शनिवार, 2 मई 2020

जैसलमेर*कोरोना वारियर्स पति सुरक्षा तो पत्नी स्वास्थ्य मोर्चे पर कोरोना से लड़ रही जंग

जैसलमेर*कोरोना वारियर्स पति सुरक्षा तो पत्नी स्वास्थ्य मोर्चे पर कोरोना से लड़ रही जंग
फोटो। . देवकिशन जीनगरसुषमा जीनगर 

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश का हर व्यक्ति जुटा  हैं ,कोरोना वारियर्स अपने फर्ज को  निष्ठां और लग्न के साथ घर परिवार और बच्चो से दूर रह  निभा रहे हैं ,कहीं परिवार के दस तो कही चार  जंग में जुड़े हैं ,जैसलमेर जिले के फलसुंड थानाधिकारी देवकिशन  जीनगर और उनकी पत्नी फलौदी जोधपुर में आईसोलेशन वार्ड में अपनी सेवाएं देकर कर्तव्य पालन कर रहे हैं ,पिछले डेढ़ महीने से ये लोग अपने अपने क्षेत्रो में अपनी जिम्मेदारियां घर परिवार से दूर रह कर निभा रहे हैं ,बाड़मेर जिले के मूल निवासी देव  किशन जीनगर पुलिस निरीक्षक हे इन्हे फलसुंड थाने  की जिम्मेदारी हैं ,फलसुंड तीन जिलों को जोड़ने वाला केंद्रीय कस्बा हैं ,यहाँ पुलिस की हार्ड ड्यूटी रहती हैं। चौबीस घंटे अलर्ट,न खाने की सुध न पीने की ,इसके बावजूद इनके जज्बे में कोई कमी नहीं हैं ,देव किशन की पत्नी फलोदी जी एन एम् हैं इनके पास कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग और आइसोलेसन वार्ड की जिम्मेदारी हैं जिसे बखूबी निभा रही हैं ,पति पत्नी दोनों कोरोना वारियर्स की अग्रिम पंक्ति में अपना योगदान पूर्ण निष्ठां और लगन के साथ दे रहे हैं ,पिछले दो माह से  पति पत्नी अपने अपने क्षेत्रो में राजधर्म निभा रहे हैं ,

======================================

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें