रविवार, 26 जनवरी 2020

जैसलमेर*पद्मश्री से नवाजे जाएंगे थार थळी के लोक संगीत का बादशाह अनवर खान बहिया*

जैसलमेर*पद्मश्री से नवाजे जाएंगे थार थळी के लोक संगीत का बादशाह अनवर खान बहिया*

जैसलमेर थार के लोक गीत संगीत को देश विदेशों में नए आयाम देने वाले उस्ताद अनवर खान बहिया को भारत सरकार का प्रतिष्टित पद्मश्री अवार्ड देने की घोषणा से थारी जिलो में खुशी की लहर छा गई।।*

*कौन है उस्ताद अनवर खान बहिया*

जब अनवर खान लोक गीत गाते हेैं,तो प्रकृति में शहद घुल जाता हैं।अनवर की गायकी में जादु हैं।थार के लोक गीत संगीत को अन्तराश्टृीय स्तर पर ले जाने में अनवर खान बहिया की गायकी का अहम योगदान हैं।जैसलमेर जिले के छोटे से गांव बहिया में लोक गायक रोजड़ खान के घर जन्में अनवर के दादा भी लोक गायक थे।लोक गीत संगीत अनवर खान को परम्परा में मिला।ंअनवर खान ने बाड़मेर को अपना ठिकाना बना दिया।अनवर लोक गीत संगीत के साधक हैं।चान्दण मुल्तान,सदीक खान जैसे उस्ताद लोक गायकों के शार्गिद अनवर खान ने इनसे लोक गीत सेगीत की बारीकियॉ सीखी।सम्पूर्ण भारत के साथ साथ लगभग 55 देशों में अपनी गायकी का परचम लहरा चुके अनवर खान ने विख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान की फिल्मों में भी गा चुके हैं,साथ ही कई हिन्दी फिल्मों में अपनी लोक गायकी का जलवा बिखेर चुके हैं।लोक गायकी के अलावा अनवर खान बेहतरीन सुफी गायक हैं।जब अनवर सुफी ौली में लोक गीत गाते हैं,तो श्रोता मदमस्त हो कर झूम उठते हैंअनवर का अपना दल हैं जिसके माध्यम से देशविदेशों में लोक गीतसेगीत के कार्यक्रम करते हैं।अनवर खान का भाईबाबु खान और भतीज रईस खान भी बेहद अच्छे गायक हैं।बाबु खान लोक वाद्य कमायचा तथा रईस खान सारंगी बजाते हैं।शास्त्रीय संगीत की आत्मा लोक गीतों में बसती हैं यह अनवर का मानना हैं।अनवर रागों में विश्वास नहीं रखते।अनवर का मानना हैं किराग गीतो में होता हैं।लोक गीत प्रकृति की देन हैं,हम प्रकृति अका भरपूर आनन्द उठाते हैं।फिल्मी दुनिया में जाने के अनवर खिलाफ हैंअनवर का कहना हैं कि हम फिल्मों में चले गए तो लोक गीत संगीत की इस परम्परा को जिन्दा कौन रखेगा।अनवर को लोक गायक होने का गर्व हैं।मारवाड़ी,राजस्थानी,हिन्दी,उर्दु,पंजाबी,सिन्धी भाशाओं में गाने वाले अनवर खान लोक गीत संगीत को नई उॅचाईयों पर पहुॅचाना चाहते हैं।अनवर खान की गायिकी का लौहा गजल गायक जगजीत सिंह भी मानते हैं।जगजीत सिेंह की  एलबम पधारों महारे देश में मुख्य गीत का मुखडा अनवर खान बहिया ने गाया हैं।अनवर राजस्थानी तथा सूफी गायिकी की मिसाल हैं।रेगिस्तान कें इस लाल को पद्मश्री मिलने पर बधाई।। सलाम।।थार की लोक संस्कृति को परवान चढ़ाने पर गर्व हैं।।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

बाड़मेर नाकाबंदी के दावे फेल, रात 12.30 बजे शहीद चौराहे पर अपह्रत युवक को छोड़ भागे बदमाश

बाड़मेर नाकाबंदी के दावे फेल, रात 12.30 बजे शहीद चौराहे पर अपह्रत युवक को छोड़ भागे बदमाश




बाड़मेर तस्करों के बीच चल रहे लेनदेन के विवाद में लूट, अपहरण और फायरिंग की घटना हुई। शिव के काश्मीर से युवक पेमाराम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पुलिस दावा करती रही कि जिलेभर में नाकाबंदी की गई और आरोपियों का पीछा कर जल्द गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन गुरुवार आधी रात करीब 12:30 बजे बेखौफ बदमाश पुलिस को धत्ता बताते हुए फिर से बाड़मेर शहर में घुसे, अपह्रत युवक को सिणधरी चौराहे पर बिना किसी मारपीट के छोड़ दिया और फिर से फरार हो गए। पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई कि बदमाश शहर में फिर से आए है। अपराध के बेखौफ रवैए से पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। इधर शिव थाना पुलिस ने गैंग के सहयोगी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को नामजद कर लिया है और उनकी तलाश के लिए 4-5 थानों के एसएचओ की टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

शिव थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि काश्मीर निवासी पेमाराम के अपहरण मामले में पुलिस ने मगाराम पुत्र जैताराम जाट निवासी झाक को गिरफ्तार किया है। मगाराम ने गैंग का साथ दिया और गैंग की गाड़ी में जाकर पेमाराम को घर से बाहर बुलाया अौर उसके अपहरण करवाने में मदद की। इसके बाद मगाराम उनके साथ से उतर गया और बदमाशों की गैंग पेमाराम का अपहरण कर ले गई। मगाराम आरोपी वांटेड चेतन का रिश्तेदार है। ऐसे में पुलिस मगाराम से भी गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर लिया है। अगल-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है पेमाराम का अपहरण सिर्फ इसलिए किया गया कि लूटी गई स्कार्पियों को छुड़ाने के लिए दूसरी गैंग के बदमाशों पर दबाव बनाया जा सके। जबकि बदमाशों ने कार तो छोड़ी नहीं, इस बीच पेमाराम को गैंग ने छोड़ दिया।

बेखौफ अपराधी, पुलिस का डर नहीं: तस्कर बेखौफ है, इन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहा। पहले टोल पर गाड़ी लूटी, दूसरी गैंग ने बदले की नियत से दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस दावे करती रही, लेकिन इन दावों के बीच बदमाश बाड़मेर शहर में घुसे, अपह्रत युवक को सिणधरी चौराहे पर छोड़ा और फिर से भाग गए। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में अपराधी बेलगाम हो चुके है, पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। अब पुलिस दावे कर रही है कि एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर 4-5 थानों की पुलिस गठित की गई है, जो सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

बाड़मेर डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह आज राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे

बाड़मेर    डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह आज
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे
-


बाड़मेर के ढ़ोक निवासी एसएसबी के अस्टिटेंट कमांडेंट नरपतसिंह माओवादियांे के लिए काल के नाम से मशहूर है।

बाड़मेर, 25 जनवरी। माओवादियों के लिए काल के नाम से मशहूर सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह को उनके अदम्य साहस एवं पराक्रम के लिए नई दिल्ली मंे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व भी नरपतसिंह अपने अदम्य राहत एवं पराक्रम के लिए कई मर्तबा सम्मानित हो चुके है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को नई दिल्ली मंे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे। उनको राष्ट्रपति पुलिस पदक के साथ छह लाख रूपए नकद, इंदिरा गांधी नहर के द्वितीय चरण मंे 25 बीघा भूमि अथवा जमीन के एवज मंे चार लाख रूपए नकद देकर सम्मानित किया जाएगा।  बाड़मेर के ढोक निवासी नरपतसिंह अपनी बटालियन के हीरो कहे जाते हैं। मौजूदा समय मंे उनकी पोसिं्टग झारखंड के माओवादी प्रभावित इलाकों में है। वह अपने अदम्य साहस से दुश्मनों को धूल चटाने में सबसे आगे रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर आठ माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए विवश कर दिया था। झारखंड एवं ओडिशा के माओवाद प्रभावित इलाकों में उनके ख़ौफ़ से या तो माओवादी समर्पण कर रहे हैं या फिर वे इलाका ही छोड़ रहे हैं। एसएसबी की 18वीं वाहिनी में तैनात नरपतसिंह के उच्च अधिकारी भी उनकी कार्यशैली के कायल बने हुए हैं। इस बहादुर की देश सेवा के जज्बे को लेकर तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें सम्मानित किया था। मौजूदा समय मंे नरपतसिंह सिर्फ अपनी बटालियन ही नहीं बल्कि देश की 1751 किमी सीमा की निगरानी करने वाली एसएसबी के हीरो हैं। वे अक्सर झारखंड के जंगलों में देश के दुश्मनों को ढूँढ़ते फिरते हैं। डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह के मुताबिक जब उनकी तैनाती हुई थी, तब माओवादियों की सरकार थी। लेकिन अब सब कुछ सामान्य है। वे बताते है कि माओवादियों का सबसे बड़ा हथियार है गुरिल्ला युद्ध, लेकिन एसएसबी उसका जवाब तूफानी अंदाज में देती है। नरपतसिंह की टीम सिर्फ एन्काउंटर ही नहीं करती, वह अब तक 8 हार्डकोर माओवादियों को पकड़ भी चुकी है। वे अक्सर जवानों को यह कर मोटिवेट करते हैं कि कमांडर मैं नहीं आप सब भी कमांडर हो, यह बात जवानों में दूगुना जोश भर देती है।

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान*

*गणतंत्र दिवस पर जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मिलेगा योग्यता प्रमाण पत्र*

जैसलमेर, 25 जनवरी/जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 9.30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नमित मेहता को जैसलमेर जिला कलक्टर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, आपदा सहायता कार्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज येाजनाओं, टिड्डी नियंत्रण सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियों का ग्राफ दिखाया है।

मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान मरु महोत्सव, वायुशक्ति तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराया। स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य के लिए रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय द्वारा मेहता को प्रतिष्ठित पदक ‘फोर स्ट्रेन्थनिंग मिलिटरी काऑपरेशन’ भी दिया गया।

जिला कलक्टर मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान जैसलमेर विकास और जन  कल्याण के लिए कई नवाचारों का बेहतरीन प्रभाव दर्शाया। इनमें वित्तीय समावेशन के लिए ‘समृद्ध जैसाण’, लोक स्वास्थ्य रक्षा के लिए ‘स्वस्थ जैसाण’ तथा विद्यालयी बच्चों की सेहत रक्षा के लिए ‘जलसुधा अभियान’ जैसे कई नवाचार प्रमुख हैं।

---000---



जैसलमेर सड़क हादसे में दो महिला पर्यटकों की मौत

 जैसलमेर सड़क हादसे में दो महिला पर्यटकों की मौत 

लोंगेवाला जा रहे सैलानियो का वाहन सम घोटारू रोड पर दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला सैलानियों की दुखद मृत्यु*


जैसलमेर जैसलमेर घूमने आये जयपुर के सैलानियों का वाहन सम घोटारू रस्ते पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो महिलाओ की मौत हो गयी ,तीन जने घायल हो गए ,जानकारी के अनुसार जयपुर से आये सैलानियों का परिवार सम से लोंगेवाला जा रहा था,रास्ते में वाहन पलटी खा गया जिसके कारन वाहन में सवार पांच जने बुरी तरह घायल हो गए ,घायलों को राजकीय जवाहर चिकित्सालय में उपचार के लिए रवाना किया बीच रास्ते घायल दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया,शेष घायलों को उपचार  लिए जवाहर चिकित्सालय भर्ती कराया गया



शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह बाड़मेर के विकास में बेटियों का बेहतर योगदान

राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 

बाड़मेर के विकास में बेटियों का बेहतर योगदान



        बाड़मेर, 24 जनवरी। शुक्रवार को  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन भगवान महावीर टाऊन हॉल में जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर द्वारा गोद ली हुई दो बेटियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिस तरह विकास कर रहा है, उसके विकास में बेटियों का योगदान पूर्णतया दिखाई दे रहा है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए बेटियों को और आगे आकर अपना योगदान देने की जरूरत है साथ ही यह आहवान किया कि सभी बेटियों को चुनौतियां आने के बावजूद समाज में परिवर्तन करना है। जितने अवसर मिल सके उनका भरपुर उपयोग करना है। बेटीयो के कल्याण हेतु राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाथ उठाने का आहवान किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सती चौधरी द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई कार्य नही है जों बालिकाएं नहीं कर सकती सभी क्षेत्रों में बालिकाओं ने नाम कमाया है हमें अपनी सोच को ओर आगे बढ़ाना है। उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेमचंद दीपन ने उपने उदबोदन में कन्या भु्रण हत्या की रोकथाम पर विशेष जोर दिया।

समारोह में स्कूली बालिकाएं, माहाविद्यालय की बालिकाएं, नर्सिगं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, कविता, पोस्टर, गीत, रंगोली आदी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। समारोह में आये हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती रूमा देवी ने बेटीयों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि हम बेटियों को सतत रूप से शिक्षित कर बेटो से कम नहीं समझे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरीकृष्ण आचार्य द्वारा मीना मंच व गार्गी मंच की जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले में इस वर्ष स्कूल बालिकाओं का नामांकन बढ़ा है । बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं ब्रांड एम्बेसडर सुश्री टीपू चौधरी ने बेटियों का समाज में क्या योगदान है ।

इस दौरान जमना बागोरा जिला समन्वयक, एक्शनऐड, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना बाड़मेर जिले की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री टीपू चौधरी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कुमार आदि सहित विभिन्न कार्मिक उपस्थित रहे।

-0-



किसानों को एक ही स्थान पर ऑनलाइन मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

’राज किसान साथी’ एकीकृत पोर्टल विकसित होगा

बाड़मेर, 24 जनवरी। कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने गुरुवार को यहां पंत कृषि भवन में ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ के तहत ’राज किसान साथी’ पोर्टल विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया। इस एकीकृत पोर्टल के माध्यम से काश्तकारों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर ऑनलाइन मिल सकेगा।

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट भाषण में किसानों की सुविधा के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग’ की घोषणा की थी। उसी के तहत ’राज किसान साथी’ पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए पंत कृषि भवन में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई है। इस पोर्टल के जरिये किसानों को कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की सब्सिडी के आवेदन व खेती की सम्पूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

इस मौके पर कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए कृषि व इससे संबंधित विभागों की अनुदान योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया की समीक्षा कर सरलीकरण किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहयोग से विकसित ’राज किसान साथी’ पोर्टल के जरिये आवेदन से लेकर किसान के खाते में अनुदान के भुगतान तक की प्रक्रिया अब सम्पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद भुगतान तक की स्थिति से किसानों को अवगत करवाने के लिए समय-समय पर उनको मोबाइल मैसेज भी भेजे जाएंगे। इससे अनुदान प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यह एकीकृत पोर्टल होगा जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग, बीज निगम व जैविक प्रमाणीकरण संस्था को शामिल किया गया है।

आयुक्त कृषि डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि इसी पोर्टल के जरिए किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी व विशेषज्ञों की ओर से समसामयिक सलाह भी दी जाएगी। इसी के तहत किसानों के लिए मोबाइल एप भी विकसित किए जाएंगे जिनके द्वारा मोबाइल पर ही किसानों को घर बैठे कृषि योजनाओं, उन्नत तकनीक, बीज उत्पादन, जैविक खेती, मंडी भाव और किराए पर  कृषि यंत्र लेने जैसी सुविधाओं की जानकारी मिल सकेंगी।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के साथ ही इसकी क्रियान्विति की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। शुरूआती रूप से उर्वरकों की गुणवत्ता जांच के लिए सॉफ्टवेयर विकसित कर अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। अब उर्वरक डीलर्स के यहां से गुणवत्ता जांच के लिये नमूना लेने व उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला को भेजने की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

-0-



इंटरनेट प्रतिबन्ध का विकल्प ढूंढने के लिए गठित कमेटी में फेसबुक एवं व्हॉट्सएप के प्रतिनिधि भी शामिल

कमेटी 29 जनवरी को प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में अगली बैठक 12 फरवरी को

बाड़मेर, 24 जनवरी। अपरिहार्य स्थितियों में निश्चित समयावधि के लिए सम्पूर्ण इंटरनेट सेवाएं प्रतिबन्धित किए जाने का विकल्प ढूंढने के लिए गठित कमेटी ‘तकनीकी वर्किंग ग्रुप’ में फेसबुक एवं व्हॉट्सएप के प्रतिनिधियों को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है। नेट बंद होने की स्थिति में आम व्यक्ति को होने वाली परेशानी से बचाने के उद्देश्य से गठित यह कमेटी 29 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जयपुर के संभागीय आयुक्त श्री केसी वर्मा को प्रस्तुत करेगी। 

इस सम्बंध में पहली बैठक गत 8 जनवरी को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में यह आवश्यकता अनुभव की गई थी कि किसी भी क्षेत्र में निश्चित अवधि के लिए सम्पूर्ण इंटरनेट बंद करने की बजाय आवश्यक सोशल मीडिया वेबसाइट और मोाबइल एप को ही बंद करने की वैकल्पिक तकनीक निर्धारित की जानी चाहिए।

प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट पर विचार-विमर्श तथा निष्कर्षों पर चर्चा करने के लिए तकनीकी वर्किंग ग्रुप की अगली बैठक संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 12 फरवरी को मिनी सचिवालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में तकनीकी वर्किंग ग्रुप के संयोजक तथा बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक श्री गुलाब चन्द जीनगर सहित पुलिस अधिकारी, एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो आदि दूससंचार कम्पनियों के प्रतिनिधि, सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक तथा सोशल मीडिया एप व्हॉट्सएप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

-0-

बाड़मेर,सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी, टैंको व युद्धक वाहनों के प्रति जागा जुनून

बाड़मेर,सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी, टैंको व युद्धक वाहनों के प्रति जागा जुनून

बाड़मेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी में टैंको व सेना के युद्धक वाहनों के प्रति लोगो का जुनून जाग पडा। विद्यालयी तथा महाविद्यालयी छात्र-छात्रओं का हुजूम मैदान में उमड़ पड़ा।
भारतीय थल सेना के जालीप मिलिट्री स्टेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर दो दिवसीय सैन्य शस्त्रों की प्रदर्शनी का शुक्रवार से राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में आगाज हुआ। सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे जालीपा मिलिट्री स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर सलिल सेठ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर जालिपा मिलिट्री स्टेशन के डिप्टी कमाण्डर कर्नल गोधारा, उप निदेशक (जनसम्पर्क) श्रवण चौधरी, मेजर नीरज गौड़ समेत जालिपा सैन्य छावनी के अधिकारी व जवान मौजूद थे। इसके बाद यह आमजन के लिए खोल दी गई। शुक्रवार को प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया तथा सेना के टैंको तथा युद्धक वाहनों का उत्साह के साथ अवलोकन किया। प्रदर्शनी में टैंक टी-55, टी-72, एआरवी, एमएससी, सीएमटी, ब्रिज, बीएलटी तथा ट्रेक एम्बुलेंस को रखा गया तथा वहां मौजूद सैन्य कार्मिकों ने उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं अस्त्रों में रायफल तथा एलएमजी के निशाने व इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 
जिला कलेक्टर अंशदीप ने उक्त प्रदर्शनी में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की अपील की हैं ताकि भारतीय सेना की सामरिक क्षमता से प्रत्येक व्यक्ति परिचित होकर गर्व की अनुभूति कर सके।  उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। दो दिवसीय प्रदर्शनी शनिवार को सांय 4 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
-0-


बाडमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा आयोजित


बाड़मेर, 24 जनवरी। 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मु.भी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में जिला स्तरीय कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा’ थीम पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाडमेर, 24 जनवरी। दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, नायब तहसीलदार रामकुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-


बाडमेर, गणतन्त्र दिवस पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल

बाडमेर,   गणतन्त्र दिवस
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज, अन्तिम रिहर्सल


बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांय 7 बजे महात्मा गंाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस में किया गया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस बार गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था, बिजली, माइक एवं बेरिकेटिंग के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
वहीं गणतन्त्र दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गौरव सैनानियों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., सीनियर एन.सी.सी. गर्ल्स, जूनियर एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्काऊट एवं गर्ल्स गाइड दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालयी बालिकाओं द्वारा सामुहिक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही विभिन्न गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के श्वान दस्ते द्वारा डॉग शौ का अदभूत प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात् नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा आपदा - हवाई हमले की स्थिति के दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा संयुक्त अभ्यास की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त ललित देथा, तहसीलदार प्रेमसिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलाबसिंह, व्याख्याता मुकेश पचौरी, डॉ.रामकुमार जोशी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड ने किया।                           -0-


गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिलास्तरीय मुख्य समारोह रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में


गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा,

जिलास्तरीय मुख्य समारोह रविवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में


जैसलमेर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस जिले भर में 26 जनवरी, रविवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा।


इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके उपरान्त परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल का संदेश वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण, लेजियम, डम्बल्स घोष प्रदर्शन, पिरामिड्स निर्माण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे। समापन राष्ट्रगान से होगा।


अपराहन् में मैत्री क्रिकेट मैच, शाम को समापन व पुरस्कार वितरण

गणतंत्र दिवस पर रविवार को अपराह्न 3 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रशासन बनाम नगर परिषद एवं जन प्रतिनिधि एकादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच होगा। इसके उपरान्त शाम 5 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ

शुक्रवार को जिलास्तरीय समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं सचिव जबरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नवल गोयल, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर तिवारी आदि उपस्थित थे।



गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साँस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को
जैसलमेर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या 25 जनवरी, शनिवार की रात 7 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगी। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व इनके समूहों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या में कुल 15 कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।



दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस - जैसलमेर में शनिवार को होगा समारोह

जैसलमेर, 24 जनवरी/दशम राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसलमेर में 25 जनवरी, शनिवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलास्तरीय समारोह जिला कलक्ट्री परिसर में प्रातः 11 बजे होगा। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और 5 मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित कर बैज लगाए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई ने बताया कि समारोह में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआेंं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं ईएलसी को सम्मान पत्रों का वितरण किया जाएगा। श्रेष्ठ मतदाता जागरुकता क्लबों, सौ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।



जैसलमेर - कार्यालयों में मतदान की शपथ ली गई
जैसलमेर, 24 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य के जैसलमेर जिले के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को मतदाता शपथ के कार्यक्रम आयोजित कर अनिवार्य मतदान की शपथ ली गई। कार्यालयाध्यक्षों ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।










---000---

जैसलमेर जिले में पहली बार बर्ड फेयर की शुरूआत, शनिवार सुबह विभिन्न जलाशयों पर लगेगा पक्षी प्रेमियों का जमघट, जिलास्तरीय पक्षी गणना कार्यक्रम होगा गजरूपसागर पर

जैसलमेर जिले में पहली बार बर्ड फेयर की शुरूआत,

शनिवार सुबह विभिन्न जलाशयों पर लगेगा पक्षी प्रेमियों का जमघट,

जिलास्तरीय पक्षी गणना कार्यक्रम होगा गजरूपसागर पर

जैसलमेर, 24 जनवरी/जैसलमेर जिले का पहला बर्ड फेयर 25 जनवरी, शनिवार को प्रातः 8 बजे शहर के समीप गजरूप सागर जलाशय पर आयोजित होगा। जैसलमेर की पक्षी सम्पदा एवं प्रवासी पक्षियों के संबंध में व्यापक जागरूकता के प्रसार तथा युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षी जगत से रूबरू कराने के लिए यह अभिनव पहल वन विभाग की ओर से की जा रही है।

उप वन संरक्षक (वन्य जीव) कपिल चन्द्रावत ने बताया कि बर्ड फेयर का आयोजन जिले के विभिन्न जलाशयों नेतसी, भणियाणा, जसेरी, बरमसर तालाब आदि पर किया जाएगा, जिससे कि पक्षी संरक्षण का संदेश सभी जगह पहुंचाया जा सके।

पक्षियों की गणना होगी

इसके अतिरिक्त एशियन वाटर बर्डस सेंसस के तहत राष्ट्रीय मरु उद्यान जैसलमेर द्वारा जिले में प्रथम बार व्यापक पैमाने पर जैसलमेर के विभिन्न जल बिन्दुओं, तालाबों तथा झीलों पर 25 जनवरी,  प्रातः 8 बजे से प्रवासी पक्षियों की गणना भी करवाई जाएगी।

पक्षी गणना के दौरान मुख्य रूप से जलीय प्रवासी पक्षियों की गणना कार्य वन विभाग के स्टाफ के साथ-साथ स्वयंसेवकों द्वारा जैसलमेर के गजरूप सागर, बरमसर, नेतसी तालाब, पोकरण के खेतोलाई, रामदेवरा, भणियाण आदि तालाबों पर किया जाएगा। जिसमें कि वन विभाग डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ एवं डब्ल्यू आई आई के स्वयंसेवक भाग लेंगें।

दिया जा चुका है पक्षी गणना का प्रशिक्षण

पक्षी गणना के कार्य को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यूएफ के कार्यकर्ताओं की मदद से वनमण्डल वन्यजीव जैसलमेर में ट्रेनिंग का आयोजन कर सभी को पक्षी गणना का प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है। इस प्रशिक्षण में विभिन्न रेंजों के फिल्ड स्टाफ ने भाग लिया।

जैसलमेर शहर में जिला स्तरीय पक्षी गणना का आयोजन गजरूप सागर तालाब पर किया जाएगा जिसमें विभिन्न तथा बर्ड फेयर में कॉलेज व स्कूलों के छात्र तथा जिला प्रशासन के अधिकारी और पक्षी प्रेमी भाग लेंगें।

प्रवासी पक्षियों की खास पसन्द है मरु क्षेत्र

देशी-विदेशी प्रवासी पक्षियों के लिए मरु भूमि जैसलमेर के जलाशय खास पसन्दीदा क्षेत्र है जहां सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर से पक्षी आते हैं। इन दिनों जिले के विभिन्न जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की जल क्रीड़ाओं का मनोहारी दृश्य देखा जा सकता है।

---000---


जैसलमेर साइलेंट जॉन हो किला परिसर ,प्रेशर हॉर्न पे रोक लगे किला परिसर से पार्किंग हटे






  

जैसलमेर साइलेंट जॉन हो किला परिसर ,प्रेशर हॉर्न पे रोक लगे ,किला परिसर से पार्किंग हटे 


जैसलमेर विश्व विख्यात जैसलमेर का किला बढ़ते प्रदर्शन और पर्यटकों  वाहनों की आवाजाही के चलते अपना अस्तित्व खोता जा रहा हैं ,यूनेस्को हेरिटेज में शामिल  दुनिआ का एकमात्र लिविंग फोर्ट हैं जंहा आज भी पांच हजार से अधिक लोग निवास करते हैं ,जिसके कारन किले का अस्तित्व बचा हुआ हैं,देखरेख और सरंक्षण के आभाव में किला अपना मूल स्वरुप खोता जा रहा हैं ,पर्यटकों की बढ़ती आवक के साथ किला परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं ,पुरातत्व विभाग के नियमो की खुले आम धज्जियाँ उड़ाती हैं मगर पुरातत्व विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा ,किला परिसर में तिपाहियाँ वाहनों की आवाजाही सबसे बड़ी परेशानी का कारन हैं दिन भर तिपाहियाँ रिक्शो की आवाजाही और इस पर लगे प्रेशर होरनो के ध्वनि प्रदर्शन से भी किला देखने आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ,पुरातत्व विभाग ,नगर परिषद और जिला प्रशासन को चाजिये की किला परिसर को प्रेशर हॉर्न निषेध क्षेत्र घोषित करने के साथ दिन भर तिपहिया वाहनों की आवाजाही पे रोक लगाकर दिन में दो तिपहिया वाहनों को ही निचे से असहाय  ,वृद्ध व्यक्तियों को लाने ले जाने के लिए अधिकृत करे,किला के निचली प्रोल के बाहर बने अस्थायी टेक्सी स्टेण्ड को तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए साथ ही किले में प्रवेश करते ही पार्किंग स्थल बनाया हुआ हे उसे हटाकर किला परिसर के मूलस्वरूप को बहाल किया जा सकता हैं ,साथ ही इस पार्किंग स्थल को विकसित कर यहाँ जैसलमेर के इतिहास को लेकर पैनोरमा स्थापित किया जा सकता हे या इस स्थान पर जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलमेर की प्रतिमा स्थापित की जा सकती हैं ,इसी तरह किले के भीतर किये गए अतिक्रमणो को भी हटाकर किले का मूल स्वरुप बहाल किया जा सकता हैं ,प्रति वर्ष करीब पांच से सात लाख पर्यटक किला देखने आते हैं ,मगर किले की खूबसूरती बढ़ती संकड़ी गलियों में निरंतर अतिक्रमण बढ़ने से भी किला परिसर बदरंग हो रहा हैं ,किला परिसर में सीवरेज व्यवस्था नहीं हैं ,साथ किला परिसर में होटलो के बढ़ते जाल ने भी किले की खूबसूरती को प्रभावित किया हैं किले की पारम्परिक निर्माण शैली के विरुद्ध होटल व्यवसायी मनमर्जी  से निर्माण करा किले को कमजोर कर रहे हैं ,जबकि किले में बिना पुरातत्व विभाग की स्वीकृति के निर्माण नहीं हो सकता ,मगर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी हैं ,इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा,जैसलमेर का प्रमुख पर्यटन स्थल किला अपनी दुर्दशा पर आंसू भा रहा हैं ,कई स्थानों पर परकोटे और किले की दीवारे जर्जर हो गयी हैं मगर इन्हे दुरुस्त करने कोई आगे नहीं आ रहा,पुरातत्व विभाग को आगे आकर किले की सुध लेनी चाहिए,अनावश्यक गैर जरुरी गतिविधियों पर अंकुश लगा किले के मूल स्वरुप को बदरंग होने से बचाना चाहिए , किले के नीचे पार्किंग स्थल को सव्यवस्थित करने की कार्यवाही नगर परिषद को करनी चाहिए ,



जैसलमेर कुलधरा में अब नहीं हो सकेगी वाणिज्यिक गतिविधियां


जैसलमेर पुरा सम्पदा और ऐतिहासिक कुलधरा गांव में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चल रहे कार्यों को लेकर हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इस संबंध में सुनीला पालीवाल ने हाईकोर्ट जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने एएसआई की कमेटी गठित कर रिपोर्ट भी मांगी और उसके आधार पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती व पुष्पेंद्रसिंह भाटी की बैंच ने इस मामले में राजस्थान पुरातत्व विभाग को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें मुख्य रूप से कुलधरा ऐतिहासिक स्थल पर वाणिज्यिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने कहा कि मॉन्युमेंट एरिया में किसी भी तरह की वाणिज्यिक गतिविधियां नहीं हो। यदि वहां इस तरह की गतिविधि करनी है तो बायीं तरफ खाली जमीन पर की जाए।

गौरतलब है कि 2015 में राज्य सरकार ने जिंदल स्टील के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कुलधरा के विकास कार्य शुरू किए थे। जिसके तहत वहां मॉडल हाउस, केफेटेरिया, गार्ड रूप आदि बनाए गए हैं। कोर्ट ने मॉडल हाउस की सराहना करते हुए उसे उचित ठहराया है। शेष कार्यों को लेकर एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में पुरातत्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे एंट्री फीस तय करने के साथ साथ अन्य शुल्क भी तय करें और इससे होने वाली आय को कुलधरा के विकास पर ही लगाए। गौरतलब है कि वर्तमान में जैसलमेर विकास समिति यहां पर प्रवेश शुल्क लेने के साथ साथ फिल्म शूटिंग आदि से शुल्क ले रही है। जिसका उपयोग कुलधरा में नहीं हो रहा है। कोर्ट ने अब पुरातत्व विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब जैसलमेर विकास समिति कुलधरा में किसी भी तरह का शुल्क नहीं ले सकेगी। कुलधरा में हुए विकास कार्यों के तहत 5 गार्ड रूम भी बनाए गए हैं। कोर्ट ने एएसअाई की रिपोर्ट के आधार पर इन गार्ड रूम को गैर जरूरी बताया।

जैसलमेर शाले मोहम्मद करेंगे गणततंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

जैसलमेर शाले मोहम्मद करेंगे गणततंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण 

जैसलमेर  स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में छबीस जनवरी को अल्पसंख्यक मामलात केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ध्वजारोहण करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेंगे ,मुख्य कार्यक्रम के दौरान शाले मोहम्मद श्रेष्ट कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित करेंगे 

जैसलमेर शान से फहराया तिरंगा जैसाण में* *सौ फीट ऊंचा झंडा बना आकर्षण का केंद्र*

जैसलमेर शान से फहराया तिरंगा जैसाण में*

*सौ फीट ऊंचा झंडा बना आकर्षण का केंद्र*

जैसलमेर। जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सौ फीट ऊंचे पोल पर लगाया गया विशालकाय तिरंगा झंडा देशी-विदेशी यात्रियों के साथ अन्य सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। जैसलमेर स्टेशन पर शान से तिरंगा लहराया । रेलवे के सहायक डिविजनल अभियंता नागेश मीणा ने बताया कि राज्य के पांच शहरों जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली और जालौर में ध्वज फहराये जाने हैं। इनमें जैसलमेर और बाड़मेर के स्टेशनों पर यह कार्य संपन्न हो चुका है और आगामी 26 जनवरी से पहले अन्य शहरों के स्टेशनों पर भी झंडे लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ध्वज के ऊपर लाल रंग की लाइट लगाई गई है, जिससे आकाश में उडऩे वाले विमानों को यह दूर से नजर आ जाए। इसके अलावा इसके बगल में दो लाइटें रात के समय तिरंगे को आकर्षक ढंग से दर्शाने के लिए स्थापित की गई हैं। यह ध्वज दिन-रात फहरता रहेगा।