सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

बाड़मेर चोरी के इनोवा वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर चोरी के इनोवा वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

              बाड़मेर  षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के हल्काक्षेत्र एवं कस्बा सिणधरी में गत दिनों लगातार हुई चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी एवं प्रभारी जिला विषेश टीम जिला बाडमेर के नेतृत्व में गठित विषेश टीम द्वारा चोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जा से पुलिस थाना जवाहरनगर जिला श्री गंगानगर से चोरी की गई एक लक्जरी वाहन को जब्त किया जाकर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
               पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी एवं प्रभारी जिला विषेश टीम बाड़मेर द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के मद्देनजर गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जाकर, नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान आरोपी हेमन्त उर्फ हेमरतन पुत्र कमलेष कुमार जाति जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु के कब्जा से पुलिस थाना जवाहरनगर जिला श्री गंगानगर से चोरी किया गया एक इनोवा वाहन जब्त किया जाकर  हेमन्त उर्फ हेमरतन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हेमन्त उर्फ हेमरतन पुलिस थाना सदर बाड़मेर में वाहन चोरी के प्रकरण में भी वांछित है। सिणधरी पुलिस द्वारा वाहन चोरियों एवं अन्य चोरियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
कार्यवाही में षरीक विषेश टीम-
श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी एवं प्रभारी जिला विषेश टीम बाड़मेर।
श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री उदाराम कानि 1203 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री हुकमाराम कानि 666 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री षेराराम कानि 1510 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री रामाराम कानि 1239 पुलिस थाना सिणधरी।
श्री प्रेमसुख कानि चालक 1356 पुलिस थाना सिणधरी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें