धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 78 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 104 वाहनों का चालान किया गया एवं 29 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।
------------------------------------------------------
अवैध हथकड शराब एक्टीवा से ले जाते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को दबौचा
अलवर परिस देशमुख,, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठोड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में एव पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 जिला अलवर के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन कर शहर अलवर में हो रही काला बाजारी, शराब माफीया के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को करीब 10 लीटर अवैध हथकड शराब सहित गिरफतार किया।
घटना का विवरण:- दिनांक-01-05-20 को मुखबिरखास की सूचना पर मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीज की रोड शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला अलवर को प्लास्टिक जरिकेन जिसमें करीब 10 लीटर कच्ची हथकड शराब भरी हुई थी एक्टिवा स्कूटी पर लेकर जाते हुए गिरफतार किया।
टीम द्वारा किये गये प्रयासः- लाॅकडाउन के दौरान शराब अवैध रूप से ब्रिकी किये जाने की संभावना को मध्यनजर रखते हुए पुलिस टीम को आसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बेचने वाले अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए लाॅकडाउन अवधि में 05 प्रकरण दर्ज पंजीबद्व कर अवैध शराब जप्त की गई है। मुखबिरखास से मिली सूचना के आधार पर नाकाबन्दी के दौरान मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीज की रोड शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला अलवर को प्लास्टिक जरिकेन जिसमें करीब 10 लीटर कच्ची हथकड शराब भरी हुई थी एक्टिवा स्कूटी पर लेकर जाते हुए गिरफतार किया। मुलजिम से विस्तृत पूछताछ जारी है।