सोमवार, 23 दिसंबर 2019

बाड़मेर बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला

बाड़मेर  बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर 

समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला


दिनांक 23-12-2019

 स्थानीय रावणा राजपूत छत्रावास सिणधरी चौराहा में जिला स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला व महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी के मुख्य अतिथि एवं रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, सुश्री पूजा शेखावत प्रदेश महिला महामंत्री , ईश्वर सिंह जसोल जिला अध्यक्ष बाड़मेर ,रामसिंह चाडी जिला अध्यक्ष जोधपुर, खीम सिंह राठौड़ उप सभापति नगर परिषद जैसलमेर, चैन सिंह भाटी पूर्व उपसभापति नगर परिषद बाड़मेर ,सरोज कंवर जालौर जिला ससरंक्षक गोरधन सिंह राठौड़, फरससिंह पवार जिला महामंत्री, देवी सिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष ,भाखरसिंह सोनडी प्रदेश संगठन मंत्री, तग सिंह सिणेर संगठन मंत्री ,नीलू परिहार महिला जिला अध्यक्ष जोधपुर, के विशिष्ट अतिथि एवं महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,
नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम ऐसा हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ,मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! उसके बाद महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए समाज में महिलाओं को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए एवं संगठन में ही शक्ति है ,ऐसी बात कही , उसके बाद तुलसी बाईसा द्वारा मां सरस्वती का भजन कर संबोधन दिया गया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा जरूरी है , और बालिकाओ के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण होना चाहिए ,युवाओं को संगठित रहकर समाज का कार्य करना चाहिए ,व नशा पर्वती का त्याग करना चाहिए ,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी ने कहा कि महिलाओं को अनुशासित रहकर समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए, एक नारी दो परिवारों का विकास करती हैं ,बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, युवा प्रदेश अध्यक्ष पाहडसिह कुंडल ने कहा कि युवा समाज की रीड की हड्डी हैं , युवाओं को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए, जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि पहली बार बाड़मेर जिले में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ है , जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने जो हमें आशीर्वाद दिया है , वह काबिले तारीफ है !
और महिलाओं को अब समाज की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए, एवं अपने परिवार के दिए हुए संस्कार को ग्रहण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायती राज के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है ,इसलिए समाज की इस महिला जागृति को बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचायती राज चुनाव मैं समाज के प्रतिनिधियों को विजयी बनाएं ,
मुख्य अतिथि रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि समाज में शिक्षा की अभी भी कमी है, इसलिए प्रत्येक पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय पर समाज के छात्रावास होने चाहिए ,और समाज को चुनाव में संगठित रहना चाहिए और बालिका शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण करवाना चाहिए, युवाओं को नशा मुक्ति का त्याग करना चाहिए,मगसिंह दहिया जसोल ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज पूर्ण रूप से चाहिए, कार्यक्रम में मैजर दलपत शक्ति संगठन के द्वारा 51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत किया गया, एवं सभी का आभार महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान ने प्रकट किया, कार्यक्रम का सफल संचालन युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार महिला युवा जिला अध्यक्ष नीलम राठौर व संतोष सिंह जसोल ने किया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति चैनसिह सिंह भाटी पूर्व नगर अध्यक्ष रेवत सिंह राठौड़, अमोलक सिंह दईया, खीमसिंह चौहान, बादल सिंह दईया, उम्मेदसिंह भाटी, उगम कंवर प्रेम कंवर मधु कंवर तुलसी बाईसा शकुंतला राठौड ओमसिह ऱाठौड, भवानीसिंह सौलकी, हमीरसिह परिहार, पदमसिह पवांर, उगमसिह सौलकी, धनसिह खीची, नवल सिंह परमार रघुवीर सिंह रामसर गोविंद सिंह सरदारपुरा मनोहर सिंह मेड़तिया भोम सिंह कुंपावत गेनसिह पडिहार सवाई सिह केकड नाथू सिंह खारची सवाई सिंह सोढा उमेद सिंह शिव सोहन सिंह दाता हाथी सिंह कपूरडी विक्रम सिंह भाटी धर्म सिंह आजाद चौक जय सिंह चुली खीमराज सिंह सोढा स्वरूप सिंह पंवार गोविंद सिंह सोढा जेठू सिंह दाता दलपत सिंह समदड़ी सहित कई मातृशक्ति व समाज बंधु मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें