शुक्रवार, 1 मई 2020

बाड़मेर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 99 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस द्वारा बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने वालो के विरूद्व
सख्त कार्यवाही

 बाड़मेर  लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर  99 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए
बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा
प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना
नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व
कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 01.05.20 को पुलिस
थाना कोतवाली द्वारा 11, सदर द्वारा 5, बायतु द्वारा 5, गिड़ा द्वारा 7,
षिव द्वारा 9, नागाणा द्वारा 3, ग्रामीण द्वारा 2, चैहटन द्वारा 2, रामसर
द्वारा 2, गडरारोड़ द्वारा 3, बीजराड़ द्वारा 3, सेड़वा द्वारा 6, गिराब
द्वारा 2, बालोतरा द्वारा 5, मण्डली द्वारा 1, समदड़ी द्वारा 3, सिवाना
द्वारा 3, पचपदरा द्वारा 2, गुड़ामालानी द्वारा 7, धोरीमना द्वारा 6,
सिणधरी द्वारा 7, व पुलिस थाना रागैष्वरी द्वारा 5 व्यक्तियो को इस
प्रकार कुल 99 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा
151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
               जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना
संक्रमण की रोकथाम हेतु जिम्मेदार नागरिक होते हुए राज्य सरकार द्वारा
जारी निर्देषो की पालना करते हुए अकारण घर से बाहर नही निकले, अति-आवष्यक
होने पर बाहर जाते समय माॅस्क अवष्य लगावें। बिना माॅस्क लगाये घुमते
पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें