मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

अगस्त माह में रीट की परीक्षा कराना प्रस्तावित शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा

अगस्त माह में रीट की परीक्षा कराना प्रस्तावित
शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा


बाड़मेर,  11 फरवरी। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द डोटासरा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा तथा पदोन्नति के द्वारा शीघ्र भरा जाएगा।
डोटासरा प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि शिक्षित बेरोजगारों को शीघ्र ही भर्ती का लाभ दिया जाए इसलिए राज्य सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर 2 अगस्त को रीट परीक्षा आयोजित करना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा  कि गत सरकार द्वारा आनन - फानन में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 9 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब हमारी सरकार द्वारा इन भर्तियों का अंतिम परिणाम जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी तथा गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले भर दिया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रकियाधीन भर्ती परीक्षा द्वारा तथा अप्रैल-मई माह में डीपीसी कर रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रथम बजट घोषणा के तहत 1200 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है जिससे बालक- बालिका अधिक संख्या में पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा एयरटेल से एमओयू किया गया था जो कि जल्द ही खत्म हो गया ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जा रहा है। श्री डोटासरा ने सदन को आश्वस्त किया कि विद्यालयों में किसी भी कारण से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी।
इससे पहले विधायक श्रीमती मीना कंवर के मूल प्रश्न के जवाब में श्री डोटासरा ने प्रदेश में शिक्षकों के स्वीकृत एवं रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण देेते हुए बताया कि राज्य में प्रधानाचार्य के 10 हजार 847 स्वीकृत पदों में से 685 रिक्त पद है तथा प्रधानाध्यापक एवं समकक्ष के 3650 स्वीकृत पदों में 967 रिक्त पद है। उन्होंने बताया कि व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं समकक्ष के राज्यभर में 52 हजार 699 स्वीकृत पदों में 10 हजार 965 रिक्त पद है तथा शारीरिक शिक्षा ग्रेड- प्रथम के 265 स्वीकृत पदों में 229 पद रिक्त है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि कोच एवं समकक्ष के 40 स्वीकृत पदों में 13 पद रिक्त तथा अध्यापक श्रेणी द्वितीय व वरिष्ठ अध्यापक के 91 हजार 150 स्वीकृत पदों में 21 हजार 755 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षक द्वितीय ग्रेड के 3 हजार 374 पदों में 654 पद तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1 एवं समकक्ष के 1 लाख 62 हजार 451 स्वीकृत पदों में 17 हजार 966 पद रिक्त है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने सदन में बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2 एवं समकक्ष के 1 लाख 5 हजार 130 स्वीकृत पदों में 13 हजार 527 रिक्त पद तथा शारीरिक शिक्षक तृतीय ग्रेड एवं समकक्ष के 19 हजार 639 स्वीकृत पदों में 4  हजार 232 पद रिक्त है। श्री डोटासरा ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के कुल 4 लाख 49 हजार 245 स्वीकृत पद है जिनमें 70 हजार 993 पद रिक्त है।
डोटासरा ने गत पांच वर्षो में शिक्षकों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन, प्रदत्त नियुक्तियों का श्रेणीवार एवं वर्षवार संख्यात्मक विवरण प्रारम्भिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने वर्तमान में विभिन्न श्रेणियों की प्रक्रियाधीन नियुक्तियों का श्रेणीवार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा। विधानसभा क्षेत्र शेरगढ में शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एवं राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के रिक्त पदों का पंचायत समितिवार विवरण सदन के पटल रखा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों को भरने की एक सतत् प्रक्रिया है। स्टाफिंग पैटर्न हेतु विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश 28 मई 2019 के अनुसार विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर शैक्षणिक कार्मिकों के पदों का निर्धारण व आवंटन किया जा चुका है, जिससे अधिशेष हुए अध्यापकों व कार्मिको को आवश्यकता वाले विद्यालयों के रिक्त पदों पर लगाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत उपलब्ध रिक्त पदों को समय-समय पर वित्त विभाग से प्राप्त स्वीकृतियों के अनुसार सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाता है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर एवं विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा चयनित पात्र आशार्थी उपलब्ध कराये जाने पर रिक्त पदों को भरा जाता है।
-0-

जैसलमेर जिला कलक्टर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर करेंगे जनसुनवाई,रामा में रात्रि चौपाल

जैसलमेर  जिला कलक्टर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर करेंगे जनसुनवाई,रामा में रात्रि चौपाल

­­जैसलमेर 11 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार, 12 फरवरी को फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रिवड़ी, मण्डाई, लखा, मोढ़ा व कपूरिया का दौरा कर वहां जनसुनवाई करेंगे एवं ग्रामीणाें की परिवेदनाएं सुनेंगे। वे ग्राम पंचायत मुख्यालय रिवड़ी में बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे, मण्डाई में दोपहर 12ः30 बजे, लखा में दोपहर 2ः30 बजे, मोढ़ा में अपराह्न 4 बजे व कपूरिया में 5ः30 बजे जनसुनवाई करेंगे।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिला कलक्टर मुख्यालय से बुधवार को प्रातः 10 बजे रवाना होंगे।

----000----

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं

­­जैसलमेर 11 फरवरी/ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चौपाल का आयोजन बुधवार, 12 फरवरी को सांय 6ः30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे।

जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के एडोप्टर्स रात्रि चौपाल से पूर्व पंचायत का भ्रमण कर संचालित राजकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र, राशन दुकान एवं सामग्री वितरण की स्थिति की सूचना तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल कार्यो का विवरण प्रस्तुत करेंेगे।

----000----

आशुतोष गौतम ने संभाला सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) का पद

­­जैसलमेर 11 फरवरी/सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर के आदेशानुसार आशुतोष गौतम सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) ने 11 फरवरी, मंगलवार को जिला  सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय कार्यालय मेंं अपना पदभार ग्रहण किया। गौतम सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर से स्थानान्तरित होकर यहां आए हैं।

----000----

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को

­­जैसलमेर 11 फरवरी/ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार, 13 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, बीएडीपी, विधायक/सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विलेज मास्टर प्लान इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

----000----

केजीबीवी नाचना की बालिकाओं का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न

­­जैसलमेर 11 फरवरी/उपायुक्त बालिका शिक्षा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केजीबीवी नाचना की बालिकाओं ने अजमेर का अन्तर्जिला शैक्षिक भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक सुमन चाहर ने बताया कि बालिकाओं ने अजमेर जिले के ऎतिहासिक व धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर आनन्द उठाया।

दल प्रभारी बीना तिवारी ने बताया कि बालिकाओं ने पुष्कर ब्रम्हा मन्दिर एवं घाट, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अनासागर झील, सुभाष उद्यान, तारागढ़ किले का भ्रमण किया और ऎतिहासिक स्मारकों एवं पुरातन संस्कृति से रूबरू हुई। शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ 100 छात्राआें ने भाग लिया। बालिकाओं को भ्रमण के दौरान ज्ञानवर्धक तथ्यों को अवगत कराने के साथ ही मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन कराया गया।

----000----

जैसलमेर*फकीर परिवार राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने में जुटा,अमरदीन फकीर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में*

जैसलमेर*फकीर परिवार राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने में जुटा,अमरदीन फकीर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में*

*युवाओ के बीच पहुंच रहे अमरदीन फकीर का विभिन जिलों में हो रहा स्वागत*

*जैसलमेर सरहद के सुल्तान कहे जाने वाले मुस्लिम धर्म गुरु और राजनीति के पितामह गाज़ी फकीर की राजनीति विरासत को प्रदेश स्तर तक ले जाने में पहले उनके बड़े बेटे पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर शुरुआत की।एक साल के अल्प कार्यकाल में शाले मोहम्मद राज्य सरकार के पांच सशक्त मंत्रियों में सुमार होकर अपनी खास पहचान राज्य भर में बना दी।शाले मोहम्मद के बाद अब छोटे फकीर प्रधान अमरदीन फकीर युवाओ में खास पहचान बनाने में जुटे है।।पंचायत राज चुनावो से पहले अमरदीन फकीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतर सबको चोंका दिया।।अमरदीन फकीर राजनीति को भली भांति जानते है क्योंकि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है।।अमरदीन युथ अध्यक्ष के चुनाव के सहारे राज्य के सभी जिलो में अपनी खास पहचान बनाने के साथ जिलो में अपनी टीम बनाने में जुटे है।।उन्हें कितनी सफलता मिलती है यह भबिष्य के गर्भ में है मगर इतना तय है अमरदीन जिले की राजनीति से राज्य की राजनीति में दस्तक देने में कामयाब रहेंगे।।राज्य के समस्त जिलो के युवाओ में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे।।अमरदीन का व्यक्तित्व युवाओ के लिए आकर्षण का केंद्र है।।उनका सरल,सहज और मिलनसार होना भी उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है।।फकीर परिवार अपनी राजनीति विरासत जिले से बाहर राज्य स्तर पर स्थापित करने में जुटा है।।अमरदीन फिलवक्त युथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है।।इसी माह होने वाले युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनावो में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अपने बूते लड़ रहे है।इसके लिए अमरदीन कड़ी मेहनत कर रहे।सभी जिलो में युवाओ से जनसंपर्क कर रहे है।।जगह जगह उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा।वर्तमान युथ अध्यक्ष अशोक चांदना से उनके अच्छे रिश्ते उनके पक्ष में है।।।चुनाव में परिणाम चाहे जो भी रहे मगर फ़क़ीर परिवार अपना दायरा राज्य स्तर तक बढ़ा लेगा यह तय है।।अमरदीन जयपुर में पिछले काफी दिनों से डेरा डाले है।अध्यक्ष पद का चुनाव गंभीरता से लड़ रहे है।।प्रत्येक जिले का दौरा कर युवाओ से मिल रहे है।।सरहद के सुल्तान की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने में अमरदीन कितने सफल होंगे यह आने वाले दिनों में सामने आ जायेगा।।

जैसलमेर*फ़िल्म शूटिंग के लिए लाइन प्रोड्यूसरों को 20 दिन पहले आवेदन देने के निर्देश जारी किये जिला कलेक्टर ने*

जैसलमेर*फ़िल्म शूटिंग के लिए लाइन प्रोड्यूसरों को 20 दिन पहले आवेदन देने के निर्देश जारी किये जिला कलेक्टर ने*

*जैसलमेर फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसरों को अब किसी भी फ़िल्म ,ऐड,या अन्य फिल्मी इवेंट की शूटिंग की परमिशन के लिए 20 दिन पहले जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करना होगा।।निर्धारित समय अवधि में आवेदन नहीं करने वालो का आवेदन निरस्त किया जाएगा।।साथ ही कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है कि सरकार द्वारा जारी परिपत्र 10-1-1980 और 17-12-2015 में वर्णित अनुसार आवेदन करना होगा।पर्यटन और गृह विभाग द्वारा आवेदन 15 दिन पूर्व निर्धारित प्रपत्र में देने के निर्देश दिए जिसके अनुसार फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसर लोकेशन,फ़िल्म की संक्षिप्त पटकथा,कलाकारों की सूची,निर्माता निर्देशक के नाम,और अधिकृत पत्र के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन 20 दिन पहले जमा करना होगा ताकि 15 दिन पहले गृह /पर्यटन विभाग को स्वीकृति के लिए फ़ाइल अग्रेषित की जा सके।।किसी फिल्म में विदेशी  कलाकार भाग लेंगे तो उनके पासपोर्ट की पूर्ण डिटेल देनी होगी।।उन्होंने निर्देशित किया कि फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसर को स्थानीय कार्यालय को पूर्ण सहयोग करना होगा।यदि बिना किसी सक्षम अधिकारी की परमिशन के बिना किसी फिल्म की शूटिंग की जाती है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
।फ़िल्म शूटिंग की परमिशन के लिए आ रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश जारी करने के बाद फ़िल्म लाइन में काम करने वालो की उम्मीदें जगी है।

एयर मार्षल घोटिया वायु सेना स्थल जैसलमेर के दौरे पर

एयर मार्षल  घोटिया वायु सेना स्थल जैसलमेर के दौरे पर

जैसलमेर। एयर मार्षल    सुरेन्द्र    कुमार घोटिया,   वायु अफसर   कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पष्चिम वायु कमान, भारतीय वायुसेना ने 10 और 11 फरवरी 2020 को वायु सेना स्थल जैसलमेर का दौरा किया।  इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला घोटिया, अध्यक्षा वायु संगिनी कल्याण संस्था (क्षेत्रीय) भी साथ रहीं।  उनके यहां पहुँचने पर एयर कमोडोर शैलेष रंजन, वायु अफसर कमांडिंग, वायुसेना स्थल जैसलमेर के साथ श्रीमती अनामिका रंजन, अध्यक्षा वायु संगिनी कल्याण संस्था (स्थानीय) ने उनकी अगवानी की।

एयर मार्षल को वायुसेना स्थल की संचलन भूमिका एवं कार्य के बारे में अवगत कराया गया।  उन्होंने वायुसेना स्थल की विभिन्न यूनिटो का दौरा किया और इस अग्रिम वायु सेना स्थल ने देष की आकाष सीमाओं के रक्षण में निभाई भूमिका की सराहना की।  वायुसेना स्थल के कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर प्रषिक्षण द्वारा संचलन कार्यक्षमता को बढ़ाने को प्राथमिकता देने को कहा।  उन्होंने समस्त वायु सैनिक, असैनिक, रक्षा सुरक्षा कोर एवं मिलिटरी इंजिनियरिंग सर्विस के कार्मिकों द्वारा असाधारण कार्य क्षमता के साथ चुनौतिपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने पर उनकी प्रषंसा की।  उन्होंने वायुसेना में सम्मिलित आधुनिकतम उपकरणों को पूर्णतः संचलित कर एकीकृत सुरक्षा गतिविधियों में शामिल करने की आवष्यकता पर बल दिया।

श्रीमती निर्मला घोटिया ने वायुसेना संगिनियों के साथ मुलाकात एवं संस्था के प्रति उनके निस्वार्थ योगदान की प्रषंसा की।  उन्होंने वायुसेना विद्यालय, जैसलमेर और प्ले स्कूल, वायु संगिनी कल्याण संस्था (स्थानीय) के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की।  उन्होंने नवीकरण किये हुए विद्यालय खेल-कूद प्रांगण को समर्पित किया एवं दूरस्थ क्षेत्र में होने के बावजूद विद्यार्थियों को अच्छी षिक्षा मुहैया कराने पर विद्यालय प्रषासन की प्रषंसा की।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

लोक कलाकारों ने किया जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान, मरु महोत्सव में लोक संस्कृति उन्नयन के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम के लिए जताया आभार

लोक कलाकारों ने किया जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान,
मरु महोत्सव में लोक संस्कृति उन्नयन के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम के लिए जताया आभार


जैसलमेर, 10 फरवरी/मरु महोत्सव के अन्तर्गत लोक कलाकारों के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम आयोजन के लिए जिले के लोक कलाकारों ने जिला कलक्टर नमित मेहता का सोमवार को सम्मान किया और लोक कलाकारों को सम्मान तथा मंच प्रदान करते हुए धोरों की झंकार कार्यक्रम के जरिये अभिनव रिकार्ड स्थापित करने पर आभार प्रकट किया।
इस दौरान लोक कलाकार बक्श खां गुणसार, वयोवृद्ध लोक कलाकार अकबर खाँ, लोक कलाकार एवं उष्ट्र संरक्षण में समर्पित भागीदारी निभा रहे मशहूर कलाकार अशोक टांक (पुष्कर) सहित दो दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिला कलाकार प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर का सम्मान किया और कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन तथा कलाकारों के प्रोत्साहन एवं विकास में उनकी भूमिका को पीढ़ियां याद रखेंगी।
इन कलाकाराेंं ने मरु महोत्सव की आशातीत सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका यादगार एवं सराहनीय है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारतभूषण गोयल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहेबराम जोशी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने सम्मान करने आए कलाकारों से केवल पुष्प गुच्छ स्वीकार किया और असके उपरान्त उन्हें माला पहनाए आए कलाकारों के हाथों से मालाएं लेकर कलाकारों के ही गले में यह कहते हुए पहना दी कि मरु महोत्सव और धोरों की झंकार की अपूर्व एवं ऎतिहासिक सफलता के पीछे कलाकार ही मूलाधार हैं और इसके श्रेय कलाकारों को ही जाता है।
जिला कलक्टर ने लोक कलाकारों का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा जब भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, लोक कलाकार इसी तरह समर्पित होकर सहभागिता निभाएंगे।

रबी फसल सम्वत् 2076 में टिड्डी से हुए नुकसान को लेकर 14 हजार 358 काश्तकारों को रुपये 27.60 करोड़का कृषि आदान अनुदान भुगतान



समस्याओं के निस्तारण के साथ ही योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के लिए गंभीर प्रयास करें
जिला कलक्टर नमित मेहता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जैसलमेर, 10 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण और विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया है और कहा है कि विभागीय गतिविधियों के माध्यम से जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में समर्पित भाव से जुटें।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग से कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरे करने, सम्पर्क और अन्य में लम्बित समस्याओं तथा डिजिटल पेंडेंसी के निस्तारण, मौसमी एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने, जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, लम्बित बिजली योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र पेयजल गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए हैण्डपंपों की मरम्मत, जल योजनाओंं का पूर्ण एवं सुव्यवस्थित करने, पेयजल नमूनों की नियमित जांच आदि के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवारा पशुओं के विचरण से शहर को मुक्ति दिलाने, पर्याप्त संख्या में जरूरत के स्थलों पर रीडिंग कॉर्नर स्थापित करने और शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने आदि के निर्देश दिए।
---000---

---000---
रबी फसल सम्वत् 2076 में टिड्डी से हुए नुकसान को लेकर
 14 हजार 358 काश्तकारों को रुपये 27.60 करोड़का कृषि आदान अनुदान भुगतान
जैसलमेर, 10 फरवरी/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में टिड्डी आगमन से प्रभावित हुए किसानों को रबी फसल सम्वत् 2076 में टिड्डी से हुए नुकसान के लिए कुल 14 हजार 358 काश्तकारों को स्वीकृत धनराशि रुपये 27.60 करोड़ का कृषि आदान अनुदान का भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि रबी फसल के खराबे को दृष्टिगत रखते हुए इसमें जैसलमेर तहसील क्षेत्र के 6 हजार 95 किसानों को 6.35 करोड़ रुपये ,फतेहगढ तहसील क्षेत्र के 3 हजार 95 काश्तकारों को 7.68 करोड़ रुपए , उप तहसील जैसलमेर के लिए 1 हजार 871 किसानों को 4.67 करोड़ रुपये की कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान किया गया। इसी प्रकार उप तहसील रामगढ प्रथम के लिए 527 किसानों को 1.42 करोड़ रुपए , उप तहसील रामगढ द्वितीय के लिए 2 हजार 770 किसानों के लिए 7.47 करोड़ रुपये की राशि का अनुदान भुगतान किया गया।
उन्होंने बताया कि इन सभी तहसील और उप तहसील क्षेत्रों के कुल 619 किसानों के लिए धनराशि रुपये 1.60 करोड़ के बकाया मामले शेष थे जो पटवारियों को सुधार के लिएआवश्यक कार्यवाही बाबत भिजवाए गये है। इस कृषि आदान अनुदान राशि के भुगतान हो जाने से प्रभावित किसानों को बहुत बड़ी राहत मिल सकेगी।
---000---

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा भणियाणा मंे डाकघर चोरी का पर्दाफाष,

 जैसलमेर  पुलिस थाना भणियाणा द्वारा भणियाणा मंे डाकघर चोरी का पर्दाफाष, 

02 चोर गिरफतार, चोरी की 02 मोटरसाईकिल बरामद
चोरो द्वारा ट्रांसमीटर से आॅयल चोरी करना तथा जोधपुर में 02 थानों से मोटरसाईकिल चोरी करना किया स्वीकार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धडपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा शंकरलाल के नेतृत्व में गठित टीम हैड कानि. भगवानाराम मय जाब्ता द्वारा मुखबीर इतला अनुसार आज दिनांक 10.02.2020 को कस्बा भणियाणा में स्थित उप डाकघर में दिनंाक 12.01.2020 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर तिजोरी में रखे 63846 रूपये चुराकर ले जाने वाली घटना का खुलाष करते हुए सरहद खेजडली में हजूरखाॅ पुत्र भीखेखाॅ व रायधनखाॅ उर्फ मूलेखाॅ पुत्र रमजेखाॅ सर्वे जाति मुसलमान निवासी खेजडली को गिरफतार किया गया।
उक्त प्रकरण के अलावा सरहद डूंगरसर में लगे ट्रांसमीटर से आॅयल निकालना तथा पुलिस थाना राजीवनगर एवं प्रतापनगर जिला जोधपुर में 02 मोटरसाईकिल चुराना भी स्वीकार किया।


जैसलमेर 31 वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर यातायात पुलिस जैसलमेर द्वारा नुकड नाटक का प्रदर्षन कर जनता को किया जागरूक

 जैसलमेर 31 वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर यातायात पुलिस जैसलमेर द्वारा नुकड नाटक का प्रदर्षन कर जनता को किया जागरूक

गाॅधी दर्षन, हनुमान चैराहा के पास किया गया नुकड नाटक का प्रदर्षन

जैसलमेर  सडक दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाने एवं आमजन को जगरूक करने हेतु 31 वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के आज समापन पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के निर्देषानुसार प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर कपूराराम मय टीम सउनि अर्जुनसिंह, निष्चल केवलिया द्वारा जैसलमेर की आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु आज दिनंाक 10.02.2020 को गाॅधी दर्षन, हनुमान चैराहा के पास कलाकारों से नुकड नाटक का आयोजन किया गया।
उक्त नुकड नाटक के आयोजन के द्वारा कलाकरों द्वारा आमजन को यातायात नियमों की पालना करना, दुपहिया वाहन को चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग, वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करना, वाहन तेजगति ना चलाना, शराब पीकर वाहन ना चलाना, क्षमता से अधिक वाहन में सवारियों को ना भरना की बात समझाई गई। इसके साथ-साथ नुकड नाटक के द्वारा आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। नाटक के अंत में प्रभारी यातायात शाखा द्वारा कलाकारो को उपहार भेट किये गये।
नाटक के अंत में कलाकारों द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने तथा पुलिस का यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा हमेषा अपनी सुरक्षा को बनाये रखने की अपील की।

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने वाले जवानों की हौसला अफजाई, पुलिस लाईन जैसलमेर में जवानों के साथ किया अल्पहार

 जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की पहल

मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने वाले  जवानों की  हौसला अफजाई, पुलिस लाईन जैसलमेर में जवानों के साथ किया अल्पहार 


 जिले में दिनंाक 06.02.2020 से 09.02.2020 तक मरू महोत्सव की धूम रही। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसून्दरसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, महिला अपराध प्रकोष्ठ मुकेष चावडा के निर्देषन में जिले के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों द्वारा रात-दिन दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी अंजाम दिया। जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आज दिनंाक 02.10.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारी की सम्पर्क सभा का अयोजन कर मरू महोत्सव के दौरान दुरूस्त एवं मुस्तैद ड्यूटी देने हेतु सभी का हौसला अफजाई की गई तथा जवानों के साथ अल्पहार किया तथा जवानों से अपने-अपने अनुभव सांझा करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों के दौरान हमेषा मुस्तैदी से ड्यूटी देने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहाॅ गया कि ऐसे बडे आयोजनों में पुलिस द्वारा दी गई अच्छी ड्यूटी से आमजन को राहत मिलती है तथा पुलिस की प्रषंसा सम्पूर्ण विष्वपटल पर होती है क्यों की ऐसे आयोजनों पर देष-विदेष के लोग आते है। जिनके जहन में हमेषा यह पल याद बनकर रहते है तथा पुलिस की शानदार ड्यूटी इंतजाम की प्रषंसा करने में नहीं रूकते हैं। इसलिए हमेषा मुस्तैदी एवं ईमानदारी से ड्यूटी देवे।

कार्यालयों एवं थाना पर पदस्थापित स्टाॅफ की भी की गई हौसला अफजाई, किया अल्पहार
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषानुसार मरू महोत्सव के दौरान पुलिस जवानों द्वारा मुस्तैद ड्यूटी इंतजाम देने हेतु समस्त कार्यालयों एवं थानों में पदस्थापित जवानों की हौसला अफजाई की गई तथा अधिकारियों द्वारा जवानों के साथ अल्पहार किया।

बाड़मेर चोरी के इनोवा वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर चोरी के इनोवा वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

              बाड़मेर  षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के हल्काक्षेत्र एवं कस्बा सिणधरी में गत दिनों लगातार हुई चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी एवं प्रभारी जिला विषेश टीम जिला बाडमेर के नेतृत्व में गठित विषेश टीम द्वारा चोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जा से पुलिस थाना जवाहरनगर जिला श्री गंगानगर से चोरी की गई एक लक्जरी वाहन को जब्त किया जाकर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
               पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी एवं प्रभारी जिला विषेश टीम बाड़मेर द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के मद्देनजर गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जाकर, नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान आरोपी हेमन्त उर्फ हेमरतन पुत्र कमलेष कुमार जाति जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु के कब्जा से पुलिस थाना जवाहरनगर जिला श्री गंगानगर से चोरी किया गया एक इनोवा वाहन जब्त किया जाकर  हेमन्त उर्फ हेमरतन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हेमन्त उर्फ हेमरतन पुलिस थाना सदर बाड़मेर में वाहन चोरी के प्रकरण में भी वांछित है। सिणधरी पुलिस द्वारा वाहन चोरियों एवं अन्य चोरियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
कार्यवाही में षरीक विषेश टीम-
श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी एवं प्रभारी जिला विषेश टीम बाड़मेर।
श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री उदाराम कानि 1203 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री हुकमाराम कानि 666 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री षेराराम कानि 1510 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री रामाराम कानि 1239 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री प्रेमसुख कानि चालक 1356 पुलिस थाना सिणधरी।


बाड़मेर, कमांडेंट ने कच्ची बस्ती के बच्चांे के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ

 बाड़मेर, कमांडेंट ने कच्ची बस्ती के बच्चांे
के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ
-गरीब परिवारांे के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।


बाड़मेर,10 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के कमांडेट शाम कपूर ने अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ अनूठे तरीके से मनाई। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कच्ची बस्ती मोतीनगर के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
     बीएसएफ के कमांडेंट शाम कपूर एवं उनकी पत्नी राधा कपूर ने इस बार अपनी साल गिरह अनूठे तरीके से मनाने के लिए मोतीनगर कच्ची बस्ती के बच्चांे को सामूहिक भोजन करवाना तय किया। उन्हांेने बच्चांे को अपने हाथांे से भोजन करवाया। इसके अलावा बच्चांे एवं उनके परिजनांे के साथ फोटोग्राफ खिंचवाएं। कमांडेंट शाम कपूर ने बच्चांे को शिक्षा हासिल कर जीवन मंे कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कमांडेंट दंपति से मिलकर कच्ची बस्ती के बाशिंदे एवं बच्चे बेहद खुश हुए। उन्हांेने उनके अनूठे तरीके से साल गिरह मनाने की सराहना की। इस अवसर पर कमांडेंट कपूर के साथ साथी अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर, पूर्व पॉलोटेक्निक छात्रों को डिप्लोमा पूर्ण करने हेतु एक और अवसर

बाड़मेर, पूर्व पॉलोटेक्निक छात्रों को डिप्लोमा पूर्ण करने हेतु एक और अवसर


बाड़मेर, 10 फरवरी। राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व के शिक्षा सत्र 2010-11 तथा 2011-12 में नामांकित छात्रों में से अपूर्ण डिप्लोमा वाले छात्रों को अपना डिप्लोमा पूर्ण करने हेतु एक और अवसर प्रदान किया गया है।
प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के प्राविधिक शिक्षा मण्डल राजस्थान जोधपुर के ऐसे समस्त विद्यार्थी जो कि शिक्षा सत्र 2010-11 व 2011-12 में प्रवेशित हो तथा सत्र 2012-13 में पार्श्व प्रवेशित विद्यार्थी जो मण्डल में नामांकित है तथा जिनका नामांकन चैक पाइण्ट 6.4 के अन्तर्गत निरस्त हुआ है ऐेसे विद्यार्थीयों को डिप्लोमा पूर्ण करने के लिए चालू सत्र की परीक्षा में विशिष्ट अवसर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि विद्यार्थी के लिए सत्र 2020-21 वार्षिक पद्वति की इस परीक्षा में विशिष्ट प्रश्नपत्र जारी करने का भी निर्णय लिया गया है। प्रश्नपत्र में 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ तथा 40 अंको के वर्णात्मक प्रश्न होंगे। सभी संबंधित छात्र उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी प्राविधिक शिक्षा मण्डल राजस्थान जोधपुर की वैबसाईट अथवा महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते है।
-0-

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना बाड़मेर के संविदा कार्मिकों के भुगतान को बजट आवंटित

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजनाबाड़मेर के संविदा कार्मिकों के भुगतान को बजट आवंटित


बाड़मेर, 10 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को विधान सभा में कहा कि सरकार संविदाकर्मियों के प्रति पूर्णतया संवेदनशील है।
      चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर में 113 कार्मिकों का वित्तीय वर्ष 2018-19 का 30 लाख रुपए बकाया था, जिसका भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया गया, जिसके कारण इस वित्तीय वर्ष 2019-20 में सितम्बर 2019 से बाडमेर जिले के कार्मिकों का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डूंगरपुर के अधीन 52 कार्मिकों का नवम्बर 2019 से, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर-द्वितीय के अधीन सांगानेर ब्लॉक के 39 कार्मिकों का अगस्त 2019 से एवं बालोतरा उप जिला चिकित्सालय में 5 कार्मिकों का जुलाई 2019 से वेतन बकाया है। उन्होंने बताया कि जिला बाड़मेर, जयपुर-द्वितीय एवं डूंगरपुर को आवश्यकता अनुसार बजट आंवटित कर दिया गया है। उक्त कार्मिकों का बकाया भुगतान अतिशीघ्र कर दिया जाएगा।
      डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुन्झुनू में 149 कार्मिकों का अक्टूबर 2019 से, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीगंगानगर में 7 कार्मिकों का अप्रेल 2019 से एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीगंगानगर में  8 कार्मिकों का मार्च 2018 से मानदेय बकाया है। इसके लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया जा चुका है, जिससे कार्मिकों को बकाया राशि का भुगतान अतिशीघ्र कर दिया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि संविदाकर्मी और प्लेसमेन्ट एजेन्सी द्वारा कार्यरत व्यक्तियों में फर्क है। उन्होंने बताया कि संविदाकर्मियों को 1 साल के लिए 10 अंक, 2 साल के लिए 20 अंक और 3 साल के लिए 30 अंकों का लाभ नई भर्ती में देते हुए नियमित करने का काम किया गया है। इसके अलावा जो शेष रहे हैं उन संविदाकर्मियों के मानदेय में जो बढ़ोतरी की जा सकती  है उस पर मंत्रीमंडलीय समिति विचार कर रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में जो संविदाकर्मी लगे हुए हैं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 2019 में एक मंत्रीमंडलीय समिति का गठन किया गया था, जिसकी पांच बैठकें हो चुकी हैं। विभिन्न विभागों से संविदाकर्मियों के बारे में मिल रहे आंकड़ों और उनकी मांगों पर मंत्रीमंडलीय समिति लगातार विचार कर रही है। अभी इस बारे में सुझाव आ रहे हैं। एक-दो बैठकें होने के बाद कोई निर्णय पर पहुंच पाएंगे। इससे पहले विधायक श्री संदीप शर्मा के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में विभाग में कुल 24303 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षो में विभाग द्वारा किसी भी संविदा कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है। संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने एवं अन्य समस्याओं पर विचार के लिए राज्य सरकार द्वारा मंत्रीमंडलीय समिति गठित है।

--

यादगार आयोजनों के साथ मरु महोत्सव - 2020 सम्पन्न पूनम की रात में मखमली धोरों पर उमड़ा गीत-संगीत के कद्रदानों का मेला,

यादगार आयोजनों के साथ मरु महोत्सव - 2020 सम्पन्न
पूनम की रात में मखमली धोरों पर उमड़ा गीत-संगीत के कद्रदानों का मेला,
लोक संस्कृति के सुनहरे रंगों की बारिश में नहा उठा सैलानियों का तन-मन,
नवोदित से लेकर वैश्विक ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों का अपूर्व कुंभ जुटा,
इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ सामूहिक सांगीतिक प्रस्तुतियों का रिकार्ड,












जैसलमेर, 9 फरवरी/विश्व भर में लोक संस्कृति के शौख चटख मौलिक रंगों की बदौलत अपनी अनूठी पहचान रखने वाले परंपरागत मरु महोत्सव का आखिरी पड़ाव सम के रेतीले मखमली धोरों पर रहा, जहाँ पुरातन कला-संस्कृति और साहित्य के रंसों से भरपूर और जनमन को तरंगायित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रविवार की रात ऎसा समा बाँधा कि दुनिया भर के रसिक वाह-वाह कर उठे।
माघ पूनम की यह रात कला और संस्कृति जगत के लिए इस मायने में यह अपूर्व और ऎतिहासिक है कि  सम के धोरों पर पहली बार हर फन के कलाकारों का कुंभ जुटा।
इसमें एक और जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाले और बड़े-बड़े नामी लोक कलाकार शामिल हुए, वहीं नवोदित कलाकारों के साथ ही कला, संगीत और संस्कृति जगत के कद्रदान भी शामिल हुए।
यह पहला अवसर है जब जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर कलाकारों का इतना बड़ा कुंभ सम के धोरों पर जुटा। और इसके साक्षी वे हजारों देशी-विदेशी सैलानी भी हैं जो दुनिया के कोने-कोने से मरु महोत्सव की यादगार और अमिट पहचान में भागीदार बने। कला-संगीत और संस्कृति से जुड़ी तकरीबन तमाम संस्थाओं ने जैसलमेर को दुनिया भर में नई पहचान देने के लिए इस आयोजन में सहभागिता निभायी।
‘‘धोरों की झंकार’’ ने कायम किया अपूर्व रिकार्ड
इस अपूर्व आयोजन और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोक कलाकारों के कुंभ और सामूहिक प्रस्तुतियों के लिए‘‘धोरों की झंकार’’ कार्यक्रम के जरिये बेहतरीन एवं अपूर्व रिकार्ड कायम करने अहम् भूमिका निभाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता को ‘‘इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड’’ का सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। यह सर्टीफिकेट 851 लोेक कलाकारों की एक मंच से प्रस्तुतियों के लिए प्रदान किया गया।
ऋचा शर्मा की शानदार प्रस्तुतियों ने मचायी धूम
ऋचा शर्मा ने जब अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से समा बाँधना शुरू किया तो धोरों पर सुमधुर स्वर लहरियों के साथ वाह-वाह और करतल ध्वनि की गूंज प्रतिध्वनित होती रही। हजारों की संख्या में जमा रसिकों ने कई बार मोबाइल की टार्च से रोशनी कर ऋचा शर्मा का साथ दिया और दाद देते हुए उनकी प्रस्तुतियों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। ऋचा शर्मा ने ‘‘ माहिया वे सोनिया वे, माही वे, तेरा सजदा...’’ आदि पर सभी श्रोताओं को झूमने-थिरकने पर मजबूर कर दिया। केसरिया बालम..., म्हारी घूमर ए नखराली...लम्बी जुदाई...,आदि की तरन्नुम मेंं प्रस्तुतियों ने आनंद का ज्वार उमड़ा दिया।
 अल्ला हू-अल्ला हू, दिल खेर मांगता, सानू एक पल चेन न आवे आदि की शानदार गायकी का कमाल दिखाते हुए ऋचा शर्मा ने धोरों पर जंगल में महा मंगल का माहौल छितरा दिया। महोत्सव के समापन समारोह का संचालन जफर खां सिन्धी एवं गुलनाज ने किया। कार्यक्रम में आर्मी, एयरफोर्स व बीएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों आदि ने कार्यक्रमों को देखा तथा सराहा।
 जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मशहूर कलाकार ऋचा शर्मा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आभार जताया।
सतरंगी आतिशबाजी ने गुंजाया आसमान
कार्यक्रम के उपरान्त रंगीन आतिशबाजी के नज़ारों का दिग्दर्शन कर सम में जमा सैलानी और क्षेत्रवासी खूब आनन्दित हुए। सम क्षेत्र और पर्यटन, होटल एवं रिसोर्ट से संबंधित एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। आतिशबाजी के साथ ही चार दिवसीय यादगार मरु महोत्सव का समापन रविवार रात हुआ।
---000---