समस्याओं के निस्तारण के साथ ही योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के लिए गंभीर प्रयास करें
जिला कलक्टर नमित मेहता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जैसलमेर, 10 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण और विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया है और कहा है कि विभागीय गतिविधियों के माध्यम से जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में समर्पित भाव से जुटें।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग से कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरे करने, सम्पर्क और अन्य में लम्बित समस्याओं तथा डिजिटल पेंडेंसी के निस्तारण, मौसमी एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने, जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, लम्बित बिजली योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र पेयजल गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए हैण्डपंपों की मरम्मत, जल योजनाओंं का पूर्ण एवं सुव्यवस्थित करने, पेयजल नमूनों की नियमित जांच आदि के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवारा पशुओं के विचरण से शहर को मुक्ति दिलाने, पर्याप्त संख्या में जरूरत के स्थलों पर रीडिंग कॉर्नर स्थापित करने और शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने आदि के निर्देश दिए।
---000---
---000---
रबी फसल सम्वत् 2076 में टिड्डी से हुए नुकसान को लेकर
14 हजार 358 काश्तकारों को रुपये 27.60 करोड़का कृषि आदान अनुदान भुगतान
जैसलमेर, 10 फरवरी/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में टिड्डी आगमन से प्रभावित हुए किसानों को रबी फसल सम्वत् 2076 में टिड्डी से हुए नुकसान के लिए कुल 14 हजार 358 काश्तकारों को स्वीकृत धनराशि रुपये 27.60 करोड़ का कृषि आदान अनुदान का भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि रबी फसल के खराबे को दृष्टिगत रखते हुए इसमें जैसलमेर तहसील क्षेत्र के 6 हजार 95 किसानों को 6.35 करोड़ रुपये ,फतेहगढ तहसील क्षेत्र के 3 हजार 95 काश्तकारों को 7.68 करोड़ रुपए , उप तहसील जैसलमेर के लिए 1 हजार 871 किसानों को 4.67 करोड़ रुपये की कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान किया गया। इसी प्रकार उप तहसील रामगढ प्रथम के लिए 527 किसानों को 1.42 करोड़ रुपए , उप तहसील रामगढ द्वितीय के लिए 2 हजार 770 किसानों के लिए 7.47 करोड़ रुपये की राशि का अनुदान भुगतान किया गया।
उन्होंने बताया कि इन सभी तहसील और उप तहसील क्षेत्रों के कुल 619 किसानों के लिए धनराशि रुपये 1.60 करोड़ के बकाया मामले शेष थे जो पटवारियों को सुधार के लिएआवश्यक कार्यवाही बाबत भिजवाए गये है। इस कृषि आदान अनुदान राशि के भुगतान हो जाने से प्रभावित किसानों को बहुत बड़ी राहत मिल सकेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें