जैसलमेर *जनता कर्फ्यू का दिखा जबरदस्त असर,वीरान हुई सड़के*
*जेसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जेसलमेर जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया।जजेसलमेर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सन्नाटा पसरा हुआ है।जनता कर्फ्यू के दौरान सड़के सुनसान है।यहां तक कि घरों में लोग कल रात को ही अपने आप को कैद कर चुके थे।जरूरी सामग्री कल ही खरीद कर ली थी।।आज प्रातः सात बजे से जेसलमेर पूर्णतः बन्द रहा।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की छह टीमे शहर में जोन बनाकर सड़को पर उतरी हुई है।खुद जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु,मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र बारूपाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई,मुख्य कार्य करी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा,यू आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,के नेतृत्व में बनी टीमे अपने अपने जॉन में पैदल मार्च लगातार कर निगरानी रखे है।।आपातकाल के लिए मेडिकल की दुकान खुली है।।जजेसलमेर के समस्त मंदिर,फोर्ट,पर्यटन स्थल तक बन्द है। वाहनों की आवाजाही भी नही दिखी।।
*जेसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जेसलमेर जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया।जजेसलमेर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सन्नाटा पसरा हुआ है।जनता कर्फ्यू के दौरान सड़के सुनसान है।यहां तक कि घरों में लोग कल रात को ही अपने आप को कैद कर चुके थे।जरूरी सामग्री कल ही खरीद कर ली थी।।आज प्रातः सात बजे से जेसलमेर पूर्णतः बन्द रहा।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की छह टीमे शहर में जोन बनाकर सड़को पर उतरी हुई है।खुद जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु,मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र बारूपाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई,मुख्य कार्य करी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा,यू आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,के नेतृत्व में बनी टीमे अपने अपने जॉन में पैदल मार्च लगातार कर निगरानी रखे है।।आपातकाल के लिए मेडिकल की दुकान खुली है।।जजेसलमेर के समस्त मंदिर,फोर्ट,पर्यटन स्थल तक बन्द है। वाहनों की आवाजाही भी नही दिखी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें