सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

जैसलमेर 31 वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर यातायात पुलिस जैसलमेर द्वारा नुकड नाटक का प्रदर्षन कर जनता को किया जागरूक

 जैसलमेर 31 वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर यातायात पुलिस जैसलमेर द्वारा नुकड नाटक का प्रदर्षन कर जनता को किया जागरूक

गाॅधी दर्षन, हनुमान चैराहा के पास किया गया नुकड नाटक का प्रदर्षन

जैसलमेर  सडक दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाने एवं आमजन को जगरूक करने हेतु 31 वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के आज समापन पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के निर्देषानुसार प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर कपूराराम मय टीम सउनि अर्जुनसिंह, निष्चल केवलिया द्वारा जैसलमेर की आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु आज दिनंाक 10.02.2020 को गाॅधी दर्षन, हनुमान चैराहा के पास कलाकारों से नुकड नाटक का आयोजन किया गया।
उक्त नुकड नाटक के आयोजन के द्वारा कलाकरों द्वारा आमजन को यातायात नियमों की पालना करना, दुपहिया वाहन को चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग, वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करना, वाहन तेजगति ना चलाना, शराब पीकर वाहन ना चलाना, क्षमता से अधिक वाहन में सवारियों को ना भरना की बात समझाई गई। इसके साथ-साथ नुकड नाटक के द्वारा आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। नाटक के अंत में प्रभारी यातायात शाखा द्वारा कलाकारो को उपहार भेट किये गये।
नाटक के अंत में कलाकारों द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने तथा पुलिस का यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा हमेषा अपनी सुरक्षा को बनाये रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें