रविवार, 22 मार्च 2020

झालावाड़ ओम मेडिकल और महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दर्ज कराई एफआईआर

झालावाड़ ओम मेडिकल और महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दर्ज कराई एफआईआर

झालावाड़ 22 मार्च। फेब्रिक व हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क की काला बाजारी की रोकथाम के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट झालावाड़ हरबिन्दर सिंह ढिल्लन के निर्देशानुसार शनिवार को एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ के सामने ओम मेडिकल स्टोर एवं महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक वसूली करने पर इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाना कोतवाली झालावाड़ में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट झालावाड़ के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी कार्यालय झालावाड़ के विनोद कुमार प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा भूल्लाराम कानि0 को बोगस ग्राहक बनाकर ओम मेडिकल स्टोर पर भेजा गया तो उक्त मेडिकल स्टोर ने जीएआई मार्क सेनेटाईजर 100 एमएल की कीमत 150 रूपए वसूल की जिसका बिल भी नहीं दिया गया। इसका पुनः सत्यापन भी कराया गया तो मामला सही पाया गया। दुकानदार दीपक कुमार ने सेनेटाईजर को 150 रूपए में बेचान करना एवं बिल नहीं देना स्वीकार किया।
इसके पश्चात भूल्लाराम ने एसआरजी चिकित्सालय के सामने महिमा मेडिकल स्टोर झालावाड़ से दो प्लाई मास्क खरीदा जिसकी दुकानदार द्वारा 20 रूपए कीमत वसूली की गई। जबकि दो प्लाई के मास्क की कीमत 8 रूपए है। इस दुकानदार ने भी बिल नहीं दिया। इसका भी पुनः सत्यापन कराया गया। मास्क की निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने पर महिमा मेडिकल स्टोर ने विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई। दोनों कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
भारत का राजपत्र, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अधिसूचना नई दिल्ली 21 मार्च 2020 के अनुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रूपए एवं 2 प्लाई मास्क की कीमत 8 रूपए प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी।तथा हैण्ड सेनेटाईजर की कीमत 200 मि.ली. की प्रत्येक बोतल 100 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उक्त दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं का उलंघन करने पर थाना कोतवाली झालावाड़ में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं भवानीमंडी के सेवालय मेडिकल स्टोर द्वारा 10 रूपए के मास्क को 20 रूपए में बेचने पर उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी द्वारा पाबन्द किया गया।
--------

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत


जयपुर. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शहर के रामपुरिया इलाके में फायरिंग हुई। जिसमें एक महिला की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोल्डन कलर की कार में सवार होकर आए थे। जो फायरिंग कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रामलाल मीणा को हिरासत में लिया है। जो शराब पीने का आदी है। पत्नी के शराब पीने से टोकने पर आरोपी ने अपने दोस्तों से ही महिला की हत्या करवा दी। फिल्हाल आरोपी को पुछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की भी तलाश की जा रही है।

बीकानेर जनता कर्फ्यू / बस और अन्य यातायात वाहनों का भी संचालन बंद, सड़कों पर रहा सन्नाटा; कई जगह सीमाएं सील

बीकानेर जनता कर्फ्यू / बस और अन्य यातायात वाहनों का भी संचालन बंद, सड़कों पर रहा सन्नाटा; कई जगह सीमाएं सील

बीकानेर. प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार सुबह आठ बजे तक प्रदेश में 23 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। बीकानेर में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है, लेकिन संदिग्ध सामने आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाए जाने की अपील का जनता ने समर्थन किया है। रविवार को पूरा शहर बंद है। यहां तक की ऑटो-बसें तक नहीं चल रहे।

अपडेट

बीकानेर संभाग के ज्यादातर शहरों में सन्नाटा छाया रहा। सभी बाजार है पूरी तरह से बंद रहे। वहीं बस और अन्य यातायात वाहनों का भी संचालन नहीं किया जा रहा। अल सुबह घूमने वाले लोग भी सड़क पर नहीं दिखाई दिए। यहां नेशनल हाइवे भी खाली दिखाई दिया। 24 घंटे खुलने वाली मेडिकल की दुकाने भी बंद नजर आईं। वहीं यहां बाहर से आ रहे वाहनों की भी जानकारी ली जा रही है।

बीकानेर आने-जाने वाले लोगों से जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस यहां सड़क पर दिख रहे लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी कह रही है। साथ ही जरूरी काम न होने पर घर में ही रहने की सलाह भी दी जा रही है। वहीं डूंगरपुर जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। गुजरात, उदयपुर और बांसवाड़ा से लगती सीमाएं 31 मार्च तक सील रहेगी।

पार्क, दुकाने सब बंद

बीकानेर के बड़े पार्क भ्रमण पथ, जवाहर पार्क जैसे अन्य को पार्क में लोग सुबह घूमने और व्यायाम करने के लिए आते हैं लेकिन आज सभी पार्क में भी सन्नाटा छाया रहा।


प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुटा है। पुलिस व आरएसी को बाजारों में तैनात किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने तीन अलग-अलग आदेश जारी कर धारा 144 को लागू करने, चिकित्सा विभाग की एडवाइजरी लागू करवाने और पेनडेमिक घोषित कोविड-19 से बचाव के लिए अवाश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है।

साथ ही थाना क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निगम आयुक्त आइईएएस डा. खुशाल यादव सिटी कोतवाली, उपखंड मजिस्ट्रेट रिया केजरीवाल नयाशहर, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी सदर थाना, यूआईटी सेक्रेट्री मेघराज मीना गंगाशहर, डिप्टी डायरेक्टर कन्हैयालाल साेनगरा काेटगेट, डिप्टी डायरेक्टर शबीना बिश्नाेई बीछवाल, असिस्टेंट कलेक्टर बिंदु खत्री जय नारायण व्यास कालाेनी थाना क्षेत्र में थानाधिकारी के साथ आदेशों की पालना करवाएंगे।

वहीं शहर के व्यापार संघ व निजी बस मालिकों ने बंद रखने का फैसला किया है। बीकानेर में सैलून बंद रखने का निर्णय लिया गया। निजी बस मालिकों के द्वारा रविवार को स्लीपर व टू बाई टू बसों को बंद रखने का निर्णय किया है।

लोगों में कर्फ्यू को लेकर भय
लोगों में कर्फ्यू को लेकर भय है। लोगों का कहना है कि अभी नहीं संभले तो फिर देर हो जाएगी। लोग घरों में सेनेटाइजर की जगह नींबू से हाथ धोने को तरजीह दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि इसमें लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

राशन की दुकानों पर भीड़
पिछले दो-तीन दिन से सब्जी, किराना, बेकरी और जनरल स्टोर्स को छोड़कर बाकी दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। जिन परिवारों में ज्यादा लोग हैं वे दो माह तक का राशन एकत्र कर रहे हैं। सब्जी में भी लोग ज्यादातर आलू, प्याज, मिर्ची और टमाटर खरीद रहे हैं।

दालें हुई महंगी तो दूध-दही हुआ सस्ता
बीकानेर में तीन दिनों में खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दालों के भाव तो तीन ही दिन में आठ से 0 रुपए किलो तक बढ़ गए वहीं तेल और आटे के भावों में प्रति किलो के दो रुपए तेज हुए। थोक बाजार में दालों के भाव जहां दो से पांच रुपए किलो तक की बढ़ोतरी हुई है जो खुदरा बाजार में आते आते 10 रुपए किलो तक महंगी हो गर्इ। सबसे ज्यादा मूंग मोगर के भाव बढ़े है। थोक में मूंग मोगर के भाव 10 से 12 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं।

वहीं मार्केट में 10 किलो की पैकिंग में 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गर्इ। वहीं तेल के 15 किलो के टिन पर 100 रुपए तक बढ़ गए। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया का कहना है कि थोक बाजार की बजाय खुदरा दुकानदार चीजें के दाम बढ़ा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है शहर में पर्याप्त सामान है।

दूध के दाम चार रुपए लीटर तक टूटे
एक ओ जहां खाद्य वस्तुओं और सब्जियों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर दूध और दही के दाम लगातार गिर रहे हैं। एक सप्ताह तक खुले बाजार में दूध 38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था जो अब 30 रुपए लीटर मिल रहा है।

वहीं दही के दाम भी प्रति लीटर आठ रुपए से 10 रुपए तक गिर गए हैं। दूध विक्रेता जगदीश सियाग का कहना है कि बीकानेर से दूध बड़ी कंपनियां खरीदकर बाहर ले जा रही है। इसमें अमूल, नेस्ले सहित करीब आधा दर्जन कंपनियां शामिल है। अब दूध दूसरे शहरों में जाना बंद हो गया है इसलिए दाम गिर गए।

जोधपुर / कोरोना से निपटने शुरू हुआ जनता कर्फ्यू, शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जोधपुर / कोरोना से निपटने शुरू हुआ जनता कर्फ्यू, शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
हमेशा व्यस्त रहने वाले बारहवीं रोड चौराहे पर आज मुश्किल से कोई वाहन नजर आया।
जोधपुर. करोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील और राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश में लागू किए गए जनता कर्फ्य और लॉक डाउन जोधपुर में शुरू हो गया है। शहर की जनता स्वयं को घरों में बंद कर इसमें अपना योगदान दे रही है। शहर में बिलकुल कर्फ्यू जैसे हालात है। शहर की अधिकांश सड़कों पर एक भी वाहन नजर नहीं आ रहा है। सुबह जल्दी खुली दूध की डेयरियां भी अब अधिकांश बंद हो चुकी है। सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसरा है।


कोरोना को थामने के लिए जोधपुर शहर के लोग खुलकर जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दे रहे है। आज सुबह से ही लोग घर से बाहर नहीं निकले। अलबत्ता अलसुबह से लेकर सात बजे तक कुछेक लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे, लेकिन जनता कर्फ्यू शुरू होने के समय सात बजते ही वे भी अपने घरों में जा बैठे। सुबह के समय रेलवे स्टेशन के बाहर हमेशा मेले जैसा माहौल रहता है। लेकिन आज वहां भी सन्नाटा पसरा था। स्टेशन के बाहर एक भी ऑटो नजर नहीं आया। बाहर से आने वाली यात्रियों ने कुछ देर इंतजार किया बाद में वे पैदल ही अपने गंतव्य की तरफ चल पड़े।
सुबह के समय एम्स सहित शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों के बाहर नजर आने वाली भारी भीड़ आज नदारद थी। इन अस्पतालों के बाहर दो-चार लोग मुश्किल से नजर आए। वहीं एम्स के सामने दो-चार दवा स्टोर ही खुले है।


लॉक डाउन की घोषणा से पहले बंद हो गए थे बाजार

राज्य सरकार की तरफ से शनिवार रात प्रदेश में लॉक डाउन और रविवार को प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान से पहले ही जोधपुर शहर के अधिकांश बाजार बंद होना शुरू हो गए थे। जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन व बोरानाडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपने सभी प्रतिष्ठान तीन दिन तक बंद रखने का फैसला किया था। ज्वैलर्स एसोसिएशन 21,22 व 23 मार्च को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। वहीं शहर को बहुत बड़े औद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा की इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान 22,23 व 24 मार्च को बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा सरदारपुरा व्यापार एसोसिएसन ने दोपहर दो बजे से ही अपने प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला किया था। वहीं हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन, मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, राजस्थान स्टेनलैस स्टील इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व ट्रक यूनियन ने भी बंद में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था।

जोधपुर / शहर में मिला पहला कोरोना पीड़ित मरीज, तीन दिन पूर्व ही परिवार सहित तुर्की से लौटा था शास्त्री नगर निवासी युवक

जोधपुर / शहर में मिला पहला कोरोना पीड़ित मरीज, तीन दिन पूर्व ही परिवार सहित तुर्की से लौटा था शास्त्री नगर निवासी युवक

जोधपुर. शहर में रविवार को जनता कर्फ्य शुरू होने के साथ ही कोरोना का पहला मरीज मिला है। शास्त्री नगर निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराए गया यह युवक हाल ही तुर्की की यात्रा से लौटा है। इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर में युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। वहीं तुर्की से लौटे परिवार के अन्य सदस्यों की गहन जाच की जा रही है।

जोधपुर संभाग का यह दूसरा करोना पॉजिटिव मरीज है। शनिवार को पाली में भर्ती एक युवक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। यह युवक पाली में भर्ती है। शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय एक युवक को कोरोना संदिग्ध मान भर्ती किया गया था। उसे खांसी, बुखार व जुकान की शिकायत थी। यह युवक 8 से 17 मार्च तक तुर्की में रहा था। 19 मार्च को यह जोधपुर लौटा था। आज सुबह इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसका कोरोना से निपटने का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर इसे एमडीएम अस्पताल में बिलकुल अलग रख देखरेख कर रहे है।

छह सदस्य लौटे थे तुर्की से

कोरोना पीड़ित पाए गए युवक का पूरा परिवार ही तुर्की की यात्रा पर गया था। इस परिवार में दो पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्ची शामिल है। युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को आज सुबह एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। इन सभी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

पूरा क्षेत्र सील
वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर इस युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। जनता कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र के लोग पहले से घरों में बैठे है। वहीं पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर लोगों की स्क्रिनिंग की जाएगी। पीड़ित के घर पर निगम की टीम दवा का छिड़काव कर चुकी है. अब पड़ोस के मकानों में भी छिड़काव किया जाएगा।

संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच

वहीं चिकित्सा विभाग पता लगा रहा है कि तुर्की से लौटने के बाद कितने लोग इस युवक के संपर्क में आए। उनकी लिस्ट बनाकर विशेष जांच अभियान शुरू करने की तैयारी है। तुर्की से भारत लौटने के बाद इस परिवार के लोग कहां-कहां गए और कितने लोगों से मिले इसके बारे में पता किया जा रहा है। इसके बाद इन सभी लोगों की जांच की जाएगी

बाडमेर ,रेल से कटकर अधेड़ की मौत

बाडमेर  ,रेल से कटकर अधेड़ की मौत

बाडमेर सीमावर्ती जिले बाडमेर के बाडमेर बालोतरा के बीच आज सुबह रेल से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गई।।जानकारी के अनुसार तिलवाड़ा और गोल रेलवे स्टेशन के बीच एक अधेड़ रेल की चपेट में आ गत जससे मौके पर उसकी मौत हो गई।।मृतक की शिनाख्त सकाराम पुत्र तगाराम माली निवासी सिवाना के रूप में हुई।पुलिस ने मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।परिजनों को सूचना देने पर परिजन पहुंचे मौके पे।

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल


*बाडमेर : सीमावर्ती बाडमेर जिले की सिणधरी बाडमेर रोड पर स्थित टाकुबेरी गांव के समीप आज बोलेरो वाहन पलट जाने से चार जनों की मौत हो गई।तेज रफ्तार बोलेरो ने खाई पलटी हादसे में चार लोगों की हुई मौत। जबकिआधा दर्जन बोलेरो सवार घायल हो गए।।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर।घायलों को बाडमेर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया

foto जैसलमेर *जनता कर्फ्यू का दिखा जबरदस्त असर,वीरान हुई सड़के*

जैसलमेर *जनता कर्फ्यू का दिखा जबरदस्त असर,वीरान हुई सड़के*









*जेसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जेसलमेर जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया।जजेसलमेर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सन्नाटा पसरा हुआ है।जनता कर्फ्यू के दौरान सड़के सुनसान है।यहां तक कि घरों में लोग कल रात को ही अपने आप को कैद कर चुके थे।जरूरी सामग्री कल ही खरीद कर ली थी।।आज प्रातः सात बजे से जेसलमेर पूर्णतः बन्द रहा।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की छह टीमे शहर में जोन बनाकर सड़को पर उतरी हुई है।खुद जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु,मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र बारूपाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई,मुख्य कार्य करी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा,यू आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,के नेतृत्व में बनी टीमे अपने अपने जॉन में पैदल मार्च लगातार कर निगरानी रखे है।।आपातकाल के लिए मेडिकल की दुकान खुली है।।जजेसलमेर के समस्त मंदिर,फोर्ट,पर्यटन स्थल तक बन्द है। वाहनों की आवाजाही भी नही दिखी।।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाड़मेर,रेस्टोरेंट में बैठा कर खाना खिलाने पर प्रतिबंध

बाड़मेर,रेस्टोरेंट में बैठा कर खाना खिलाने पर प्रतिबंध

बाड़मेर, 20 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के आदेश की अनुपालना में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के समस्त क्लब, पब, डिस्को, नाईट क्लब, बार, समस्त छात्रावास एवं सरकारी तथा निजी पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आदेश जारी कर जिले में स्थित समस्त क्लब, पब, डिस्को, नाईट क्लब, बार, समस्त छात्रावास, सरकारी एवं निजी पुस्तकालयों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए है। आदेशानुसार जिले में समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अभिभावक एवं अध्यापक मीटिंग पर भी 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जिले के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों में नये प्रवेश की प्रक्रिया से अभिभावकों एवं बच्चों को 31 मार्च तक उपस्थिति से मुक्त रखने का आदेश जारी किया गया है।
रेस्टोरेन्ट में बैठकर खाना प्रतिबंधित - जारी आदेश के अनुसार जिले में स्थित सभी रेस्टोरेन्टों में केवल होम डिलेवरी अथवा तैयार खाना घर ले जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी परन्तु रेस्टोरेन्ट में बैठकर खाने पर 31 मार्च तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
-0-

धार्मिक एवं सार्वजनिक सभा के आयोजन की अनुमति नहीं
20 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने की हिदायत
बाड़मेर, 20 मार्च। राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए बुधवार को जिलें में धारा 144 लागू की गई है। जिसकी पालना के अन्तर्गत प्रतिबंधित सीमा में कहीं पर भी 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने की हिदायत दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने कोतवाली, सदर, ग्रामीण, नागाणा, महिला एवं रेल्वे पुलिस थानाधिकारियों तथा तहसीलदार बाड़मेर को जिले में लागू की गई धारा 144 की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। प्रतिबंधित सीमा में कहीं पर भी 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने की हिदायत दी गई है। उन्होने बताया कि किसी भी मंदिर, मस्जिद, मठ एवं सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक सभा के आयोजन की अनुमति प्रदान नहीं की गई है एवं न ही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति दी जानी है। उन्होने बताया कि मंदिर में सांय एवं सुबह आरती के समय तथा मस्जिद में नमाज के समय भी भीड एकत्र नहीं होना सुनिश्चित किया जावे।
उन्होने थानाधिकारियों एवं तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन, सार्वजनिक आयोजन जिसमें अधिक भीड़ एकत्रित हो को रूकवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बाड़मेर जुआ ,आबकारी और धूम्रपान अधिनियम के तहत जिले भर में पुलिस कार्यवाही

बाड़मेर जुआ ,आबकारी और धूम्रपान अधिनियम के तहत जिले भर में पुलिस कार्यवाही 


बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत जिले में चलाये जा रहा विषेष अभियान में 9 प्रकरण आबकारी अधिनियम, 4 प्रकरण जुआ अधिनियम, 3 प्रकरण ध्वनि अधिनियम व 4 प्रकरण धुम्रपान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा व सार्वजनिक स्थानो पर ध्वनि व धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान में पिछले 24 घंटो में आबकारी अधिनियम के 9, जुआ अधिनियम के 4, ध्वनि अधिनियम के 3 व धुम्रपान अधिनियम के 4 प्रकरण दर्ज किये गये है जिनका थानावार कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:- 

आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
1. पुलिस थाना पचपदरा:- श्री तगाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा पचपदरा मे मुलजिम मुकेष कुमार पुत्र भूराराम जाति खारवाल निवासी कस्बा पचपदरा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धापूदेवी मेमोरियल निजी काॅलेज के सामने मुलजिम मदनंिसंह पुत्र गोरधनसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी निवासी बाडमेर आगोर के कब्जा से 53 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना चैहटन:- श्री गुमानसिंह हैड कानि. 767 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चैहटन मे मुलजिम गिरधारीराम पुत्र. देवाराम जाति जाट निवासी गंगाला के कब्जा से एक बोतल अग्रेजी षराब बरामद कर पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. पुलिस थाना सिणधरी:- श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भाटा मे मुलजिम के कब्जा से  के कब्जा से 27 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
5. पुलिस थाना धोरीमना:- श्री हरचंदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना मे मुलजिम पुनमाराम पुत्र छोगाराम जाति विष्नोई निवासी भागभरे की बेरी के कब्जा से 61 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
6. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री पुनमाराम सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाकोड़ा रोड़ पर मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र बाबुसिंह निवासी नाकोड़ा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
7. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री षैतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा न्यु बस स्टेण्ड के पास बालोतरा में मुलजिम राकेष कुमार पुत्र अमृतलाल जाति जीनगर निवासी बार्ड नम्बर 44 बीपीएल क्वाटर्स के पास बालोतरा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
8. पुलिस थाना सिवाना:- श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि. 876 पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धारणा मे मुलजिम देवीसिंह पु. श्री भवंरसिंह जाति राजपूत निवासी सिणेर के कब्जा से 48 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
9. पुलिस थाना षिव:- श्री जेठाराम हैड कानि. 895 पुलिस थाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पुशड़ मे मुलजिम ईसाराम पुत्र चेतनराम जाति भील निवासी पुशड़ के कब्जा से 60 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

1. पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मजिद खां सउनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जयहिन्द होटल के पास मुलजिम काननाथ पुत्र जवाननाथ जाति जोगी निवासी षास्त्रीनगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 470 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मगन खां सउनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रैन बसेरा के पास मुलजिम अजय पुत्र भागीरथ जाति जटिया निवासी षास्त्रीनगर बाडमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 630 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना कोतवाली:- श्री युसूफ खां हैड कानि.228 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चैहटन चैराहा के पास मुलजिम लुणकरण पुत्र बंषीलाल जाति जटिया निवासी षिवनगर बाडमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 370 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. पुलिस थाना पचपदरा:- श्री अमराराम सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पचपदरा में मुलजिम नरेष कुमार पुत्र. ईवरजी जाति खारवाल निवासी मंडापुरा को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 370 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
1. पुलिस थाना मण्डली:- श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कोराणा में मुलजिम भीखसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी कोरणा का विष्वविधालय की परिधी के पास ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना मण्डली पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना बाखासर:- श्री भंवरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाबरवाला में मुलजिम चनाराम पुत्र. गजाराम जाति कोली निवासी बावरवाला को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना बाखासर पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना गिड़ा:- श्री अषोक कुमार हैड कानि. 327 पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कानोड में मुलजिम खेमाराम पुत्र. इन्द्राराम जाति जाट निवासी कोसरिया को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. पुलिस थाना बीजराड़:- श्री वागाराम हैड कानि. 774 पुलिस थाना बीजराड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बीजराड़ में मुलजिम कमलसिंह पुत्र. बालसिंह जाति राजपूत निवासी बीढाणियो की ढाणी को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना बीजराड़ पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
घ्वनि अधिनियम के तहत कार्यवाही
1. पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सवाईराम हैड कानि. 137 पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाछड़ाउ मे मुलजिम ईष्वरकुमार पुत्र श्रवणकुमार जाति गवारिया निवासी गांधीनगर धोरीमना को भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री बगडूराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गल्र्स काॅलेज के सामने कस्बा बालोतरा मे मुलजिम खीमाराम पुत्र मालाराम जाति सांसी निवासी बालोतरा अपनी टेक्सी मे भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री सहीराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गल्र्स काॅलेज के सामने कस्बा बालोतरा मे मुलजिम हुकमाराम पुत्र बाबुराम जाति भील निवासी मेवानगर बालोतरा द्वारा अपनी टेक्सी मे लगे टेप रिकार्ड को भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



जैसलमेर, अनियमितता पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस सप्ताह भर के लिए निलम्बित,

जैसलमेर, अनियमितता पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस सप्ताह भर के लिए निलम्बित,

बाड़मेर के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 20 मार्च/औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक बाड़मेर मनीष गुप्ता ने अलग-अलग आदेश जारी कर अनियमितताएं पाए जाने पर दवाइयों की 3 दुकानों के औषधि अनुज्ञापत्रों को कुछ दिनों के लिए निलम्बित किया है।

आदेश के अनुसार जैसलमेर के मलका प्रोल गफूर भट्टा स्थित मैसर्स सवाई मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्र 7 दिनों के लिए 23 से 29 मार्च (दोनों दिवस भी शामिल) की अवधि के लिए निलम्बित कर दिया है।

इसी प्रकार भणियाणा तहसील अन्तर्गत भीखोराई जूनी में मेन रोड पर अवस्थित मैसर्स चामुण्डा मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्र सात दिवस के लिए 16 से 22 मार्च (दोनों दिवस भी शामिल) तक की अवधि के लिए निलम्बित किया है। एक अन्य आदेश में रामगढ़ के सदर बाजार स्थित मैसर्स श्री तनोटराय मेडिकोज का औषधि अनुज्ञापत्र आठ दिनों के लिए 16 से 23 मार्च (दोनों दिवस भी शामिल) तक की अवधि के लिए निलम्बित किया है।

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

कोरोना से नहीं डरे, स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - डाॅ. कमलेश चैधरी

बाडमेर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के मध्येनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। जिला प्रशासन एवं सभी विभागों से सामजस्य स्थापित कर चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में विदेशों से आये 38 बाड़मेर निवासी लोगों को गृह आईशोलेसन पर रखा गया है। जिसम सें लगभग 18 लोगों का 28 दिनों का गृह आईशोलेसन पूरा हो गया है, एवं वे पूर्णतया स्वस्थ है। बाकी 20 लोगों के गृह आईशोलेसन मंे होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन उनकी देखभाल की जा रही है और अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये है।
साथ ही टीम द्वारा उनको घर पर ही रहने तथा समुदाय में न जाने की सलाह दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने भी अपील की है कि गृह आईशोलेसन में रह रहे लोग अपने घर से बाहर न निकले एवं आम जन से निवेदन है कि अगर कोई गृह आईशोलेसन मरीज है घर से बाहर पाया जाता है तो विभाग के कन्ट्रोल रुम नं. 230462 पर सूचना दे ताकि समय रहते विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने लोगों को सावचेत रहने एवं कोरोना संक्रमण से नहीं घबराने की अपील करते हुये कहां कि खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच करावें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सम्पूर्ण लाॅजिस्टिक (मास्क, सेनेटाईजर, सोडियम हाइपोक्लोराईट साॅल्यूशन आदि) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, सामुदायिक भवन आदि का समय≤ पर साफ-सफाई करते रहे।
 साथ ही बताया कि मास्क केवल कोरोना संक्रमण, खांसी, जुकाम आदि लक्षण होने पर एवं उनकी देखभाल करने वाले के लिये ही आवश्यक है। अतः आमजन को मास्क लगाने की जरुरत नहीं है। साथ ही सभी से साबुन सेे समय≤ पर हाथ धोने एवं साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखे। डाॅ. कमलेश चैधरी ने आशा जताई कि आमजन कोरोना संक्रमण से लड़ने में चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग करेगा 

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*


जैसलमेर  20 मार्च।अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभाग के समस्त छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा ।
    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के विभाग को निर्देश दिए गए ।

छात्रावासों में आवास स्थल से  विद्यार्थियों को घर भिजवाने के लिए भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में विभाग ने यह निर्णय लिया है कि छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो इसके लिए एहतियात के तौर पर छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा और इस अवधि में कोई विद्यार्थी छात्रावास में नहीं रहेगा।
               &&&

कोरोना संक्रमण *जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*

कोरोना संक्रमण 

*जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*

*जेसलमेर सीमावर्ती पर्यटन नगरी जेसलमेर में कोरोनाबन्दी लागू हो गई है।जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पर्यटन नगरी में अघोषित कर्फ्यू की स्थति बन गई।।पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द होने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अपने घरों में कैद हो गए।सदैव भीड़ से घिरा रहने वाला जेसलमेर फोर्ट एकदम सुना हो गया।।किले में रहने वाले लोगो के अलावा पर्यटकों के ये इसे बन्द कर दिया है।।साथ ही शहर और जिले के समस्त टूरिस्ट पॉइंट भी बन्द कर दिए।यहां तक कि होटल रेस्टोरेंट पर सख्ती के चलते बन्द से हो गए।।जेसलमेर का ह्रदय स्थल गोपा चौक, गांधी चौक सुने नजर आ रहे।।कोरोना के चलते ग्रामीण इलाकों से लोगो का आना बंद हो चुका है जिससे बाजार सुने ही गए।।पर्यटन स्थान गड़ीसर लेक,सालम सिंह की हवेली,पटवा हवेली,कुलधरा,सैंड ड्यून सम, बादल विलास सहित समस्त स्थलों पर तालाबंदी कर दी गई है।इसके साथ ही जेसलमेर के विख्यात धार्मिक स्थल रामदेवरा का बाबा रामदेव मंदिर और सरहद पर माता रानी तनोट मंदिर सहित छोटे बड़े मंदिर श्रद्धालुओ के लिए 31 मार्च तक बन्द कर दिए। वही ट्रेवल एजेंसियों ने बाहरी जिलो की बसों के आवागमन में भी कटौतियां कर ली।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि करोना के संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की थी उसकी पालना में पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द किये गए है।।होटलों की नियमित जांच की जा रही है।वही रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है।।प्रशासन पूर्ण अलर्ट है।।

देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी


देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी
निर्भया के चारों दोषियों को दी गई फांसी
साल 2012 में राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड में आज करीब सवा सात साल के बाद इंसाफ हुआ है. तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई. निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया और अब इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा.

सात साल 3 महीने और तीन दिन पहले यानी 16 दिसंबर 2012 को देश की राजधानी में हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. सड़कों पर युवाओं का सैलाब इंसाफ मांगने के लिए निकला था और आज जाकर उसका नतीजा निकला है.

निर्भया की मां आशा देवी ने लंबे समय तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, आज जब दोषियों को फांसी दी गई तो उन्होंने ऐलान किया कि 20 मार्च को वह निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगी. आशा देवी का कहना है कि वह अब देश की दूसरी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ेंगी.


आखिरी पल तक हुई बचाने की कोशिश

निर्भया के चारों दोषियों की ओर से आखिरी वक्त तक फांसी को टालने की कोशिश की गई. वकील एपी सिंह ने फांसी के दिन से एक दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में डेथ वारंट को टालने के लिए याचिका दायर की गई, लेकिन इसमें दोषियों के खिलाफ फैसला आया.

आधी रात को वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जब सर्वोच्च अदालत बैठी तो वहां भी निर्भया के दोषी कुछ ऐसी दलील नहीं दे सके जिसकी वजह से ये फांसी टले. हालांकि, एपी सिंह लगातार इस फांसी को गलत बताते रहे और मीडिया-अदालत और राजनीति पर आरोप मढ़ते रहे.


16 दिसंबर की रात को क्या हुआ था?

16 दिसंबर 2012 की रात को हिंदुस्तान में कोई शख्स नहीं भूल सकता. राजधानी दिल्ली के मुनिरका में 6 लोगों ने चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से गैंगरेप किया. इस मामले में दरिंदगी की वो सारी हदें पार की गईं, जिसे देखकर-सुनकर कोई दरिंदा भी दहशत में आ जाए. वारदात के वक्त पीड़िता का दोस्त भी बस में था. दोषियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी. इसके बाद युवती और दोस्त को चलती बस से बाहर फेंक दिया था.

निर्भया के दोषियों को हुई फांसी, रात भर की कवरेज क्लिक कर पढ़ें.

पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे सिंगापुर भेजा गया. वहां अस्पताल में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई. पीड़िता की मां ने बताया था कि वह आखिरी दम तक जीना चाहती थी.

निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने की लड़ाई दिल्ली की अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक होती रही. अदालती सुनवाइयों के दौरान ही निर्भया के एक दोषी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद भी बाकी के चारों दोषियों ने कई बार कानूनी दांव-पेच खेले, कभी स्थानीय अदालत में याचिका तो कभी सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली. कई बार फांसी टली भी लेकिन आखिरकार शुक्रवार को चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया.