सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्कर को डोडा पोस्त सहित किया गिरफतार

जैसलमेर   जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्कर को डोडा पोस्त सहित किया गिरफतार 


   जैसलमेर लम्बे समय से जिला जैसलमेर में डोडा पोस्त तस्करो द्वारा अवैध डोडा पोस्त चोरी छिपे बेचने की षिकायते प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिले में विषेष अभियान कर अवैध डोडा पोस्त तस्करो की धरपकड़ करने के निर्देश दिये  गये।


टीमों का गठन


    निर्देषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेष बेरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर ष्यामसुन्दरसिह के निर्देशन मंे पुलिस थाना कोतवाली में शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि सुखदेवसिह,  हैड कानि. आसुराम व कानि. जेतमालदान, अषोककुमार एवं कमलकुमार की टीम गठित की गई।


कार्यवाही पुलिस 

      उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिषे दी जाकर तलास जारी रखी , इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि अषोककुमार पुत्र श्री बाबूलाल जाति विष्नोई निवासी चाडी पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर जो कि हनुमान चोराहे पर फु्रट के ठेले लगाकर फु्रट बेचने की आड़ में अवैध डोडा पोस्त विक्रय करता है। जिस पर गठित टीम द्वारा लगातार अषोककुमार की गतिविधियो पर नजर रखी जाकर आरोपी अषोककुमार को अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफतार किया जाकर उसके कब्जे से 15 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर अनुसंधान जारी है।

पूछताछ में फु्रट का ठेला चलाने की आड़ में अवेध डोडा पोस्त बेचना किया स्वीकार 
   
टीम द्वारा दस्तयाब अपराधी अषोककुमार से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि में पिछले दो माह से लगातार मेरे फ्रुट के ठेले को चलाने की आड़ में छोटे छोटे पैकेट बनाकर ग्राहको को बेचता था।

जैसलमेर - राज्यपाल 29 दिसम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में, यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सभी व्यवस्थाएं हाें बेहतर

जैसलमेर - राज्यपाल 29 दिसम्बर को तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में,यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा,जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, सभी व्यवस्थाएं हाें बेहतर

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की तीन दिवसीय जैसलमेर यात्रा 29 से 31 जनवरी प्रस्तावित है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्यपाल की यात्रा के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली एवं निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से समय पर सम्पन्न करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के संबंध में सौंपे गए कार्य एवं दायित्व पूर्ण सजगता के साथ संपादित करें।

जिला कलक्टर ने यात्रा के लिए विभागवार व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था आदि की विस्तार से चर्चा की  निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस की सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाने व वीआईपी आवास व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने,  मेडिकल टीम की समय रहते व्यवस्था करने आदि के लिए कहा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, यूआईटी सचिव चंचल वर्मा, उपायुक्त उप निवेशन देवाराम सुथार, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला

बाड़मेर  बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर 

समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला


दिनांक 23-12-2019

 स्थानीय रावणा राजपूत छत्रावास सिणधरी चौराहा में जिला स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला व महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी के मुख्य अतिथि एवं रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, सुश्री पूजा शेखावत प्रदेश महिला महामंत्री , ईश्वर सिंह जसोल जिला अध्यक्ष बाड़मेर ,रामसिंह चाडी जिला अध्यक्ष जोधपुर, खीम सिंह राठौड़ उप सभापति नगर परिषद जैसलमेर, चैन सिंह भाटी पूर्व उपसभापति नगर परिषद बाड़मेर ,सरोज कंवर जालौर जिला ससरंक्षक गोरधन सिंह राठौड़, फरससिंह पवार जिला महामंत्री, देवी सिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष ,भाखरसिंह सोनडी प्रदेश संगठन मंत्री, तग सिंह सिणेर संगठन मंत्री ,नीलू परिहार महिला जिला अध्यक्ष जोधपुर, के विशिष्ट अतिथि एवं महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,
नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम ऐसा हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ,मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! उसके बाद महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए समाज में महिलाओं को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए एवं संगठन में ही शक्ति है ,ऐसी बात कही , उसके बाद तुलसी बाईसा द्वारा मां सरस्वती का भजन कर संबोधन दिया गया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा जरूरी है , और बालिकाओ के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण होना चाहिए ,युवाओं को संगठित रहकर समाज का कार्य करना चाहिए ,व नशा पर्वती का त्याग करना चाहिए ,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी ने कहा कि महिलाओं को अनुशासित रहकर समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए, एक नारी दो परिवारों का विकास करती हैं ,बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, युवा प्रदेश अध्यक्ष पाहडसिह कुंडल ने कहा कि युवा समाज की रीड की हड्डी हैं , युवाओं को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए, जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि पहली बार बाड़मेर जिले में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ है , जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने जो हमें आशीर्वाद दिया है , वह काबिले तारीफ है !
और महिलाओं को अब समाज की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए, एवं अपने परिवार के दिए हुए संस्कार को ग्रहण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायती राज के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है ,इसलिए समाज की इस महिला जागृति को बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचायती राज चुनाव मैं समाज के प्रतिनिधियों को विजयी बनाएं ,
मुख्य अतिथि रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि समाज में शिक्षा की अभी भी कमी है, इसलिए प्रत्येक पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय पर समाज के छात्रावास होने चाहिए ,और समाज को चुनाव में संगठित रहना चाहिए और बालिका शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण करवाना चाहिए, युवाओं को नशा मुक्ति का त्याग करना चाहिए,मगसिंह दहिया जसोल ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज पूर्ण रूप से चाहिए, कार्यक्रम में मैजर दलपत शक्ति संगठन के द्वारा 51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत किया गया, एवं सभी का आभार महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान ने प्रकट किया, कार्यक्रम का सफल संचालन युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार महिला युवा जिला अध्यक्ष नीलम राठौर व संतोष सिंह जसोल ने किया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति चैनसिह सिंह भाटी पूर्व नगर अध्यक्ष रेवत सिंह राठौड़, अमोलक सिंह दईया, खीमसिंह चौहान, बादल सिंह दईया, उम्मेदसिंह भाटी, उगम कंवर प्रेम कंवर मधु कंवर तुलसी बाईसा शकुंतला राठौड ओमसिह ऱाठौड, भवानीसिंह सौलकी, हमीरसिह परिहार, पदमसिह पवांर, उगमसिह सौलकी, धनसिह खीची, नवल सिंह परमार रघुवीर सिंह रामसर गोविंद सिंह सरदारपुरा मनोहर सिंह मेड़तिया भोम सिंह कुंपावत गेनसिह पडिहार सवाई सिह केकड नाथू सिंह खारची सवाई सिंह सोढा उमेद सिंह शिव सोहन सिंह दाता हाथी सिंह कपूरडी विक्रम सिंह भाटी धर्म सिंह आजाद चौक जय सिंह चुली खीमराज सिंह सोढा स्वरूप सिंह पंवार गोविंद सिंह सोढा जेठू सिंह दाता दलपत सिंह समदड़ी सहित कई मातृशक्ति व समाज बंधु मौजूद रहे

जैसलमेर झारखंड के परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पर तमाचा* *सी ए ए बिल से भाजपा से सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है।*शाले मोहम्मद*

जैसलमेर झारखंड के परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पर तमाचा*

*सी ए ए बिल से भाजपा से सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है।*शाले मोहम्मद*

*जैसलमेर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने झारखंड चुनाव परिणाम के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव परिणाम साम्प्रदायिक ताकतों के गाल पे तमाचा है।।झारखंड ने केंद्र सरकार की नीतियों को सिरे से नकारा है। कांग्रेस के लिए सुखद परिणाम है।।हरियाणा,महाराष्ट्र के बाद देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा के जनविरोधी निर्णयों को नकार दिया।।शाले मोहम्मद राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।।उन्होंने कहा कि सी ए ए बिल भाजपा अपने राजनीति फायदे के लिए लाई है।।उन्होंने कहाकि गंगा जमुना की तहजीब वाले देश मे लोग एक समुदाय के खिलाफ मोदी सरकार के निर्णय को नही मानते।।लोग बिल के विरोध में सड़कों पे उतरे है।युवाओ में जबर्ददत आक्रोश है।।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान छतीस कौम और विभिन धर्म जातियों के मेल वाला देश है ऐसे में इस प्रकार के बिल लाकर जनता में उन्माद फैलाने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है।यहां तक कि भाजपा के सहयोगी दल भी इस बिल के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दों पर कार्य करने की बजाय विबाद बढ़ाने का कार्य कर रही है।।एक सम्प्रदाय को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है जो देश की जनता बर्दाश्त नही करेगी।।उन्होंने कहा कि देश मे कार्य करने के लिए कई मुद्दे है।।सबसे बड़ा मुद्दा युवाओ के रोजगार से जुड़ा है।।केंद्र सरकार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे।।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुलाब चंद कटारिया सुलझे हुए नेता है।उनकी विचारधारा भाजपा की है ।भाजपा के दबाव में उन्होंने बयान दिया होगा।।साथ ही उन्होंने कहा कि कल जयपुर में छतीस कौम ले लोगो के साथ साथ बिभिन संगठनों से सड़कों पर उतर कर समर्थन किया।।उन्होंने कहा कि देश मे सब कुछ ठीक नही चल रहा।।देश मे तनाव का माहौल पैदा किया जा रहा है।।जजेसलमेर में एक साल में विकास कार्यो को लेकर उन्होंने कहा कि एक साल की अलो अवधि में राज्य सरकार ने जेसलमेर को मेडिकल कॉलेज,पीकरण में ट्रोमा सेंटर,दो पी एच सी,एक सी एच सी स्वीकृत कर लम्बे समय से चली आरही मांग को मान कर स्वीकृति जारी है।उन्होंने जिले में आमजन की मूल भूत समस्याओ यथा पानी,बिजली और सडक जैसी के स्थायी समाधान किये।।नहरी क्षेत्र में किसानों के लिए डिग्गियों और पोंड की संख्या और स्वीकृतियां बढाई गई है।।साथ कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय क्रमोन्नत करने उनमें शिक्षकों के पद भरने का कार्य किया।।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे जिले के पर्यटन क्षेत्र के विकास पर खास कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई धड़ेबाजी और गुटबाज़ी नही है।।बार बार मीडिया इन बातों को अनावश्यक तूल देती है।कांग्रेस एक है। पंचायत राज चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी।।हम अपनी योजना के अनुसार लोगो के बीसीज जाएंगे।।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ किया राजस्थान में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में सहभागिता निभाएँ - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में स्वच्छता कार्यशाला का शुभारंभ किया

राजस्थान में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने में सहभागिता निभाएँ - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने राजस्थान को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में समर्पित भागीदारी निभाने का आह्वान किया है और कहा है कि इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित डेजर्ट क्लब में सम पंचायत समिति की ओर से आयोजित स्वच्छता विषयक कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

कार्यशाला में जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खाँ, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, मुराद फकीर, प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, प्रधान वहीदुला मेहर, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई सहित पंचायतीराज जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण, पंचायत समिति के कार्मिक और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया और जन-जन का आह्वान किया कि इनसे जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में संचालित अभियानों, योजनाओं और गतिविधियों में पूरी-पूरी भागीदारी निभाएं और हर दृष्टि से स्वस्थ, सुन्दर तथा स्वच्छ प्रदेश का स्वप्न साकार करें।

जन सेवा को दें सर्वोच्च दर्जा

उन्होंने ग्राम्य जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्रामीण अंचलों में जन सेवा के आयामों को और अधिक व्यापक बनाएं तथा जन सुनवाई एवं ग्राम्य सम्पर्क जैसी गतिविधियों से ग्रामीण जनता से आत्मीय संवाद एवं निरन्तर सम्पर्क कायम रखें, उनकी तकलीफों और समस्याओं को सुनें तथा जल्द से जल्द समाधान कर राहत दिलाएं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने चौतरफा विकास के साथ ही जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर प्रबन्धन किया है और अधिकारियों तथा कार्मिकों को स्पष्ट रूप से जवाबदेह बनाया जा रहा है।

पारस्परिक समन्वय से मिली विकास को गत

कार्यशाला में विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता आदि अतिथियों ने स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में जैसलमेर जिले खासकर सम पंचायत समिति क्षेत्र में बेहतर कार्यों का जिक्र करते हुए जन प्रतिनिधियों एवं राजकीय मशीनरी के मध्यम समन्वय को महत्वपूर्ण बताया।

विधायक एवं जिलाप्रमुख ने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम्यांचलों में सतत जनसम्पर्क पर ध्यान दें और ग्रामीणों की भलाई के लिए कार्य करते हुए अपने हर कार्यकाल को यादगार बनाएं।

कार्यशाला में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा सम्पूर्ण स्वच्छता में ग्राम्य जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई। अतिथियों ने सम पंचायत समिति को प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय पुरस्कारों के लिए तारीफ की।

कार्यशाला में अतिथियों ने प्रधान, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सदस्यों सहित ग्राम्य जन प्रतिनिधियों का भी सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने सम पंचायत समिति क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी।

---000---

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया यादगार सेवाओं से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप दिखाएँ - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

यादगार सेवाओं से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप दिखाएँ - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 23 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों के सर्वांगीण उत्थान एवं ग्रामीण विकास की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार भरसक प्रयासों के माध्यम से ग्राम्य विकास का सुनहरा स्वरूप कायम करने में जुटी हुई है। प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र का उत्थान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इस दिशा में कहीं कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलाल मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर पंचायत समिति कार्यालय में नवनिर्माण, जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण, नवीनीकरण आदि कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।

समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक रूपाराम ने की जबकि जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,  वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर, सम पंचायत समिति की प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, मुराद फकीर, पूर्व जिलाप्रमुख अब्दुल्ला फकीर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खा आदि विशिष्ट अतिथि थे।

विकास कार्यों का लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इन सभी अतिथियों की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया और इन कार्यों का अवलोकन करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर की सराहना की। सभी अतिथियों ने पंचायत समिति परिसर में पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की।

विकास पुस्तिकाओं का विमोचन

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं अतिथियों ने जैसलमेर पंचायत समिति के विकास कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका ‘अभ्युदय’ तथा अमरसागर ग्राम पंचायत द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘अमर सन्देश’ का विमोचन किया।

स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हुए अतिथि और जन प्रतिनिध

समारोह में जैसलमेर पंचायत समिति की ओर से प्रधान अमरदीन एवं विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने सभी अतिथियों को पुष्पहार, शॉल एवं साफों से स्वागत करते हुए प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही समारोह में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज से संबंधित सभी श्रेणियों के जन प्रतिनिधियों  सहित पूर्व प्रधान मूलाराम, नागेश प्रजापत का भी अभिनन्दन किया गया। जैसलमेर पंचायत समिति क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्यों के लिए प्रधान अमरदीन और विकास अधिकारी हीरालाल कलबी का पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से अभिनंदन किया गया। अतिथियों को पंचायत समिति की ओर से 21 किलो की माला पहनायी गई। सभी अतिथियों ने भव्य एवं स्तरीय आयोजन के लिए बधाई दी।

गांवों और गरीबों के कल्याण के लिए चौतरफा प्रयास जारी

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण विकास की गति को तीव्रतर करने तथा पंचायतीराज के व्यापक सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि गांवों और गरीबों के कल्याण के लिए चौतरफा प्रयास जारी हैं।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं

उन्होंने सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत आ रहे सकारात्मक सामाजिक एवं आंचलिक बदलाव का जिक्र किया और राज्य सरकार द्वारा इनसे संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी और आम जन से कहा कि इनका लाभ उठाने के लिए आगे आएं।

निरोगी राजस्थान के लिए निभाएं भागीदारी

शाले मोहम्मद ने निरोगी राजस्थान के लिए हाल ही प्रदेश भर में संचालित कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से गरीबों और जरूरतमन्दों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वास्थ्य जागरुकता का यह अभियान प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ा अभियान है। उन्होंने लोगों से कहा कि पूरी जागरुकता के साथ सेहत रक्षा के प्रति गंभीर रहें और राजस्थान को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में भागीदारी निभाएं।

कृषक कल्याण के समर्पित है सरकार

उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार समर्पित होकर काम कर रही है। जैसलमेर जिले में नहरी पानी की पर्याप्त पहुंच खेतों तक हो रही है, किसानों के लिए हितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने टिड्डियों की वजह से हुए नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार इस समस्या के प्रति गंभीर है तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर को विशेष सर्वे शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

पंचायतीराज संस्थाओं का विस्तार बढ़िया कदम

उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के विस्तार से जन प्रतिनिधियों का सेवा क्षेत्र बढ़ेगा, काम-काज के लिए दूरियां कम होंगी, इससे समय, श्रम और धन की बचत होगी तथा इससे जिले के विकास को सम्बल प्राप्त होगा। केबिनेट मंत्री ने जैसलमेर जिले में समग्र विकास और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर एवं एसपी की तारीफ की।

प्रदेश में अव्वल हैं जैसलमेर पंचायत समिति के कार्य

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने जैसलमेर पंचायत समिति के बहुआयामी विकास कार्यों के लिए प्रधान अमरदीन की सराहना की और जैसलमेर पंचायत समिति को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल बताया। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के विस्तार, कार्यालयों के आधुनिकीकरण और स्वस्थ एवं सुकूनदायी माहौल के लिए किए गए कार्यों को यादगार बताया और कहा कि टीम भावना से काम करने वाला पंचायतीराज का पूरा परिवार इसके लिए बधाई का पात्र है।

ग्राम्य विकास की रीढ़ हैं पंचायतीराज जन प्रतिनिध

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जैसलमेर पंचायत समिति के आधुनिक विकास और नवाचारों की सराहना की और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास से जुड़े जन प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए जैसलमेर जिले में विकास और कानून व्यवस्था के बेहतर स्वरूप का दिग्दर्शन कराने के साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान व निर्देशन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग की प्रशंसा की।

       बेहतर समन्वय से तेज हुआ विकास

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले के समग्र विकास में जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले के बीच प्रभावी समन्वय और त्वरित कार्यकुशलता का जिक्र किया और कहा कि इसी प्रकार के बेहतर सामन्जस्य का ही परिणाम है कि जिला विकास के मामले में अग्रणी पहचान बना रहा है।

प्रगतिकारी है जैसलमेर जिला

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जैसलमेर के माहौल और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों से मिले सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि इन खासियतों की ही वजह से जैसलमेर जिला प्रगति के पथ की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

आरंभ में प्रधान अमरदीन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पंचायत समिति द्वारा विगत 5 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन प्रधान अमरदीन एवं आनंद जगाणी ने किया। आभार प्रदर्शन विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने किया।

---000---

जैसलमेर फिर चली शीतलहर, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट

जैसलमेर फिर चली शीतलहर, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट


जैसलमेर | जिले के मौसम में एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो गया है। गत दिनों शीतलहर के चलते पारा 6 डिग्री के करीब पहुंच गया था। इसके बाद शीतलहर थमी तो दो दिन राहत मिली और पारा 12 डिग्री पहुंच गया। रविवार को फिर से शीतलहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया और तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों शीतलहर का असर बढ़ेगा और लगातार सर्दी तेज रहेगी। आमजन सर्दी के चलते कांप रहा है और सर्दी से बचने के तरह तरह के जतन कर रहा है। सर्दी के इस मौसम में शहर भ्रमण पर आए सैलानी लुत्फ उठा रहे हैं।

गांवों में कड़ाके की ठंड, पारंपरिक तरीकों से कर रहे बचाव

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का असर है। दो दिन शीतलहर से राहत मिली लेकिन रविवार को फिर से कंपकंपी छुड़ाने वाली सर्दी का असर देखने को मिला। धोरों के आसपास बसे गांवों में इन दिनों पारा 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। ग्रामीण सर्दी से बचने के लिए खास इंतजाम कर रहे हैं।

ऐसे गिरा तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

19 दिसंबर 25.3 10.8

20 दिसंबर 25.2 12.2

21 दिसंबर 24.3 12.4

22 दिसंबर 23.5 7.7

नहरी व ट्यूबवैल इलाकों में सर्दी का जोर |जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र व ट्यूबवैल इलाकों में रात का तापमान बहुत कम है। यहां सर्दी का असर सर्वाधिक है और आसपास पानी का इलाका होने से झकझोरने वाली ठंड महसूस की जा रही है।

जैसलमेर भ्रमण के बाद चीफ जस्टिस बोबड़े रवाना

जैसलमेर भ्रमण के बाद चीफ जस्टिस बोबड़े रवाना



जैसलमेर सुप्रीम कोर्ट के सीजे शरद अरविंद बोबड़े अपने तीन दिवसीय जैसलमेर भ्रमण यात्रा के बाद रविवार को हवाई सेवा से वापिस रवाना हो गए। रवाना होते समय पुलिस की टुकड़ी द्वारा सिविल एयरपोर्ट पर चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष मीश्रा, कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग सिधू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा एवं एएसपी राकेश बैरवा उपस्थित रहे।

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद

    जैसलमेर  जिले के पाक सीमा से सटे सरहदी सैन्य क्षेत्र लोंगोवाल में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद हुए हैं. लोंगेवाला में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान टैंक माइंस मिले हैं. लोंगेवाला 1965  और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है. ओएनजीसी के मजदूरों ने एंटी टैंक माइंस बाहर निकाला.सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

उधर नवंबर महीने में राजस्थान के जैसलमेर सेक्टर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया था. अभ्यास में टी-90 टैंक के मूवमेंट के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.

रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि सेना की ओर से टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के दौरान एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

इससे पहले भी राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान टी-90 टैंक का बैरल अक्टूबर महीने में फट गया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. जवान की शहादत के बाद सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर दौरे में प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने किया टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण।*

जैसलमेर दौरे में प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने किया टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण।*


#जैसलमेर - जैसलमेर प्रभारी मंत्री व राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी.कल्ला के जैसलमेर दौरे में कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई के पश्चात मंत्री महोदय ने डेडानसर मैदान के पास टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला से टाउन हॉल निर्माण कार्य मे हो चुके निर्माण व शेष रहे कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी ली। बी.डी.कल्ला ने बताया चूंकि इस टाउन हॉल का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत किया जा रहा है इसलिए इस निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता से किया जाए। मंत्री महोदय ने टाउन हॉल में निर्मित विभिन्न हॉल व बैठक व्यवस्था के साथ भव्य आर्ट गैलरी व खुली छत के रंगमंच के निर्माण की आवश्यकता जताई। निरीक्षण के पश्चात प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने जिला कलेक्टर व न.प.आयुक्त को टाउन हॉल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए। टॉउन हॉल निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला के साथ नगर परीषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, विधायक रूपाराम धनदे, जिलाकलेक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, बा.क.स. अध्यक्ष आमीन खां, न.प. आयुक्त बृजेश रॉय व न.प. के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
2 Attachments

जैसलमेर जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों केभुगतान के लिए सरल योजना योजना 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी

जैसलमेर  जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों केभुगतान के लिए सरल योजना 

योजना 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी 

जैसलमेर  21 दिसम्बर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के भुगतान के लिए सरल योजना लागू की है।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों की बकाया राशि होने से उनके कनेक्शन काटे जाने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर भी हटाये जा रहे है। दूसरी ओर इस समय किसानों को बिजली की आवश्यकता है।
किसानों को बकाया जमा कराने की यह दी सुविधा
प्रबंध निदेशक ने बताया कि नियमित कृषि उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा कराने पर शेष राशि आगामी समान मासिक किस्तों में मार्च 2020 तक जमा कराने पर कनेक्शन नहीं कटेगा। उन्होंने बताया कि नियमित उपभोक्ताओं के अलावा ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनका विद्युत  कनेक्शन 1 अप्रेल 2019 के बाद कटा हुआ है, वे भी इस सुविधा के तहत बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा करवाकर नियमानुसार कनेक्शन पुन जुडवा सकते है व शेष राशि आगामी समान मासिक किश्तो में मार्च 2020 तक जमा करा देवें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के कृषि विद्युत कनेक्शन 1 अप्रेल 2019 के पूर्व कटे है वे भी एमनेस्टी योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 दिसम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगी।

जैसलमेर - ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान कार्यशालाओं का आयोजन, सेहत की रक्षा और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई,

जैसलमेर - ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान कार्यशालाओं का आयोजन,

सेहत की रक्षा और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में स्वस्थ जैसाण - निरोगी राजस्थान टीकाकरण वाहन को दिखाई हरी झण्डी,

आम जन तक पहुंचाएं आरोग्य रक्षा की जानकारी - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को जिले में ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान कार्यशालाओं का आयोजन कर आम जन में सेहत को दुरस्त रखने के बारे में जानकारी दी गई और निरोगी राजस्थान से संबंधित प्रदर्शनी के माध्यम से सेहत रक्षा के उपायों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए इनका फायदा उठाने का आह्वान किया गया।

केबिनेट मंत्री ने निरोगी राजस्थान वाहन का शुभारंभ किया

पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ‘स्वस्थ जैसाण- निरोगी राजस्थान टीकाकरण वाहन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, उपखण्ड अधिकारी अजय सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, शहरवासी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी और कार्मिक आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रदेश सरकार के निरोगी राजस्थान कार्यक्रम तथा गांव-ढांणियों तक इससे संबंधित कार्यक्रमों और जागरुकता गतिविधियों के आयोजन को प्रदेश में सेहत रक्षा का बहुत बड़ा कार्यक्रम बताया और जन-जन से भागीदारी का आह्वान किया।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों से सरकार की सेहत संवारने वाली तमाम योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान किया और आम जन से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने को कहा।

श्री मोहनगढ़ में रन फोर निरोगी राजस्थान ने दिखायी उत्साही भागीदारी

       श्री मोहनगढ़ में ब्लॉकस्तरीय रन फोर निरोगी राजस्थान को उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने जवाहर नवोदय विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकास अधिकारी हीरालाल कलवी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी, कार्मिक, स्कूली बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा ग्राम्यजनों ने हिस्सा लिया।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमन्दों के सामाजिक नवनिर्माण एवं आर्थिक विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने तथा हर क्षेत्र को तरक्की से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और व्यापक प्रगति लाने के लिए सरकार पूरे मन से जुटी हुई है।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को यह उद्गार जैसलमेर जिले के रामदेवरा में मेघवाल समाज सुधार एवं विकास समिति द्वारा नवनिर्मित भवन सुलभ काम्प्लेक्स, टांका एवं प्याऊ के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।

इस अवसर विधायक रूपाराम धनदे, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्लाह मेहर सहित समाज के पदाधिकारी रेंवताराम बारूपाल, भूराराम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजजन तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समाज की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने सामाजिक गतिविधियों व क्षेत्र विकास के लिए पोकरण व रामदेवरा में भरपूर सहयोग की घोषणाएं की। अल्पसंख्यक मामलात ने हर साल 10-10 लाख दिए जाने की घोषणा की और कहा कि समाजजनों के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति 14 अप्रेल से पूर्व स्थापित कराने का आश्वासन दिया।

विधायक रूपाराम ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधि मिलकर खूब प्रयास करेंगे और समाज की उन्नति के लिए हर साल समाज सुधार के लिए मदद मुहैया कराएंगे।

इस दौरान सुरजानाराम, अलसाराम पंवार, राजूराम, धन्नाराम पंवार, दीपक जेमला, मलिक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

---000---


---000---

रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर जिले में रविवार को ग्राम्यांचलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।

इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।

---000---

जैसलमेर - ग्राम्य विकास के 85 कार्यों पर 454.55 लाख की वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी

       जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले की 3 पंचायत समितियों में

सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुल 85 कार्यों पर 454.55 लाख धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं। इनमें व्यक्तिगत लाभार्थियों के 48 कार्यों के लिए 89.01 लाख , जल संरक्षण तथा श्रम नियोजन के 18 कार्यों के लिए 249.80 लाख, आबादी क्षेत्रों में इण्टरलोकिंग/खरंजा निर्माण तथा गा्रमीण संयोजकता के 19 कार्यों के लिए 115.74 लाख की स्वीकृतियाँ शामिल हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले मेें अब तक सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 559 कार्यों पर 3236.61 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पंचायत समिति जैसलमेर में 264 कार्यों पर 1404.22 राशि , पंचायत समिति सम में 178 कार्यों पर 1010.62 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा में 117 कार्यों पर 821.77 लाख की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।

इसी तरह सिक्योर सॉफ्ट के अतिरिक्त वन विभाग के 11 कार्यों पर 92.56 लाख एवं जल संसाधन विभाग के 03 कार्यों पर 2.80 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में रोजगार एवं गांमीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनज़र विकास अधिकारियों के माध्यम से और अधिक कार्याें के प्रस्ताव भी मंगवाये जा रहे हैं ताकि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।

---000---

पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ी

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं बोर्ड तथा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है।

डाइट उपप्रधानाचार्य महेश बिस्सा ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा कक्षा 8 व कक्षा 5 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने जिले के समस्त पीईईओ को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के कक्षा आठवीं तथा कक्षा पांचवी के समस्त छात्रों के आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। यह बात अच्छी तरह सुनिश्चित हो कि परीक्षा से कोई छात्र वंचित नहीं रहना चाहिए।

---000---


पोकरण में एनएसएफडीसी योजनान्तर्गत

जागरूकता शिविर सोमवार को

       जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड दिल्ली एवं राजस्थान अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के सौजन्य से एवं प्रबंधक  निदेशक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम लिमिटेड जयपुर के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर ,सोमवार को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक पोकरण स्थित नगरपालिका परिसर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए जागरुकता एवं निःशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण , दवा चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

       परियोजना प्रबंधक  अनुजा निगम, हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी तथा अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने  संबंधित वर्ग के लोगों से विशेष आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में जागरुकता शिविर में नियत समय पर पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करें।

                                              -----000-----

वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेश शिविर हुआ

       जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित किये जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविर आयोजन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोड़ाना में भारतीय स्टेट बैंक नोख ,ग्राम पंचायत मोढ़ा में इण्डियन बैंक जैसलमेर और ग्राम पंचायत बलाड़ में  राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंंक भीखोड़ाई द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाये गये।

       अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि शिविर में  जनधन खातों के लिये 26 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए।  जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 259 आवेदकों के नामांकन ,प्रधानमंत्री जीवन ज्यौति बीमा में 42 जरुरतमंदों से प्राप्त आवेदनों के साथ ही  अटल पेंशन योजना में 42 आवेदकों के नामांकन  की  कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर मंगलवार को शक्तिनगर ,मण्डाई एवं स्वामीजी की ढांणी में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन होगा।

---000--


बाड़मेर श्री 1008 मोहनपुरी महाराज की स्मृति मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया

 बाड़मेर श्री 1008 मोहनपुरी महाराज की स्मृति मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया

19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ

शहर के प्रजाप जी कि प्रोल तेरापंथी भवन मे चल रही भागवत कथा का महाराज श्री 1008 मोहनपुरी जी महाराज की स्मृति में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया कथा के समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री भागवत कथा के दोरान शनिवार को कथा वाचक कृष्णा प्रिय,वृन्दावन व्यास पीठ ने संत्सग के माध्यम से भक्ति रस की धारा से उपस्थित जन मानस को लाभांवित किया अजामिल कि कथा का,धु्रव,चरित्र कि कथा 28 प्रकार के नरको का वर्णन,समुन्दª,मंथन,धुम-धाम से मनाया उन्होने बताया कि भाव- कुभाव अनख  आनसहुॅ,नाम जयत मंगल दिसि दसहुॅ। परमात्मा के नाम को भाव से कुभाव से कैसे भी लिया जाए। भगवान का नाम तो कल्याण ही करता हैं। अजामिल नें जिवन में कितने पाप किये अजामिल उपारव्यान में कृष्णाप्रिया ने बताया कि आय होए संत अजामिल के बेटे का नाम नारायण रखवाने के लिए प्ररित करके सले गऐ और अन्त में समय बैटा नारायण का नाम लेने से यम के दूत वापिस लोट गए और भगवान के पार्षद अजामिल के सामने आकर उपस्थित हो गए जब बेटे नारायण का नाम से भगवान के पार्षद आ सकते है तो क्या प्रभु का सच्चा नाम लेन से परमात्मा कि प्राप्ती नही हो सकती जरूर होगि परमात्मा का नाम तो सदा कल्याण ही करता हैं इस लिए कर से कर्म करहुॅ विधी,नाना,मन,राखो जहॉ कृपा निधाना।
चलते फिरते सोते-बैठते खाते पिते नाचते गाते हर समय भगवान के नाम स्मरण करतें रहना चाहिए। आयोजित बाबुलाल माली व दुर्गाषकर शर्मा ने बताया कि आज कि आरती के लाभार्थी खत्री महिला मण्डल द्वारा कि गई व प्रसादी के लाभार्थी जेठमल जैन द्वारा कि गई।

कोटा. ककड़ी खिलाने के बहाने 7वीं की छात्रा से किया था गैंगरेप, रेपिस्टों को अंतिम सांस तक जेल की सजा

ककड़ी खिलाने के बहाने 7वीं की छात्रा से किया था गैंगरेप, रेपिस्टों को अंतिम सांस तक जेल की सजा
ककड़ी खिलाने के बहाने 7वीं की छात्रा से किया था गैंगरेप, रेपिस्टों को अंतिम सांस तक जेल की सजा

कोटा. जिले में सातवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप   करने वाले दो रेपिस्टों   को पोक्सो कोर्ट   क्रम संख्या- 2 ने उम्रभर के लिए जेल की सजा  सुनाई है. दोनों रेपिस्टों को जीवन की अंतिम सांस तक  जेल रहकर सजा भुगतनी होगी. कोर्ट ने दोनों रेपिस्टों पर 35-35 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया है. गैंगरेप की यह वारदात करीब ढाई साल पहले हुई थी. रेपिस्ट छात्रा को ककड़ी खिलाने के बहाने ले गए थे.

2017 को देवली माझी थाना इलाके में हुई थी वारदात

पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या- 2 के विशिष्ट लोक अभियोजक विजय कच्छावा ने बताया कि सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय पीड़िता ने 30 मई, 2017 को देवली माझी थाने में इसके रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि बाबूलाल दोपहर में उसके घर आया. बाबूलाल ने उसे कुंए पर चलकर ककड़ी खा लेने के लिए कहा. इस पर वह उसके साथ कुंए पर चली गई. वहां बाबूलाल में फोन करके अपने दोस्त मोहित को भी बुला लिया.

कुंए पर बने कच्चे कमरे में किया रेप

उसके बाद बाबूलाल और मोहित ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की. बाद दोनों ने कुंए पर बने कच्चे कमरे में उससे रेप किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी मोहित उर्फ मनोज कुमार और बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया. अपनी जांच पूरी कर पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया.

14 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए
कोर्ट में सुनवाई के दौरान 14 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए. उसके बाद शुक्रवार को कोर्ट ने उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया. कोर्ट ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों रेपिस्टों को शेष प्राकृतिक जीवन तक कारावास की सजा सुनाई. वहीं दोनों पर 35-35 हजार रुपयों को जुर्माना भी लगाया.(रिपोर्ट- ओमप्रकाश मारू)