मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जैसलमेर जिला पुलिस की मोटरसाईकिल चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही ,02 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तारए चुराई गई कुल 12 मोटसाईकिल बरामद

 जैसलमेर जिला पुलिस की मोटरसाईकिल चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही ,02 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तारए चुराई गई कुल 12 मोटसाईकिल बरामद


पुलिस थाना फलसुण्‍ड द्वारा अन्तरर्राज्य मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश 

घटनाक्रम
जैसलमेर  दिनांक 08.12.2019 को पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रार्थी भूरसिह  ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी भ्व्छक्। भ्व्त्छम्ज् मोटरसाईकिल दिनांक 07.12.2019 को फलसूण्ड में मेरी दुकान के आगे से चोरी हो गई है जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा
पुलिस टीम का गठन
लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरीयों के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरण कंग सिधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड के नेतृत्व में हैड कानि दिलीप कुमारए गणपतसिहए कानि कौशलारामए मूलदान एवं तकनीकी सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि॰ मुकेश बीरा की टीम गठित कर चोरी हुई मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल चोरों की तलाश शुरु की गई।
पुलिस कार्यवाही
दौराने तलाशी तकनिकी सहयोग प्राप्त कर मुखबिर सुचना व तकनिकी आधार मोटरसाईकिल चोर गिरोह तक पहुचने के प्रयास किये गये। टीम द्वारा चोर गिरोह के प्रर्दाफाश हेतु लगातार प्रयास करते हुए मोटरसाईकिल चोर चर्तुभुज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण पुत्र देवीलाल नाई निवासी फलसूण्ड व मांगीलाल उर्फ मनोज पुत्र मूलाराम दर्जी निवासी कजोई फलसूण्ड को गिरफ्तार किया गयाा
पुछताछ में उगले कई राज
दौराने पुछताछ मुल्जिमान द्वारा फलसूण्डए पोकरणए जैसलमेरए आैसियाए जोधपुरए ब्यावरए बालोतराए सांचौरए अहमदाबाद से मोटरसाईकिलें चुराना स्वीकार किया तथा विभिन्न जगहों से चुराई गई मोटरसाईकिलें फलसूण्ड व आसपास में बैचना व कई जगहों पर छुपाकर रखना बताया जिस पर देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी फलसूण्ड के नेतृत्व में दिलीप कुमार हैड कानि॰ए गणपतसिह हैड कानि॰ए कौशलाराम कानि॰ए भोपालसिह कानि॰ए इंद्राराम कानि॰ए मूलदान कानि॰ की गठित टीम द्वारा मुल्जिमान की निशादेही से कुल 12 मोटसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। मुल्जिमान से पुछताछ जारी है।
पुलिस टीम
देवकिशन उनि॰ थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्डए हैड कानि दिलीप कुमारए गणपतसिहए कानि कौशलारामए मूलदान एवं तकनीकी सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि॰ मुकेश बीरा
गिरफतार मुलजिम
1 चर्तुभुज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण पुत्र देवीलाल नाई निवासी फलसूण्ड
2 मांगीलाल उर्फ मनोज पुत्र मूलाराम दर्जी निवासी कजोई फलसूण्ड
 

जैसलमेर राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किषोर गृह व शिषु गृह में भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी द्वारा भेंट की फ्रीज

  जैसलमेर राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किषोर गृह व शिषु गृह में भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी द्वारा भेंट की फ्रीज

   जैसलमेर 23 दिसम्बर 2019 - जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां व बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री मुकेष कुमार व्यास की उपस्थिति में गांव पोस्ट मोकला जिला जैसलमेर के भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी ने राजकीय विषेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी (षिषु गृह) को छोटे-छोटे बच्चों के लिए फ्रीज भेंट किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां ने बताया कि जिले में ऐसे भामाषाहों का आगे आना एक पुनीत कार्य है एवं आगे भी यदि ऐसे भामाषाह का सहयोग रहे तो विधि से संघर्षरत् बालकों, उपेक्षित बालकों एवं षिषु गृह में छोटे-छोटे बच्चों के विकास में ऐसे भामाषाहों का सहयोग आवष्यक है। इस अवसर पर श्री भवानीसिंह चारण, अधीक्षक, राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किषोर गृह, श्रीमती शोभा सोनी, संरक्षण अधिकारी एवं षिषु गृह के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां ने भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी का आभार व्यक्त किया।

जैसलमेर के एस फाउंडेशन द्वारा - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षमनसर में भवन शिलान्यास एंव नवचयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह

जैसलमेर  के एस  फाउंडेशन द्वारा - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षमनसर में भवन शिलान्यास एंव नवचयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह  

जैसलमेर के एस फाउंडेशन द्वारा - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षमनसर में lkseokj dks भवन शिलान्यास एंव नवचयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईदानसिंह हुड्डा PEEO डांगरी, अतिविशिष्ट अतिथि हुक्माराम गौयल व्याख्याता डांगरी, महीपालसिंह भाटी सहायक ग्रामसेवक, हरिसिंह पुर्व पार्षद, अगरसिंह गिरधरसिंह लक्षमनसर प्रधानाध्यापक नरेन्द्रसिंह भाटी, धीरेन्द्र कुमार, भरतजी, विरेन्द्र मुकेशज श्याम सहित कंई ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कि शुरूआत मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया,राजस्थानी पंरपरा अनुसार आये हुवे मेहमानों को साफा पहनाकर  एंव सोल ओढाकर अभिवादन किया।बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत संगीत किया गया। मुख्य अतिथि आईदानसिंह हुड्डा ने सरकारी विद्यालयों में होने वाले हर कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति अधिक से अधिक हो, छात्रों को समय - समय पर विधालय भेजे,हुड्डा साहब ने लक्षमनसर और छोडि़या के प्रधानाध्यापकों धन्यवाद दिया। अतिविशिष्ट अतिथि हुक्माराम गौयल ने आभार प्रकट करते हुए लक्षमनसर को उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अगरसिंह कडी़ से कडी़ जोड़ने और विधालय में सहयोग कि बात कही सब लोग मेरे साथ मन से खडे़ रहे विकास अपने आप आगे बढता रहेगा। ds ,l फाउंडेशन द्वारा आये हुवे मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपनी राजस्थानी और हिन्दी भाषाओं में शायरीयों के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन धीराराम अध्यापक और कैलाशदान रतनू प्रधानाध्यापक छोडि़या द्वारा किया गया।

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण, खेतों पर जाकर लिया फसलों के नुकसान का जायजा, किसानों को फसल खराबे के सर्वे कराने का दिलाया विश्वास

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण,

खेतों पर जाकर लिया फसलों के नुकसान का जायजा,

किसानों को फसल खराबे के सर्वे कराने का दिलाया विश्वास


जैसलमेर, 24 दिसम्बर/जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को टिड्डी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर टिड्डियों से हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होेंने दामोदरा, मसूरड़ी, सलखा, जाजिया, पिथला आदि गांवों का दौरा कर वहां आई टिड्डी की स्थिति को भी बारीकी से देखा एवं किसानाें के खेतों पर जाकर उनकी फसलों में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।

जिला कलक्टर मेहता ने सर्वप्रथम मसूरड़ी खड़ीन क्षेत्र जहां गेंहूँ, चना, सरसों की फसलों की बुआई की हुई थी, वहां पर टिड्डी दल द्वारा फसलों को किए गए नुकसान को भी खेत पर जाकर किसानाें के समक्ष देखी। इस मौके पर मनोहरसिंह दामोदरा, गोविन्दलाल, जीवनलाल ने बताया कि टिड्डी दल ने उनके फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिला कलक्टर ने सलखा में सोनल खड़ीन के पास जहां टिड्डी दल उड़ रही थी, उसको भी से देखा।

जिला कलक्टर डेढ़ा में जाजिया खड़ीन क्षेत्र का भी भ्रमण कर किसानों के साथ उनके खेतों पर गए एवं उनकी गेंहूँ की फसल में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। उन्हाेंने पिथला के पास टिड्डी नियंत्रण दल की टीमों द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए किए गए कीटनाशक स्प्रे एवं टिड्डी के नष्टीकरण की कार्यवाही को भी देखा।

जिला कलक्टर ने इन क्षेत्र के किसानाें को बताया कि टिड्डी नियंत्रण संगठन द्वारा 9 गाडियां लगाई जाकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की जा रही है एवं 3 गाडियां कल और आ जाने से 12 दलों द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

उन्होंने टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियाें को निर्देश दिए कि वे जहां पर रात में टिड्डी दल का पड़ाव होता है उस स्थिति पर पूरी तरह नजर रखते हुए प्रातःकाल ही वहां पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण नष्टीकरण की कार्यवाही कराएं ताकि उस पर काबू पाया जा सके।

जिला कलक्टर ने किसानाें को विश्वास दिलाया कि टिड्डी से हुए फसलों के नुकसान का कृषि एवं राजस्व टीम द्वारा सर्वे शीघ्र ही करवाया जाएगा। उन्होंने किसानाें से भी आग्रह किया है कि वे टिड्डी दल पड़ाव की सूचना तत्काल ही कृषि विभाग के अधिकारियों एवं टिड्डी नियंत्रण दल को दें ताकि वे समय रहते पहुंचकर कीटनाशक स्प्रे कर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही कर सकें।

उन्होंने जैसलमेर तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे टिड्डी दल नियंत्रण के साथ पटवारी को भी रखें ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर कोई परेशानी हो तो वे इसमें सहयोग कर सकें। उन्हाेंने कृषि अधिकारियाें को भी निर्देश दिए कि वे किसानाें को भी प्रेरित करें कि अनुदानित दर पर कीटनाशक स्प्रे की कार्यवाही अपने स्तर से करें ताकि टिड्डियां कम से कम फसल का नुकसान करें।

भ्रमण के दौरान तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, उप निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, सहायक निदेशक ओमप्रकाश, टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार भी साथ में थें।

----000----

फोटो - जिला कलक्टर नमित मेहता ग्राम्यांचलों में टिड्डियों से दुष्प्रभावित खेतों का जायजा लेते हुए।

----------------------------------

उपभोक्ता अधिकारों के प्रति व्यापक लोक जागरण पर बल,

जैसलमेर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुई संगोष्ठी

जैसलमेर, 24 दिसम्बर/राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर के तत्वाधान में पंचायत समिति सम के सभागार मेंं ‘ए टर्निंग पोइन्ट फोर इंण्डियन कस्टमर ः द कन्ज्युमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शरद तंवर के मुख्यातिथ्य एवं जिला रसद अधिकारी भागुराम महला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक किसना राम, जिले के होलसेलर, उचित मूल्य विक्रेताओं सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संगोष्ठी में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शरद तंवर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ता संरक्षण के कानून 1986 में बड़ा बदलाव कर वर्तमान में संशोधित कानून 2019 लाया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को वास्तव में बाजार का राजा बनाया जायेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को अपने हितो के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए बताया की वर्तमान में बाजार में बड़ा परिवर्तन हो रहा है, हर आदमी जिनके पास मोबाईल फोन है वह डिजीटल युग में विभिन्न वस्तुएं ऑनलाईन मंगवा सकता है।

प्रबंधक नागरिक आपूर्ति प्रतीक सरसवाल ने डिजीटल भुगतान पर प्रकाश डालते हुए मंच का संचालन भी किया। संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आए संभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर दिलीप रतनू ने भी मोबाईल युग में हो रहे विभिन्न अपराधों के बारे में सजग रहने की जानकारी दी। संगोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम, सहायक प्रोग्रामर दिनेश चौहान, योगेश शर्मा कनिष्ठ सहायक चन्दन प्रकाश एवं नरपतलाल का विशेष सहयोग रहा।

---000---

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन,

चिकित्साकर्मी पूरी निष्ठा से निभाएं अपने सेवा फर्ज - शाले मोहम्मद



जैसलमेर, 24 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र लोक सेवा का सबसे बड़ा पुण्यदायी कार्य है और इसके माध्यम से की गई जनता की सेवा पीड़ित मानवता की सेवा में सर्वोपरि है। इस दिशा में आयुर्वेद चिकित्सा अपने आप में कारगर है।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के अवलोकन के दौरान आयुर्वेदकर्मियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के आउट डोर के साथ ही इण्डोर में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा शिविर के बारे में जानकारी ली।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शिविर गतिविधियों व प्रबन्धन के बारे में आयुर्वेद विभागीय सहायक निदेशक डॉ. रोशनलाल शर्मा से जानकारी ली तथा जोधपुर से आयी शल्य चिकित्सकों की टीम से क्षार सूत्र पद्धति से चिकित्सा एवं अन्य बीमारियों के उपचार के बारे में पूछा।

शाले मोहम्मद ने ग्राम्यांचलों में इस प्रकार के शिविरों को अत्यन्त अधिक उपादेय बताया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां हर साल आयोजित होनी चाहिएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने आस-पास ही विशेषज्ञों की चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें।

इस दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम्य जन प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।



मिड डे मील का निरीक्षण किया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील का निरीक्षण किया और इसकी नियमित उपलब्धता, भण्डार एवं गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली।

जैसलमेर,ग्रामीण जागरुक रहें, सरकारी योजनाओं से जीवन सँवारें -शाले मोहम्मद

जैसलमेर,ग्रामीण जागरुक रहें, सरकारी योजनाओं से जीवन सँवारें -शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम ने किए लोकार्पण

जैसलमेर, 24 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आने का आह्वान किया है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत मोहनगढ़ क्षेत्र में ग्राम्य विकास के विभिन्न कार्यों के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से यह आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में अतिथियों के रूप में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी हीरालाल कलवी, वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर सहित क्षेत्र के ग्राम्य जन प्रतिनिधि और अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने मोहनगढ़ ग्राम पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण एवं प्रवेश द्वार आदि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण फीता काटकर किया तथा लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया।

---000---


टिड्डी नियंत्रण के लिए केन्द्र अतिरिक्त संसाधन एवं सहयोग उपलब्ध कराए -मुख्यमंत्री

टिड्डी नियंत्रण के लिए केन्द्र अतिरिक्त संसाधन एवं सहयोग उपलब्ध कराए 
-मुख्यमंत्री

जयपुर, 24 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों में टिड्डी पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टिड्डियों का लगातार सक्रिय रहना सामान्य घटना नहीं है। चंूकि टिड्डी नियंत्रण का विषय मुख्यतः भारत सरकार के अधीन है। ऐसे में केन्द्र सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त संसाधन एवं सहयोग उपलब्ध कराए।
श्री गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ टिड्डी नियंत्रण पर बैठक में समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में कई माह से टिड्डियों की सक्रियता बनी हुई है। इस पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन के सहयोग से लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश का कृषि विभाग टिड्डी चेतावनी संगठन के जोधपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सतत् सम्पर्क एवं समन्वय बनाए हुए है। सामान्यतः टिड्डी की सक्रियता अक्टूबर माह में सर्दियों की शुरूआत के साथ कम हो जाती है। लेकिन इस बार उनका प्रकोप अभी भी बना हुआ है। इससे फसलों के प्रभावित होने की आशंका है।
यह भी बताया गया कि टिड्डियां हवा के साथ पाकिस्तान के रास्ते प्रदेश की पश्चिमी सीमा में प्रवेश करती हैं। इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहयोग और समन्वय जरूरी है। भारत सरकार इसके लिए पहल करे और राज्य सरकार को आवश्यक अतिरिक्त तकनीकी विशेषज्ञता, सहयोग एवं संसाधन भी उपलब्ध कराए।
बैठक में अवगत कराया गया कि जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं नागौर जिलों में टिड्डी का प्रकोप हुआ है तथा मई माह से अब तक लगभग 9-10 टिड्डी के बडे़ समूहों ने राज्य में प्रवेश किया है। वर्तमान में जैसलमेर एवं बाड़मेर में टिड्डी का प्रकोप तुलनात्मक रूप से ज्यादा है। मई माह से अब तक कृषि विभाग ने टिड्डी चेतावनी संगठन जोधपुर की मदद से 3 लाख 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी का नियंत्रण कर फसल एवं अन्य वनस्पति को बचाया है। इस कार्य में 2 लाख 21 हजार लीटर से अधिक मेलाथियान रसायन का प्रयोग किया गया है। फसलों को टिड्डी के प्रकोप से बचाने के लिये राज्य सरकार ने अब तक 3 करोड़ 7 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव श्री नरेशपाल गंगवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
----


सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर- जग विख्यात मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक

जैसलमेर- जग विख्यात मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक

जिला कलक्टर ने सभी कार्यक्रमों को रोचक एवं यादगार बनाने के दिए निर्देश

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त मरु महोत्सव-2020 का आयोजन जैसलमेर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक तीन दिवस तक किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरु महोत्सव की तैयारी एवं कार्यक्रमों के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देश दिए कि मरु महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रोचक एवं यादगार बनाने के साथ ही नवाचारों को समाहित करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव के दौरान एयर फोर्स द्वारा एयर वॉरियर ड्रिल, आकाश गंगा, सूर्यकिरण के आयोजन के लिए अभी से ही एयर फोर्स के उच्च अधिकारियों से पत्राचार करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मरु महोत्सव के दौरान बॉलीवुड के सिंगरर्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरु महोत्सव के कार्यक्रमों का अभी से ही होटल व्यवसाईयों एवं रिसोर्ट धारकों के वेबसाईट पोर्टल पर डलाने के निर्देश दिए ताकि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। उन्होेंने मरु महोत्सव के पूर्व संध्या पर 6 फरवरी को हेरीटेज वॉक एवं गड़ीसर पर दीप-दान का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्हाेंने कहा कि मरु महोत्सव में आने वाले देशी-विदेशी सैलानी भरपूर आनन्द लें उसी अनुरूप कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए।

उन्हाेंने मरु महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात नवाचार के रूप में आतिशबाजी कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने शोभायात्रा, शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम, डेडानसर मैदान, सम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं अभी से ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंंने उप निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप को मरु महोत्सव का प्रचार-प्रसार अभी से ही चालू करने एवं शहर एवं सम में मरू महोत्सव कार्यक्रम के संबंधित होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी एवं कमेटियाें का गठन समय पर किया जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकार ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सचिव यूआईटी चंचल वर्मा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सहायक निदेशक भारत भूषण गोयल ने बैठक में मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक भानुप्रताप ने बैठक में तीन दिवसीय मरु महोत्सव कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हु बताया कि 6 फरवरी को सांय हेरीटेज वॉक का आयोजन होगा एवं गड़ीसर पर दीप-दान कार्यक्रम होगा।  7 फरवरी को मरू महोत्सव का शुभारम्भ शोभायात्रा से होगा एवं शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम में मरु महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही घूमर नृत्य, साफा बांधो प्रतियोगिता, देशी विदेशी, मूमल-महेन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता होगी एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 8 फरवरी को डेड़ानसर मैदान मे ऊंट श्रृंगार, शान-ए-मरुधरा, रस्सा-कसी भारतीय एवं विदेशी प्रतियोगिता, एयर वॉरियर ड्रिल, कैमल पोलो मैच, महिला दंगल, पणिहारी मटका रेस विदेशी एवं भारतीय महिलाओं के मध्य तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आर्कषक कैमल टैटू शो का आयोजन होगा। वहीं सांय को शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

मरु महोत्सव के तीसरे दिवस 9 फरवरी को कुलधरा में ग्रामीण संस्कृति से रूबरू कार्यक्रम होंगे। वहीं लाणेला गांव में घुड़ दौड़ होगी उसके बाद दोपहर में सम के लहरदार रेतीले धोरों पर रस्साकसी भारतीय एवं विदेशी पुरुषों के मध्य, घुडनृत्य एवं कैमल नृत्य का आयोजन होगा वहीं ऊंट दौड़ होगी। शाम को सम के धोरों पर भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ मरु महोत्सव का समापन होगा।

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्कर को डोडा पोस्त सहित किया गिरफतार

जैसलमेर   जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्कर को डोडा पोस्त सहित किया गिरफतार 


   जैसलमेर लम्बे समय से जिला जैसलमेर में डोडा पोस्त तस्करो द्वारा अवैध डोडा पोस्त चोरी छिपे बेचने की षिकायते प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिले में विषेष अभियान कर अवैध डोडा पोस्त तस्करो की धरपकड़ करने के निर्देश दिये  गये।


टीमों का गठन


    निर्देषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेष बेरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर ष्यामसुन्दरसिह के निर्देशन मंे पुलिस थाना कोतवाली में शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि सुखदेवसिह,  हैड कानि. आसुराम व कानि. जेतमालदान, अषोककुमार एवं कमलकुमार की टीम गठित की गई।


कार्यवाही पुलिस 

      उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिषे दी जाकर तलास जारी रखी , इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि अषोककुमार पुत्र श्री बाबूलाल जाति विष्नोई निवासी चाडी पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो कि हनुमान चोराहे पर फु्रट के ठेले लगाकर फु्रट बेचने की आड़ में अवैध डोडा पोस्त विक्रय करता है। जिस पर गठित टीम द्वारा लगातार अषोककुमार की गतिविधियो पर नजर रखी जाकर आरोपी अषोककुमार को अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफतार किया जाकर उसके कब्जे से 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर अनुसंधान जारी है।

पूछताछ में फु्रट का ठेला चलाने की आड़ में अवेध डोडा पोस्त बेचना किया स्वीकार 
   
टीम द्वारा दस्तयाब अपराधी अषोककुमार से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि में पिछले दो माह से लगातार मेरे फ्रुट के ठेले को चलाने की आड़ में छोटे छोटे पैकेट बनाकर ग्राहको को बेचता था।

जैसलमेर - राज्यपाल 29 दिसम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में, यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सभी व्यवस्थाएं हाें बेहतर

जैसलमेर - राज्यपाल 29 दिसम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में,यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा,जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सभी व्यवस्थाएं हाें बेहतर

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की तीन दिवसीय जैसलमेर यात्रा 29 से 31 जनवरी प्रस्तावित है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्यपाल की यात्रा के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से समय पर सम्पन्न करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के संबंध में सौंपे गए कार्य एवं दायित्व पूर्ण सजगता के साथ संपादित करें।

जिला कलक्टर ने यात्रा के लिए विभागवार व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था आदि की विस्तार से चर्चा की  निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस की सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाने व वीआईपी आवास व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने,  मेडिकल टीम की समय रहते व्यवस्था करने आदि के लिए कहा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, यूआईटी सचिव चंचल वर्मा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला

बाड़मेर  बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर 

समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला


दिनांक 23-12-2019

 स्थानीय रावणा राजपूत छत्रावास सिणधरी चौराहा में जिला स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला व महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी के मुख्य अतिथि एवं रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, सुश्री पूजा शेखावत प्रदेश महिला महामंत्री , ईश्वर सिंह जसोल जिला अध्यक्ष बाड़मेर ,रामसिंह चाडी जिला अध्यक्ष जोधपुर, खीम सिंह राठौड़ उप सभापति नगर परिषद जैसलमेर, चैन सिंह भाटी पूर्व उपसभापति नगर परिषद बाड़मेर ,सरोज कंवर जालौर जिला ससरंक्षक गोरधन सिंह राठौड़, फरससिंह पवार जिला महामंत्री, देवी सिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष ,भाखरसिंह सोनडी प्रदेश संगठन मंत्री, तग सिंह सिणेर संगठन मंत्री ,नीलू परिहार महिला जिला अध्यक्ष जोधपुर, के विशिष्ट अतिथि एवं महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,
नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम ऐसा हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ,मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! उसके बाद महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए समाज में महिलाओं को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए एवं संगठन में ही शक्ति है ,ऐसी बात कही , उसके बाद तुलसी बाईसा द्वारा मां सरस्वती का भजन कर संबोधन दिया गया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा जरूरी है , और बालिकाओ के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण होना चाहिए ,युवाओं को संगठित रहकर समाज का कार्य करना चाहिए ,व नशा पर्वती का त्याग करना चाहिए ,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी ने कहा कि महिलाओं को अनुशासित रहकर समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए, एक नारी दो परिवारों का विकास करती हैं ,बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, युवा प्रदेश अध्यक्ष पाहडसिह कुंडल ने कहा कि युवा समाज की रीड की हड्डी हैं , युवाओं को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए, जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि पहली बार बाड़मेर जिले में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ है , जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने जो हमें आशीर्वाद दिया है , वह काबिले तारीफ है !
और महिलाओं को अब समाज की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए, एवं अपने परिवार के दिए हुए संस्कार को ग्रहण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायती राज के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है ,इसलिए समाज की इस महिला जागृति को बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचायती राज चुनाव मैं समाज के प्रतिनिधियों को विजयी बनाएं ,
मुख्य अतिथि रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि समाज में शिक्षा की अभी भी कमी है, इसलिए प्रत्येक पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय पर समाज के छात्रावास होने चाहिए ,और समाज को चुनाव में संगठित रहना चाहिए और बालिका शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण करवाना चाहिए, युवाओं को नशा मुक्ति का त्याग करना चाहिए,मगसिंह दहिया जसोल ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज पूर्ण रूप से चाहिए, कार्यक्रम में मैजर दलपत शक्ति संगठन के द्वारा 51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत किया गया, एवं सभी का आभार महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान ने प्रकट किया, कार्यक्रम का सफल संचालन युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार महिला युवा जिला अध्यक्ष नीलम राठौर व संतोष सिंह जसोल ने किया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति चैनसिह सिंह भाटी पूर्व नगर अध्यक्ष रेवत सिंह राठौड़, अमोलक सिंह दईया, खीमसिंह चौहान, बादल सिंह दईया, उम्मेदसिंह भाटी, उगम कंवर प्रेम कंवर मधु कंवर तुलसी बाईसा शकुंतला राठौड ओमसिह ऱाठौड, भवानीसिंह सौलकी, हमीरसिह परिहार, पदमसिह पवांर, उगमसिह सौलकी, धनसिह खीची, नवल सिंह परमार रघुवीर सिंह रामसर गोविंद सिंह सरदारपुरा मनोहर सिंह मेड़तिया भोम सिंह कुंपावत गेनसिह पडिहार सवाई सिह केकड नाथू सिंह खारची सवाई सिंह सोढा उमेद सिंह शिव सोहन सिंह दाता हाथी सिंह कपूरडी विक्रम सिंह भाटी धर्म सिंह आजाद चौक जय सिंह चुली खीमराज सिंह सोढा स्वरूप सिंह पंवार गोविंद सिंह सोढा जेठू सिंह दाता दलपत सिंह समदड़ी सहित कई मातृशक्ति व समाज बंधु मौजूद रहे

जैसलमेर झारखंड के परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पर तमाचा* *सी ए ए बिल से भाजपा से सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है।*शाले मोहम्मद*

जैसलमेर झारखंड के परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पर तमाचा*

*सी ए ए बिल से भाजपा से सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है।*शाले मोहम्मद*

*जैसलमेर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने झारखंड चुनाव परिणाम के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पे तमाचा है।।झारखंड ने केंद्र सरकार की नीतियों को सिरे से नकारा है। कांग्रेस के लिए सुखद परिणाम है।।हरियाणा,महाराष्ट्र के बाद देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा के जनविरोधी निर्णयों को नकार दिया।।शाले मोहम्मद राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।।उन्होंने कहा कि सी ए ए बिल भाजपा अपने राजनीति फायदे के लिए लाई है।।उन्होंने कहाकि गंगा जमुना की तहजीब वाले देश मे लोग एक समुदाय के खिलाफ मोदी सरकार के निर्णय को नही मानते।।लोग बिल के विरोध में सड़कों पे उतरे है।युवाओ में जबर्ददत आक्रोश है।।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान छतीस कौम और विभिन धर्म जातियों के मेल वाला देश है ऐसे में इस प्रकार के बिल लाकर जनता में उन्माद फैलाने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है।यहां तक कि भाजपा के सहयोगी दल भी इस बिल के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दों पर कार्य करने की बजाय विबाद बढ़ाने का कार्य कर रही है।।एक सम्प्रदाय को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है जो देश की जनता बर्दाश्त नही करेगी।।उन्होंने कहा कि देश मे कार्य करने के लिए कई मुद्दे है।।सबसे बड़ा मुद्दा युवाओ के रोजगार से जुड़ा है।।केंद्र सरकार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे।।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुलाब चंद कटारिया सुलझे हुए नेता है।उनकी विचारधारा भाजपा की है ।भाजपा के दबाव में उन्होंने बयान दिया होगा।।साथ ही उन्होंने कहा कि कल जयपुर में छतीस कौम ले लोगो के साथ साथ बिभिन संगठनों से सड़कों पर उतर कर समर्थन किया।।उन्होंने कहा कि देश मे सब कुछ ठीक नही चल रहा।।देश मे तनाव का माहौल पैदा किया जा रहा है।।जजेसलमेर में एक साल में विकास कार्यो को लेकर उन्होंने कहा कि एक साल की अलो अवधि में राज्य सरकार ने जेसलमेर को मेडिकल कॉलेज,पीकरण में ट्रोमा सेंटर,दो पी एच सी,एक सी एच सी स्वीकृत कर लम्बे समय से चली आरही मांग को मान कर स्वीकृति जारी है।उन्होंने जिले में आमजन की मूल भूत समस्याओ यथा पानी,बिजली और सडक जैसी के स्थायी समाधान किये।।नहरी क्षेत्र में किसानों के लिए डिग्गियों और पोंड की संख्या और स्वीकृतियां बढाई गई है।।साथ कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय क्रमोन्नत करने उनमें शिक्षकों के पद भरने का कार्य किया।।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे जिले के पर्यटन क्षेत्र के विकास पर खास कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई धड़ेबाजी और गुटबाज़ी नही है।।बार बार मीडिया इन बातों को अनावश्यक तूल देती है।कांग्रेस एक है। पंचायत राज चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी।।हम अपनी योजना के अनुसार लोगो के बीसीज जाएंगे।।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ किया राजस्थान में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में सहभागिता निभाएँ - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ किया

राजस्थान में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में सहभागिता निभाएँ - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने राजस्थान को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में समर्पित भागीदारी निभाने का आह्वान किया है और कहा है कि इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित डेजर्ट क्लब में सम पंचायत समिति की ओर से आयोजित स्वच्छता विषयक कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

कार्यशाला में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खाँ, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, मुराद फकीर, प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, प्रधान वहीदुला मेहर, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई सहित पंचायतीराज जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण, पंचायत समिति के कार्मिक और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया और जन-जन का आह्वान किया कि इनसे जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में संचालित अभियानों, योजनाओं और गतिविधियों में पूरी-पूरी भागीदारी निभाएं और हर दृष्टि से स्वस्थ, सुन्दर तथा स्वच्छ प्रदेश का स्वप्न साकार करें।

जन सेवा को दें सर्वोच्च दर्जा

उन्होंने ग्राम्य जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्रामीण अंचलों में जन सेवा के आयामों को और अधिक व्यापक बनाएं तथा जन सुनवाई एवं ग्राम्य सम्पर्क जैसी गतिविधियों से ग्रामीण जनता से आत्मीय संवाद एवं निरन्तर सम्पर्क कायम रखें, उनकी तकलीफों और समस्याओं को सुनें तथा जल्द से जल्द समाधान कर राहत दिलाएं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने चौतरफा विकास के साथ ही जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर प्रबन्धन किया है और अधिकारियों तथा कार्मिकों को स्पष्ट रूप से जवाबदेह बनाया जा रहा है।

पारस्परिक समन्वय से मिली विकास को गत

कार्यशाला में विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता आदि अतिथियों ने स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में जैसलमेर जिले खासकर सम पंचायत समिति क्षेत्र में बेहतर कार्यों का जिक्र करते हुए जन प्रतिनिधियों एवं राजकीय मशीनरी के मध्यम समन्वय को महत्वपूर्ण बताया।

विधायक एवं जिलाप्रमुख ने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम्यांचलों में सतत जनसम्पर्क पर ध्यान दें और ग्रामीणों की भलाई के लिए कार्य करते हुए अपने हर कार्यकाल को यादगार बनाएं।

कार्यशाला में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा सम्पूर्ण स्वच्छता में ग्राम्य जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई। अतिथियों ने सम पंचायत समिति को प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय पुरस्कारों के लिए तारीफ की।

कार्यशाला में अतिथियों ने प्रधान, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सदस्यों सहित ग्राम्य जन प्रतिनिधियों का भी सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने सम पंचायत समिति क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी।

---000---

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया यादगार सेवाओं से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप दिखाएँ - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

यादगार सेवाओं से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप दिखाएँ - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों के सर्वांगीण उत्थान एवं ग्रामीण विकास की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार भरसक प्रयासों के माध्यम से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप कायम करने में जुटी हुई है। प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र का उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इस दिशा में कहीं कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलाल मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर पंचायत समिति कार्यालय में नवनिर्माण, जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण, नवीनीकरण आदि कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।

समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक रूपाराम ने की जबकि जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,  वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर, सम पंचायत समिति की प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, मुराद फकीर, पूर्व जिलाप्रमुख अब्दुल्ला फकीर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खा आदि विशिष्ट अतिथि थे।

विकास कार्यों का लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इन सभी अतिथियों की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया और इन कार्यों का अवलोकन करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर की सराहना की। सभी अतिथियों ने पंचायत समिति परिसर में पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की।

विकास पुस्तिकाओं का विमोचन

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं अतिथियों ने जैसलमेर पंचायत समिति के विकास कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका ‘अभ्युदय’ तथा अमरसागर ग्राम पंचायत द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘अमर सन्देश’ का विमोचन किया।

स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हुए अतिथि और जन प्रतिनिध

समारोह में जैसलमेर पंचायत समिति की ओर से प्रधान अमरदीन एवं विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने सभी अतिथियों को पुष्पहार, शॉल एवं साफों से स्वागत करते हुए प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही समारोह में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज से संबंधित सभी श्रेणियों के जन प्रतिनिधियों  सहित पूर्व प्रधान मूलाराम, नागेश प्रजापत का भी अभिनन्दन किया गया। जैसलमेर पंचायत समिति क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्यों के लिए प्रधान अमरदीन और विकास अधिकारी हीरालाल कलबी का पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से अभिनंदन किया गया। अतिथियों को पंचायत समिति की ओर से 21 किलो की माला पहनायी गई। सभी अतिथियों ने भव्य एवं स्तरीय आयोजन के लिए बधाई दी।

गांवों और गरीबों के कल्याण के लिए चौतरफा प्रयास जारी

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण विकास की गति को तीव्रतर करने तथा पंचायतीराज के व्यापक सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि गांवों और गरीबों के कल्याण के लिए चौतरफा प्रयास जारी हैं।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं

उन्होंने सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत आ रहे सकारात्मक सामाजिक एवं आंचलिक बदलाव का जिक्र किया और राज्य सरकार द्वारा इनसे संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी और आम जन से कहा कि इनका लाभ उठाने के लिए आगे आएं।

निरोगी राजस्थान के लिए निभाएं भागीदारी

शाले मोहम्मद ने निरोगी राजस्थान के लिए हाल ही प्रदेश भर में संचालित कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से गरीबों और जरूरतमन्दों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वास्थ्य जागरुकता का यह अभियान प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ा अभियान है। उन्होंने लोगों से कहा कि पूरी जागरुकता के साथ सेहत रक्षा के प्रति गंभीर रहें और राजस्थान को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में भागीदारी निभाएं।

कृषक कल्याण के समर्पित है सरकार

उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार समर्पित होकर काम कर रही है। जैसलमेर जिले में नहरी पानी की पर्याप्त पहुंच खेतों तक हो रही है, किसानों के लिए हितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने टिड्डियों की वजह से हुए नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार इस समस्या के प्रति गंभीर है तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को विशेष सर्वे शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

पंचायतीराज संस्थाओं का विस्तार बढ़िया कदम

उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के विस्तार से जन प्रतिनिधियों का सेवा क्षेत्र बढ़ेगा, काम-काज के लिए दूरियां कम होंगी, इससे समय, श्रम और धन की बचत होगी तथा इससे जिले के विकास को सम्बल प्राप्त होगा। केबिनेट मंत्री ने जैसलमेर जिले में समग्र विकास और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर एवं एसपी की तारीफ की।

प्रदेश में अव्वल हैं जैसलमेर पंचायत समिति के कार्य

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने जैसलमेर पंचायत समिति के बहुआयामी विकास कार्यों के लिए प्रधान अमरदीन की सराहना की और जैसलमेर पंचायत समिति को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल बताया। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के विस्तार, कार्यालयों के आधुनिकीकरण और स्वस्थ एवं सुकूनदायी माहौल के लिए किए गए कार्यों को यादगार बताया और कहा कि टीम भावना से काम करने वाला पंचायतीराज का पूरा परिवार इसके लिए बधाई का पात्र है।

ग्राम्य विकास की रीढ़ हैं पंचायतीराज जन प्रतिनिध

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जैसलमेर पंचायत समिति के आधुनिक विकास और नवाचारों की सराहना की और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास से जुड़े जन प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए जैसलमेर जिले में विकास और कानून व्यवस्था के बेहतर स्वरूप का दिग्दर्शन कराने के साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान व निर्देशन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग की प्रशंसा की।

       बेहतर समन्वय से तेज हुआ विकास

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले के समग्र विकास में जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले के बीच प्रभावी समन्वय और त्वरित कार्यकुशलता का जिक्र किया और कहा कि इसी प्रकार के बेहतर सामन्जस्य का ही परिणाम है कि जिला विकास के मामले में अग्रणी पहचान बना रहा है।

प्रगतिकारी है जैसलमेर जिला

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जैसलमेर के माहौल और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों से मिले सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि इन खासियतों की ही वजह से जैसलमेर जिला प्रगति के पथ की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

आरंभ में प्रधान अमरदीन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पंचायत समिति द्वारा विगत 5 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन प्रधान अमरदीन एवं आनंद जगाणी ने किया। आभार प्रदर्शन विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने किया।

---000---

जैसलमेर फिर चली शीतलहर, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट

जैसलमेर फिर चली शीतलहर, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट


जैसलमेर | जिले के मौसम में एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो गया है। गत दिनों शीतलहर के चलते पारा 6 डिग्री के करीब पहुंच गया था। इसके बाद शीतलहर थमी तो दो दिन राहत मिली और पारा 12 डिग्री पहुंच गया। रविवार को फिर से शीतलहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया और तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों शीतलहर का असर बढ़ेगा और लगातार सर्दी तेज रहेगी। आमजन सर्दी के चलते कांप रहा है और सर्दी से बचने के तरह तरह के जतन कर रहा है। सर्दी के इस मौसम में शहर भ्रमण पर आए सैलानी लुत्फ उठा रहे हैं।

गांवों में कड़ाके की ठंड, पारंपरिक तरीकों से कर रहे बचाव

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का असर है। दो दिन शीतलहर से राहत मिली लेकिन रविवार को फिर से कंपकंपी छुड़ाने वाली सर्दी का असर देखने को मिला। धोरों के आसपास बसे गांवों में इन दिनों पारा 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए खास इंतजाम कर रहे हैं।

ऐसे गिरा तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

19 दिसंबर 25.3 10.8

20 दिसंबर 25.2 12.2

21 दिसंबर 24.3 12.4

22 दिसंबर 23.5 7.7

नहरी व ट्यूबवैल इलाकों में सर्दी का जोर |जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र व ट्यूबवैल इलाकों में रात का तापमान बहुत कम है। यहां सर्दी का असर सर्वाधिक है और आसपास पानी का इलाका होने से झकझोरने वाली ठंड महसूस की जा रही है।