शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर दौरे में प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने किया टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण।*

जैसलमेर दौरे में प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने किया टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण।*


#जैसलमेर - जैसलमेर प्रभारी मंत्री व राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी.कल्ला के जैसलमेर दौरे में कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई के पश्चात मंत्री महोदय ने डेडानसर मैदान के पास टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला से टाउन हॉल निर्माण कार्य मे हो चुके निर्माण व शेष रहे कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी ली। बी.डी.कल्ला ने बताया चूंकि इस टाउन हॉल का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत किया जा रहा है इसलिए इस निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता से किया जाए। मंत्री महोदय ने टाउन हॉल में निर्मित विभिन्न हॉल व बैठक व्यवस्था के साथ भव्य आर्ट गैलरी व खुली छत के रंगमंच के निर्माण की आवश्यकता जताई। निरीक्षण के पश्चात प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने जिला कलेक्टर व न.प.आयुक्त को टाउन हॉल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए। टॉउन हॉल निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला के साथ नगर परीषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, विधायक रूपाराम धनदे, जिलाकलेक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, बा.क.स. अध्यक्ष आमीन खां, न.प. आयुक्त बृजेश रॉय व न.प. के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
2 Attachments

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें