शुक्रवार, 1 मई 2020

कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में शुरू

कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच बाड़मेर  मेडिकल कॉलेज में शुरू



बाड़मेर कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच शुक्रवार से मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गई । इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने प्रारंभिक सैंपल लेकर जाेधपुर एम्स भेजे गए थे। वहां से अनुमति मिल गई है। अब तक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जोधपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे थे, इससे 24 से 72 घंटे का समय लग रहा था। अब संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के बाद 4 घंटे में रिपोर्ट आ सकेगी। पीसीअार मशीन की खासियत यह है कि एक साथ 96 सैंपल टेस्ट हो सकेंगे। हालांकि इससे कम 22 सैंपल की भी मशीन आती है, लेकिन बाड़मेर के लिए 96 सैंपल टेस्टिंग की मशीन लगाई है। कॉलेज के 5 माइक्रोबाॅयलोजी डॉक्टर, 9 लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग हो गई है।

20 लाख की आरटी पीसीआर मशीन, सैंपल और टेस्टिंग सही

मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में कोरोना टेस्ट की आरटी पीसीआर मशीन की लागत 20 लाख रुपए के करीब है। इस मशीन से रोज 250 सैंपल की जांच की जा सकेगी। यह मशीन 96 सैंपल जांच क्षमता की है। मेडिकल कॉलेज में इसके लिए लैब सैटअप तैयार करने के बाद आज इसे शुरू क्र दिया । एम्स जाेधपुर के निदेशक संजीव मिश्रा ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज काे काेविड 19 की सैंपलिंग जांच की अनुमति पत्र भेजा है। मेडिकल कॅालेज प्रिंसिपल डाॅ. एनडी सोनी ने बताया कि आईसीएमआर की टीम ने निरीक्षण किया था, सैंपल टेस्टिंग क्वालिटी सही पाई गई। टेस्टिंग की अनुमति मिल गई है, शुक्रवार से सैंपल की जांच शुरू कर दी गयी हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें