गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव कितनोरिया विद्यालय का प्रधानाध्याक आया पॉजिटिव ,गांव में कर्फ्यू , सीमाएं सील

बाड़मेर को मिला पहला कोरोना पॉजिटिव 

कितनोरिया विद्यालय का प्रधानाध्याक आया पॉजिटिव ,गांव में कर्फ्यू , सीमाएं सील 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की सूचि में जुड़ गया ,जिले के सरहदी गांव कितनोरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,जिला प्रशासन को सुचना मिलते ही अर्धरात्रि एक बजे गांव में कर्फ्यू लगा सीमाएं सील कर दी ,यह प्रधानाध्यापक जयपुर से दो रोज पहले ही दो साथियो के साथ ड्यूटी पर लौटा था ,बाहरी जिले से आने के चलते इनके नमूने जाँच के लिए भेजे ,जिसकी रिपोर्ट देर रात जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मिली ,मीणा ने रात्रि को ही त्वरित कार्यवाही कर गांव और आसपास के क्षेत्र को सील कर गांव में कर्फ्यू लगा दिया ,जिला कलेक्टर विश्राम मीणा  बताया की रात को गांव की सरहदें सीज कर कर्फ्यू लगा दिया ,मेडिकल टीमों को घर घर स्क्रीनिंग के लिए भेज दिया गया हैं ,गांव को सेनेटाइज करवाया जा रहा हैं साथ ही गांव से किसी को बाहर जाने और गांव के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया ,जिल प्रशासन प्रिंसिपल के कॉन्टेक्ट ट्रेस करने में जुट गया हैं की जयपुर से आने के बाद प्रिंसिपल दिन किन किन से मिला ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें