मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जैसलमेर के एस फाउंडेशन द्वारा - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षमनसर में भवन शिलान्यास एंव नवचयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह

जैसलमेर  के एस  फाउंडेशन द्वारा - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षमनसर में भवन शिलान्यास एंव नवचयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह  

जैसलमेर के एस फाउंडेशन द्वारा - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्षमनसर में lkseokj dks भवन शिलान्यास एंव नवचयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईदानसिंह हुड्डा PEEO डांगरी, अतिविशिष्ट अतिथि हुक्माराम गौयल व्याख्याता डांगरी, महीपालसिंह भाटी सहायक ग्रामसेवक, हरिसिंह पुर्व पार्षद, अगरसिंह गिरधरसिंह लक्षमनसर प्रधानाध्यापक नरेन्द्रसिंह भाटी, धीरेन्द्र कुमार, भरतजी, विरेन्द्र मुकेशज श्याम सहित कंई ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कि शुरूआत मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया,राजस्थानी पंरपरा अनुसार आये हुवे मेहमानों को साफा पहनाकर  एंव सोल ओढाकर अभिवादन किया।बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत संगीत किया गया। मुख्य अतिथि आईदानसिंह हुड्डा ने सरकारी विद्यालयों में होने वाले हर कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति अधिक से अधिक हो, छात्रों को समय - समय पर विधालय भेजे,हुड्डा साहब ने लक्षमनसर और छोडि़या के प्रधानाध्यापकों धन्यवाद दिया। अतिविशिष्ट अतिथि हुक्माराम गौयल ने आभार प्रकट करते हुए लक्षमनसर को उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अगरसिंह कडी़ से कडी़ जोड़ने और विधालय में सहयोग कि बात कही सब लोग मेरे साथ मन से खडे़ रहे विकास अपने आप आगे बढता रहेगा। ds ,l फाउंडेशन द्वारा आये हुवे मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपनी राजस्थानी और हिन्दी भाषाओं में शायरीयों के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन धीराराम अध्यापक और कैलाशदान रतनू प्रधानाध्यापक छोडि़या द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें