गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर पूर्व राजस्व मंत्री गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने विधायक निधि से दो करोड़ खाद्य सामग्री के लिए जारी किये

               बाड़मेर         पूर्व राजस्व मंत्री गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने विधायक निधि से दो करोड़ खाद्य सामग्री के लिए जारी किये 


बाड़मेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा के जरूरतमंद परिवारों के खाने की व्यवस्था के लिए  विधायक पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने विधायक निधि से दो करोड़ रूपये सहायतार्थ देने की अनुसंशा की हैं ,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया की गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त 115 ग्राम पंचायतो में गरीब ,मजदुर ,और जरूरतमंद लोगो के भोजन की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से दो करोड़ की अभिशंषा का पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सुपुर्द किया ,दो करोड़ रूपये की सहायता करने वाले हेमाराम चौधरी राजस्थान के इकलौते विधायक हैं ,

बाड़मेर चोरी के प्रकरण का खुलाषा, चोरी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद कर दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर चोरी के प्रकरण का खुलाषा, चोरी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद कर दो
मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

         

 बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते
हुए बताया कि इन्द्राकाॅलोनी बाड़मेर में प्राथी श्री जोगाराम के घर से
हीरो होण्डा मोटरसाईकल व एक मोबाईल फोन चुराकर ले जाने के प्रकरण का
पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर की पुलिस टीम द्वारा पर्दाफास करते हुए दो
मुलजिमानों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाईकल व एक मोबाईल फोन बरामद करने
में सफलता हासिल की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
घटना का विवरण:- दिनांक 07.04.20 को प्रार्थी श्री जोगाराम पुत्र चैथाराम
जाति कुमावत निवासी इन्द्राकाॅलोनी ने पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर
रिपोर्ट पेष की कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय घर से हीरो होडा
मोटर साईकल व जीयो कम्पनी का मोबाईल फोन चुराकर ले जाना। वगैरा पर थाना
कोतवाली पर प्रकरण संख्या 166/2020 धारा 380 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान
शुरू किया गया।
पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलाषा:- शहर मे हो रही दुपहिया वाहन चोरी
की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक खींवसिंह भाटी व श्री पुष्पेन्द्र आढा वृताधिकारी बाड़मेर के
निर्देषन में थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिह निपु थानाधिकारी कोतवाली के
नेतृत्व मे टीम गठीत कर आवष्यक निर्देष दिये गये। थानाधिकारी कोतवाली के
नेतृत्व में श्री युसुफ खान हैड कानि 228 व निम्बसिंह कानि 220 द्वारा
आसूचना व तकनिकी सहायता से प्रकरण दर्ज के पांच घण्टे बाद ही  अज्ञात
आरोपीयो को नामजद कर आरोपी 1. अर्जुनराम पुत्र छोगाराम जाति जोगी उम्र 21
साल निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर व 2 धन्नाराम पुत्र छोगाराम जाति जोगी
उम्र 19 साल निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर को गिरफतार कर मुलजिमान के
कब्जा से प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद करने
में सफलता हासिल की गई।


बाडमेर कोरोना वारियर *सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन* *जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

कोरोना वारियर

*सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन*

*जब जब जिले में आपदा आई मददगार बनकर सेवा की*

*  चन्दन सिंह भाटी*

*बाडमेर पूरा देश ही नही विश्व आज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा
है।।इस संकटकाल में लोगो के बीच सेवाभावी लोग अपनेपन और मददगार के रूप
में खड़े है।।बाडमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए
लॉक डाउन के दौरान वैसे तो बहुत से लोग सेवाभावी के रूप में सामने आए मगर
एक शख्श को जिले में जब जब आपदा आई लोगो का मददगार बनते
देखा।।जनप्रतिनिधि जिले में बहुत से विधायक, सांसद,मंत्री,केंद्रीय
मंत्री,जिला प्रमुख,आदि आदि।।इस कोरोना संकटकाल में इनका योगदान जनता तय
कर सकती है।इसके विपरीत बाडमेर विधायक मेवाराम जैन हमेशा आपदा के वक़्त
बाडमेर की जनता के साथ मददगार के रूप में खड़े रहे।।में उनके गुणगान नहीं
कर रहा।।उनकी अच्छाईयों की बात कर रहा हूँ।।एक इंसान के रूप में मेवाराम
जैन श्रेष्ठ है।।उनमें मानवता कूट कूट भरी है।इंसानियत के देवता है
।जरूरतमंद लोगों के लिए लाठी के सहारे जैसे हैं।।भीषण अकाल के वक़्त उनके
द्वारा जिले के लोगो के लिए वरदान बने।प्राणी मित्र संस्था के माध्यम से
पशु शिविरों का संचालन कर जिले भर कर पशु पालकों को राहत प्रदान
की।।लाखों गायों के रक्षक बने।।बाडमेर में आई बाढ़ के दौरान भी मेवाराम
जैन ने लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला दुख में उनके आंखों के आंसू
पोंछे।।कवास, मलवा,सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से
लेकर उनके लिए आवश्यक मदद की।मेवाराम जैन बाडमेर की जनता के लिए हमेशा
वरदान साबित हुए।।लोगो के सुख दुख में परिवार के सदस्य की तरह शरीक होकर
अपनेपन का अहसास दिलाते है।।राजनीति के क्षेत्र में चाहे वो कुछ भी हो
मगर एक इंसान के रूप में मानवता उनमें कूट कूट कर भरी है। कोरोना वायरस
के चलते लॉक डाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर न केवल सहयोग कर रहे थे हल्की भामाशाहों को भी सहयोग के लिए
प्रेरित कर लोगो के मददगार बने।।बाडमेर जिला प्रशासन को मेवाराम जैन के
सहयोग का बड़ा सहारा मिला कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने तथा लॉक डाउन के
दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने
में।।यही सच है कि विधायक मेवाराम जैन बाडमेर की जनता पर जब जब आपदा आई
मेवाराम जैन सच्चे सेवक के रूप में उनके साथ खड़े रहकर अपना मानव धर्म
निभाया।।*

बाड़मेर मेरा परिवार हैं,इनसे अपणायत हैं,इनके सुख दुःख में काम आना मेरा
फर्ज हैं,जनता के दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ,जनता को किसी की तकलीफ
न हो मेरा कर्तव्य हैं ,मानवता के नाते लोगो  की बिना किसी राजनितिक
भेदभाव के सेवा करता आया हूँ ,चाहे अकाल हो या बाढ़  आपदा अपनों के साथ
खड़ा मिलूंगा ,मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

जैसलमेर के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, 3 दिनों में कुल 19 मामले

जैसलमेर के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, 3 दिनों में कुल 19 मामले 



जैसलमेर गुरुवार सुबह जिले के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, इसको मिलाकर अब तक पिछले 3 दिन में ही सरहदी जैसलमेर जिले के इस कस्बे में 19 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है*।

बाड़मेर को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव कितनोरिया विद्यालय का प्रधानाध्याक आया पॉजिटिव ,गांव में कर्फ्यू , सीमाएं सील

बाड़मेर को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव 

कितनोरिया विद्यालय का प्रधानाध्याक आया पॉजिटिव ,गांव में कर्फ्यू , सीमाएं सील 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की सूचि में जुड़ गया ,जिले के सरहदी गांव कितनोरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,जिला प्रशासन को सुचना मिलते ही अर्धरात्रि एक बजे गांव में कर्फ्यू लगा सीमाएं सील कर दी ,यह प्रधानाध्यापक जयपुर से दो रोज पहले ही दो साथियो के साथ ड्यूटी पर लौटा था ,बाहरी जिले से आने के चलते इनके नमूने जाँच के लिए भेजे ,जिसकी रिपोर्ट देर रात जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मिली ,मीणा ने रात्रि को ही त्वरित कार्यवाही कर गांव और आसपास के क्षेत्र को सील कर गांव में कर्फ्यू लगा दिया ,जिला कलेक्टर विश्राम मीणा  बताया की रात को गांव की सरहदें सीज कर कर्फ्यू लगा दिया ,मेडिकल टीमों को घर घर स्क्रीनिंग के लिए भेज दिया गया हैं ,गांव को सेनेटाइज करवाया जा रहा हैं साथ ही गांव से किसी को बाहर जाने और गांव के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया ,जिल प्रशासन प्रिंसिपल के कॉन्टेक्ट ट्रेस करने में जुट गया हैं की जयपुर से आने के बाद प्रिंसिपल दिन किन किन से मिला ,

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

जैसलमेर 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 14 हुए*

*जैसलमेर 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 14 हुए*

*जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले में छह व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव मिले।।ये सभी छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति है।।अब तक जेसलमेर में कुल चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।।ये सभी पोकरण क्षेत्र से बताए जा रहे है।।ये सभी तबलीग जमात के संपर्क से कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्ति के सम्पर्क में थे।अभी आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा।। 

बाड़मेर। शब ए बरात पर्व गुरु को, मोमीन घरों पर ही करेंगे कोरोना के खात्मे के लिए इबादत*

 बाड़मेर। शब ए बरात पर्व गुरु को, मोमीन घरों पर ही करेंगे कोरोना के खात्मे के लिए इबादत*

*मस्जिदें रहेगी बंद, कोरोना से बचाव का सख्ती से करें पालन*

बाड़मेर। जिले भर में मुस्लिम समाज द्वारा शब ए बरात का पर्व दिनांक 9 अप्रेल यानी गुरूवार को मनाया जायेगा।
शहर में जामा मस्जिद समेत कोई भी मस्जिद शबे बरात में इबादत के लिए खुली नहीं रहेगी। इस दौरान सभी लोग अपने अपने घरों में इबादत करेंगें।

जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी ने तमाम मोमीन भाईयों व बहिनों से अपील करते हुये कहा कि 9 अप्रेल को मनाई जाने वाली शबे बरात को लोग अपने घरों में मनाएं और मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान ना जाकर शबे बरात के दिन अपने पूर्वजों के लिये मगफिरत की दुआएं करें। पूरा देश कोरोना वायरस की वबा से लड़ रहा है। हमारी हुकूमत इस महामारी से बचाव के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। हमें सरकार व प्रशासन से जितने भी कोरोना से बचाव के लिये निर्देश दिये गये है उनका सख्ती से पालन करें।
कमेटी के सचिव अबरार मोहम्मद ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने धार्मिक पर्व को घर में रहकर ही मना रहे है। इंसानियत का यही तकाजा है कि धर्म व जाति से उपर उठकर इस महामारी के मसले को गंभीरता से लें। मुल्क से मुहब्बत का पैग़ाम देते हुए अपनों घरों में रहने का संकल्प लें। इस संकल्प से ही हमरा मुल्क खुशहाल और हम सुरक्षित रह सकेंगे।
अबरार ने कहा कि शब ए बरात की मजहब ए इस्लाम में बड़ी अहमियत है। इस मुबारक रात में तमाम् गुनाह बख्श दिये जाते है। पूरी दुनियां व हमारा मुल्क कोरोना वायरस की चपेट में है। इसके खात्मे को लेकर सभी को धैर्य से काम लेना होगा।

जैसलमेर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 02 के खिलाफ कार्यवाही

 जैसलमेर  सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 02 के खिलाफ कार्यवाही
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा की जाएगी त्वरित कार्यवाही

                   जैसलमेर   कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लॉक डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। इसके साथ.साथ जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशानुसार जिले में समस्त आमजन को सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का दुष्प्रचार एवं भ्रामक जानकारी प्रकाशित नही करने के निर्देश दिए गए  थेए उक्त निर्देशो की पालना में आज दिनांक 07.04.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिंह मय टीम द्वारा विनोद भाटिया पुत्र गिरधारलाल भाटिया निवासी तालरिया पाड़ा जैसलमेर एवं चंद्रमोहन केवलिया पुत्र जगमोहन केवलिया निवासी आसानी रोड़ जैसलमेर को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर गिरफ्तार कर 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा की जाएगी त्वरित कार्यवाही
                   जैसलमेर   पुलिस मुख्यालय राजस्थानएजयपुर के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीध्थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो कोई व्यक्ति कोविड.19 वायरस महामारी संक्रमण के संबंध में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करता है अथवा भ्रामक जानकारी प्रसारित करता हैए झूठा क्लेम करता है या झूठे संदेश प्रसारित करता है या अफवाह फैलाता है जिससे इस महामारी के बारे में भ्रम और आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो तो उस व्यक्ति या संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेशो की पालन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188ए 270ए 505 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 52 के तहत या अन्य कानूनी प्रावधानों ने त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जावे।

           





जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही

   जैसलमेर  पुलिस थाना पोकरण द्वारा लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही
                   
            जैसलमेर  थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार निपु को दौराने लॉक डाउन गश्त कस्बा पोकरण से जरिये खास मुखबिर सूचना मिली की यारू खां पुत्र दीन मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 50 साल जो पोकरण का निवासी है । जो एक वाहन संख्या आरजे 19 पीबी 1886 को पोकरण अस्पताल में एम्बूलेंस के रूप में संचालित करता है  तथा वर्तमान कस्बा पोकरण सहित पूरे राज्य में कोरोना वायरस जैसे गम्भीर वैशविक संक्रामक बीमारी की रोकथाम हेतू राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूपेण लॉक डाउन कर धारा 144 सीआरपीसी की अधिसूचना लागू की गई है । मगर यारू खां इन तमाम कोरोना संक्रमण वायरस की नियंत्रण की सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों को नकारात्मक रूप से निष्प्रभावित करते हुये तथा धारा 144 सीआरपसी की व लॉक डाउन की शर्ताे को उल्लघंन करते हुये यारू अपनी एम्बूलेंस में मरीज की जगह सवारियां बिठाकर तारीख  23.3.2020 को कारपडा ; पीपाडद्ध जोधपुर व दिनांक 31ण्3ण्2020 को पूगल बिकानेर छोडकर आया है । इस प्रकार यारू खांन ने लॉक डाउन व धारा 144 सीआरपीसी की शर्ताे का उल्लघंन किया तथा वैशविक सक्रामक बिमारी की प्रसार में सहयोग किया तथा अपने एम्बूलेंस वाहन में मरीजों की जगह सवारी गाडी के रूप में उपयोग कर पुलिस व प्रशासन व आमजन के साथ में धोखाधडी कर परमीट की शर्ताै का उल्लंघन किया जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेंद्र कुमार द्वारा यारू खां पुत्र दीन मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 50 साल के खिलाफ आईपीसीए महामारी अधिनियम एवं  एमवी एक्ट के तहत पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

.............................................





अलवर सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ग्रुप एडमिन सहित तीन गिरफ्तार



अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 193 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 53 वाहनों का चालान किया गया एवं  12 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

जिला पुलिस द्वारा गरीब व असहाय परिवारों को भोजन एवं खाध सामग्री का वितरण

अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं गरीब व असहाय लोगों तथा चिकित्सालय में आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों को भोजन एवं खाध सामग्री के किट वितरित किये गये । जिसमें थाना शिवाजीपार्क में थानाधिकारी द्वारा करीब 2000 भोजन पैकेट वितरित किये गये इसी प्रकार थाना एनईबी में 100 भोजन पैकेटए थाना खेडली में 500 भोजन पैकेटए थाना नारायनपुर में 1200 भोजन पैकेटए थाना कोतवाली में 30 भोजन पैकेट एवं 30 राशन किटए थाना वितरित किये गये ।
                 



कस्बा खेरली में लॉकडाउनए कर्फ्यू एवं धारा 144 की पूर्ण पालना हेतु ड्रोन कैमरे की मदद से दो व्यक्ति गिरफ्तार
   
                                                   
अलवर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 एवं कस्बा खेरली में लगाये गये कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करने हेतु श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना खेडली के थानाधिकारी श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी के दौरान कस्बा खेरली में आवारा टाईप से बार.बार घूम रहे दो व्यक्तियों को पकडकर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार गैरशायल के नाम पता .

1. राकेश कुमार पुत्र अगनाराम जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी सालवाडी थाना खेरली अलवर ।
2 . दिनेश पुत्र नन्नूराम जाति जाटव उम्र 31 साल निवासी सालवाडी थाना खेरली अलवर ।

आमजन से अपील .   कस्बा खेरली में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 एवं लगाये गये कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करने हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है अतः आमजन से अपील की जाती है कि आप अपने.अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें । ड्रोन कैमरे की नजर में आने पर एवं कर्फ्यू व धारा 144 का उलंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

अलवर सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ग्रुप एडमिन सहित तीन गिरफ्तार


अलवर कोरोना वायरस ;कोविड.19द्ध महामारी के सक्रमण बाबत सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार एभ्रामक जानकारी एझुठा क्लेम एझुठे सन्देष प्रसारित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के सम्बन्ध मे  श्री इन्द्रजीतसिह जिला कलेक्टरए श्री परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा दिये गये आदेशों की पालना में श्री पुष्पेन्द्रसिहं राठौड अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व श्री उत्तमसिह एडीएम शहर अलवरए श्री दीपक शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत दक्षिण व पुलिस थाना नौगांवां के थानाधिकारी मोहनसिह एसआई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही की गई ।

घटना का विवरण . आज दिनाक 07ण्04ण्2020 को एक रिपोर्ट श्री अहमद पुत्र मजीद खान जाति मेव निवासी आलमपुर थाना नौगावा ने पेश की कि मै ग्राम आलमपुर का रहने वाला हुँ आज दिनाक 07ण्4ण्2020 को समय करीब 12ण्50 पीएम पर मेरे मोबाईल नम्बर 9784814817 पर मुकेश पुत्र श्री रामस्वरुप जाति मेघवाल निवासी शेरपुर बास पुलिस थाना नौगावा जिला अलवर ने अपने नम्बर 9828522558 से व्हाट्सएप पोस्ट डाली जिसमे व्यापार के लिये इस गाव मे मुसलमानो का आना प्रतिबन्धित है ग्राम पंचायत नोगावा कृपया धीरे चले लिखा हुआ था इस पोस्ट से हमारे धर्म का अपमान किया गया है । तथा हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुची है । आदि पर मुकदमा न0 67ध्20 धारा 295 क आईपीसी मे दर्ज कर तप्तीश श्री हरिसिह एएसआई के जुम्मे की गई ।

गिरफ्तारशुदा मुलजिमान का नाम

अलवर  मुकेश पुत्र श्री रामस्वरुप जाति मेघवाल निवासी शेरपुर बास पुलिस थाना नौगावा जिला अलवर
2ण् अतरसिह पुत्र श्री नेमीचन्द सैनी  जाति सैनी उम्र 47 साल निवासी नोगावा थाना नौगावा जिला अलवर
3ण् राजेन्द्रसिह पुत्र रामकिशन जाति सैनी उम्र 26 साल निवासी बडी पुलिस के पास कस्बा नोगावा जिला अलवर राज0


होम आईसोलेशन का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही प्रकरण दर्ज-दो व्यक्ति गिरफतार  

अलवर  कमल किशोर मीणा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएचसी रामगढ के द्वारा होम आईसोलेशन किये गये व्यक्तियों 1.शौकीन पुत्र मोरमल निवासी निवाली थाना रामगढ 2.अमित पुत्र सोहनलाल निवासी निवाली थाना रामगढ 3.हेमन्त पुत्र सोहनलाल निवासी निवाली थाना रामगढ जिला अलवर का अपने निवास स्थान पर ब्लाॅक चिकित्सा स्तर पर गठित टीम द्वारा होम आईसोलेट किया गया था । जिनको गठित टीम के द्वारा चैक किया गया तो होम आईसोलेशन में नहीं होना पाया गया हैं जानकारी करने पर शौकीन बरेली व अमित , हेमन्त दिल्ली जाना पाया गया । तीनों ही पेशे से ट्रक ड्राईवर हैं जिसके कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आंशका हैं । अतः होम आईसोलेशन का उल्लघंन करने पर उपरोक्त के विरूद्ध थाना रामगढ पर धारा 269,270 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया हैं । जिनमें से तीनों व्यक्तियों में से अमित , हेमन्त पुत्रान सोहनलाल निवासी निवाली थान रामगढ जिला अलवर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दस्तायाब किया गया जिनको धारा 151,107,116(3) सीआरपीसी में अदम अदखाल गिरफतार किया जाकर माननीय एसडीएम साहब रामगढ के समक्ष पेश किया गया । जिनको कस्तूरबा गांधी छात्रावास रामगढ में होम आईसोलेशन किया गया तथा शौकीन की तलाश सरगर्मी से जारी हैं ।





पोकरण में तब्लीगी बम फूटा जैसलमेर के पोकरण में आज आये सात नए कोरेंना के पोजेटिव मामले, इनको मिलाकर पोकरण में कुल मामले बढ़कर हुए आठ

पोकरण में तब्लीगी बम फूटा,सात नए सामने आये 

जैसलमेर के पोकरण में आज आये सात नए कोरेंना के पोजेटिव मामले, इनको मिलाकर पोकरण में कुल मामले बढ़कर हुए आठ






जैसलमेर के परमाणु नगरी पोकरण में मंगलवार को तबलीग बम फुट कर सामने आया।मंगलवार  सुबह तबलीग जमात  के संपर्क में आए 7 और व्यक्तियों की कोरेंना पोजेटिव रिपोर्ट आई है इसको मिलाकर पोकरण में अब तक 8 कोरेंना पोजेटिव पाए जा चुके हैं।।सात और नए पॉजिटिव रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में पोकरण में कुल 8 व्वक्तियो की कोरीना पॉजिटिव रिपोर्ट आईं हैं।।

जिला प्रशासन ने डेरा डाला 

 पोकरण में कुल आठ कोरोना संक्रमित आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरा डेरा पोकरण में डाल दिया,चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी पोकरण में डेरा डाले हे ,पूरी स्थति पर निगाह रख रहे हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी कर्फ्यू की पालना में जुटे हे तो पुलिस विभाग ने चप्पे चप्पे पर बल तैनात कर दिया ,पूरी तरह सखताई बरती जा रही हैं ,


पीड़ित के संपर्क में आए थे 78 लोग, 48 के लिए सैंपल

पीड़ित से प्रशासन जानकारी जुटाना रहा हैं कि वह किन किन लोगों के संपर्क में रहा। बताया जा रहा है कि वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से पीड़ित का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह व्यक्ति पिछले दिनों कहां कहां गया था। संक्रमित के पोकरण में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति से संपर्क में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुल 78 लोग आए थे। इसमे से चिकित्सा विभाग ने सोमवार की रात्रि तक कुल 48 सेंपल लिए गए हैं। इनमें 27 सेंपल उसके घर-परिवार व रिश्तेदारों के हैं। जबकि 21 सेंपल बिजलीघर के कार्मिकों के लिए गए हैं। जिनके साथ वह काम करता था। सीएमएचओ बी.के. बारूपाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित से निकट संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

46 परिजन व 32 कर्मचारी संपर्क में आएं, 30 मार्च को गया था ऑफिस

सिपाहियों का मोहल्ला निवासी यह व्यक्ति डिस्कॉम में कार्यरत है। इसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद इससे पूछताछ व आसपास वालों से जानकारी लेकर प्रशासन ने एक सूची बनाई है जो लोग सीधे तौर पर इसके संपर्क में थे। इस सूची में 78 लोग शामिल है। इसमें 46 इसके परिजन व अासपास के लोग व 32 ऑफिस कर्मी है। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति जीएसएस पर तैनात था। इस दौरान फॉल्ट आदि नहीं आने से यह शायद कहीं और नहीं गया। लेकिन 30 मार्च को किसी आॅफिस कार्य से ऑफिस पहुंचा और 15 से 20 लोगों से मिला। इस दौरान इसने ऑफिस में चाय भी पी थी। करीब एक घंटे तक ऑफिस में रुका था।संक्रमित आये व्यक्तियों के संपर्क संबंध ट्रेस किये जा रहे हैं ,

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

जैसलमेर जगा दिया एक विश्वास, विजयी होने का

जैसलमेर जगा दिया एक विश्वास, विजयी होने का


जैसलमेर. स्वर्णिम आभा के बूते देश-दुनिया में अपनी चमक बिखेर चुकी स्वर्णनगरी का नजारा रविवार रात का आम दिनों की तुलना में अलग ही देखने को मिला। एकाएक चहुंओर तिमिर छा गया और कायम हो गया अंधेरे का साम्राज्य...। इन सबके बीच रोशनी से अंधकार को चीरती हुई जगमगाहटों ने एक अनूठा माहौल तैयार कर दिया और जगा दिया एक विश्वास, विजयी होने का। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सरहदी जैसलमेर जिले में जनता ने भरपूर समर्थन दिखाया। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने ९ बजने का इशारा किया, तो सभी ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी। इस दौरान दरवाजे और बालकोनियों में मोमबत्ती, दीप और मोबाइल की टॉर्च की जगमगाहट ने अंधेरे में भी उजाले की अनुभूति का अहसास करवाया। जिले के बाशिंदों ने कोरोना से जंग जीतने के अपने संकल्प और ताकत का अहसास करवाया। सुखद बात यह रही कि स्थानीय बाशिंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को भी पार नहीं किया। करीब नौ मिनट तक यह क्रम जारी रहा। शहर के सोनार दुर्ग, गोपा चौक, जिंदानी चौकी, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, गांधी चौक, कलक्ट्रेट मार्ग, गड़ीसर मार्ग, नगरपरिषद रोड, पंचायत समिति चौराहा, जोधपुर मार्ग, बाड़मेर रोड, सहित शहर के भीतरी भागों में यही नजारा देखने को मिला।
गांवों में भी यही कहानी
सरहदी जैसलमेर जिले के अधिकांश गांवों में भी अंधेरे में उजाले की शक्ति दिलाने के संकल्प के साथ घरों में लोगों ने बत्ती बुझाकर दीपक, मोमबत्ती व मोबाइल की फ्लेश जलाकर समर्थन दिया। कोरोना संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पोकरण, रामदेवरा, नाचना, रामगढ़, चांधन, मोहनगढ़, लाठी, डाबला, फलसूंड, रामा, फतेहगढ़, भीखोड़ाई में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया।

जैसलमेर, डीएम एवं एसपी ने पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया, कर्फ़्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

 जैसलमेर,  डीएम एवं एसपी ने पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया,

कर्फ़्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 6 अप्रेल/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एवं अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सुनिश्चित किए गए उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी अजय सहित पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी साथ थे।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने शहर के वार्ड नम्बर 1 सहित विभिन्न वार्डों का दौरा किया और धारा 144 के अन्तर्गत पूर्ण निषेधाज्ञा(कफ्र्यू) की पालना का जायजा लिया। जिला कलक्टर एवं एसपी ने स्थानीय अधिकारियों से क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि धारा 144 के अन्तर्गत जारी पूर्ण निषेधाज्ञा का पूरा-पूरा पालन हर स्तर पर सुनिश्चित करें। सीमाएं सील रखें और शहरवासियों की रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए डोर टू डोर डिलीवरी को प्रभावी बनाएं।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटीव आने के बाद उसके घर-परिवार वालों, निकट परिजनों, मोहल्ले के लोगों, उसके कार्यस्थल में साथ काम करने वाले कार्मिकों आदि के साथ ही उसके निकट सम्पर्क में रहे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है तथा इनकी स्क्रीनिंग कर सेंपल लिए जा रहे हैं और इसकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य विभिन्न स्तरों पर पूरी गंभीरता से किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने सोमवार रात बताया कि पोकरण में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति से संबंधित लोगों के कुल 48 सेंपल लिए गए हैं। इनमें 27 सेंपल उसके घर-परिवार, रिश्तेदारों तथा निकट सम्पर्क में आए व्यक्तियों के हैं जबकि 21 सेंपल बिजलीघर के कार्मिकों के लिए गए हैं जिनके साथ वह काम करता था। कोरोना संक्रमित से निकट सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटायी जा रही है और इनकी भी सेंपलिंग का कार्य किया जाएगा।

---000---

जैसलमेर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 के खिलाफ कार्यवाही


  जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लॉक डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। इसके साथ.साथ जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशानुसार जिले में समस्त आमजन को सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का दुष्प्रचार एवं भ्रामक जानकारी प्रकाशित नही करने के निर्देश दिए गए  थेए उक्त निर्देशो की पालना में आज दिनांक 06.04.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिंह मय टीम द्वारा सुमित गोपा पुत्र गोर्धनदास उम्र 27 निवासी ढिब्बा पाड़ाए जैसलमेर को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।


सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा की जाएगी त्वरित कार्यवाही


 जैसलमेर   पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीध्थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो कोई व्यक्ति कोविड.19 वायरस महामारी संक्रमण के संबंध में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करता है अथवा भ्रामक जानकारी प्रसारित करता हैए झूठा क्लेम करता है या झूठे संदेश प्रसारित करता है या अफवाह फैलाता है जिससे इस महामारी के बारे में भ्रम और आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो तो उस व्यक्ति या संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेशो की पालन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188ए 270ए 505 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 52 के तहत या अन्य कानूनी प्रावधानों ने त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जावे।







           































बाड़मेर में लॉक डाउन अवमानना में २३ जने गिरफ्तार ,23 वाहन भी जब्त

 बाड़मेर में लॉक डाउन  अवमानना में २३ जने गिरफ्तार ,23 वाहन भी जब्त 

    लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 145 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 17300 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

23 वाहनो को किया जब्त

  बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 6, बीजराड व सदर द्वारा  4-4, कोतवाली व धोरीमन्ना द्वारा 2-2, नागाणा, सेडवा, कल्याणपुर, सिवाना व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 23 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 145 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 17300 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।



लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 23 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

         

 लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 23 जनो को विभिन्न  थाना क्षेत्रों से  को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया,