जैसलमेर राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किषोर गृह व शिषु गृह में भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी द्वारा भेंट की फ्रीज
जैसलमेर 23 दिसम्बर 2019 - जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां व बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री मुकेष कुमार व्यास की उपस्थिति में गांव पोस्ट मोकला जिला जैसलमेर के भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी ने राजकीय विषेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी (षिषु गृह) को छोटे-छोटे बच्चों के लिए फ्रीज भेंट किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां ने बताया कि जिले में ऐसे भामाषाहों का आगे आना एक पुनीत कार्य है एवं आगे भी यदि ऐसे भामाषाह का सहयोग रहे तो विधि से संघर्षरत् बालकों, उपेक्षित बालकों एवं षिषु गृह में छोटे-छोटे बच्चों के विकास में ऐसे भामाषाहों का सहयोग आवष्यक है। इस अवसर पर श्री भवानीसिंह चारण, अधीक्षक, राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किषोर गृह, श्रीमती शोभा सोनी, संरक्षण अधिकारी एवं षिषु गृह के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां ने भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी का आभार व्यक्त किया।
जैसलमेर 23 दिसम्बर 2019 - जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां व बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री मुकेष कुमार व्यास की उपस्थिति में गांव पोस्ट मोकला जिला जैसलमेर के भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी ने राजकीय विषेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी (षिषु गृह) को छोटे-छोटे बच्चों के लिए फ्रीज भेंट किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां ने बताया कि जिले में ऐसे भामाषाहों का आगे आना एक पुनीत कार्य है एवं आगे भी यदि ऐसे भामाषाह का सहयोग रहे तो विधि से संघर्षरत् बालकों, उपेक्षित बालकों एवं षिषु गृह में छोटे-छोटे बच्चों के विकास में ऐसे भामाषाहों का सहयोग आवष्यक है। इस अवसर पर श्री भवानीसिंह चारण, अधीक्षक, राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किषोर गृह, श्रीमती शोभा सोनी, संरक्षण अधिकारी एवं षिषु गृह के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमीन खां ने भामाषाह श्री भरतसिंह भाटी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें