जैसलमेर जिला पुलिस की मोटरसाईकिल चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही ,02 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तारए चुराई गई कुल 12 मोटसाईकिल बरामद
पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा अन्तरर्राज्य मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
घटनाक्रम
जैसलमेर दिनांक 08.12.2019 को पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रार्थी भूरसिह ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी भ्व्छक्। भ्व्त्छम्ज् मोटरसाईकिल दिनांक 07.12.2019 को फलसूण्ड में मेरी दुकान के आगे से चोरी हो गई है जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा
पुलिस टीम का गठन
लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरीयों के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरण कंग सिधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड के नेतृत्व में हैड कानि दिलीप कुमारए गणपतसिहए कानि कौशलारामए मूलदान एवं तकनीकी सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि॰ मुकेश बीरा की टीम गठित कर चोरी हुई मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल चोरों की तलाश शुरु की गई।
पुलिस कार्यवाही
दौराने तलाशी तकनिकी सहयोग प्राप्त कर मुखबिर सुचना व तकनिकी आधार मोटरसाईकिल चोर गिरोह तक पहुचने के प्रयास किये गये। टीम द्वारा चोर गिरोह के प्रर्दाफाश हेतु लगातार प्रयास करते हुए मोटरसाईकिल चोर चर्तुभुज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण पुत्र देवीलाल नाई निवासी फलसूण्ड व मांगीलाल उर्फ मनोज पुत्र मूलाराम दर्जी निवासी कजोई फलसूण्ड को गिरफ्तार किया गयाा
पुछताछ में उगले कई राज
दौराने पुछताछ मुल्जिमान द्वारा फलसूण्डए पोकरणए जैसलमेरए आैसियाए जोधपुरए ब्यावरए बालोतराए सांचौरए अहमदाबाद से मोटरसाईकिलें चुराना स्वीकार किया तथा विभिन्न जगहों से चुराई गई मोटरसाईकिलें फलसूण्ड व आसपास में बैचना व कई जगहों पर छुपाकर रखना बताया जिस पर देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी फलसूण्ड के नेतृत्व में दिलीप कुमार हैड कानि॰ए गणपतसिह हैड कानि॰ए कौशलाराम कानि॰ए भोपालसिह कानि॰ए इंद्राराम कानि॰ए मूलदान कानि॰ की गठित टीम द्वारा मुल्जिमान की निशादेही से कुल 12 मोटसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। मुल्जिमान से पुछताछ जारी है।
पुलिस टीम
देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्डए हैड कानि दिलीप कुमारए गणपतसिहए कानि कौशलारामए मूलदान एवं तकनीकी सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि॰ मुकेश बीरा
गिरफतार मुलजिम
1 चर्तुभुज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण पुत्र देवीलाल नाई निवासी फलसूण्ड
2 मांगीलाल उर्फ मनोज पुत्र मूलाराम दर्जी निवासी कजोई फलसूण्ड
पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा अन्तरर्राज्य मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
घटनाक्रम
जैसलमेर दिनांक 08.12.2019 को पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रार्थी भूरसिह ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी भ्व्छक्। भ्व्त्छम्ज् मोटरसाईकिल दिनांक 07.12.2019 को फलसूण्ड में मेरी दुकान के आगे से चोरी हो गई है जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा
पुलिस टीम का गठन
लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरीयों के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरण कंग सिधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड के नेतृत्व में हैड कानि दिलीप कुमारए गणपतसिहए कानि कौशलारामए मूलदान एवं तकनीकी सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि॰ मुकेश बीरा की टीम गठित कर चोरी हुई मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल चोरों की तलाश शुरु की गई।
पुलिस कार्यवाही
दौराने तलाशी तकनिकी सहयोग प्राप्त कर मुखबिर सुचना व तकनिकी आधार मोटरसाईकिल चोर गिरोह तक पहुचने के प्रयास किये गये। टीम द्वारा चोर गिरोह के प्रर्दाफाश हेतु लगातार प्रयास करते हुए मोटरसाईकिल चोर चर्तुभुज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण पुत्र देवीलाल नाई निवासी फलसूण्ड व मांगीलाल उर्फ मनोज पुत्र मूलाराम दर्जी निवासी कजोई फलसूण्ड को गिरफ्तार किया गयाा
पुछताछ में उगले कई राज
दौराने पुछताछ मुल्जिमान द्वारा फलसूण्डए पोकरणए जैसलमेरए आैसियाए जोधपुरए ब्यावरए बालोतराए सांचौरए अहमदाबाद से मोटरसाईकिलें चुराना स्वीकार किया तथा विभिन्न जगहों से चुराई गई मोटरसाईकिलें फलसूण्ड व आसपास में बैचना व कई जगहों पर छुपाकर रखना बताया जिस पर देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी फलसूण्ड के नेतृत्व में दिलीप कुमार हैड कानि॰ए गणपतसिह हैड कानि॰ए कौशलाराम कानि॰ए भोपालसिह कानि॰ए इंद्राराम कानि॰ए मूलदान कानि॰ की गठित टीम द्वारा मुल्जिमान की निशादेही से कुल 12 मोटसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। मुल्जिमान से पुछताछ जारी है।
पुलिस टीम
देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्डए हैड कानि दिलीप कुमारए गणपतसिहए कानि कौशलारामए मूलदान एवं तकनीकी सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि॰ मुकेश बीरा
गिरफतार मुलजिम
1 चर्तुभुज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण पुत्र देवीलाल नाई निवासी फलसूण्ड
2 मांगीलाल उर्फ मनोज पुत्र मूलाराम दर्जी निवासी कजोई फलसूण्ड