रविवार, 10 मई 2020

जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार

जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार 


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा कस्बा जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचते दो व्यक्ति गिरफ्तार भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसालाएजर्दा व धुम्रपान सामग्री बरामद

                  जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉक डाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है। उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में दिनांक 09ण्05ण्2020 को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में शहर जैसलमेर में लॉक डाउन के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध भंवरलाल उनिण्एउगमसिंह सण्उण्निण् जाब्ता ने मुखबिर की सूचना अनुसार लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी जैसलमेर में एक दुकान में पान मसाला व जर्दा बेच रहे आरोपी मनीष पुत्र मोहनलाल जीनगर निवासी लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला व जर्दा के पैकेट बरामद कर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

                 इसी प्रकार आज दिनांक 10ण्05ण्2020 को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में शहर जैसलमेर में लॉक डाउन  के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अचलाराम उनिण् मय जाब्ता द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित खेतेष्वर किराणा स्टोर मे भीमसिह पुत्र दिपसिह जाति राजपुरोहित निवासी किता जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसालाएजर्दा व बिडी के पैकेट बरामद कर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा बिना मास्क एवं अनुमति के  लगाये घुमते हुए 05 गिरफ्तार

                 जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आदेशो की पालना में कस्बा जैसलमेर में बिना मास्क घूम रहे 05 व्यक्तियों 01ण् श्री सुमेरसिहपुत्र नारायणसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी भोपालगढ हाल मुक्‍तिधाम के पास जैसलमेर 02ण् श्री भवरलाल पुत्र श्‍यामसुन्‍दर जाति सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी गौडा पाडा जैसलमेर 03ण्श्री उत्तमसिह पुत्र सोहनसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी आरसीपी कालोनी जैसलमेर 04ण्श्री प्रमोद धाकड पुत्र गोपाल धाकड जाति धाकड उम्र.26 वर्ष निवासी ट्रासपोर्ट नगर जैसलमेर 05ण्श्री महेन्द्र कुुमार पुत्र दिलीप कुमार जाति कुम्हार उम्र.23 साल निवासी संगर सुरतनगर हाल ट्रासपोर्ट नगर जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।


..................................................................................
लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही 
पुलिस थाना साकडा द्वारा 05 लीटर अवैध हथकढी शराब बरामदए 01 गिरफतार

                   जैसलमेर जिले में लॉक डाउन के मध्यनजर में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरन कंग सिदधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एव वृताधिकारी वृत जैसलमेर मोटाराम के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09ण्05ण्2020 को लोकल एव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा सुरतानसिंह उप निरीक्षक के सुपरविजन मे हैड कानि गिरधारीराम मय जाब्ता कानि तुलछाराम कानिए दिलीपकुमार द्वारा कस्बा साकडा होते हुए मुखबीर ईतला पर आबादी सनावडा पहूचे तो एक व्यक्ति हाथ मे 05 लीटर का जरीकन लिये आता दिखाई दिया जिसको दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम भोमसिंह पुत्र श्री अलसीसिंह राजपुत निवासी सनावडा पुलिस थाना साकडा जिला जैसलमेर होना बताया ।     
            जिसके कब्जे मे लिये जरीकन के बारे मे पुछने संतोषजनक जबाब नही मिलने पर जरीकन के ढक्कन को खोलकर सुघा व परखा तो देशी हथकढी शराब होना पाया गया जिसका माप किया तो 05 लीटर हथकढी शराब पाये जाने पर मुल्जिम भोमसिंह को गिरफतार कर बाद सम्पुर्ण कार्यवाही के थाना पहॅूच मुकदमा दर्ज कर मुल्जिम को पेश न्यायालय कर जेसी करवाया गया ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें