शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

जैसलमेर शान से फहराया तिरंगा जैसाण में* *सौ फीट ऊंचा झंडा बना आकर्षण का केंद्र*

जैसलमेर शान से फहराया तिरंगा जैसाण में*

*सौ फीट ऊंचा झंडा बना आकर्षण का केंद्र*

जैसलमेर। जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सौ फीट ऊंचे पोल पर लगाया गया विशालकाय तिरंगा झंडा देशी-विदेशी यात्रियों के साथ अन्य सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। जैसलमेर स्टेशन पर शान से तिरंगा लहराया । रेलवे के सहायक डिविजनल अभियंता नागेश मीणा ने बताया कि राज्य के पांच शहरों जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली और जालौर में ध्वज फहराये जाने हैं। इनमें जैसलमेर और बाड़मेर के स्टेशनों पर यह कार्य संपन्न हो चुका है और आगामी 26 जनवरी से पहले अन्य शहरों के स्टेशनों पर भी झंडे लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ध्वज के ऊपर लाल रंग की लाइट लगाई गई है, जिससे आकाश में उडऩे वाले विमानों को यह दूर से नजर आ जाए। इसके अलावा इसके बगल में दो लाइटें रात के समय तिरंगे को आकर्षक ढंग से दर्शाने के लिए स्थापित की गई हैं। यह ध्वज दिन-रात फहरता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें