शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों केभुगतान के लिए सरल योजना योजना 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी

जैसलमेर  जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों केभुगतान के लिए सरल योजना 

योजना 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी 

जैसलमेर  21 दिसम्बर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के भुगतान के लिए सरल योजना लागू की है।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों की बकाया राशि होने से उनके कनेक्शन काटे जाने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर भी हटाये जा रहे है। दूसरी ओर इस समय किसानों को बिजली की आवश्यकता है।
किसानों को बकाया जमा कराने की यह दी सुविधा
प्रबंध निदेशक ने बताया कि नियमित कृषि उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा कराने पर शेष राशि आगामी समान मासिक किस्तों में मार्च 2020 तक जमा कराने पर कनेक्शन नहीं कटेगा। उन्होंने बताया कि नियमित उपभोक्ताओं के अलावा ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनका विद्युत  कनेक्शन 1 अप्रेल 2019 के बाद कटा हुआ है, वे भी इस सुविधा के तहत बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा करवाकर नियमानुसार कनेक्शन पुन जुडवा सकते है व शेष राशि आगामी समान मासिक किश्तो में मार्च 2020 तक जमा करा देवें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के कृषि विद्युत कनेक्शन 1 अप्रेल 2019 के पूर्व कटे है वे भी एमनेस्टी योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 दिसम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें