शनिवार, 9 मई 2020

जैसलमेर , कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों की इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने को इम्मयूनिटी बूस्टर ज्यूस उपलब्ध कराया,

  जैसलमेर , कोरोना फाइटर  पुलिसकर्मियों की इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने को इम्मयूनिटी बूस्टर ज्यूस उपलब्ध कराया,

श्री नारायणआयुर्वेदिक्स जैसलमेर ने कोरोना योद्धाओ की इम्मयूनिटी पावर,बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक किट पुलिस अधीक्षक  को भेंट किये

 जैसलमेर 

कोरोना  संक्रमण काल के दौरान  लॉक डाउन के
चलते संक्रमण को रोकने में जुटे खाकी के जांबाज़ कोरोना योद्धाओ की
इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने  के लिए  श्री नारायण आयुर्वेदिक्स जैसलमेर द्वारा
विशेष आयुर्वेदिक किट पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू और सिटी कोतवाल
किशन सिंह चारण को भाटिया समाज़ के अध्यक्ष जुगलकिशोर भाटिया एकेमिस्ट
एशोसिएशन के सचिव मनोज़आर भाटियाए डॉ सुबोध  भाटिया ,ग्रुप फॉर पीपल के
संयोजक चंदन सिंह भाटीऔर राजेंद्र सिंह चौहान ने  भेंट किये।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डॉ किरण कंग सिद्धू  से
मुलाकात कर उन्हें  पुलिस  विभाग के  कोरोना योद्धाओं के लिए आयुर्वेदा
इम्युनि सपोर्ट प्रोटेक्शन किट भेंट कर बताया कि रात.दिन कार्य कर रहे
हमारे कोरोना योद्धा प्रशासन पुलिस  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं
नगर परिषद के स्वच्छता योद्धाओ को ये किट उपलब्ध कराये गए यह किट कोरोना
संक्रमण से  आमजन की  रक्षा करने में सक्षम हैं तथा इस महामारी से बचाव
के लिए प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी का जन.हित में जारी आयुर्वेद से
ज़ीवन व बचाव  का सन्देश भी कोरोना से जीतने में पूर्णतः मददगार साबित
होगा । किट पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू   और  कोतवाली थानाधिकारी
किशन सिंह चारण को भी भेंट किये उप पुलिस अधीक्षक श्‍यामसुन्‍दरसिंह ने
आयुर्वेद का किट को करोना लिए बहुउपयोगी बताते हुए इसे उपलब्ध कराने पर
आभार व्यक्त किया ।

डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद
विश्वविद्यालय जोधपुर से बीण्एण्एमण्एसण् उपाधि प्राप्त आयुष डा सुबोध
भाटिया ने गिलोयए तुलसीएहरिद्राए नीमए मोरिंगा अश्वगन्धाए दालचीनीए अदरक
आदि औषधियों से निर्मित इस इम्युन बूस्टर ज्यूस को आम जन के लिए कारगर
औषधि बताया है जो संक्रमण से बचाने में तथा संक्रमित रोगियों के लिए
अत्यन्त लाभदायक सिद्धहोगा ।

फोटो पुलिसअधीक्षक जैसलमेर को आयुर्वेदिक किट भेंट करते हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें