बाड़मेर, कमांडेंट ने कच्ची बस्ती के बच्चांे
के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ
-गरीब परिवारांे के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
बाड़मेर,10 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के कमांडेट शाम कपूर ने अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ अनूठे तरीके से मनाई। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कच्ची बस्ती मोतीनगर के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
बीएसएफ के कमांडेंट शाम कपूर एवं उनकी पत्नी राधा कपूर ने इस बार अपनी साल गिरह अनूठे तरीके से मनाने के लिए मोतीनगर कच्ची बस्ती के बच्चांे को सामूहिक भोजन करवाना तय किया। उन्हांेने बच्चांे को अपने हाथांे से भोजन करवाया। इसके अलावा बच्चांे एवं उनके परिजनांे के साथ फोटोग्राफ खिंचवाएं। कमांडेंट शाम कपूर ने बच्चांे को शिक्षा हासिल कर जीवन मंे कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कमांडेंट दंपति से मिलकर कच्ची बस्ती के बाशिंदे एवं बच्चे बेहद खुश हुए। उन्हांेने उनके अनूठे तरीके से साल गिरह मनाने की सराहना की। इस अवसर पर कमांडेंट कपूर के साथ साथी अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ
-गरीब परिवारांे के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
बाड़मेर,10 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के कमांडेट शाम कपूर ने अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ अनूठे तरीके से मनाई। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कच्ची बस्ती मोतीनगर के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
बीएसएफ के कमांडेंट शाम कपूर एवं उनकी पत्नी राधा कपूर ने इस बार अपनी साल गिरह अनूठे तरीके से मनाने के लिए मोतीनगर कच्ची बस्ती के बच्चांे को सामूहिक भोजन करवाना तय किया। उन्हांेने बच्चांे को अपने हाथांे से भोजन करवाया। इसके अलावा बच्चांे एवं उनके परिजनांे के साथ फोटोग्राफ खिंचवाएं। कमांडेंट शाम कपूर ने बच्चांे को शिक्षा हासिल कर जीवन मंे कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कमांडेंट दंपति से मिलकर कच्ची बस्ती के बाशिंदे एवं बच्चे बेहद खुश हुए। उन्हांेने उनके अनूठे तरीके से साल गिरह मनाने की सराहना की। इस अवसर पर कमांडेंट कपूर के साथ साथी अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें