर टेंट, माईक, बेरिकेटिंग एवं
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी तथा कर्मचारियों के लिए फर्नीचर एवं पेयजल
व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा उतरदायी होेंगे।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पंजीकृत यात्रियों के अलावा अन्य
व्यक्तियों का प्रवेश निषेध करने एवं पर्याप्त जाब्ता लगाकर पुख्ता
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी रेलवे पुलिस
थाना बाड़मेर प्रभारी अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन के
सम्बन्ध में होने वाले समस्त खर्चाें का संधारण करने हेतु कोषाधिकारी
बाड़मेर, यात्रियों का डाटा संग्रहण एवं सम्बन्धित को अग्रेषण करने हेतु
उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग तथा जाने वाले यात्रियों
के लिए ई-पास उपलब्ध करवाने हेतु सहायक निदेशक लोक सेवाएं बाड़मेर प्रभारी
अधिकारी होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपरोक्त व्यवस्थाओं में नियुक्त अधिकारियों एवं
कर्मचारियों के संक्रमण की रोकथाम के समुचित उपायों एवं निर्धारित
गाईडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। साथ ही
मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि का उपयोग आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए
है। चिकित्सा विभाग सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच एवं स्क्रीनिंग का
आवश्यक रिकॉर्ड संधारित करेंगे। किसी भी यात्री की स्क्रीनिंग में
संदिग्ध पाये जाने पर तुरन्त सैम्पलिंग एवं क्वारेंटाइन किए जाने की
कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं नियुक्त अधिकारीगण
से समन्वय स्थापित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा को
नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो सभी यात्रियों की सुरक्षित एवं
व्यवस्थित रवानगी के लिए सम्पूर्ण रूप से दायित्वाधीन रहेंगे। उन्होंने
बताया कि रेल्वेे स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु स्थानीय स्तर पर
नियुक्त किये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ट्रेन रवानगी से पांच घण्टे
पूर्व ही उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि आवश्यक
व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त अधिकारियों द्वारा अपने दायित्व के निर्वहन में
किसी प्रकार की उदासीनता द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर अनुशासनात्मक
कार्यवाही एवं अभियोजन की कार्यवाही की जा सकेगी।

बाड़मेर से बिहार आज जाएगी विशेष रेल प्रवासी पहुंचेंगे अपने घर

बाड़मेर से बिहार आज जाएगी विशेष रेल
प्रवासी पहुंचेंगे अपने घर

बाड़मेर, 9 मई। कोरोना संक्रमण से बचाव को लोक डाउन के कारण फंसे प्रवासी
श्रमिकों की घर वापसी के तहत रविवार को एक विशेष रेलगाड़ी बाड़मेर से बिहार
जाएगी। यह यह रेल दिन को 12 बजे प्रस्थान करेगी।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी की
राजस्थान सरकार की योजना के अंतर्गत रविवार को बाड़मेर से बिहार के लिए
विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह बिहार में मोतिहारी को बाड़मेर से 1200
श्रमिको को लेकर प्रस्थान करेगी। इसमें बाड़मेर, बालोतरा, गुड़ामालानी,
सिवाना एवं सिणधरी से श्रमिक जाएंगे। ये सभी प्रातः 8 बजे बाड़मेर रेलवे
स्टेशन पहुंचेंगे। इससे पूर्व इन सभी की मेडिकल जांच की जाएगी। रेल की
रवानगी के सम्बंध में शनिवार को जिला कलेक्टर ने वी सी के जरिए बैठक कर
विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार
शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी
मोहन दान रतनू समेत सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।
पूर्व पंजीकृत ही जा पाएंगे
विशेष रेल से जाने वाले श्रमिको की सूचि पहले से ही जिला प्रशासन ने
तैयार कर ली थी, जिस पर बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस रेल से पूर्व में पंजीकृत श्रमिक ही जा
पाएंगे, नए लोगो को शामिल नही किया जाएगा।
खाना-पानी भी मिलेगा
विशेष रेल से जाने वाले सभी श्रमिको को जिला प्रशासन द्वारा भोजन के
पैकेट तथा पानी की बोतल दी जाएगी। साथ ही उन्हें मास्क एवं सेनेटाइजर भी
मिलेंगे।
रेल होगी सेनेटाइज
विशेष रेल की रवानगी से पूर्व उसे पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। वही
इससे पहले पूरा रेलवे प्लेटफॉर्म ही सेनेटाइज किया जाएगा।
-0-

जैसलमेर, जिला कलक्टर एवं एसपी ने पोकरण में ली प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक,आगामी रणनीति पर किया व्यापक मंथन

 जैसलमेर, जिला कलक्टर एवं एसपी ने पोकरण में ली प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक,आगामी रणनीति पर किया व्यापक मंथन

,सामूहिक प्रयासों और समर्पित दायित्वों से पाएं चुनौतियों पर विजय - नमित मेहता
चौतरफा कड़ी निगरानी में कहीं कोई कमी नहीं आने दें - डॉ. किरण कंग सिद्धू

फोटो - जिला कलक्टर श्री नमित 


मेहता  अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए।    


पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिद्धू  एवं अन्य  



जैसलमेर, 9 मई कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में अब तक किए प्रयासों

पर संतोष जताते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन और पुलिस तथा सभी

संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि इसी तरह की मुस्तैदी बनाए

रखें।उन्होंने कहा कि आने वाले 10-12 दिन और अधिक कठिनाई भरे व चुनौती पूर्ण

हैं जिनसे निपटने के लिए सभी को मिलजुलकर पूर्ण समर्पित होकर टीम भावना

से काम करने की आवश्यकता है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पोकरण के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय

में अधिकारियों की बैठक में यह आह्वान किया। इसमें प्रशासन और पुलिस के

साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पोकरण

में 35 में से 34 जनों के पोजिटीव से नेगेटिव आ जाने पर प्रसन्नता जाहिर

की और कहा कि मात्र एक व्यक्ति जोधपुर में उपचाररत है और उसके भी नेगेटिव

होकर लौटने की उम्मीद है।



अब तक के प्रयासों पर जताया संतोष

जिला कलक्टर ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जैसलमेर जिले

में अब तक हुए बहुआयामी प्रयासों पर संतोष जताया और कहा कि इसी टीम

स्पिरिट को आने वाले दिनों में जारी रखे रखना है ताकि इस जंग का हम आसानी

से मुकाबला कर जैसलमेर को महामारी से मुक्त रखने में कामयाब हो सकें।


जिला कलक्टर ने बाहर से आए प्रवासियों तथा ग्रामीणों की सेंपलिंग तथा

रेण्डम सेंपलिंग पर जोर दिया और कहा कि उन लोगों की भी गहनता से तलाश कर

सूचीबद्ध किया जाए जो कि चुपचाप किसी रास्ते से जिले की सीमा में घुस आए

हों। ऎसे लोगों को पहचान कर उनकी भी रेण्डम सेंपलिंग की जाए और इन्हें

होम क्वारेंटाईन किया जाए। इन लोगों को भी एप से जोड़ा जाना है।



एसपी ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कोराना महामारी से बचाव एवं

रोकथाम के लिए लॉक डाउन और कफ्र्यू तथा धारा 144 के अन्तर्गत अब तक की गई

कार्यवाही के बारे मेंं चर्चा की और निर्देश दिए कि सभी प्रावधानों की

सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।

बैठक में पोकरण के उपखण्ड अधिकारी अजय, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम,

तहसीलदार राजेश विश्नोई एवं अन्य अधिकारियों ने पोकरण की स्थिति पर

विस्तार से जानकारी दी।



---000---





जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया सीमावर्ती चैक

 जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया सीमावर्ती चैक
पोस्ट्स का निरीक्षण,वैध अनुमति के बिना जैसलमेर जिले की सीमा में नहीं कर पाए कोई प्रवेश,

सभी प्रवासियों का पूरा-पूरा रिकार्ड संधारण कर उसके अनुरूप कार्यवाही की जाए


जिला कलक्टर ने स्थानीय प्रशासन द्वारा लवां एवं रामदेवरा चैक पोस्ट पर
छाया-पानी की बेहतर व्यवस्था के लिए सराहना की।


जैसलमेर, 9 मई/










जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एवं




अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न




क्षेत्रों का दौरा किया और कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम की दृष्टि




से किए जा रहे चौतरफा प्रयासों के साथ ही धारा 144 एवं लॉकडाउन की




अनुपालना का भी जायजा लिया।







दोनों अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के दौर में चैक




पोस्ट्स तथा अन्य स्थलों पर ड्यूटी दे रहे कार्मिकों की सराहना की और




उनकी हौसला अफजाई की।







रिकार्ड का अवलोकन, दिए निर्देश







जिला कलक्टर एवं एसपी ने जिले में स्थापित विभिन्न चैक पोस्टों पर




पहुंचकर वहाँ की निगरानी व्यवस्थाओं तथा प्रवेश करने वालों से संबंधित




पंजिकाओं, प्रपत्रों तथा दस्तावेजों के निरीक्षण के साथ ही मेडिकल




स्क्रीनिंग, उपयुक्त सेनेटाईजेशन आदि गतिविधियों के बारे में जानकारी ली




और रिकार्ड संधारण कार्य का अवलोकन किया।







एसपी ने लिया फीडबेक







जिला कलक्टर ने चैक पोस्ट पर कार्यरत कार्मिकों से चर्चा की और सभी




व्यवस्थाओं को नियमानुसार संचालित करते रहने के निर्देश दिए। जिला पुलिस




अधीक्षक ने चैक पोस्ट व विभिन्न स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों से




क्षेत्रीय हलचलों के बारे में फीडबेक लिया।







लवां एवं रामदेवरा चैक पोस्ट का निरीक्षण







जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने लवां तथा रामदेवरा चैक पोस्ट का




आकस्मिक निरीक्षण करते हुए वहां की गतिविधियों के बारे में विस्तार से




जानकारी दी और चैक पोस्ट पर लगाए गए कार्मिकों को उनसे संबंधित कार्यों




के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।







निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें







जिला कलक्टर एवं एसपी ने चैक पोस्ट पर निर्धारित निर्देशों एवं नियमों की




कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पोकरण के उपखण्ड




अधिकारी अजय, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम, तहसीलदार राजेश विश्नोई, संबंधित




एसएचओ एवं अन्य अधिकारी उनके साथ थे। इन अधिकारियों ने चैक पोस्ट व




क्षेत्र में लॉक डाउन तथा कफ्र्यू एवं धारा 144 की पालना तथा इससे




संबंधित कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।







मेडिकल स्क्रीनिंग कराएं







जिला कलक्टर ने दोनों ही चैक पोस्ट्स पर की जा रही कार्यवाही के बारे में




कार्मिकों से पूरी जानकारी ली और कहा कि जैसलमेर सीमा में प्रवेश करने




वाले हर व्यक्ति की उपयुक्त एवं निर्धारित ढंग से थर्मल स्कैनर से मेडिकल




चैंकिंग के साथ ही मोबाइल नम्बर सहित पूर्ण विवरण अंकित किया जाना चाहिए।




उन सभी को सम्पूर्ण विवरण के साथ पृथक-पृथक सूचीबद्ध किया जाना चाहिए जो




कि अन्तर जिला प्रवासी हैं या अन्तरराज्यीय क्षेत्र से आ रहे हैं। इन सभी




के मोबाइल में अनिवार्य रूप से एप डाउनलोड कराकर बाद में भी इनकी उपयुक्त




मोनिटरिंग में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी जाए।







इनमें यदि आईएलआई के लक्षण दिखें तो उन्हें वहीं रोक कर सम्पूर्ण मेडिकल




चैकअप कराया जाए। उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाए जिनके पास वैध अनुमति




है। इसके बिना किसी भी व्यक्ति को जैसलमेर की सीमा में प्रवेश नहीं करने




दिया जाए। प्रवेश करने वालों को होम क्वारेंटाईन में रखे रहने के बारे




में सारे निर्देशों की पूरी-पूरी पालना करने की हिदायत दी जाए और इनका




पूरा डेटा रखा जाए।









---000---



बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*

बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*

*राजस्थान में सबसे कम सेम्पल बाडमेर से ,प्रतापगढ़,जालोर जैसे जिले सेम्पल भेजने में बाडमेर से आगे*


*बाडमेर पूरा देश कोरोना संक्रमण से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहा है।।वही सीमावर्ती बाडमेर जिले में स्वास्थ्य विभाग करोना संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कंजूसी बरत रहा है।।जिले में संक्रमित राज्यो से करीब 25 हजार प्रवासी प्रवेश कर चुके है मगर इन प्रवासियों के जांच के नमूने लेने की बजाय मात्र होम कवारेंटन कर अपने फर्ज की इति श्री स्वास्थ्य विभाग ने कर ली।।आश्चर्यजनक है कि जिला कलेक्टर ने भी इस तरफ गौर नहीं किया।।जबकि कुछ रोज  गुजरात महाराष्ट्र से पहुंचे प्रवासियों में तीन व्यक्ति पॉजिटिव आ चुके है।।इनके पॉजिटिव होने का पता इनके इलाज कराने गुजरात और जोधपुर जाने पर हुई जांच में खुलासा हुआ।जबकि बाडमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगो की न स्क्रीनिंग की गई न ही इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए।।25 हजार प्रवासी अधिकृत परमिशन से आये है जबकि बहुत से प्रवासी चोरी छिपे अपने गांवो तक पहुंच चुके है।।ऐसे मामलों में भी संक्रमण फैलाव को आशंका बनी हुई है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही है कि चेक पोस्टों पर प्रवासियों के प्रवेश के साथ होंम आईसोलेसन के निर्देश दे दिए जाते है।संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कौताही बरती जा रही है।जिसका विपरीत असर आने वाले दिनों में बाडमेर में देखने को मिलेगा।।अब तक बाडमेर से मात्र 434 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए।।जबकि बाडमेर से अपेक्षाकृत कम आबादी वाले जेसलमेर से 2404,जालोर से 641,पाली से 978,प्रतापगढ़ से 567 नमूने जांच के लिए भेजे।।जबकि बाडमेर से बेहद कम नमूने जांच के लिए भेजने के पीछे कोई कारण नही दिखता।।जबकि 25 हजार से अधिक लोग संक्रमित राज्यो गुजरात और महाराष्ट्र से जिले में आ चुके है।इनके प्रवेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया।।बाडमेर में अब तक जयपुर, जोधपुर और गुजरात से एक एक और महाराष्ट्र से दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके है।इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संदिग्धो के नमूनों की जांच में कौताही बरत रहे जबकि अब कोरोना की जांच बाडमेर मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में हो रही है।।

इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कम सेम्पलिंग को लेकर बताया कि अब तक जिले में 679 नमूने जांच के लिए भेजे गए है।।सरकार के निर्देशानुसार ही सेम्पल कम ज्यादा लिए जाते है।।जो टारगेट दिए है उसी अनुरूप सेम्पलिंग हो रही है।।रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के जांच के नमूने लिए है।।जिले में करोना पॉजिटव केस के हिसाब से नमूने लेने होते है।।जिले में केस कम है।।कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से भी नमूने लिए है।।पॉजिटव केसों के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर भी सेम्पलिंग हुई है।।अब तो जो नमूने लिए है उनमें नब्बे फीसदी प्रवासियों के है।।