सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्कर को डोडा पोस्त सहित किया गिरफतार

जैसलमेर   जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्कर को डोडा पोस्त सहित किया गिरफतार 


   जैसलमेर लम्बे समय से जिला जैसलमेर में डोडा पोस्त तस्करो द्वारा अवैध डोडा पोस्त चोरी छिपे बेचने की षिकायते प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिले में विषेष अभियान कर अवैध डोडा पोस्त तस्करो की धरपकड़ करने के निर्देश दिये  गये।


टीमों का गठन


    निर्देषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेष बेरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर ष्यामसुन्दरसिह के निर्देशन मंे पुलिस थाना कोतवाली में शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि सुखदेवसिह,  हैड कानि. आसुराम व कानि. जेतमालदान, अषोककुमार एवं कमलकुमार की टीम गठित की गई।


कार्यवाही पुलिस 

      उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिषे दी जाकर तलास जारी रखी , इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि अषोककुमार पुत्र श्री बाबूलाल जाति विष्नोई निवासी चाडी पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो कि हनुमान चोराहे पर फु्रट के ठेले लगाकर फु्रट बेचने की आड़ में अवैध डोडा पोस्त विक्रय करता है। जिस पर गठित टीम द्वारा लगातार अषोककुमार की गतिविधियो पर नजर रखी जाकर आरोपी अषोककुमार को अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफतार किया जाकर उसके कब्जे से 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर अनुसंधान जारी है।

पूछताछ में फु्रट का ठेला चलाने की आड़ में अवेध डोडा पोस्त बेचना किया स्वीकार 
   
टीम द्वारा दस्तयाब अपराधी अषोककुमार से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि में पिछले दो माह से लगातार मेरे फ्रुट के ठेले को चलाने की आड़ में छोटे छोटे पैकेट बनाकर ग्राहको को बेचता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें