बाड़मेर में 2 पोजिटिव केस आये सामने ,दोनों प्रवासी
बाड़मेर - बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके में दो जने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा समदड़ी दो लोगों के नमूने जांच के दौरा कोरोना पॉजिटिव मिले है।यह धारावी मुंबई से आये थे। उपखण्ड के समदड़ी तहसील के एक पॉजिटिव केस मजल व एक ढिढस गांव सेे है । दोनो हाल में मुम्बई से आए थे ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इनको क़वारेनटाइन पर रखा गया है।इन दो केसो के साथ बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात पर पहुंच गयी ,ये सभी सातो जिले से बाहर से आये थे ,एहतियात के तौर पर दोनों गाँवो को सीज कर दिया हैं ,
बाड़मेर - बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके में दो जने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा समदड़ी दो लोगों के नमूने जांच के दौरा कोरोना पॉजिटिव मिले है।यह धारावी मुंबई से आये थे। उपखण्ड के समदड़ी तहसील के एक पॉजिटिव केस मजल व एक ढिढस गांव सेे है । दोनो हाल में मुम्बई से आए थे ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इनको क़वारेनटाइन पर रखा गया है।इन दो केसो के साथ बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात पर पहुंच गयी ,ये सभी सातो जिले से बाहर से आये थे ,एहतियात के तौर पर दोनों गाँवो को सीज कर दिया हैं ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें