शनिवार, 2 मई 2020

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

             बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 02.05.20 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 2, सदर द्वारा 2, बायतु द्वारा 11, नागाणा द्वारा 4, चैहटन द्वारा 6, गुड़ामालानी द्वारा 7, धोरीमना द्वारा 7, सिणधरी द्वारा 4, व पुलिस थाना रागैष्वरी द्वारा 2 व्यक्तियो को इस प्रकार 45 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

----------------------------------------
लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 107 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
10 वाहनो को किया जब्त

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा 3, यातायात बाड़मेर द्वारा 2 तथा पुलिस थाना नागाणा, बीजराड, बालोतरा, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 10 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 107 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।


अलवर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो बचने वाले गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

   अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 09 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 16 वाहनों का चालान किया गया एवं 07 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

========================================
लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो  बचने वाले गिरफ्तार

       अलवर परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री श्री पुष्पेन्द्र सिह राठोड  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध जिला अलवर एवं वृताधिकारी वृत उत्तर शहर के सुपरविजन मे पुलिस थाना षिवाजी पार्क के थाना इंचार्ज श्री मालीराम उनि मय टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाहीः- टीम द्वारा दिनांक 01ण्05ण्2020 को संाय करीब 08.00 बजे जरिये टेलीफोन कन्ट्रौल रुम अलवर से सूचना मिली कि एरोड्रम रोड रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो पर बेच रहे है जिस पर थाना इंचार्ज मय जाप्ता के रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर पहुँचा तो दुकान के बाहर लगे काउन्ट पर दो गत्ते के छोटे.छोटे कार्टून व एक प्लासिटक की थैली रखी हुई मिली गत्ते के कार्टूनो को चैक किया तो कार्टूनो मे 11 पैकेट गोल्ड फ्लैकए 2 पैकेट क्लासिकए1 पैकेट फोर स्कावायरए 5 पैकेट माल बोरौए 2 पैकेट टोटल सिगरेट के व प्लास्टिक की पन्नी मे 45 रजनी गन्धा पान मसाला की पुडिया मिली दुकान व काउन्ट पर काम करने वाले तीनो व्यक्तिये से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 35 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर दूसरे ने अपना नाम मनीष दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 38 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर व तीसरे ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र श्री बिलेस्वर जाति रविदास उम्र 24 साल निवासी देसुला थाना एमआईए अलवर होना बताया हम तीनो मिलकर लाँक डाउन के दौरान चुपचाप ग्राहको को सिगरेट व गुटखा बेचते है हमारे मे से एक पुलिस अधीकारी व प्रशासनिक अधिकारीयो का आने जाने का ध्यान रखता है और तीनो मिलकर अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा बेचते है। शख्सो से लाँक डाउन के दौरान तम्बाकु उतपादन सामग्री बेचने बाबत लाईसैन्श या परिमीशन बाबत पूछा तो नही होना बताया । उपरोक्त शख्सो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लाँक डाउन के दौरान धुम्रपान साम्रगी अपने कब्जे मे रखकर के विक्रय करना अपराध धारा 9ध्11 राजस्थान धुम्रपान निषेध व अधुम्रपाई व्यक्तियो के स्वास्थय का संरक्षण अधिनियम 2000 का घटित होना पाया जाने पर शक्सो के पास मिली उपयुक्त धुम्रपान सामग्री को बतौर वजह सबुत जरिये फर्द जब्त किया व तीनो शक्सो  को उनके जुर्म से आगाह कर धारा उपरोक्त मे जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया

 --------------------------------------------------------------
लाँकडाउन मे अवैध हथकड शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही दृ 12 लीटर अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

 अलवर   कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा सुपुर्ण भारत मे लोकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी  की पूर्ण पालना व लाँकडाउन के दोरान अवेध हथकड शराब की धरपकड हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानासर श्री पुष्पेन्द्रसिह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री दीपक शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अलवर के नेतृत्व मे मोहनसिह एसआई थानाधिकारी थाना नौगावा अलवर  द्वारा टीम का गठन किया गया ।

सक्षिप्त विवरण
      दिनाक 01ण्05ण्2020 को टीम द्वारा थाने से लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की तलाश करता हुआ लालदास गेट पहुचा जहा पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर के सामने अवैध शराब बैच रहा है । आदि सुचना पर मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर पहुचा तो एक व्यक्ति रबड टयूब लेकर बेचता दिखाई दिया ।  जिसे टीम की मदद से पकड कर रबड टयूब को चैक किया तो रबड टयूब जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला जिसे सूघा व चखा व चैक किया तो रबड टयूब मे करीब 12 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली । उक्त शख्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम पूरणसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति रायसिक्ख उम्र 45 साल निवासी मुबारिकपुर थाना नोगावा जिला अलवर होना बतायाए जिसके कब्जे में मिली हथकढ शराब अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया इस प्रकार शक्स द्वारा अपने कब्जे मे हथकढ शराब रखना धारा 16ध्54 आबकारी एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
-------------------------------------------------------------------------------

जैसलमेर, पोकरण में 35 में से इकतीस कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे ,

जिला कलक्टर ने किया पोकरण क्षेत्र का दौरा,

जायजा लेने के बाद कहा - स्थिति नियंत्रण में
 
जैसलमेर, पोकरण में 35 में से इकतीस कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे ,

जैसलमेर, 02  मई/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू तथा प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ कफ्र्यूग्रस्त पोकरण क्षेत्र का दौरा किया और सभी प्रकार की स्थितियों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने पोकरण में अधिकारियों से चर्चा कर वर्तमान हालातों की जानकारी ली और क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान लॉकडाउन एवं धारा 144 की पालना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय गतिविधियों, शहरवासियों के लिए रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित सामग्री की डोर टू डोर डिलीवरी, खाद्य सामग्री की घरों तक पहुंच आदि के बारे में फीडबेक लिया।

जिला कलक्टर ने बताया कि पोकरण में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। क्षेत्र से 29 एवं 30 अप्रेल को भिजवाए गए सभी 56 सेम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अब केवल 22 अप्रेल को भिजवाए गए 111 सेम्पल्स की रिपोर्ट आनी ही शेष है।

उन्होंने बताया कि पोकरण क्षेत्र से अब केवल 4 कोरोना संक्रमित ही जोधपुर में भर्ती हैं और उनके भी शीघ्र ही स्वस्थ होकर लौटने की उम्मीद है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों की दिन-रात की मेहनत के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। और इन सभी के समन्वित प्रयासों और टीम भावना से किए गए कार्यों का ही नतीजा है कि हालात तेजी से बेहतर होते जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि पोकरण के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों सहित अन्य इलाकों मेें आम जन की जरूरतों से संबंधित सामग्री की नियमित पहुंच और सही दामों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रयास किए गए हैं और इससे संबंधित व्यवस्थाओं की उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला रसद अधिकारी द्वारा निरन्तर मोनिटरिंग की जाती रही है।

फोटो जिला कलेक्टर नामित मेहता पोकरण विजिट
=============================================

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए

जैसलमेर, 2  मई/ सीमावर्ती पर्यटन नगरी जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सरंक्षण के लिए लॉक डाउन के बावजूद पीलिया की जद में आ जाने से हड़कंप मच गया ,पिछले दस दिनों से कोई पांच सौ से अधिक पीलिया के रोगी सामने आ गए ,चूँकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना के आलावा किसी अन्य बीमारी के मरीजों को नहीं देखा जा रहा ,मगर निजी अस्पतालों में प्रतिन्दी पीलिया के मरीज पहुँच रहे हैं ,पीलिया के तेज़ी से फैलाव का कारन दूषित पानी की आपूर्ति मानी जा रही हैं। शहर के चैन पूरा ,मैनपुरा ,गाँधी चौक ,लोहार बस्ती ,गफ्फूर भट्टा सहित कई इलाको में पीलिया तेज़ी से पाँवपसार रहा हे ,स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के अलाव कुछ सूझ नहीं रहा,जलदाय विभाग अपना पल्ला यह कह कर झाड़ रहा हे की जो पानी आपूर्ति की जा रही हे वो तीन बार फ़िल्टर होता हैं जबकि हकीकत  सूली डूंगर स्थित पानी के हेड टैंक की दशकों से सफाई नहीं हुई ,होज़ आधी टूटी हे ,ऊपर से खुला हैं ,पानी बदबू मर रहा हैं पानी में काई जम गयी हैं ,सामान्य आदमी इसे देख लो तो वैसे ही बीमार पड़ जाये ,इधर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में पीलिया की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों मेें घर-घर व्यापक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और नगर परिषद आयुक्त को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैंं। इसके अनुसार घर-घर स्वास्थ्य जाँच, पानी के टेंकों व जलस्रोतों के नमूने लेकर जांच कराने तथा हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है।जिला कलक्टर ने इन अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

-----------------------------------------------------------------------------------

जैसलमेर  जिनके घर नहीं है उनका होम स्टेय खुली सड़को पर है*

*शहर में दर्जनों लोग सड़कों पर ही गुजर बसर करते है,दो लॉक डाउन गुजर गए,किसी ने संभाला नहीं*

फोटो सडको पे आसियाने

जैसलमेर कोरोना संक्रमण को लेकर हर एक भारतीय को संख्त से संख्त हिदायत दी गई है कि कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहे।।मास्क पहने सोसल डिस्टसिंग की पालना करे।।पूरा प्रशासनिक अमला,पुलिस,स्वास्थ्य विभाग आम से खास सभी को कोरोना के कहर से बचाने में जुटे है।लॉक डाउन की कड़ाई से पालना करवा रहे है।मगर शहर में कुछ लोग ऐसे भी है जिनके सिर पर छत का साया नही है। पहले लॉक डाउन 23 मार्च से लेकर अभी तक ऐसे लोगो के पास घर नहीं है तो होम स्टेय सड़को पर ही कर रहे है।।जबकि शहरी क्षेत्र में तीन स्थानों पर नगर परिषद जेसलमेर आश्रय स्थल संचालित कर रही है।।शायद इन स्थलों में इन लोगो के लिए कोई जगह नही है।।ये लोग चौबीसों घण्टे सड़को पर खुलेआम रहते है।।न चेहरे पे मास्क ,न तन को ढकने के लिए पूरा कपड़ा,सोसल डिस्टेसिंग के इनके लिए कोई मायने नही हैं।।सूरज की पहली किरण से इनकी दिनचर्या सड़क पर ही शुरू होती है जो रात पड़ने  पर यही सो जाते।।जबकि ये मार्ग शहर से सबसे व्यस्ततम मार्ग है ।इस मार्ग पर सरकारी अफसरों के वाहनों की दिन भर रेलपेल रहती है।पुलिस कर्मी यहां पर नियुक्त है।।सिटी कोतवाली थाना भी बीस कदम दूर है।इसके बावजूद ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नज़रे इनायत नही हुई इन पर।।ये लोग जिस तरह रहते है उससे लगता है ये कब संक्रमण की चपेट में आ जाये कोई नही कह सकता।।इन लोगो को भी जिला प्रशासन को होम स्टेय का अवसर देकर इन्हें भी कोरोना से कहर से सरंक्षित रख सकते है।आखिर ये भी भारत के ही नागरिक है।।हनुमान सर्किल से लेकर रेल वे स्टेशन तक दर्ज भर से अधिक ऐसे महिला पुरुष है जिन्हें स्टेय होम की आवश्यकता है।जब सरकारें लोगों की जानें बचने के लिए इतना जतन कर रही हे तो इनके जान की कीमत भी तय होनी चाहिए ,

शहर में सर्वे करवा कर ऐसे व्यक्तियों को जो सड़को ,फुटपाथों पर रह रहे हे उन्हें आश्रय स्थलों में भेजा जायेगा ताकि ये स्थलों पर सुरक्षित और सरंक्षित रह सके , पहले भी आश्रय स्थलों पर भेजा मगर ये वहां सेनिकल आते हैं. नमित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर



======================================

जैसलमेर*कोरोना वारियर्स पति सुरक्षा तो पत्नी स्वास्थ्य मोर्चे पर कोरोना से लड़ रही जंग

जैसलमेर*कोरोना वारियर्स पति सुरक्षा तो पत्नी स्वास्थ्य मोर्चे पर कोरोना से लड़ रही जंग
फोटो। . देवकिशन जीनगरसुषमा जीनगर 

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश का हर व्यक्ति जुटा  हैं ,कोरोना वारियर्स अपने फर्ज को  निष्ठां और लग्न के साथ घर परिवार और बच्चो से दूर रह  निभा रहे हैं ,कहीं परिवार के दस तो कही चार  जंग में जुड़े हैं ,जैसलमेर जिले के फलसुंड थानाधिकारी देवकिशन  जीनगर और उनकी पत्नी फलौदी जोधपुर में आईसोलेशन वार्ड में अपनी सेवाएं देकर कर्तव्य पालन कर रहे हैं ,पिछले डेढ़ महीने से ये लोग अपने अपने क्षेत्रो में अपनी जिम्मेदारियां घर परिवार से दूर रह कर निभा रहे हैं ,बाड़मेर जिले के मूल निवासी देव  किशन जीनगर पुलिस निरीक्षक हे इन्हे फलसुंड थाने  की जिम्मेदारी हैं ,फलसुंड तीन जिलों को जोड़ने वाला केंद्रीय कस्बा हैं ,यहाँ पुलिस की हार्ड ड्यूटी रहती हैं। चौबीस घंटे अलर्ट,न खाने की सुध न पीने की ,इसके बावजूद इनके जज्बे में कोई कमी नहीं हैं ,देव किशन की पत्नी फलोदी जी एन एम् हैं इनके पास कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग और आइसोलेसन वार्ड की जिम्मेदारी हैं जिसे बखूबी निभा रही हैं ,पति पत्नी दोनों कोरोना वारियर्स की अग्रिम पंक्ति में अपना योगदान पूर्ण निष्ठां और लगन के साथ दे रहे हैं ,पिछले दो माह से  पति पत्नी अपने अपने क्षेत्रो में राजधर्म निभा रहे हैं ,

======================================

शुक्रवार, 1 मई 2020

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 92 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 7900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया,13 वाहनो को किया जब्त

  बाड़मेर  लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 92 वाहनो के
विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 7900 रूपये का जुर्माना
वसुल किया गया,13 वाहनो को किया जब्त

            बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी
देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के
अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से
सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर
घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी, यातायात बाड़मेर व यातायात बालोतरा
द्वारा 2-2 तथा पुलिस थाना नागाणा, बीजराड़, सेड़वा, बालोतरा, पचपदरा,
धोरीमना व रागैष्वरी द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले
में आज कुल 13 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 92 वाहनों के विरूद्व एमवी
एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 7900 रूपये की
कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

बाड़मेर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 99 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस द्वारा बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने वालो के विरूद्व
सख्त कार्यवाही

 बाड़मेर  लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर  99 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए
बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा
प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना
नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व
कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 01.05.20 को पुलिस
थाना कोतवाली द्वारा 11, सदर द्वारा 5, बायतु द्वारा 5, गिड़ा द्वारा 7,
षिव द्वारा 9, नागाणा द्वारा 3, ग्रामीण द्वारा 2, चैहटन द्वारा 2, रामसर
द्वारा 2, गडरारोड़ द्वारा 3, बीजराड़ द्वारा 3, सेड़वा द्वारा 6, गिराब
द्वारा 2, बालोतरा द्वारा 5, मण्डली द्वारा 1, समदड़ी द्वारा 3, सिवाना
द्वारा 3, पचपदरा द्वारा 2, गुड़ामालानी द्वारा 7, धोरीमना द्वारा 6,
सिणधरी द्वारा 7, व पुलिस थाना रागैष्वरी द्वारा 5 व्यक्तियो को इस
प्रकार कुल 99 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा
151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
               जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना
संक्रमण की रोकथाम हेतु जिम्मेदार नागरिक होते हुए राज्य सरकार द्वारा
जारी निर्देषो की पालना करते हुए अकारण घर से बाहर नही निकले, अति-आवष्यक
होने पर बाहर जाते समय माॅस्क अवष्य लगावें। बिना माॅस्क लगाये घुमते
पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जैसलमेर, बिना मास्‍क घूमते पाये जाने पर 17 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार


जैसलमेर, बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं
पुलिस थाना पोकरणा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के,घूमते पाये जाने पर 17 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार


जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान
सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की
पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के
समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में
मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व
वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना
पोकरण सुरेन्‍द्रसिंह के नेतृत्‍व में पोकरण शहर में गश्‍त कर शहर में
बिना मास्‍क लगाये घूम रहे कुल 17 व्‍यक्‍तियों 1 सुनिल पुत्र अशोक
कुमार जाति माली उम्र 20 साल निवासी भावानी प्रोल वार्ड नम्‍बर 14 कस्‍बा
पोकरण पुलिस थाना पोकरण 2 रफीक पुत्र सतार खा जाति मुसलमान उम्र 25 साल
निवासी गोमट पुलिस थाना पोकरण 3 नरेश कुमार पुत्र अरविन्‍द जाति माली
उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंण् 15 कस्‍बा पोरकरण 4 तोलाराम पुत्र टीकुराम
जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी दर्जीयो की गली पोकरण पुलिस थाना पोरकण 5
स्‍वरुपचन्‍द पुत्र जसराज जाति दर्जी उम्र 32 साल निवसी दर्जीयो की गली
पोकरण 6 चन्‍दनमल पुत्र घुडचन्‍द जाति महेशवरी उम्र 35 साल निवसी वार्ड
नम्‍बर 6 पोकरण 7 भीखमचन्‍द पुत्र रामसा जाति गांधी उम्र 40 साल निवासी
कुम्‍हारो की प्रोल पोकरण पुलिस थाना पोकरण 8 हुकमाराम पुत्र श्री
कानाराम जाति गर्ग उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्‍बर 16 कस्‍बा पोकरण
पुलिस थाना पोकरण 9 सत्‍यनारायण पुत्र हरदेवराम जाति खटीक उम्र 60 साल
निवासी वार्ड नंण् 10 कस्‍बा पोकरण पुलिस थाना पोकरण 10 दिलदार पुत्र
बरकत खा जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंण् 01 कस्‍बा पोरकरण 11
मन्‍जूरदीन पुत्र श्री मेहरदीन जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी गोमट
पुलिस थाना पोरकण मय मोटरसाईकिल नं आरजे 19 एसयू 6820 12 अकबरखा पुत्र
समसूदीन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवसी गोमट मय मोटसाईकिल नं आरजे 15
जेई 6727 व 13 सहीद उल्‍ला पुत्र इस्‍लामदीन जाति मुसलमान उम्र 27 साल
निवसी गोमट 14 सईद उल्‍ला पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी
वार्ड नं 01 पोकरण पुलिस थाना पोकरण 15 अख्‍तार अली पुत्र अब्‍दुल गफार
जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवसी वार्ड नं 01 पोकरण पुलिस थाना पोकरण 16
धीरज पुत्र प्रकाश जाति भार्गव उम्र 20 साल निवासी कुम्‍हारो का वास
पोकरण्‍ा 17 बनाराम पुत्र रावलराम जाति दिेशान्‍तरी उम्र 20 साल निवासी
निवासी कुम्‍हारो का वास पोकरण कुल 17 व्‍यक्‍तियों को 151 सीआरपीसी के
तहत गिरफतार कर कार्यवाही की गईा

कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में शुरू

कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच बाड़मेर  मेडिकल कॉलेज में शुरू



बाड़मेर कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच शुक्रवार से मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गई । इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने प्रारंभिक सैंपल लेकर जाेधपुर एम्स भेजे गए थे। वहां से अनुमति मिल गई है। अब तक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जोधपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे थे, इससे 24 से 72 घंटे का समय लग रहा था। अब संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के बाद 4 घंटे में रिपोर्ट आ सकेगी। पीसीअार मशीन की खासियत यह है कि एक साथ 96 सैंपल टेस्ट हो सकेंगे। हालांकि इससे कम 22 सैंपल की भी मशीन आती है, लेकिन बाड़मेर के लिए 96 सैंपल टेस्टिंग की मशीन लगाई है। कॉलेज के 5 माइक्रोबाॅयलोजी डॉक्टर, 9 लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग हो गई है।

20 लाख की आरटी पीसीआर मशीन, सैंपल और टेस्टिंग सही

मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में कोरोना टेस्ट की आरटी पीसीआर मशीन की लागत 20 लाख रुपए के करीब है। इस मशीन से रोज 250 सैंपल की जांच की जा सकेगी। यह मशीन 96 सैंपल जांच क्षमता की है। मेडिकल कॉलेज में इसके लिए लैब सैटअप तैयार करने के बाद आज इसे शुरू क्र दिया । एम्स जाेधपुर के निदेशक संजीव मिश्रा ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज काे काेविड 19 की सैंपलिंग जांच की अनुमति पत्र भेजा है। मेडिकल कॅालेज प्रिंसिपल डाॅ. एनडी सोनी ने बताया कि आईसीएमआर की टीम ने निरीक्षण किया था, सैंपल टेस्टिंग क्वालिटी सही पाई गई। टेस्टिंग की अनुमति मिल गई है, शुक्रवार से सैंपल की जांच शुरू कर दी गयी हैं ।

बाड़मेर करंट लगने से मां बेटे की दर्दनाक मौत

बाड़मेर करंट लगने से मां बेटे की दर्दनाक मौत



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के मंजल गाँव मे विवाहिता एवं उसके 10 वर्ष के पुत्र की बिजली के करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई वही दोनों के शवों को सरकारी समुदाय केंद्र समदड़ी में लाकर मोर्चरी में रखवाया गया,

समदड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवतसिंह जाति राजपूत निवासी मंजल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी धर्मपत्नी हिना कवर उम्र 35 वर्ष घरेलू कामकाज कर के कपड़े सुखा रही थी, लोहे की बनी कपड़े सुखाने की रस्सी टूटने के कारण उस में करंट फैल गया पास से गुजर रहे 10 बरस का बच्चा सूरज पाल सिंह चपेट में आ गया बच्चे को करंट की चपेट में देखकर उसकी धर्मपत्नी जोर जोर से चिल्लाते हुए करंट से बच्चे को छुड़ाने की कोशिश में पकड़कर हटाने लगी तभी वह भी करंट की चपेट में आ गई दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एवं हिना कवर का पति मौके पर पहुंचे जहां दोनों को करंट से छुड़ाकर राजकीय स्वास्थ्य समुदाय केंद्र समदड़ी लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पति की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी, वही समाचार लिखे जाने तक पियर पक्ष की ओर से पुलिस को किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी




जैसलमेर ,मदद करना अशोक तंवर से सीखे ,असहायों के घर जाकर पहुंचा आये खाद्य सामग्री खुद ने सात सौ जरुरतमंद परिवारों का पता कर ,राहत पहुंचाई

-----------------------------------------------------------------------------

जैसलमेर ,मदद करना अशोक तंवर से सीखे ,असहायों के घर जाकर पहुंचा आये खाद्य सामग्री

खुद ने सात सौ जरुरतमंद परिवारों  का पता कर ,राहत पहुंचाई

जैसलमेर पश्चिमी सरहदी जैसलमेर जिले में  कोरोना संक्रमण काल में  लॉक डाउन के दौरान अंतिम पंक्ति वाले परिवारों के दयनीय स्थति थी ,इन परिवारों में न कोई कमाने वाला  सहायता करने वाला। न प्रशासन की सूचि में शामिल न नगर परिषद् की ,ऐसे जरूरतमंद और असहाय परिवारों की  जिम्मेदारी उठाई पूर्व सभापति अशोक तंवर ने ,तंवर ने खुद ऐसे परिवारो का अपने भरोसेमंद लोगो से पता करवा कर उनकी सूचियां बनवाई ,इन लोगो तक अपने खर्चे से खुद इन परिवारों तक जाकर सात सात दिनों की खाद्य सामग्री के किट पहुंचा , सात दिन बाद फिर इन घरो में पहुँच कर इन्हे सामग्री उपलब्ध कराई। करीब सात  परिवारों की देखभाल तंवर खुद कर रहे हे ,शहर की आठ से अधिक कच्ची बस्तियों और शहर के भीतरी इलाको में एकल विधवा ,विकलांग ,वृद्ध ,असहाय ,श्रेणी के लोगो के लिए तंवर आगे आये ,इसके आलावा तंवर शहर में नगर परिषद  सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला द्वारा तीनं जन रसोइयों के संचालन में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं ,जन रसोई संचालन में भामाशाहो को प्रेरित कर  उनका सहयोग ले रहे हैं ,अपने १४ घंटे जन रसोई की सेवा में दे रहे हैं , रसोइयों में करीब नो से दस हजार व्यक्तियों के लिए खाना तैयार होता हैं ,गरीब परिवारों का सहयोग उन्होंने अपने निजी स्तर पर इस तरह किया की किसी को  को भनक नहीं लगने दी ,जरूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री की जरूरत होती तो खुद तंवर तक सन्देश पहुंचते ,तंवर खाद्य सामग्री का किट लेकर उनके द्वार पहुंच जाते ,अशोक तंव ट्रेवल व्यवसायी होने के साथ नगर परिषद जैसलमेर के प्रथम सभापति रह चुके हैं ,शुरू से धार्मिक प्रवृति  कारन आप वैसे ही लोगो की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं ,प्रचार प्रसार और फोटो से अक्सर दूर रहकर इन्होने हमेशा  धर्म निभाया , खाद्य सामग्री के किट गाड़ी में हमेशा उपलब्ध रहते हैं

जैसलमेर के लोग मेरा परिवार हैं,संकट की इस घड़ी में जितनी हो सकी मदद करने का प्रयास किया ,आगे भी सहयोग जारी रहेगा ,हमने अपने स्तर पर उन लोगो का सहयोग किया जहाँ तक सरकार नहीं पहुंची ,अशोक तंवर ,पूर्व सभापति नगर परिषद् जैसलमेर









बाड़मेर दो युवको द्वारा आत्महत्या

बाड़मेर दो युवको द्वारा आत्महत्या

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो अलग अलग स्थानों पर दो युवको द्वारा अपने ही घरो में फंदे पर लटक कर आत्महत्या  के  आये। पुलिस   सिवाना थाना क्षेत्र के धीरा गांव में  रात्रि को एक युवक ने रहवासीय मकान के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।चौकी प्रभारी गोविंदराम परमार ने बताया कि धीरा निवासी मुकनसिंह (33) पुत्र खेतसिंह बुधवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था।  सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उनके भतीजे ने उनके मोबाइल पर कॉल किए, लेकिन कॉल रिसीव नहीं करने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो मुकनसिंह झूलता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना पर मोकलसर पुलिस ने सिवाना सीएचसी पर पाेस्टमार्टम कराया।इसी तरह क्षेत्र के बालोतरा कसबे में शहर के नया बस स्टैंड इलाके में गुरुवार देर शाम  एक युवक ने अपने मकान में फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड के समीप निवासी नरसिंगराम पुत्र डूंगरराम ने अपने रहवासीय मकान में फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली।पुलिस को सूचित करने पर बालोतरा  मौके पे पहुँच शव निचे उतरा ,तथा पोस्टमार्टम के लिए  मोर्चरी ले आये ,बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर ,दिया  बालोतरा थाने में मर्ग दर्ज कर लिया। आत्महत्याओं के कारणों का पता नहीं चला।

------------------------------------------------------------------






कोरोना संक्रमण से बचा हे अभी तक जालोर

कोरोना संक्रमण से बचा हे अभी तक जालोर

जालोर| जिले में अब तक संदेहास्पद 568 सैंपल लिये गये हैं, जिनमें से 486 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 82 सैंपल प्रक्रियाधीन है। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर कोरोना से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को जिले में 559 टीमों द्वारा सर्वे किया गया। जिले में अब तक 4 लाख 32 हजार 497 घरों का सर्वे किया जा चुका है। अब तक कुल 16 लाख 11 हजार 623 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

======================================================

अलवर अवैध हथकड शराब एक्टीवा से ले जाते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को दबौचा


धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

        अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 78 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 104 वाहनों का चालान किया गया एवं 29 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

------------------------------------------------------

अवैध हथकड शराब एक्टीवा से ले जाते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को दबौचा

अलवर  परिस देशमुख,, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठोड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में एव पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 जिला अलवर के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन कर शहर अलवर में हो रही काला बाजारी, शराब माफीया के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को करीब 10 लीटर अवैध हथकड शराब सहित गिरफतार किया।

 घटना का विवरण:-   दिनांक-01-05-20 को मुखबिरखास की सूचना पर मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीज की रोड शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला अलवर को प्लास्टिक जरिकेन जिसमें करीब 10 लीटर कच्ची हथकड शराब भरी हुई थी एक्टिवा स्कूटी पर लेकर जाते हुए गिरफतार किया।

टीम द्वारा किये गये प्रयासः- लाॅकडाउन के दौरान शराब अवैध रूप से ब्रिकी किये जाने की संभावना को मध्यनजर रखते हुए पुलिस टीम को आसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बेचने वाले अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए लाॅकडाउन अवधि में 05 प्रकरण दर्ज पंजीबद्व कर अवैध शराब जप्त की गई है। मुखबिरखास से मिली सूचना के आधार पर नाकाबन्दी के दौरान मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीज की रोड शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला अलवर को प्लास्टिक जरिकेन जिसमें करीब 10 लीटर कच्ची हथकड शराब भरी हुई थी एक्टिवा स्कूटी पर लेकर जाते हुए गिरफतार किया। मुलजिम से विस्तृत पूछताछ जारी है।